Shuru
Apke Nagar Ki App…
पयागपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी अरविंद पुत्र गंगा विसुन अपनी बाइक से अपने ससुराल बाइक से जा। रहा था। तभी रास्ते में सड़क हादसे में घायल हो गया।घायल इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।परिजनों ने सोमवार दोपहर 3 बजे जानकारी देते बताया कि अरविंद बाइक से जा रहे थे।तभी सड़क हादसे में घायल हो गए थे जिनकी मौत हो गई।
Pradeep
पयागपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी अरविंद पुत्र गंगा विसुन अपनी बाइक से अपने ससुराल बाइक से जा। रहा था। तभी रास्ते में सड़क हादसे में घायल हो गया।घायल इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।परिजनों ने सोमवार दोपहर 3 बजे जानकारी देते बताया कि अरविंद बाइक से जा रहे थे।तभी सड़क हादसे में घायल हो गए थे जिनकी मौत हो गई।
More news from Bahraich and nearby areas
- अवैध अतिक्रमण पर गरजा SDM का बुलडोजर,*तालाब की जमीन पर बनी 10 पक्की दुकानों को कराया ध्वस्त,**एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी के ऐक्शन से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप,1
- Post by Sadaf khatoon1
- उत्तर प्रदेश बहराइच तहसील नानपारा के ग्राम लालबोझी में एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी के आदेश पर जलमग्न भूमि तालाब की जमीन पर अवैध रूप से बनी छुटकन खान की 10 दुकानों को ध्वस्त करवा दिया यह पूरी कार्रवाई तहसीलदार रविकांत द्विवेदी की उपस्थिति में राजस्व टीम ने किया l1
- #उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज संसद भवन के बैठक में कहा कि जो अपराधी बचे हुए हैं वह भी अब नहीं बच पाएंगे।1
- क्षेत्र व नगर के छात्र एवं छात्राओं के भविष्य को संवारने का सुनहरा मौका 👇👇👇 समस्त सुविधाओं से सुसज्जित व बेहतरीन वातावरण में स्थापित हुयी (स्टडी अड्डा) लाइब्रेरी जनपद श्रावस्ती के इकौना बाईपास पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक व HDFC बैंक के सामने OLA शोरूम के ऊपर (स्टडी अड्डा) के नाम से एक लाइब्रेरी की स्थापना की गयी है जिसमें छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने का सुनहरा मौका मिलेगा l लाइब्रेरी के संचालक महेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि इस लाइब्रेरी में 150 (डेढ़ सौ) छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था है कुछ चुनिंदा सीटों में लॉकर भी उपलब्ध है जिससे उन्हें अपने सामान के रख -रखाव में भी काफ़ी सहायता मिलेगी, समस्त सीटों पर पर्याप्त रोशनी व आरामदायक कुर्सियां हैँ l1
- 100 एकड़ जमीन बिकाऊ है जिस भाई को लेना मुझसे संपर्क करें जिला बहराइच तहसील नानपारा सामान्य जमीन है 3लाख 30000 प्रति बीघा मांग है81159871601
- बहराइच फखरपुर थाना क्षेत्र रसूलपुर में हुई घटना लगभग 3 वर्ष के अंशू को उठा ले गया जंगली जानवर 22/12/25 सुबह 4 बजे की घटना1
- पयागपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी अरविंद पुत्र गंगा विसुन अपनी बाइक से अपने ससुराल बाइक से जा। रहा था। तभी रास्ते में सड़क हादसे में घायल हो गया।घायल इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।परिजनों ने सोमवार दोपहर 3 बजे जानकारी देते बताया कि अरविंद बाइक से जा रहे थे।तभी सड़क हादसे में घायल हो गए थे जिनकी मौत हो गई।2