संपूर्णता अभियान में उमड़ा जनसैलाब, टिकैतनगर में भव्य आयोजन बाराबंकी। आकांक्षी ब्लॉक पूरेडलई के अंतर्गत शुक्रवार को टिकैतनगर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में संपूर्णता अभियान के तहत एक भव्य जनकल्याणकारी कार्यक्रम संपन्न हुआ। खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर जिला विकास अधिकारी CDO, MLC अंगद प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह, BDO शिवजीत कुमार व विनय मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी, सीएम फॉलोइंग प्रभारी रुचि, नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता, EO शीलू अवस्थी व वरिष्ठ लिपिक राजकुमार पांडे सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी और पात्रों को लाभ वितरण भी किया गया। बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया और अपनी समस्याएं अधिकारियों को बताईं, जिनका मौके पर समाधान भी किया गया। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
संपूर्णता अभियान में उमड़ा जनसैलाब, टिकैतनगर में भव्य आयोजन बाराबंकी। आकांक्षी ब्लॉक पूरेडलई के अंतर्गत शुक्रवार को टिकैतनगर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में संपूर्णता अभियान के तहत एक भव्य जनकल्याणकारी कार्यक्रम संपन्न हुआ। खाद्य एवं रसद राज्य
मंत्री सतीश शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर जिला विकास अधिकारी CDO, MLC अंगद प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह, BDO शिवजीत कुमार व विनय मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी, सीएम फॉलोइंग प्रभारी रुचि, नगर
पंचायत अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता, EO शीलू अवस्थी व वरिष्ठ लिपिक राजकुमार पांडे सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी और पात्रों को लाभ वितरण
भी किया गया। बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया और अपनी समस्याएं अधिकारियों को बताईं, जिनका मौके पर समाधान भी किया गया। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
- Post by Anoopshukla1
- अर्जुन कुमार सुथार महाराष्ट्र रिपोर्टर मानव सेवा न्यूज़ चैनल1
- बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का हमला रोकने में प्रशासन नाकाम एक दर्जन पहुंच महत्व का आंकड़ा जिला प्रशासन की 32 टी में लगाने के दावे की खुली पोल दहशत के साए में ग्रामीण1
- अवैध अतिक्रमण पर गरजा SDM का बुलडोजर,*तालाब की जमीन पर बनी 10 पक्की दुकानों को कराया ध्वस्त,**एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी के ऐक्शन से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप,1
- saram ki baat1
- सुल्तानपुर, यूपी में BJP विधायक सीताराम द्वारा दिव्यांग व्यक्ति को दी गई चमत्कारी व्हीलचेयर वायरल। 1. जैसे ही दिव्यांग उस पर बैठा, खींची गई फोटो, फोटो खींचते ही दिव्यांग अपने दोनों पैरों पर हो गया खड़ा। #sultanpur #bjpleader #following1
- Post by Anoopshukla2
- पयागपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी अरविंद पुत्र गंगा विसुन अपनी बाइक से अपने ससुराल बाइक से जा। रहा था। तभी रास्ते में सड़क हादसे में घायल हो गया।घायल इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।परिजनों ने सोमवार दोपहर 3 बजे जानकारी देते बताया कि अरविंद बाइक से जा रहे थे।तभी सड़क हादसे में घायल हो गए थे जिनकी मौत हो गई।2
- Post by Sadaf khatoon1