Shuru
Apke Nagar Ki App…
✍️ पारुल सिरोही👉देश संदेश समाचार आज सवेरे नाबालिग बच्चें ने गोवंश को मारी टक्कर गौवंश आया वाहन को चपेट में मौके पर ही तोड़ा दम
Parul Sirohi
✍️ पारुल सिरोही👉देश संदेश समाचार आज सवेरे नाबालिग बच्चें ने गोवंश को मारी टक्कर गौवंश आया वाहन को चपेट में मौके पर ही तोड़ा दम
- Parul Sirohiमेरठ, मेरठ, उत्तर प्रदेशदुखद घटना है😥 नाबालिगों पर लगे रोक । यह जिम्मेदारी सिर्फ गौरक्षकों की नही हम सभी की है कि हम जीवों पर दयाभाव के साथ रहे🙏1 day ago
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बुढ़ाना देहात के सफीपुर पट्टी के शमशान घाट की दुर्दशा ग्रामीणों ना का तुष्टिकरण का आरोप बुढ़ाना ब्लाक सफीपुर पट्टी में पिछले 10 12 साल से शमशान घाट की हालत पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सफीपुर पट्टी लगाया दृष्टि कारण का आरोप कहा अगर जल्दी से जल्द समाधान नहीं हुआ तो जल्दी तहसील का घेराव करेंगे1
- रामराज थाने मे किया गया बिदाई समारोह का आयोजन जनपद मुजफ्फरनगर के रामराज थाने मे एसआई शिवदत्त का बिदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस विदाई समारोह में रामराज थाने के समस्त स्टाफ ने एसआई शिवदत्त को फूल मालाएं पहनाकर भावपूर्ण विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की रामराज थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि एसआई शिवदत्त 39 वर्ष 2 माह पूर्व सिपाही के रुप में भर्ती हुऐ थे इन्होंने 39 साल 2 महीने उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में निष्ठा और ईमानदारी के साथ योगदान दिया और लगभग दो साल से ज्यादा रामराज थाने में तैनात रहे इस विदाई समारोह में सीओ जानसठ यतेंद्र सिंह नागर, मीरापुर थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, जानसठ कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा, एसएसआई जय सिंह नागर एसआई राजकुमार त्यागी, एसआई दिनेश कुमार, एसआई जोगेंद्र सिंह ढिल्लो, एसआई शिव नन्दन शर्मा,हुसैनपुर चौकी प्रभारी हर्षित शर्मा एसआई रईस अहमद सहित रामराज अन्य स्टाफ और रामराज क्षेत्र के ग्राम प्रधान, जसप्रीत प्रधान, बरन सिंह प्रधान, रवि प्रधान, मदन सिंह चौहान प्रधान, सुन्दर प्रधान, भूपेंद्र प्रधान मौजूद रहे4
- दिल्ली : भजनपुरा बी ब्लॉक की गली नंबर-20 के नाले पर बनी अवैध पार्किंग, जोकि पुलिया नाले की सफाई के लिए बनाई गई उसको अवैध पार्किंग बना दिया गया है, अगर यहां पर इमर्जेंसी सेवा की आवश्यकता पड़ जाए तो समय से नहीं पहुंच सकती, एमसीडी इस ओर अपना ध्यान आकर्षित कर कार्यवाही करें, #delhimcd #delhipolicedilkipolice👮♥️ #manojtiwarinews #dcpnortheastdelhi #rekharani ये उत्तर पुर्वी दिल्ली लोकसभा की घौण्डा विधानसभा के भजनपुरा वार्ड 230 है जहां पर आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, दिल्ली सरकार दिल्ली पुलिस दिल्ली नगर निगम के सभी उच्च स्तरीय अधिकारी व नेतागण इस अवैध पार्किंग को यहां से हटवायें जिससे नाले की साफ-सफाई भी सही से हो सके, साथ ही आने जाने वाले राहगीरों को भी राहत मिल सके,1
- राष्ट्रीय महिला एकता संगठन1
- मुज़फ्फरनगर | बड़ी खबर जय समता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष नील कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल से एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि जनपद में लगातार बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में यदि प्रशासन ने जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की, तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे। नील कुमार ने बताया कि जय समता पार्टी का यह निरंतर धरना प्रदर्शन पिछले 31 दिनों से जारी है, लेकिन अब तक जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गई। धरने के माध्यम से भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर किया जा रहा है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। धरना स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगेगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। जय समता पार्टी के इस एलान के बाद जिले की सियासत में हलचल तेज हो गई1
- तितावी:बघरा विकास खण्ड के बघरा बस स्टैंड पर स्थित महारणा प्रताप स्टोडियम मे नवनिर्मित महिला पुरुष शौचालय पिछले करीब सात माह से उद्घाटन की बाट जो रहे है। दोनों बने शौचालयों का उद्घाटन न होने से बघरा बस स्टैंड पर सवारियों व मौजूद दुकानदारों को शौच के लिए करीब 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। व मौजूद सवारियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उक्त दोनों शौचालय ब्लाक प्रमुख पति गौरव पंवार के द्वारा बनवाये गए है लेकिन अभी तक दोनों शौचालय शुरू नही हो पाए है। आम जनता व दुकानदारों ने जल्द से जल्द दोनो बने शौचालय को जल्द खोलने का अनुरोध किया है1
- प्लास्टिक की बोतल से साइकिल और पानी में भी चल रही है नया आविष्कार होगा है।1
- "हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं।" आज बुढ़ाना विधानसभा के करण फार्म हाऊस बड़ौत रोड बुढ़ाना पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित 'अटल स्मृति सम्मेलन' में सहभागिता की। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय देवेन्द्र चौधरी जी की गरीमामयी उपस्थिति रही।अपने ओजस्वी संबोधन में उन्होंने अटल जी के विराट व्यक्तित्व, उनकी शुचिता की राजनीति और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माननीय मुख्य अतिथि जी ने बताया कि कैसे अटल जी ने अंत्योदय और राष्ट्रवाद को भारतीय राजनीति का केंद्र बनाया। सम्मेलन में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेकर अटल जी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ० संजीव बालियान जी, प्रदेश सह संयोजक भारत स्वच्छता अभियान श्री मोहन तायल जी,जिलाध्यक्ष श्री सुधीर सैनी जी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र देव शर्मा जी, कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह जी,पूर्व चेयरमैन शाहपुर श्री प्रमेश सैनी जी , जिला मंत्री श्री सुधीर खटीक जी, विधानसभा संयोजक श्री ब्रजपाल सहरावत जी, मण्डल अध्यक्ष श्री मोनू कुरथल जी, श्री पवन वर्मा जी, श्री तेलूराम कश्यप जी, श्री सहदेव चौधरी जी, डॉ कुलदीप प्रधान जी, श्री मोनू मलिक जी जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुधीर सैनी जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भारत ठाकुर,श्री मुकेश शर्मा जी सभासद, श्री चंद्रशेखर जी,कुलदीप बागड़ी, श्रीमती रूबी सैनी जी मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा एवं हजारों की संख्या में सम्मानित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। #BJP4IND #BJP4UP #NarendraModi #nitinnabin #AmitShah #Dharmpalsingh #YogiAdityanath #PankajChaudhary #BhupendraSinghChaudhary #AtalBihariVajpayee #AtalSmritiSammelan #Budhana #DevendraChaudhary #JanmShatabdi #AtalJi1
- मीरपुर पुलिस टीम ने मॉडिफाई साइलेंसर मोटरसाइकिल को थाने लाकर किया चालान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा एसपी देहात आदित्य बंसल को जानसठ यतेंद्र सिंह नागर के निर्देश पर बाजारों में मॉडिफाई साइलेंसर लगी कर घूम रही बाइक ऊपर मीरापुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई मीरापुर थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मीरापुर पुलिस टीम ने कस्बे के बाजार में मॉडिफाई साइलेंसर लगी एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने पकड़ा है और थाने लाकर उस पर चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई है3