झाँसी: नगर पंचायत एरच का दलालों पर चाबुक, बोले तो दलाली नो-नेवर- नपं अध्यक्ष जी हां! साफ तौर पर छोटे गांव और कस्बे में यह धंधा दलाली का आमतौर पर काफी ज्यादा संख्या में फलता और फूलता है लेकिन अब एरच नगर पंचायत में ऐसा नहीं होगा यह सीधे तौर पर संदेश है नगर पंचायत अध्यक्ष जय चंद्र राजपूत का जिन्होंने नगर पंचायत एरच में नगर विकास विभाग की ओर से एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर आई योजना के नाम पर कुछ नगर के दलालों की भूमिका को सक्रियता में देखी हुई साफ तौर पर दुग्गी पिटवा करके और और सार्वजनिक स्थानों पर माइक से अलाउंस करवा करके यह संदेश दिया है कि नगर पंचायत में शहरी विकास विभाग की तरफ से पास हुए केवल मात्र 210 ही पीएम आवास आए हुए हैं इसके अलावा कुछ दलालों को अक्सर देखा जाता है कि एरच में कुछ ग्रामीण एवं पर्दानशीन व्यक्ति जो सीधे साधे स्वभाव के हैं उनसे बहला करके रुपया ऐंठ लिया जाता है और ऐसा कहा जाता है कि हम आपको प्रधानमंत्री आवास दिलवा देंगे लिहाजा पूरी तरह से झूठ है और ऐसे दलाल मुख्य रूप से ज़ी टीवी इंटर कॉलेज के सामने ही पनपते हैं तो सब तौर पर यह कहना की नगर पंचायत क्षेत्र एरच में कभी पीएम आवास के नाम पर तो कभी विधवा पेंशन के नाम पर तो कभी अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर काफी समय से दलाली का कार्य लगातार चल रहा था लेकिन अब बराबर चाबुक चला है नगर पंचायत के अध्यक्ष जयचंद राजपूत का जिन्होंने सार्वजनिक अलाउंस माइक के माध्यम से करवा करके दलालों की ऊपर चाबुक चलाने का कार्य कर दिया है
झाँसी: नगर पंचायत एरच का दलालों पर चाबुक, बोले तो दलाली नो-नेवर- नपं अध्यक्ष जी हां! साफ तौर पर छोटे गांव और कस्बे में यह धंधा दलाली का आमतौर पर काफी ज्यादा संख्या में फलता और फूलता है लेकिन अब एरच नगर पंचायत में ऐसा नहीं होगा यह सीधे तौर पर संदेश है नगर पंचायत अध्यक्ष जय चंद्र राजपूत का जिन्होंने नगर पंचायत एरच में नगर विकास विभाग की ओर से एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर आई योजना के नाम पर कुछ नगर के दलालों की भूमिका को सक्रियता में देखी हुई साफ तौर पर दुग्गी पिटवा करके और और सार्वजनिक स्थानों पर माइक से अलाउंस करवा करके यह संदेश दिया है कि नगर पंचायत में शहरी विकास विभाग की तरफ से पास हुए केवल मात्र 210 ही पीएम आवास आए हुए हैं इसके अलावा कुछ दलालों को अक्सर देखा जाता है कि एरच में कुछ ग्रामीण एवं पर्दानशीन व्यक्ति जो सीधे साधे स्वभाव के हैं उनसे बहला करके रुपया ऐंठ लिया जाता है और ऐसा कहा जाता है कि हम आपको प्रधानमंत्री आवास दिलवा देंगे लिहाजा पूरी तरह से झूठ है और ऐसे दलाल मुख्य रूप से ज़ी टीवी इंटर कॉलेज के सामने ही पनपते हैं तो सब तौर पर यह कहना की नगर पंचायत क्षेत्र एरच में कभी पीएम आवास के नाम पर तो कभी विधवा पेंशन के नाम पर तो कभी अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर काफी समय से दलाली का कार्य लगातार चल रहा था लेकिन अब बराबर चाबुक चला है नगर पंचायत के अध्यक्ष जयचंद राजपूत का जिन्होंने सार्वजनिक अलाउंस माइक के माध्यम से करवा करके दलालों की ऊपर चाबुक चलाने का कार्य कर दिया है
- जी हां! साफ तौर पर छोटे गांव और कस्बे में यह धंधा दलाली का आमतौर पर काफी ज्यादा संख्या में फलता और फूलता है लेकिन अब एरच नगर पंचायत में ऐसा नहीं होगा यह सीधे तौर पर संदेश है नगर पंचायत अध्यक्ष जय चंद्र राजपूत का जिन्होंने नगर पंचायत एरच में नगर विकास विभाग की ओर से एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर आई योजना के नाम पर कुछ नगर के दलालों की भूमिका को सक्रियता में देखी हुई साफ तौर पर दुग्गी पिटवा करके और और सार्वजनिक स्थानों पर माइक से अलाउंस करवा करके यह संदेश दिया है कि नगर पंचायत में शहरी विकास विभाग की तरफ से पास हुए केवल मात्र 210 ही पीएम आवास आए हुए हैं इसके अलावा कुछ दलालों को अक्सर देखा जाता है कि एरच में कुछ ग्रामीण एवं पर्दानशीन व्यक्ति जो सीधे साधे स्वभाव के हैं उनसे बहला करके रुपया ऐंठ लिया जाता है और ऐसा कहा जाता है कि हम आपको प्रधानमंत्री आवास दिलवा देंगे लिहाजा पूरी तरह से झूठ है और ऐसे दलाल मुख्य रूप से ज़ी टीवी इंटर कॉलेज के सामने ही पनपते हैं तो सब तौर पर यह कहना की नगर पंचायत क्षेत्र एरच में कभी पीएम आवास के नाम पर तो कभी विधवा पेंशन के नाम पर तो कभी अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर काफी समय से दलाली का कार्य लगातार चल रहा था लेकिन अब बराबर चाबुक चला है नगर पंचायत के अध्यक्ष जयचंद राजपूत का जिन्होंने सार्वजनिक अलाउंस माइक के माध्यम से करवा करके दलालों की ऊपर चाबुक चलाने का कार्य कर दिया है1
- Post by Help Help1
- परसा में 40 वर्षीय व्यक्ति ने रचाया प्रेम विवाह क्षेत्र में बना चर्चा का विषय तहसील टहरौली क्षेत्र के परसा ग्राम में आज मंगलवार को समय 4 बजे एक ऐसी शादी हुई जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई करीब 40 वर्षीय नमन सिंह कुशवाहा ने गढ़कुडार में गिद्ध वाहिनी मंदिर पर एक दूजे को वरमाला पहना कर महाराजा बग्गी पर बैठ कर दूल्हा एवं दुल्हन को को जब ग्राम में लाया गया तो इस अनोखी शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की गांव में भीड़ जुट गई और सभी ने विवाहित वर एवं वधू का स्वागत कर सुखद जीवन की कामना की है1
- Post by Kshatr Pal shivhare1
- लोकेशन - मोठ- झाँसी रिपोर्ट - यशपाल सिंह झांसी के थाना चिरगाँव क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का एसओजी और थाना चिरगाँव पुलिस की संयुक्त टीम ने चिरगाँव–भांडेर रोड पर मुठभेड़ के दौरान 2 शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से करीब 5 लाख रुपये नकद, अवैध असलहा, कारतूस तथा 58 कूपन बरामद किए हैं। लूट की इस घटना का मास्टरमाइंड पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया गया कि बदमाशों ने जालौन से तगादा कर लौट रहे मुनीम को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें लगातार लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थीं। पकड़े गए दोनों बदमाश मध्य प्रदेश के दतिया जिले के निवासी बताए जा रहे बाईट - SPRA झांसी..... अरविंद कुमार3
- जालौन में रोडवेज बस से डंपर रगड़ने पर यात्रियों का फूटा गुस्सा, चालक की हुई पिटाई1
- नगर जालौन के समाजसेवियों द्वारा लोटृस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ को किया गया सम्मानित जनपद जालौन के नगर जालौन के कोंच रोड स्थित लोटृस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में निरंतर सराहनीय कार्य कर रहा है। हाल ही में अस्पताल में 3.30 किलोग्राम की स्वस्थ बच्ची का सफल नॉर्मल डिलीवरी के माध्यम से जन्म हुआ। इस उपलब्धि को लेकर नगर जालौन के समाजसेवियों द्वारा अस्पताल के चिकित्सकों एवं समस्त स्टाफ को सम्मानित किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी जाकिर सिद्दीकी एवं अशफाक राइन सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समाजसेवियों ने कहा कि लोटृस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अनुभवी चिकित्सकों, आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और समर्पित नर्सिंग स्टाफ के माध्यम से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। वर्तमान समय में जहाँ अनावश्यक ऑपरेशन और जटिलताएँ बढ़ रही हैं, वहीं लोटृस अस्पताल द्वारा प्राकृतिक, सुरक्षित और भरोसेमंद नॉर्मल डिलीवरी को बढ़ावा देना समाज के हित में एक सराहनीय पहल है। इस अवसर पर मौलाना हकीम रहमानी (समाजसेवी) की ओर से अस्पताल के प्रमुख एवं चिकित्सक: प्रबंधक डॉक्टर मोहम्मद मुख्तार खान, डॉक्टर बी.एस. बघेल, डॉक्टर यू.के. बघेल, महिला चिकित्सा रुचि लक्ष्मी, नर्स निधि वर्मा, शायना, मेडिकल स्टाफ एवं हॉस्पिटल स्टाफ: शिवम कुमार, ओमप्रकाश, दीपक, महेंद्र सिंह (बी-फार्मा), आरिफ खान तथा लोटृस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के समस्त नर्सिंग एवं सहायक स्टाफ को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं। समाजसेवियों ने कहा कि लोटृस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल न केवल बेहतर और सटीक इलाज उपलब्ध करा रहा है, बल्कि आमजन को अनावश्यक भय, गलत उपचार और स्वास्थ्य संबंधी भ्रांतियों से बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अस्पताल की सेवाओं से नगर जालौन सहित आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को विश्वसनीय एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध हो रही है। कार्यक्रम के अंत में नागरिकों से अपील की गई कि वे सुरक्षित, भरोसेमंद और बेहतर चिकित्सा सेवाओं के लिए कोंच रोड स्थित लोटृस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर विश्वास करें, ताकि माताएँ सुरक्षित रहें, बच्चे स्वस्थ जन्म लें और समाज और अधिक सशक्त बन सके।1
- जी हां आप बिल्कुल सही खबर पढ़ रहे हैं पंचायत चुनाव उत्तर प्रदेश की सरगर्मियां अब तेज हो चुकी है जिसकी अब चर्चाएं अलाव पर जारी है जहां पर मतदातागढ़ और प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी अलाव पर चर्चाएं करने को मजबूर हैं क्योंकि अब से कुछ ही महीना बाद यानी कि अप्रैल और मैं में उत्तर प्रदेश के सभी 15000 गांव को एक नया प्रधान मिलने जा रहा है तो सब तौर पर कहा जा सकता है इसकी चर्चाएं अब जोर पकड़ने लगी है कि पंचायत चुनाव में कौन किसको वोट देगा और इसका समीकरण अलाव पर तय होने लगा है हालांकि सर्दी अब कुछ काम हो चुकी है लेकिन फिर भी सुबह एवं शाम की सर्दियों जारी है जिन पर अलाव पर पंचायत चुनाव को लेकर जारी है1