Shuru
Apke Nagar Ki App…
जीवन सिंह शेरपुर का जीवन सेवा, संस्कार और ईश्वर भक्ति का सुंदर उदाहरण है। प्रभु की कृपा और सत्य मार्ग पर चलना ही जीवन सिंह शेरपुर की सबसे बड़ी शक्ति है। जहाँ भक्ति होती है, वहाँ अहंकार नहीं—यही जीवन सिंह शेरपुर का संदेश है। ईश्वर के चरणों में समर्पण और समाज के प्रति कर्तव्य ही सच्चा धर्म है।#JeevanSinghSherpur #जीवन_सिंह_शेरपुर #HanumanChalisa 🚩 #HanumanJi #BajrangBali #JaiShriRam #RamBhakt #Bhakti #SanatanDharma #SevaAurSanskar #SatyaMarg #Mangalwar #RamRam
Deepak Kumar bairagi Reportar
जीवन सिंह शेरपुर का जीवन सेवा, संस्कार और ईश्वर भक्ति का सुंदर उदाहरण है। प्रभु की कृपा और सत्य मार्ग पर चलना ही जीवन सिंह शेरपुर की सबसे बड़ी शक्ति है। जहाँ भक्ति होती है, वहाँ अहंकार नहीं—यही जीवन सिंह शेरपुर का संदेश है। ईश्वर के चरणों में समर्पण और समाज के प्रति कर्तव्य ही सच्चा धर्म है।#JeevanSinghSherpur #जीवन_सिंह_शेरपुर #HanumanChalisa 🚩 #HanumanJi #BajrangBali #JaiShriRam #RamBhakt #Bhakti #SanatanDharma #SevaAurSanskar #SatyaMarg #Mangalwar #RamRam
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- जीवन सिंह शेरपुर का जीवन सेवा, संस्कार और ईश्वर भक्ति का सुंदर उदाहरण है। प्रभु की कृपा और सत्य मार्ग पर चलना ही जीवन सिंह शेरपुर की सबसे बड़ी शक्ति है। जहाँ भक्ति होती है, वहाँ अहंकार नहीं—यही जीवन सिंह शेरपुर का संदेश है। ईश्वर के चरणों में समर्पण और समाज के प्रति कर्तव्य ही सच्चा धर्म है।#JeevanSinghSherpur #जीवन_सिंह_शेरपुर #HanumanChalisa 🚩 #HanumanJi #BajrangBali #JaiShriRam #RamBhakt #Bhakti #SanatanDharma #SevaAurSanskar #SatyaMarg #Mangalwar #RamRam1
- कन्नौद मे पत्रकारो ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा . आष्टा और भोपाल मे पत्रकारो को प्रताडित करने की घटना पर रोष प्रकट किया कन्नौद,मप्र के आष्टा और भोपाल मे पत्रकारो से पुलिस ने दुर्व्यवहार करते हुए प्रताडित किया था मप्र मे पत्रकारो पर बढते हमले प्रताडना और अभद्र व्यवहार की घटना पर रोष प्रकट करते हुये पत्रकारो ने मंगलवार दोपहर 1 बजे अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कन्हैया लाल तिलवारी को प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा जिसमे उल्लेख किया कि मप्र मे पत्रकार प्रताडना हमले अभद्र व्यवहार की घटनाये सतत बढ रही है जिससे पत्रकारो मे रोष तथा दशहत का वातावरण है सरकार पत्रकारो की सुरक्षा के प्रति गंभीर हो ऐसा प्रतित नही होता है सीहोर जिले के आष्टा मे पत्रकार जी न्यूज रिपोर्टर प्रमोद शर्मा घटना का कवरेज कर रहे थे कि पुलिस अधिकारी को इतना बुरा लगा कि उन्होंने उसका केमरा छिन कर प्रताडित किया कवरेज करने से रोका इसी घटना के विरोध मे राजधानी भोपाल मे मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे पत्रकारो पर भोपाल पुलिस ने उन्हे रोका तथा मारपीट करते हुये लाठी चार्ज कर दिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ जनता की सुरक्षा का प्रहरी माना जाता है लेकिन यहां पत्रकारो की स्वतंत्रता का गला घोटा जा रहा है वही अब तक दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही नही की गयी है अतः उचित और आवश्यक कार्यवाही की जाये . वही ज्ञापन की प्रतिलीपी मुख्यमंत्री मप्र सरकार को प्रेषित की गयी ज्ञापन का वाचन ओमप्रकाश परमार ने किया . इस अवसर पर पत्रकार रमेश डाबी, महेश साहू, आशिक माचीया, विनोद भूतडा, कैलाश परिहार, श्री राम पटेल, अतुल गुप्ता, मागीलाल मालवीय, भरत शर्मा, गणेश जायसवाल, हरिश दूबे, आदित्य श्रोत्रीय सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित थे। इस अवसर पर एसडीएम कन्हैयालाल तिलवारी ने कहा कि आपका ज्ञापन वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया जा रहा है2
- सीहोर: निजी कंपनी ने लाखों खर्च कर नदी पर बनाया रास्ता, जिम्मेदारों पर उठे सवाल कोलार नदी पर जर्जर पुल की मरम्मत नहीं, निजी कंपनी ने कर दिया कार्य भैरुंदा । जब जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे रहे, तब एक निजी कंपनी ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मिसाल पेश की है। भैरुंदा तहसील से करीब 15 किलोमीटर दूर कोलार नदी पर निजी कंपनी यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स कंसोर्टियम एवं पावर मैक प्रा.लि. द्वारा लगभग करीब ₹25 से 30 लाख रुपये की लागत से अस्थायी रास्ता तैयार किया गया है। यह अस्थायी मार्ग करीब 500 मीटर लंबा है। जो ग्राम छिदगांव, बड़गांव, आंबा, बाबरी, डीमावर, खडग़ांव को तहसील मुख्यालय से जोड़ता है। वर्ष 2009 में यह पुल बना था। लेकिन अब यह पुल के पूरी तरह जर्जर हो जाने के बावजूद संबंधित विभाग द्वारा आज तक कोई ठोस मरम्मत नहीं कराई गई। जिससे ग्रामीणों को हर वर्ष बारिश के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कंपनी द्वारा खोपरा, मिट्टी, मुरम और गिट्टी डालकर चार लाइन का मार्ग बनाया गया है। साथ ही पानी की निकासी के लिए 24 पुलियों का निर्माण भी किया गया है। कंपनी ने यह कार्य मात्र 24 घँटे में कर दिया। जिसके बाद अब कंपनी के इस कार्य की सराहना हो रही है। इस कार्य मे कंपनी के जनरल मैनेजर विनोद कुमार, मैनेजर दिनेश कुमार, मैनेजर रमेश अन्ना, राहुल रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्राम पंचायत छिदगांव काछी के सरपंच उदयराम कुशवाह ने भी बताया कि नदी पर बना पुराना पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे आवागमन में परेशानी होती है। वही रेत कंपनी ने रास्ता बनाया गया यह काबिलेतारीफ है। वही कंपनी के जनरल मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि कोलार नदी पर बना पुल पूरी तरह खराब हो चुका है। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए कंपनी ने यह अस्थायी व्यवस्था की है। ताकि आवागमन बाधित न हो। उन्होंने बताया कि 2022 में भी कंपनी द्वारा इस मार्ग की मरम्मत कराई गई थी। बारिश के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने से यह मार्ग हर साल बंद हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रशासनिक कार्यों के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कंपनी की इस पहल से क्षेत्र में राहत मिली है और स्थानीय लोग इसकी सराहना कर रहे हैं, वहीं जिम्मेदार विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।1
- विद्युत कर्मचारी से मारपीट मामला गरमाया, उपभोक्ता ने लगाए गंभीर आरोप, विद्युत मंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन #news #shujalpur #crime #réel #madhyapradeshnews1
- ब्रेकिंग न्यूज़: देवास के बरोठा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज हत्या कैलोद के डाबरी चौराहे पर बुजुर्ग की डंडों से पीट-पीटकर हत्या आपसी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम, इलाके में मचा हड़कंप बरोठा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, मात्र 05 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार1
- कितना पैसा कमाना है की आप को मरे 30 दिन 😭 हो गए आपकी पत्नी मानसिक रोगी उसको मरे 4 दिन हो चुके आपके कोई हाल चाल लेने नहीं आ रहा😭😭 ओर आपके शवों की इतनी बुरी हालत की आपके अंदर कुछ नहीं बचा।। भगवान ऐसी मौत कभी किसी पति पत्नी को ना दे।। दो बच्चे दोनों अमेरिका लाखों डॉलर का पैकेज, पर मां बाप के लिए समय नहीं करोड़ों के घर में एक ही कमरे में दोनों पति पत्नी की लाश इतनी भयावह हालत में की हर किसी की रूह कांप जाए देख कर।।दाह संस्कार भी लोगो ने किया । 😭इंदौर की दिल दहला देने वाली घटना 😭।। वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें और कमेंट में अपनी राय जरुर दें।1
- चलती गाड़ी में से उतारा LED पुलिस ने इस तरह पकड़ा1
- जंगल में रेल में सफर करते समय दरवाजे बंद रखिए बाकी वीडियो देखिए।1