Shuru
Apke Nagar Ki App…
संघ के शताब्दी वर्ष पर भोपाल में RSS का श्रेणी मिलन पथ संचलन आयोजित कार्यक्रम में 3 हज़ार से ज़्यादा स्वयंसेवक शामिल हुए
अटल प्रदेश न्यूज़
संघ के शताब्दी वर्ष पर भोपाल में RSS का श्रेणी मिलन पथ संचलन आयोजित कार्यक्रम में 3 हज़ार से ज़्यादा स्वयंसेवक शामिल हुए
- Innocent BoyHuzur, Bhopalen sab madarchod bhadwo ko goli mardoon 5 November
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- ग्राम करनपुर में स्टेट हाईवे पर 64 लाख की अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक सड़क से नीचे उतरा, हेल्पर और ड्राइवर मौके से हुए रफ़ूचक्कर। सोहागपुर // ग्राम करनपुर के पास स्टेट हाईवे पर अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि ट्रक के अंदर काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरी हुई है। जिसे दूसरी गाड़ी में रखकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। लेकिन ट्रक से ना तो ड्राइवर और हेल्पर मिले हैं, दोनों ही मौके से फरार हो गए थे। यह पूरा मामला अवैध शराब से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है, हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट हुई है। फिलहाल शराब अवैध है या अवैध इसकी पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की गई है। पुलिस के द्वारा शराब को अवैध मानते हुए कार्यवाही की जा रही है। ट्रक के अंदर लगभग 64 लाख रुपए की शराब होने की संभावना बताई जा रही है। इस पूरे मामले में एसडीओपी संजू चौहान ने बताया कि शराब से भरा ट्रक कहां से कहां जा रहा था इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन सड़क से नीचे उतरने की सूचना मिली थी, जिसमें पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है, उन्होंने बताया कि शायद ड्राइवर को नींद लग गई हो या वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक सड़क से नीचे उतर गया था, लेकिन अभी तक ना तो ड्राइवर और ना ही उनका कोई साथी हमारे पास आया है। इस मामले की पूरी जांच की जा रही है। शराब अवैध है या वैध इसके बारे में अभी स्पष्ट नहीं किया जा सकता। दिनभर बी जाने के बावजूद कोई भी व्यक्ति इसके मालिकाना हक को लेकर नहीं आया है। ट्रक से 750 पेटी के लगभग शराब जप्त की गई है। जिसकी कुल कीमत 64 लख रुपए के लगभग है एवं ट्रक की कीमत 40 लख रुपए को जप्त किया गया है। जप्त शराब को अवैध मानते हुए आईपीसी की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि नए वर्ष पर भारी मात्रा में शराब का उपयोग किया जाता है। हो सकता है कि यह शराब भी अवैध रूप से खपाने के लिए ले जाए जा रही हो और इसी दौरान ग्राम करनपुर के पास यह हादसा हो गया जिससे इतनी बड़ी मात्रा में शराब पुलिस के हाथ लग गई।4
- बनखेड़ी ब्लॉक में अनामक धान तुलाई का बड़ा खेल समनापुर खरीदी केंद्र में खरीदी जा रही अमानक धान बनखेड़ी ब्लॉक के चाँदोन सोसायटी में बुधवार सुबह 10 बजे अमानक धान की तुलाई को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार शाम जब मीडियाकर्मी बनखेड़ी के खरीदी केंद्र पहुंचे तब यह मामला सामने आया वीडियो में यह साफ देखा गया है कि मयंक तोमर द्वारा सोसायटी प्रबंधन की आड़ में किसानों के नाम पर व्यापारियों का धान तौली जा रही है, जिससे शासन को भारी राजस्व हानि और वास्तविक किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। जिसे मौके पर पहुंच धान की तुलाई से लेकर भराई तक की प्रक्रिया का वीडियो कवरेज किया गया। कवरेज में कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जो इस पूरे सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। दो केंद्र, एक नाम — नियमों की खुलेआम अनदेखी , जानकारी के अनुसार, मयंक तोमर एक ही समय में चाँदोन सोसायटी समनापुर वेयरहाउस दोनों जगह धान उपार्जन केंद्र संचालित कर रहा है, जबकि नियमों के अनुसार यह गंभीर अनियमितता मानी जाती है। इसके बावजूद संबंधित विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होना, प्रशासनिक संरक्षण की आशंका को और गहरा करता है। तहसीलदार को जानकारी, फिर भी कार्रवाई शून्य सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरा मामला बनखेड़ी तहसीलदार महोदया को अवगत कराए जाने के बाद भी न तो केंद्र सील किया गया न ही तुलाई रोकी गई और न ही किसी प्रकार की जांच सामने आई जिससे यह सवाल उठना लाजमी है क्या मयंक तोमर को अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है या फिर यह पूरा खेल “पैकेज सिस्टम” के तहत चल रहा है? किसानों के हक पर डाका, व्यापारी हो रहे मालामाल स्थानीय किसानों का आरोप है कि उनके नाम पर व्यापारी धान बेच रहे हैं, किसान कतार में खड़े हैं जबकि व्यापारी अंदर से धान तुड़वा रहे हैं यह न केवल उपार्जन नीति का उल्लंघन है, बल्कि गरीब किसानों के हक पर सीधा डाका भी है। अब सवाल यह है— क्या प्रशासन इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगा? क्या मयंक तोमर पर कार्रवाई होगी या मामला ठंडे बस्ते में जाएगा? क्या दोषी अधिकारियों पर भी गाज गिरेगी1
- Post by Mms news241
- Ambedkar अपमान मामले में किसान नेता दामोदर यादव की चेतावनी, NSA की माँग1
- खुरई गौ संवर्धन समिति करेगी गौवंश की देखभाल1
- पुलिस कप्तान सांई एस कृष्णा थोटा के निर्देशन में पुलिस में अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई अंतर्गत सोहागपुर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के विरुध्द सबसे बडी कार्यवाही की है। इस कार्रवाई में 11 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की है जिसकी अनुमानित कीमत 64 लाख 65 हजार से ज्यादा है। इसके साथ ही शराब परिवहन में उपयोग करने वाले ट्रक को भी जब्त कर लिया है। रविवार को मुखबिर द्वारा ग्राम करनपुर थाना सोहागपुर में बडी मात्रा में शराब परिवहन के संबंध में सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सोहागपुर द्वारा दल बल के साथ तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर ट्रक का जायजा लिया गया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करना पाया गया । तलाशी के दौरान पुलिस ने कुल 11,229.59 लीटर अवैध शराब कुल कीमत 64,65,638 रु सहित परिवहन में प्रयुक्त ट्रक क्र. 5398 कीमत तकरीबन 4,00,000 कुल मशरुका 68,65,638 रु का जब्त कर आरोपी ट्रक चालक देवेन्द्र गिर गोस्वामी पिता रतन गिर गोस्वामी निवासी ग्राम नानूखेडा, हाटपीपल्या, देवास के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । चालक देवेन्द्र गिर गोस्वामी फरार हो गया।। प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई में एसडीओपी सोहागपुर संजू चौहान, थाना प्रभारी सोहागपुर उषा मराबी, उनि सुरेश चौहान, आकाशदीप पचाया, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र मांझी, नरेन्द्र पटेल, विनोद नागर, हेमंत चौधरी, शिवशंकर पटेल, आरक्षक मनोहर दायमा, विवेक सोनपुरे, राहुल पदम, राजेन्द्र सिंह तोमर, अजमेर सिंह परिहार, दिनेश धुर्वे, संदीप चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।4
- पचमढ़ी में नए साल पर रोड पर केक ना काटे पचमढ़ी थाना प्रभारी ने वीडियो जारी कर पर्यटकों से की अपील पचमढ़ी मैं नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पचमढ़ी में पुलिस विशेष निगरानी रखेगी जिला एसपी साइन कृष्णा छोटा के निर्देश पर आज मंगलवार को शाम 7:30 बजे थाना प्रभारी ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील जारी की है पचमढ़ी थाना प्रभारी कदम सिंह मौर्य ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से पर्यटकों को सचेत किया है कि उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर केक ना काटे और ना ही वाहनों के बोनट पर बैठकर जस्ट मने इससे आम रास्ता बाधित होता है और अन्य नागरिकों को भी परेशानी होती है होटल और अन्य प्रतिष्ठानों से डीजे का उपयोग सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अनुसार करने की अपील की गई है पचमढ़ी के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगी ताकि सार्वजनिक रास्तों पर किसी भी तरह की हरदम बाजी ना हो कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी नए साल के स्वागत के लिए पचमढ़ी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच चुके हैं अधिकांश होटल पूरी तरह से बुक है और नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर है पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पचमढ़ी उत्सव भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न उत्पादकों के स्टाइल लगाए गए हैं1
- मढ़ई में नियमों को ताक रखकर नए साल का जश्न मनाने की जा रही तैयारी, हजारों की संख्या में सतपुड़ा की वादियों में पहुंचेंगे पर्यटक सोहागपुर // साल 2025 की विदाई और नए साल 2026 के स्वागत का जश्न मनाने के लिए पूरी दुनिया में तैयारी चल रही है। ऐसे में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई कैसे पीछे रह सकता है। हर साल नए साल की स्वागत के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक मढ़ई पहुंचते हैं। यह समय होटल एवं रिसोर्ट की कमाई का एक बड़ा अवसर होता है ऐसे में शासन एवं प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाकर देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की आओ भगत की जाती है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिसोर्ट एवं होटल मालिकों द्वारा उनके यहां आने वाले मेहमानों को बिना लाइसेंस के शराब परोसी जाएगी तो वही यहां होने वाली पार्टियों में तेज आवाज में डीजे की धुन का शोरगुल वन्यजीवों के लिए घातक हो सकता है इसकी कोई चिंता नहीं होगी। टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक के आदेश मिल चुके हैं। लेकिन मढ़ई में डीजे साउंड जैसी स्थिति तो अभी से बनने लगी है। नए साल के सीजन में यहां आने वाले पर्यटकों को नए साल का लुप्त होना उठाने के लिए अपनी जेब भी कुछ ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है। नए साल में बड़े घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए यहां की होटल एवं रिसोर्ट में बड़े स्तर पर तैयारियां अंतिम चरण में है। पर्यटक यहां मढ़ई में टाइगर सहित अन्य वन प्राणियों व सुंदर वादियों का आनंद तो लेंगे ही लेंगे साथ ही होटल द्वारा उनके लिए विशेष भव्य पार्टियों का आयोजन भी किया जा रहा है जिसके लिए अलग-अलग पैकेज की व्यवस्था भी रखी गई है। इन पैकेजों में कपल के लिए अलग शुल्क फैमिली के लिए अलग शुल्क का भुगतान करना होगा तो वही सिंगल युवाओं के लिए भी व्यवस्थाएं की गई है जिसके लिए भी एक निश्चित शुल्क अदा करना होगा। सूत्रों ने यह भी बताया कि मढ़ई क्षेत्र में मात्र 3 -4 होटल एवं रिसॉर्ट के पास आबकारी द्वारा दिए जाने वाला बार लाइसेंस है जिसमें वह अपनी होटल या रिसॉर्ट में आने वाले मेहमानों को शराब परोस सकते हैं। हालांकि मप्र आबकारी विभाग द्वारा नए साल में पार्टी करने के लिए एक दिन का लाइसेंस भी जारी किया जा रहा है अब देखना बाकी है कि क्षेत्र की किन होटल मालिकों द्वारा यह लाइसेंस लिया गया है और किन लोगों द्वारा अवैध रूप से रूप से उनके यहां आने वाले पर्यटकों को खुलेआम शराब पड़ोसी जाएगी। अब देखना यह बाकी है कि आबकारी विभाग द्वारा इस तरह से खुलेआम अवैध शराब खोरी को रोकने के लिए किस तरह की निगरानी की जाती है या पिछले वर्षों की तरह नियमों की धज्जियां उड़ती रहेगी। क्योंकि कई होटलों के पास तो फायर सेफ्टी सिस्टम भी नहीं है। -कोर एरिया में मोबाइल पर प्रतिबंध होने से पर्यटक होंगे मायूस- मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिससे पर्यटक टाइगर वह अन्य वन्य जीवो की यादगार तस्वीरें नहीं ले सकेंगे न ही वह सेल्फी ले सकेंगे। यदि पर्यटकों को इन यादगार लम्हों को अपने पास सुरक्षित रखना है तो उन्हें कैमरा का उपयोग करना होगा।1
- *MMS NEWS24* *5 बच्चों की और 9 माह के बच्चे की मां प्रेमियों के साथ रफूचक्कर ।। बच्चे बिलख रहे, पति हो रहे परेशान* https://mmsnews24.com/mainpuri-news/ https://youtu.be/2MDNKIrhPvQ?si=3KoI-E-IofoLGe_I https://www.facebook.com/share/v/1CTqEhRyA7/ https://www.instagram.com/reel/DS4frpikeXz/?igsh=MWJvcTZtaGpjNTkyMA==1