Shuru
Apke Nagar Ki App…
प्लास्टिक की बोतल से साइकिल और पानी में भी चल रही है नया आविष्कार होगा है।
Beena Gupta
प्लास्टिक की बोतल से साइकिल और पानी में भी चल रही है नया आविष्कार होगा है।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- ब्लॉक बुढ़ाना के नववर्ष के पहले दिन विभिन्न मंदिरों में सुबह से लगी श्रद्धालुओं की भीड़ नव वर्ष के पहले दिन सुबह से मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतार, बाबा के दर्शन करने होंगे भक्त, खाटू श्याम मंदिर, बाला जी धाम मंदिर में भारी भीड़,1
- रामराज थाने मे किया गया बिदाई समारोह का आयोजन जनपद मुजफ्फरनगर के रामराज थाने मे एसआई शिवदत्त का बिदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस विदाई समारोह में रामराज थाने के समस्त स्टाफ ने एसआई शिवदत्त को फूल मालाएं पहनाकर भावपूर्ण विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की रामराज थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि एसआई शिवदत्त 39 वर्ष 2 माह पूर्व सिपाही के रुप में भर्ती हुऐ थे इन्होंने 39 साल 2 महीने उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में निष्ठा और ईमानदारी के साथ योगदान दिया और लगभग दो साल से ज्यादा रामराज थाने में तैनात रहे इस विदाई समारोह में सीओ जानसठ यतेंद्र सिंह नागर, मीरापुर थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, जानसठ कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा, एसएसआई जय सिंह नागर एसआई राजकुमार त्यागी, एसआई दिनेश कुमार, एसआई जोगेंद्र सिंह ढिल्लो, एसआई शिव नन्दन शर्मा,हुसैनपुर चौकी प्रभारी हर्षित शर्मा एसआई रईस अहमद सहित रामराज अन्य स्टाफ और रामराज क्षेत्र के ग्राम प्रधान, जसप्रीत प्रधान, बरन सिंह प्रधान, रवि प्रधान, मदन सिंह चौहान प्रधान, सुन्दर प्रधान, भूपेंद्र प्रधान मौजूद रहे4
- *थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा रेलवे ट्रैक से पेन्ड्रोल क्लिप चोरी के 06 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर चोर अभियुक्तगण व चोरी के सामान को खरीदने वाला 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी व कब्जे से 326 पैन्ड्रोल क्लिप, एक ट्रैक्टर-ट्राली, 02 अवैध तमंचे मय कारतूस व एक चाकू की बरामदगी के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा की बाइट-*1
- ग्राम जड़ौदा,के तालाब की हुई सफाई, निकले गंदे पानी की निकासी के इंतजाम ब्लॉक विकास अधिकारीके निर्देश पर चला अभियान, जेसीबी और मजदूरों ने किया काम; ग्रामीणों को मिलेगी स्वच्छ जल सुविधा कौसर चौधरी संवाददाता मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर। सदर तहसील के ग्राम जड़ौदा में गांव के पुराने तालाब की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस अभियान के तहत तालाब की चौड़ीकरण और गहरीकरण के साथ-साथ उसमें जमा गंदगी व कीचड़ की सफाई की गई है। यह कार्य सदर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अकसीर खान के निर्देशन व निगरानी में संपन्न हुआ। उन्होंने ग्रामीण जल संसाधनों के संरक्षण व सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर देते हुए इस अभियान की योजना बनाई थी। ग्राम सचिव शबी हैदर जैदी,ने कार्य की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान धर्मेंद्र को सौंपी गई थी। प्रधान धर्मेंद्र के मार्गदर्शन में तालाब सफाई अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम जेसीबी मशीन के जरिए तालाब की मोटी मिट्टी और गाद हटाई गई। इसके बाद मजदूरों की टीम ने हाथों से तालाब के किनारों व आसपास के क्षेत्र की सफाई की, कूड़े-कचरे और अतिक्रमण को हटाया। इस सफाई अभियान से न केवल तालाब का स्वरूप निखर आया है, बल्कि इसकी जल धारण क्षमता में भी वृद्धि हुई है। अब यह तालाब मौसमी बारिश के पानी को संचित करने में सक्षम होगा, जिससे भूजल स्तर को रिचार्ज करने में मदद मिलेगी। साथ ही, ग्रामीणों के पशुओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा और कृषि कार्यों में भी इसके पानी का उपयोग किया जा सकेगा। ग्राम प्रधान धर्मेंद्र, व सचिव,शबी हैदर जैदी ने बताया कि आने वाले दिनों में तालाब के घाट का जीर्णोद्धार और उसके चारों ओर हरियाली व बैठने की व्यवस्था करने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि यह स्थान ग्रामीणों के लिए एक मनोरंजन व सामुदायिक सभा का केंद्र भी बन सके। बीडीओ अकसीर खान ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे पारंपरिक जल स्रोतों का संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अन्य गांवों में भी इसी तर्ज पर काम किया जाएगा। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए प्रशासन व ग्राम प्रधान सचिव,शबी हैदर जैदी का आभार जताया है।2
- धर्माचार्य अरुण कृष्ण जी महाराज ने हिंदू राष्ट्र को जागते हुए नशा मुक्त1
- दिल्ली : भजनपुरा बी ब्लॉक की गली नंबर-20 के नाले पर बनी अवैध पार्किंग, जोकि पुलिया नाले की सफाई के लिए बनाई गई उसको अवैध पार्किंग बना दिया गया है, अगर यहां पर इमर्जेंसी सेवा की आवश्यकता पड़ जाए तो समय से नहीं पहुंच सकती, एमसीडी इस ओर अपना ध्यान आकर्षित कर कार्यवाही करें, #delhimcd #delhipolicedilkipolice👮♥️ #manojtiwarinews #dcpnortheastdelhi #rekharani ये उत्तर पुर्वी दिल्ली लोकसभा की घौण्डा विधानसभा के भजनपुरा वार्ड 230 है जहां पर आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, दिल्ली सरकार दिल्ली पुलिस दिल्ली नगर निगम के सभी उच्च स्तरीय अधिकारी व नेतागण इस अवैध पार्किंग को यहां से हटवायें जिससे नाले की साफ-सफाई भी सही से हो सके, साथ ही आने जाने वाले राहगीरों को भी राहत मिल सके,1
- प्लास्टिक की बोतल से साइकिल और पानी में भी चल रही है नया आविष्कार होगा है।1
- बुढ़ाना देहात के सफीपुर पट्टी के शमशान घाट की दुर्दशा ग्रामीणों ना का तुष्टिकरण का आरोप बुढ़ाना ब्लाक सफीपुर पट्टी में पिछले 10 12 साल से शमशान घाट की हालत पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सफीपुर पट्टी लगाया दृष्टि कारण का आरोप कहा अगर जल्दी से जल्द समाधान नहीं हुआ तो जल्दी तहसील का घेराव करेंगे1
- मीरपुर पुलिस टीम ने मॉडिफाई साइलेंसर मोटरसाइकिल को थाने लाकर किया चालान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा एसपी देहात आदित्य बंसल को जानसठ यतेंद्र सिंह नागर के निर्देश पर बाजारों में मॉडिफाई साइलेंसर लगी कर घूम रही बाइक ऊपर मीरापुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई मीरापुर थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मीरापुर पुलिस टीम ने कस्बे के बाजार में मॉडिफाई साइलेंसर लगी एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने पकड़ा है और थाने लाकर उस पर चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई है3