Shuru
Apke Nagar Ki App…
नशा छोड़ो जीवन बचाओ आप घर बैठे ही नशे से छुटकारा पाओ। 7568628143
Sharwan
नशा छोड़ो जीवन बचाओ आप घर बैठे ही नशे से छुटकारा पाओ। 7568628143
More news from राजस्थान and nearby areas
- जालौर शहर के नेहरू पार्क में संगीत में तराना कार्यक्रम का आयोजन हुआ तराना ग्रुप के डायरेक्टर राजेंद्र भूतड़ा ने बताया कि महीने के हर अंतिम रविवार को नेहरू पार्क में संगीत में तराना कार्यक्रम का आयोजन होता है जिसमें बड़ी संख्या में शहर वासी संगीत के माध्यम से तनाव मुक्त होते हैं आयोजित कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्यों द्वारा धार्मिक भजन देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई डायरेक्टर भूतड़ा ने बताया कि नेहरू पार्क में रोजाना सवेरे योग का कार्यक्रम भी आयोजित होता है जिसमें शहर वासी योगाभ्यास करने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि तनाव मुक्त रहने के लिए मनपसंद संगीत एक औषधि का कार्य करता है आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तराना ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित1
- Post by रमेश सिंह1
- दो कदम तुम भी चलों, दो कदम हम भी चले" गीत संगीत संध्या कार्यक्रम बैनर का विमोचन हुआ बीकानेर। श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान, बीकानेर द्वारा नये साल 2026 के अवसर पर 1 जनवरी गुरुवार की संध्या को स्थानीय टाउन हॉल में सदाबहार फिल्मी गीतों पर आधारित "दो कदम तुम भी चलो, दो कदम हम भी चले".... गीत संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजक एवं संस्था अध्यक्ष मेघराज नागल ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गोगा गेट सर्किल स्थित राजाराम धारणिया बाइक शोरूम में बैनर का विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उधोगपति रामरतन धारणिया किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से कर रहे बीकानेर दवा मेडिकल एसोसिएशन सचिव किसन जोशी एवं सखा संगम अध्यक्ष एनडी रंगा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम से जुड़े हुए मंच संचालक इंजीनियर कमलकांत सोनी, समाजसेवी सुशील यादव, सहयोगी सैय्यद अख्तर, सिंगर रामकिशोर यादव, राधेश्याम ओझा, कार्यक्रम निर्देशक प्रेम स्वामी, समाज सेवी एनडी कादरी, व्यवसायी नारायण बिहाणी, कार्यक्रम सहयोगी भवानी सिंह, शाकिर हुसैन , विक्रम सिंह पडिहार सहित आदि ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी संगीत प्रेमियों से कलाकारों की हौसला अफजाई के लिए ज्यादा से ज्यादा पहुंचने की अपील की। शोरूम से जुड़े संगीत प्रेमी मदन सारस्वत,मनीष सोलंकी, जयदेव कुमार तोमर, भैरू सिंह राठौड़, रतन कुमार रंगा,शिव कुमार जोशी, सुरज सोलंकी, मनीष विश्नोई, विजय पाल विश्नोई, दुर्गा सोलंकी,पुजा मारू, प्रियंका, चेतना, तमन्ना, बबीता, शिवानी, नेहा शर्मा, रेखा, वेद प्रकाश, विष्णु, मूलसिंह,राम विश्नोई, बंशीलाल, रमेश जैन,दिन दयाल, अविनाश उपस्थित थे। नागल बताया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली की सिंगर यास्मीन खान मुख्य गायिका की भूमिका में होगी। साथ में बीकानेर के स्थानीय गायक कलाकार यास्मीन के साथ डुएट सोंग की प्रस्तुतियां देंगे। फोटो 01 संलग्न है1
- दो कदम तुम भी चलो,दो क़दम हम भी चले गीत संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन आगामी 1 जनवरी को, स्थानीय टाउन हॉल में....🙏मेघराज नागल(अध्यक्ष) श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान, बीकानेर द्वारा3
- दो कदम तुम भी चलो दो कदम हम भीचले राजाराम धनिया वरिष्ठ पत्रकार सैयद अख्तर भाजपा परबत्ता जोशी जी संगीत के रूप उठाने वाले एचडी रंगा साहब संगीत को अपनी स्वर्ग की आवाज देने वाले सोलंकी साहब k रामकुमार जी1
- नशा छोड़ो जीवन बचाओ आप घर बैठे ही नशे से छुटकारा पाओ। 75686281431
- नए वर्ष की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन आभार4
- श्री मैढ़ क्षत्रिय सोनी ट्रस्ट के गणेशलाल सहदेवड़ा अध्यक्ष, लीलाधर सचिव व मांगी लाल कोषाध्यक्ष मनोनीत श्री मैढ क्षत्रिय सोनी ट्रस्ट भवन रानी बाजार बीकानेर की बैठक का आयोजन में क्षत्रिय सरकार भवन के सभागार में हुआ बैठक की अध्यक्षता श्री बद्री नारायण डांवर ने की बैठक के प्रारंभ में श्री चंपाराम डांवर ने नई कार्यकारिणी गठन करने का प्रस्ताव रखा इसमें पूर्व सर्वसम्मति से निवृतमान अध्यक्ष श्री बद्री नारायण डांवर एवं श्री लीलाधर बुटण कोषाध्यक्ष को उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों की सहाराना करते हुए सर्वसम्मति से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया । नयी कार्यकारणी के गठन हेतु श्री लालचंद धूपड़ को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। श्री चंपाराम डांवर संस्थापक ट्रस्टी ने श्री गणेशलाल सहदेवड़ा को अध्यक्ष श्री लीलाधर बुटण को सचिव एवं श्री मांगीलाल कुकरा को कोषाध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन श्री शिवकुमार मांडण एवं बृजमोहन कड़ेल ने किया तथा सभी उपस्थित ट्रस्टियों ने हर्ष ध्वनि से समर्थन किया जिसके बाद श्री लालचंद धूपड चुनाव अधिकारी ने विधिवत निर्वंचित होने की घोषणा की । निवृतमान एवं नयी कार्यकारिणी के सदस्यों का माल्यार्पण स्वागत किया गया। इस अवसर पर भवन के ट्रस्टी श्री हनुमान प्रसाद डांवर ,गोपाल दास तोषावड,राधेश्याम मोसुण, भंवरलाल कांटा ,रामचंद्र जोड़ा विनोद लावट, संजय कुमार बुटण, अमित मांडण, घनश्याम जोड़ा, सत्यनारायण मांडण श्री गोपाल भुण ने उपस्थित रहकर विचार प्रकट किए।1