Shuru
Apke Nagar Ki App…
विद्युत कर्मचारी से मारपीट मामला गरमाया, उपभोक्ता ने लगाए गंभीर आरोप, विद्युत मंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन #news #shujalpur #crime #réel #madhyapradeshnews
सत्य एक्सप्रेस न्यूज
विद्युत कर्मचारी से मारपीट मामला गरमाया, उपभोक्ता ने लगाए गंभीर आरोप, विद्युत मंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन #news #shujalpur #crime #réel #madhyapradeshnews
More news from Shajapur and nearby areas
- विद्युत कर्मचारी से मारपीट मामला गरमाया, उपभोक्ता ने लगाए गंभीर आरोप, विद्युत मंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन #news #shujalpur #crime #réel #madhyapradeshnews1
- जीवन सिंह शेरपुर का जीवन सेवा, संस्कार और ईश्वर भक्ति का सुंदर उदाहरण है। प्रभु की कृपा और सत्य मार्ग पर चलना ही जीवन सिंह शेरपुर की सबसे बड़ी शक्ति है। जहाँ भक्ति होती है, वहाँ अहंकार नहीं—यही जीवन सिंह शेरपुर का संदेश है। ईश्वर के चरणों में समर्पण और समाज के प्रति कर्तव्य ही सच्चा धर्म है।#JeevanSinghSherpur #जीवन_सिंह_शेरपुर #HanumanChalisa 🚩 #HanumanJi #BajrangBali #JaiShriRam #RamBhakt #Bhakti #SanatanDharma #SevaAurSanskar #SatyaMarg #Mangalwar #RamRam1
- सीहोर: निजी कंपनी ने लाखों खर्च कर नदी पर बनाया रास्ता, जिम्मेदारों पर उठे सवाल कोलार नदी पर जर्जर पुल की मरम्मत नहीं, निजी कंपनी ने कर दिया कार्य भैरुंदा । जब जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे रहे, तब एक निजी कंपनी ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मिसाल पेश की है। भैरुंदा तहसील से करीब 15 किलोमीटर दूर कोलार नदी पर निजी कंपनी यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स कंसोर्टियम एवं पावर मैक प्रा.लि. द्वारा लगभग करीब ₹25 से 30 लाख रुपये की लागत से अस्थायी रास्ता तैयार किया गया है। यह अस्थायी मार्ग करीब 500 मीटर लंबा है। जो ग्राम छिदगांव, बड़गांव, आंबा, बाबरी, डीमावर, खडग़ांव को तहसील मुख्यालय से जोड़ता है। वर्ष 2009 में यह पुल बना था। लेकिन अब यह पुल के पूरी तरह जर्जर हो जाने के बावजूद संबंधित विभाग द्वारा आज तक कोई ठोस मरम्मत नहीं कराई गई। जिससे ग्रामीणों को हर वर्ष बारिश के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कंपनी द्वारा खोपरा, मिट्टी, मुरम और गिट्टी डालकर चार लाइन का मार्ग बनाया गया है। साथ ही पानी की निकासी के लिए 24 पुलियों का निर्माण भी किया गया है। कंपनी ने यह कार्य मात्र 24 घँटे में कर दिया। जिसके बाद अब कंपनी के इस कार्य की सराहना हो रही है। इस कार्य मे कंपनी के जनरल मैनेजर विनोद कुमार, मैनेजर दिनेश कुमार, मैनेजर रमेश अन्ना, राहुल रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्राम पंचायत छिदगांव काछी के सरपंच उदयराम कुशवाह ने भी बताया कि नदी पर बना पुराना पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे आवागमन में परेशानी होती है। वही रेत कंपनी ने रास्ता बनाया गया यह काबिलेतारीफ है। वही कंपनी के जनरल मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि कोलार नदी पर बना पुल पूरी तरह खराब हो चुका है। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए कंपनी ने यह अस्थायी व्यवस्था की है। ताकि आवागमन बाधित न हो। उन्होंने बताया कि 2022 में भी कंपनी द्वारा इस मार्ग की मरम्मत कराई गई थी। बारिश के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने से यह मार्ग हर साल बंद हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रशासनिक कार्यों के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कंपनी की इस पहल से क्षेत्र में राहत मिली है और स्थानीय लोग इसकी सराहना कर रहे हैं, वहीं जिम्मेदार विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।1
- किसानों के घाव का मरहम बन रहा सरसों की खेती, सरसों ने ओढ़ी पीली चादर ,खेतों पर छाई बसंत की बहार, लहलहा रही पीला सोना राजेश जामलिया मोहन बड़ोदिया। नगर सहित क्षेत्र में इन दिनों सरसों की फूलों को देख जहन में वापस ही उतर आया हो ,अंचल के खेतों में पीले फूलों से मिली सरसों की फसल इन दिनों राहगीरों को खूब लुभा रही है ।सर्दियों के साथ ही खेतों में सरसों के फूलों की पीली चादर बसंती छटा बिखेरने में लगी है। चारों तरफ हरियाली के ऊपर पीले फूलों की चादर बिछी है, सरसों की फसल में धानी चुनर पहने हरितमा सुशोभित गुलजार देख रही है ।वही पौधों के पंखुड़ियां में हरी पत्तियों व उनके ऊपर खीले पीले पीले फूल लोगों की नजरे ठीठका रही है। इसके साथ ही इलाके में कोयल का फूकना चिड़ियों का चहकना व भोरो का गुनगुनाना भी शुरू हो गया है ।सरसों की सुंदरता देख राहगीर फोटोग्राफ के लिए भी खेतों में जा रहे हैं । गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से क्षेत्र में सरसों की फसल का रकबा लगातार बढ़ रहा है। इन दिनों क्षेत्र के किसान सरसों की पैदावार अतिरिक्त आय के रूप में कर रहे हैं, किसानों के खेतों में लहलहा रही पीला सोना अतिरिक्त आय का जरिया बन रहा है ।क्षेत्र में पहले किसान सरसों का उत्पादन सीमित मात्रा में करते थे अब बड़े पैमाने पर सरसों की खेती शुरू कर दी गई है । सरसों की खेती किसानों के घाव की मरहम बन रही है प्रकृति के सौंदर्य में निखार इस समय प्रकृति के सौंदर्य में निखार दिखने लगा है वर्षों के पुराने पत्ते झड़कर उनमें नए-नए गुलाबी रंग के पल्लव मन को मुक्त रहे हैं ।बसंत ऋतु का प्रकृति साहित्य व मानव जीवन में विशेष महत्व है। बसंत का मौसम प्रत्येक प्राणी को आकर्षित करता है ।उसके आगमन का संदेश सरसों के खेतों में पहले पीले फूल दे रहे हैं। किसानों के घाव का मरहम बन रहा सरसों की खेती रवि फसल के सीजन में सरसों की फसल ले रहे अंचल के किसानों का कहना है कि अब सरसों में फूल भी निकल आए हैं लहराती फसल देखकर उन्हें इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद है ।सरसों की खेती उनके लिए अतिरिक्त आय का जरिया बन रहा है, क्योंकि इससे अच्छी आमदनी हो जाती है कई किसान सरसों का तेल खुद तैयार कर बाजार में बेचते हैं खासकर जब से मसूर की फसले प्रभावित होने लगी है तब से किस सरसों की फसलों की ओर अधिक आकर्षित हुए हैं और इनकी फसल लेना शुरू कर दिए ।तिलहन फसलों में सरसों की खेती कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने का एक बेहतर माध्यम बना है।।1
- कितना पैसा कमाना है की आप को मरे 30 दिन 😭 हो गए आपकी पत्नी मानसिक रोगी उसको मरे 4 दिन हो चुके आपके कोई हाल चाल लेने नहीं आ रहा😭😭 ओर आपके शवों की इतनी बुरी हालत की आपके अंदर कुछ नहीं बचा।। भगवान ऐसी मौत कभी किसी पति पत्नी को ना दे।। दो बच्चे दोनों अमेरिका लाखों डॉलर का पैकेज, पर मां बाप के लिए समय नहीं करोड़ों के घर में एक ही कमरे में दोनों पति पत्नी की लाश इतनी भयावह हालत में की हर किसी की रूह कांप जाए देख कर।।दाह संस्कार भी लोगो ने किया । 😭इंदौर की दिल दहला देने वाली घटना 😭।। वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें और कमेंट में अपनी राय जरुर दें।1
- राष्ट्रपति द्वारा समाज का बेटा का सम्मान किया जिसमें समाज का नाम रोशन किया और उनके माता-पिता को बहुत-बहुत बधाई1
- भोपाल में सनकी आशिक की खौफनाक वारदात सामने आई है। होटल के ओपन एरिया में आरोपी ने अपनी प्रेमिका को बंधक बना लिया। युवती दोस्तों के साथ होटल आई थी। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी ने पिस्टल से फायर कर दिया। गोली युवती के कंधे में लगी। पुलिस ने युवती को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। मामला छोला थाना क्षेत्र का है।1
- जंगल में रेल में सफर करते समय दरवाजे बंद रखिए बाकी वीडियो देखिए।1