पचमढ़ी में नए साल पर रोड पर केक ना काटे पचमढ़ी थाना प्रभारी ने वीडियो जारी कर पर पचमढ़ी में नए साल पर रोड पर केक ना काटे पचमढ़ी थाना प्रभारी ने वीडियो जारी कर पर्यटकों से की अपील पचमढ़ी मैं नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पचमढ़ी में पुलिस विशेष निगरानी रखेगी जिला एसपी साइन कृष्णा छोटा के निर्देश पर आज मंगलवार को शाम 7:30 बजे थाना प्रभारी ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील जारी की है पचमढ़ी थाना प्रभारी कदम सिंह मौर्य ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से पर्यटकों को सचेत किया है कि उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर केक ना काटे और ना ही वाहनों के बोनट पर बैठकर जस्ट मने इससे आम रास्ता बाधित होता है और अन्य नागरिकों को भी परेशानी होती है होटल और अन्य प्रतिष्ठानों से डीजे का उपयोग सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अनुसार करने की अपील की गई है पचमढ़ी के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगी ताकि सार्वजनिक रास्तों पर किसी भी तरह की हरदम बाजी ना हो कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी नए साल के स्वागत के लिए पचमढ़ी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच चुके हैं अधिकांश होटल पूरी तरह से बुक है और नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर है पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पचमढ़ी उत्सव भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न उत्पादकों के स्टाइल लगाए गए हैं
पचमढ़ी में नए साल पर रोड पर केक ना काटे पचमढ़ी थाना प्रभारी ने वीडियो जारी कर पर पचमढ़ी में नए साल पर रोड पर केक ना काटे पचमढ़ी थाना प्रभारी ने वीडियो जारी कर पर्यटकों से की अपील पचमढ़ी मैं नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पचमढ़ी में पुलिस विशेष निगरानी रखेगी जिला एसपी साइन कृष्णा छोटा के निर्देश पर आज मंगलवार को शाम 7:30 बजे थाना प्रभारी ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील जारी की है पचमढ़ी थाना प्रभारी कदम सिंह मौर्य ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से पर्यटकों को सचेत किया है कि उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर केक ना काटे और ना ही वाहनों के बोनट पर बैठकर जस्ट मने इससे आम रास्ता बाधित होता है और अन्य नागरिकों को भी परेशानी होती है होटल और अन्य प्रतिष्ठानों से डीजे का उपयोग सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अनुसार करने की अपील की गई है पचमढ़ी के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगी ताकि सार्वजनिक रास्तों पर किसी भी तरह की हरदम बाजी ना हो कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी नए साल के स्वागत के लिए पचमढ़ी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच चुके हैं अधिकांश होटल पूरी तरह से बुक है और नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर है पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पचमढ़ी उत्सव भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न उत्पादकों के स्टाइल लगाए गए हैं
- बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण को मिली स्वीकृति सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी के लगातार किए जा रहे सतत प्रयासों का सकारात्मक परिणाम मिला है। बनखेड़ी में अंडर ब्रिज निर्माण को रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि सांसद श्री चौधरी ने लोकसभा में लगातार इस विषय को प्रभावी ढंग से उठाया था और उनके द्वारा बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण हेतु लगातार प्रयास भी किया गया था। तत संबंध में सांसद श्री चौधरी ने रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव को 15 दिसंबर को पत्र में लिखा जिसमें उन्होंने रेल मंत्री को अवगत कराया था कि संसदीय क्षेत्र नर्मदापुरम -- नरसिंहपुर अंतर्गत बनखेड़ी नगर में जहां 132 ग्रामों के नागरिकों की निर्भरता है वहां रेलवे क्रॉसिंग पर अत्यधिक यातायात के कारण आम जन, छात्र, किसान एवं व्यापारियों को गंभीर आवागमन संबंधी समस्याओं का प्रतिदिन सामना करना पड़ता है। नगर की प्रमुख सुविधा रेलवे लाइन के पास स्थित है। रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण से बनखेड़ी में सुरक्षित एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा साथ ही लोगों को दो से तीन किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर लगाने से भी मुक्ति मिलेगी तथा बनखेड़ी नगर के 13 वार्ड सीधे गाडरवारा एवं जबलपुर मार्ग से जुड़ सकेंगे। इसके लिए सांसद ने रेल मंत्री से बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की थी। आज सांसद श्री चौधरी के सतत प्रयासों को रेलवे बोर्ड द्वारा मंजूर करते हुए इटारसी जबलपुर रेलखंड के बीच बनखेड़ी में अंडर ब्रिज निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस निर्णय से क्षेत्र के विद्यार्थियों किसानों व्यापारियों एवं आम नागरिकों के लिए सुरक्षित सुगम एवं निर्बाध आवागमन सुनिश्चित होगा और साथ ही वर्षों से आ रही यातायात समस्या का स्थाई समाधान भी होगा।1
- टिमरनी रिद्धी सिद्धी पब्लिक एवं किडज़ी स्कूल ने वार्षिक उत्सव का किया भव्य आयोजन यह कार्यक्रम उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी निशा सुनील दुबे, पार्षद प्रीति हिमांशु बंसल एवं शिक्षिका कल्पना योगेंद्र मौर्य शामिल हुईं। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय संचालिका रजनी प्रखर जैन ने बताया कि वार्षिक समारोह की तैयारियाँ विद्यालय में पिछले एक सप्ताह से लगातार चल रही थीं, जिनके लिए बच्चों और शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गीत एवं नाट्य प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसी अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शील्ड,पारितोषक प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टाफ के साथ-साथ अभिभावकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।4
- कितना पैसा कमाना है की आप को मरे 30 दिन 😭 हो गए आपकी पत्नी मानसिक रोगी उसको मरे 4 दिन हो चुके आपके कोई हाल चाल लेने नहीं आ रहा😭😭 ओर आपके शवों की इतनी बुरी हालत की आपके अंदर कुछ नहीं बचा।। भगवान ऐसी मौत कभी किसी पति पत्नी को ना दे।। दो बच्चे दोनों अमेरिका लाखों डॉलर का पैकेज, पर मां बाप के लिए समय नहीं करोड़ों के घर में एक ही कमरे में दोनों पति पत्नी की लाश इतनी भयावह हालत में की हर किसी की रूह कांप जाए देख कर।।दाह संस्कार भी लोगो ने किया । 😭इंदौर की दिल दहला देने वाली घटना 😭।। वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें और कमेंट में अपनी राय जरुर दें।1
- https://youtu.be/BOuMoIEhY2w?si=tlWL9ycOd0rMtv4M Gadarwara विशाल राम रोटी सेवा के 10 वर्ष पूर्ण होने पर अखंड रामायण पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया1
- जीवन सिंह शेरपुर का जीवन सेवा, संस्कार और ईश्वर भक्ति का सुंदर उदाहरण है। प्रभु की कृपा और सत्य मार्ग पर चलना ही जीवन सिंह शेरपुर की सबसे बड़ी शक्ति है। जहाँ भक्ति होती है, वहाँ अहंकार नहीं—यही जीवन सिंह शेरपुर का संदेश है। ईश्वर के चरणों में समर्पण और समाज के प्रति कर्तव्य ही सच्चा धर्म है।#JeevanSinghSherpur #जीवन_सिंह_शेरपुर #HanumanChalisa 🚩 #HanumanJi #BajrangBali #JaiShriRam #RamBhakt #Bhakti #SanatanDharma #SevaAurSanskar #SatyaMarg #Mangalwar #RamRam1
- कन्नौद मे पत्रकारो ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा . आष्टा और भोपाल मे पत्रकारो को प्रताडित करने की घटना पर रोष प्रकट किया कन्नौद,मप्र के आष्टा और भोपाल मे पत्रकारो से पुलिस ने दुर्व्यवहार करते हुए प्रताडित किया था मप्र मे पत्रकारो पर बढते हमले प्रताडना और अभद्र व्यवहार की घटना पर रोष प्रकट करते हुये पत्रकारो ने मंगलवार दोपहर 1 बजे अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कन्हैया लाल तिलवारी को प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा जिसमे उल्लेख किया कि मप्र मे पत्रकार प्रताडना हमले अभद्र व्यवहार की घटनाये सतत बढ रही है जिससे पत्रकारो मे रोष तथा दशहत का वातावरण है सरकार पत्रकारो की सुरक्षा के प्रति गंभीर हो ऐसा प्रतित नही होता है सीहोर जिले के आष्टा मे पत्रकार जी न्यूज रिपोर्टर प्रमोद शर्मा घटना का कवरेज कर रहे थे कि पुलिस अधिकारी को इतना बुरा लगा कि उन्होंने उसका केमरा छिन कर प्रताडित किया कवरेज करने से रोका इसी घटना के विरोध मे राजधानी भोपाल मे मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे पत्रकारो पर भोपाल पुलिस ने उन्हे रोका तथा मारपीट करते हुये लाठी चार्ज कर दिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ जनता की सुरक्षा का प्रहरी माना जाता है लेकिन यहां पत्रकारो की स्वतंत्रता का गला घोटा जा रहा है वही अब तक दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही नही की गयी है अतः उचित और आवश्यक कार्यवाही की जाये . वही ज्ञापन की प्रतिलीपी मुख्यमंत्री मप्र सरकार को प्रेषित की गयी ज्ञापन का वाचन ओमप्रकाश परमार ने किया . इस अवसर पर पत्रकार रमेश डाबी, महेश साहू, आशिक माचीया, विनोद भूतडा, कैलाश परिहार, श्री राम पटेल, अतुल गुप्ता, मागीलाल मालवीय, भरत शर्मा, गणेश जायसवाल, हरिश दूबे, आदित्य श्रोत्रीय सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित थे। इस अवसर पर एसडीएम कन्हैयालाल तिलवारी ने कहा कि आपका ज्ञापन वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया जा रहा है2
- पचमढ़ी महोत्सव के अंतिम आज दिन मंगलवार को रात 9:30 बजे सारेगामापा विनर इशिता विश्वकर्मा के मधुर गीतों की प्रस्तुतियों ने सुनने वाले श्रोताओं का मन मोह लिया, दूर-दूर से पचमढ़ी आए हुए पर्यटकों एवं सैलानियों तथा स्थानीय पचमढ़ी निवासियों ने इशिता विश्वकर्मा के द्वारा गाए गए गीतो का आनंद लिया और इसी के साथ ही चार दिवसीय पचमढ़ी महोत्सव का समापन हुआ। पचमढ़ी महोत्सव का अंतिम दिन शानदार रहा। फास्ट गुजराती साग्स पर कलाकारों ने बॉलीवुड डांस की अद्भुत प्रस्तुति दी। जिसकी सभी ने सराहना की। बॉलीवुड डांस प्रस्तुतियों ने पर्यटकों को देर रात तक बांधे रखा। बॉलीवुड डांस को देखकर पर्यटकों ने भरपूर प्रशंसा की और कलाकारों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया। कई पर्यटकों ने बॉलीवुड डांसरों के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस भी किया। वॉइस ऑफ इंडिया फेम दीपांशी रॉक्सी के नाम भी रहा, जिन्होंने अपने आधुनिक बॉलीवुड सोंग्स पर परफॉर्मेंस कर सभी उपस्थित लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। उनके गाए सोंग्स ने ऐसा समां बांधा की सभी देखने वाले और सुनने वाले देर रात तक इन सोंग्स का लुफ्त उठाते रहे। स्थानीय कलाकारों ने भी पंजाबी गीत और हिंदी गीतों की प्रस्तुति दी, साथ ही बॉलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध गीतों को गाकर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। डांस ग्रुप ने '' गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के सॉन्ग डोलिरा डोलिरा रे एवं ढोल तारो ढोल बाजे के गाने पर तेज गति का आकर्षण शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान एंकर सौम्या सिंह ने पूरे समय दर्शकों को अपनी बातों से मंत्रमुग्ध किया। कलाकारों के दल ने पधारो मारो देश केसरिया बालम आओ नी पधारो मारो देश पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुत की। प्रस्तुति एक लय एक ताल पर तेज गति से किया गया। शानदार नृत्य ने पर्यटकों को अपार उत्साह से भर दिया। और सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सभी देखने वाले दर्शकों ने ताली बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। सारेगामा फेम विनर इशिता विश्वकर्मा ने लता मंगेशकर के अमर गीतों को गाकर दर्शकों, पर्यटकों और सैलानियों को भाव विभोर और कर दिया। सभी ने उनकी आवाज की भरपूर सराहना की। वॉइस ऑफ इंडिया फेम दीपांशी रॉक्सी ने देर रात तक बॉलीवुड फिल्म के आधुनिक गीतों को अपनी आवाज दी और उनकी आवाज ने ऐसा समां बांध की सभी थिरकने से अपने आप को नहीं रोक पाए। दीपांशी रॉक्सी ने क्रेजी किया रे गीत के अलावा अन्य गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। समापन समारोह के अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पिपरिया श्री आकिप खान सहित संबंधित अधिकारीगण, पचमढ़ी मेला समिति के पदाधिकारी गण, बड़ी संख्या में पर्यटक और सैलानी गण, पचमढ़ी के स्थानीय निवासीगण उपस्थित रहे। मिलेटस से बने व्यंजन, रेशम के वस्त्र एवं हर्बल औषधि रहे आकर्षण का केंद्र पचमढ़ी महोत्सव का आयोजन 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया गया। इस चार दिवसीय आयोजन में विभिन्न जिलों से आए हुए एमएसएमई के एवं स्थानीय व्यवसायी गणों ने अपने फूड स्टॉल, औषधि एवं अन्य वास्तुकला के स्टाल लगाए थे। मिलेट्स( मोटे अनाज) से बने विविध व्यंजन, रेशम के वस्त्र एवं विभिन्न प्रकार की औषधि से बने हर्बल औषधि प्रोडक्ट पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र में रहे। मध्य प्रदेश वित्त एवं विकास निगम के अंतर्गत डिंडोरी से आए हुए स्व सहायता समूह के सदस्यों ने मिलेट्स (मोटे अनाज) से बने उत्पाद ज्वार, बाजरा, कोदो, कुटकी का प्रदर्शन किया था इससे बने व्यंजन इडली डोसा नूडल्स लोगों द्वारा बहुत पसंद किए गए और लोगों ने इसका जमकर लुफ्त उठाया और खरीदारी भी की। नरसिंहपुर के करेली से आए ऑर्गेनिक फार्मर्स ने अपने प्रसिद्ध गुड से बने उत्पादन, दाल से बने पकवान और ऑर्गेनिक दाल का स्टॉल लगाया था। जिसको सभी लोगों ने पसंद किया और मौके पर ही खरीदा भी। देवास से आए श्री दीप ज्योति किसान प्रोड्यूसर कंपनी ऑर्गेनिक दाल, लहसुन, मक्का का आटा, ऑर्गेनिक हल्दी लेकर आए थे जिसे हाथो हाथ लोगों ने खरीदा। पचमढ़ी महोत्सव में रेशम विभाग में भी अपने ईरी मलबेरी टसर मूंगा से बने रेशमी वस्त्रों जिनमे साड़ी सलवार सूट जेंट्स जैकेट आदि का प्रदर्शन किया था। इसकी भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। उद्यानिकी विभाग ने भी आत्मनिर्भर भारत की थीम पर आधारित ऑर्गेनिक तिलपट्टी कुकीज आटा से बने व्यंजन कैंडी, गुड़ के गजक, आम और पिंड खजूर का अचार, लसूड़े का अचार, नमकीन, मुरमुरा आदि का स्टॉल लगाया था। मैकल सूता स्व सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि उनका समूह मधुमक्खी का पालन करता है। इस बार वे शुद्ध शहद पचमढ़ी वासियों के लिए लेकर आए थे। वही बच्चों के आकर्षण के लिए विभिन्न रंग बिरंगे खिलौने, ड्राइंग, झूले और ट्रेन मौजूद था जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। सिवनी मालवा के ग्राम बारह सोल के स्व सहायता समूह ने मिलेटस से बने उत्पादन की प्रदर्शनी लगाई थी। पचमढ़ी उत्सव में विभिन्न स्थानों से आए व्यवसायी गणों ने हर्बल औषधि जिनमे तेल क्रीम और आयुर्वेदिक औषधियां से बनी विभिन्न रोगों को दूर करने वाली दवाइयां एवं औषधि तेल का स्टॉल लगाया था। हर्बल औषधि स्टाल में भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। विभिन्न व्यापारियों ने ऊनी कपड़े, मुंबई की स्पेशल भेल, मनिहारी की दुकान, रंग-बिरंगे विभिन्न प्रकार के लेडिस पर्स एवं बैग, खिलौने, सूती वस्त्र एवं विभिन्न खान-पान के स्टाल लगाए थे जिसका सभी पर्यटकों ने जायजा लिया।1
- गलती किसकी है लाइव वीडियो में देखें।। वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें और कमेंट में अपनी राय जरुर दें।1
- जंगल में रेल में सफर करते समय दरवाजे बंद रखिए बाकी वीडियो देखिए।1