सीहोर: निजी कंपनी ने लाखों खर्च कर नदी पर बनाया रास्ता, जिम्मेदारों पर उठे सवाल कोलार नदी पर जर्जर पुल की मरम्मत नहीं, निजी कंपनी ने कर दिया कार्य भैरुंदा । जब जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे रहे, तब एक निजी कंपनी ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मिसाल पेश की है। भैरुंदा तहसील से करीब 15 किलोमीटर दूर कोलार नदी पर निजी कंपनी यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स कंसोर्टियम एवं पावर मैक प्रा.लि. द्वारा लगभग करीब ₹25 से 30 लाख रुपये की लागत से अस्थायी रास्ता तैयार किया गया है। यह अस्थायी मार्ग करीब 500 मीटर लंबा है। जो ग्राम छिदगांव, बड़गांव, आंबा, बाबरी, डीमावर, खडग़ांव को तहसील मुख्यालय से जोड़ता है। वर्ष 2009 में यह पुल बना था। लेकिन अब यह पुल के पूरी तरह जर्जर हो जाने के बावजूद संबंधित विभाग द्वारा आज तक कोई ठोस मरम्मत नहीं कराई गई। जिससे ग्रामीणों को हर वर्ष बारिश के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कंपनी द्वारा खोपरा, मिट्टी, मुरम और गिट्टी डालकर चार लाइन का मार्ग बनाया गया है। साथ ही पानी की निकासी के लिए 24 पुलियों का निर्माण भी किया गया है। कंपनी ने यह कार्य मात्र 24 घँटे में कर दिया। जिसके बाद अब कंपनी के इस कार्य की सराहना हो रही है। इस कार्य मे कंपनी के जनरल मैनेजर विनोद कुमार, मैनेजर दिनेश कुमार, मैनेजर रमेश अन्ना, राहुल रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्राम पंचायत छिदगांव काछी के सरपंच उदयराम कुशवाह ने भी बताया कि नदी पर बना पुराना पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे आवागमन में परेशानी होती है। वही रेत कंपनी ने रास्ता बनाया गया यह काबिलेतारीफ है। वही कंपनी के जनरल मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि कोलार नदी पर बना पुल पूरी तरह खराब हो चुका है। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए कंपनी ने यह अस्थायी व्यवस्था की है। ताकि आवागमन बाधित न हो। उन्होंने बताया कि 2022 में भी कंपनी द्वारा इस मार्ग की मरम्मत कराई गई थी। बारिश के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने से यह मार्ग हर साल बंद हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रशासनिक कार्यों के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कंपनी की इस पहल से क्षेत्र में राहत मिली है और स्थानीय लोग इसकी सराहना कर रहे हैं, वहीं जिम्मेदार विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
सीहोर: निजी कंपनी ने लाखों खर्च कर नदी पर बनाया रास्ता, जिम्मेदारों पर उठे सवाल कोलार नदी पर जर्जर पुल की मरम्मत नहीं, निजी कंपनी ने कर दिया कार्य भैरुंदा । जब जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे रहे, तब एक निजी कंपनी ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मिसाल पेश की है। भैरुंदा तहसील से करीब 15 किलोमीटर दूर कोलार नदी पर निजी कंपनी यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स कंसोर्टियम एवं पावर मैक प्रा.लि. द्वारा लगभग करीब ₹25 से 30 लाख रुपये की लागत से अस्थायी रास्ता तैयार किया गया है। यह अस्थायी मार्ग करीब 500 मीटर लंबा है। जो ग्राम छिदगांव, बड़गांव, आंबा, बाबरी, डीमावर, खडग़ांव को तहसील मुख्यालय से जोड़ता है। वर्ष 2009 में यह पुल बना था। लेकिन अब यह पुल के पूरी तरह जर्जर हो जाने के बावजूद संबंधित विभाग द्वारा आज तक कोई ठोस मरम्मत नहीं कराई गई। जिससे ग्रामीणों को हर वर्ष बारिश के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कंपनी द्वारा खोपरा, मिट्टी, मुरम और गिट्टी डालकर चार लाइन का मार्ग बनाया गया है। साथ ही पानी की निकासी के लिए 24 पुलियों का निर्माण भी किया गया है। कंपनी ने यह कार्य मात्र 24 घँटे में कर दिया। जिसके बाद अब कंपनी के इस कार्य की सराहना हो रही है। इस कार्य मे कंपनी के जनरल मैनेजर विनोद कुमार, मैनेजर दिनेश कुमार, मैनेजर रमेश अन्ना, राहुल रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्राम पंचायत छिदगांव काछी के सरपंच उदयराम कुशवाह ने भी बताया कि नदी पर बना पुराना पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे आवागमन में परेशानी होती है। वही रेत कंपनी ने रास्ता बनाया गया यह काबिलेतारीफ है। वही कंपनी के जनरल मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि कोलार नदी पर बना पुल पूरी तरह खराब हो चुका है। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए कंपनी ने यह अस्थायी व्यवस्था की है। ताकि आवागमन बाधित न हो। उन्होंने बताया कि 2022 में भी कंपनी द्वारा इस मार्ग की मरम्मत कराई गई थी। बारिश के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने से यह मार्ग हर साल बंद हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रशासनिक कार्यों के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कंपनी की इस पहल से क्षेत्र में राहत मिली है और स्थानीय लोग इसकी सराहना कर रहे हैं, वहीं जिम्मेदार विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
- जंगल में रेल में सफर करते समय दरवाजे बंद रखिए बाकी वीडियो देखिए।1
- *राजस्व और माइनिंग विभाग ने अवैध रेत खदान पर की कार्यवाही, 9 नाव एवं एक पनडुब्बी की जप्त* *नेमावर थाना क्षेत्र के ग्राम चीचली घाट पर अवैध बालू रेट खदान पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही* *खातेगांव एसडीएम तहसीलदार एवं माइनिंग अधिकारी पहुंचे चीचली अवैध रेत के घाट पर* देवास जिले के नेमावर थाना क्षेत्र के ग्राम चीचली में लंबे समय से पनडुब्बी एवं नाव के माध्यम से अवैध बालू रेत का उत्खनन एवं परिवहन लंबे समय से किया जा रहा था, खबर चलाने के बाद पत्रकार पर हमले के मामले भी सामने आए थे, खातेगांव नेमावर क्षेत्र के अधिकांश पत्रकार इस अवैध बालू रेत खदान को लेकर निरंतर खबर चला रहे थे, रेत के ओवर स्पीडिंग ट्रैक्टरों को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल था, पूरे मामले की शिकायत खातेगांव क्षेत्र के पत्रकारों ने एक शिकायती पत्र पर सिग्नेचर कर कलेक्टर देवास के नाम भी प्रेषित किया था, जिला कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए मीइनिंग और राजस्व विभाग को संयुक्त कार्यवाही के निर्देश दिए। आज सुबह माइनिंग इंस्पेक्टर सहित खातेगांव एसडीएम एवं तहसीलदार ग्राम चीचली अवैध रेत खदान के घाट पर पहुंचे और अवैध रेत उत्खनन करते हुए 9 नाव एवं एक पनडुब्बी को जप्त किया, जप्त की गई सारी सामग्री नेमावर थाने के अभीरक्षा में रखी गई है पूरे मामले में मीइनिंग एंड मिनरल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।4
- राष्ट्रपति द्वारा समाज का बेटा का सम्मान किया जिसमें समाज का नाम रोशन किया और उनके माता-पिता को बहुत-बहुत बधाई1
- नवाणु यात्रा के निमित्त निकाला गया चल समारोह ➡ समाजजनों ने तपस्वी बहनों का किया बहुमान. राजेश जामलिया - मोहन बड़ोदिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहना में स्थानीय जैन श्री संघ की श्राविका कु. मिती सुनील कुमार भाँडावत ने गत दिनों शत्रुंजय तीर्थ पालीताना की नवाणु यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न की। 50 दिवसीय इस आराधना को संपन्न कर जब तपस्वी बहन अपने गृह नगर मोहना आई तो परिवार व समाज जनों ने भव्य अगवानी कर स्वागत किया। इस अवसर पर गांव में बैंड बाजे के साथ जैन भजनों की धुन पर विशाल चल समारोह भी निकाला गया, जिसमें युवक - युवतियों द्वारा तपस्वी की अनुमोदनार्थ जयकारे लगाए गए। चल समारोह का समापन श्री मनमोहन पार्श्वनाथ जैन मंदिर परिसर में धर्म सभा के रूप में हुआ। धर्म सभा को महेश जैन पत्रकार मोहन बड़ोदिया, समाज सेवी नगिन सुराणा बड़ागांव, दिलीप खींवसरा शाहदा, सुभाष जैन कनासिया, अनिल कांकरिया अंजलि नाहटा एवं समाज के कई वरिष्ठ जनों सहित श्रावक भाई श्राविका बहनों ने संबोधित करते हुए इस यात्रा की महत्ता बताते हुए तपस्वी की अनुमोदना की। उपस्थित सभी समाज जनों के द्वारा आराधक बहनों का बहुमान भी किया गया। सभा समाप्ति पर प्रभावना वितरित की गई. तत्पश्चात भांडावत परिवार मोहना के द्वारा सकल जैन श्री संघ का स्वामीवात्सल्य आयोजन संपन्न हुआ।2
- कलेक्टर ने सर्जिकल वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा की तथा अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही उपचार सुविधाओं एवं दवाइयों के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने मरीजों को समय पर उपचार एवं आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री मीना ने स्थापना शाखा, अकाउंट्स शाखा, आवक-जावक कक्ष, ब्लड बैंक, आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर (ओटी), भोजनशाला, लॉन्ड्री कक्ष एवं मेडिसिन इन्वेंटरी सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्वच्छता, सुव्यवस्था एवं मरीजों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।1
- टिमरनी रिद्धी सिद्धी पब्लिक एवं किडज़ी स्कूल ने वार्षिक उत्सव का किया भव्य आयोजन यह कार्यक्रम उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी निशा सुनील दुबे, पार्षद प्रीति हिमांशु बंसल एवं शिक्षिका कल्पना योगेंद्र मौर्य शामिल हुईं। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय संचालिका रजनी प्रखर जैन ने बताया कि वार्षिक समारोह की तैयारियाँ विद्यालय में पिछले एक सप्ताह से लगातार चल रही थीं, जिनके लिए बच्चों और शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गीत एवं नाट्य प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसी अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शील्ड,पारितोषक प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टाफ के साथ-साथ अभिभावकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।4
- कितना जहर घोलोगे। मुसलमान के खिलाफ। और कितनी नफरत फैलाओगे मुसलमान के नाम पर। चाहे कुछ भी कर लो। मुसलमान जिहाद करता रहेगा। जिहाद का सही मतलब। है अच्छाई करना। वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें और कमेंट में अपनी राय जरुर दें।1
- खाद्य सामग्री से भरे ट्रक मे लगी आग, सामान जलकर खाक, बड़ा हादसा टला इंदौर बैतुल फोरलेन हाइवे पर खातेगांव तहसील के संदलपुर मे रोड पर उस बक्त हड़कंप मच गया जब एक ट्रक मे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया और ट्रक धू धू होकर जलने लगा, घटना कि जानकारी लगते ही दमकल मौके पर पंहुची और आग पर काबू पा लिया गनिमत रही समय रहते आग पर काबू पा लिया अन्यथा किसी बड़ी अनहोनी से रोका नही जा सकता था फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया पर वताया जा रहा है ट्रक खाद्य सामग्री से भरा था।1
- पचमढ़ी महोत्सव में आर्मी बैंड की मधुर धुनों ने और वीवा डांस ग्रुप की नृत्य प्रस्तुतियों ने बांधा समा पचमढ़ी महोत्सव मैं आज दिन सोमवार को रात 9:30 बजे पचमढ़ी की वादियां आर्मी बैंड की सु मधुर धुनो से सम्मोहित रही। पचमढ़ी महोत्सव में आर्मी बैड ने अपने चिर परिचित अंदाज में फिल्मी गीतों पर आकर्षक थुनों की प्रस्तुति दी। जिसकी सभी लोगों ने सराहना की। पर्यटकों भाव विभोर हो गए। पर्यटक और भी ज्यादा आनंदित और भाव विभोर हो गए जब वि वा डांस ग्रुप के कलाकारों ने अपने नृत्य की छटा में बिखेरी। पचमढ़ी की वादियां आकर्षक गीतो और नृत्य से सरोवर रही। मुंबई से आई और वॉइस ऑफ इंडिया में अपनी प्रस्तुति देकर चर्चा में आई विनती सिंह एवं दिव्यांश वर्मा की जोड़ी ने अपने गीतों से सभी उपस्थित लोगों, पर्यटकों और सैलानियों का मन मोह लिया। पचमढ़ी महोत्सव में दूर-दूर से आए पर्यटक और सैलानी शामिल हुए। पहले दिन सभी ने आकर्षक कार्निवाल का आनंद लिया था, उसके बाद सैलानियों ने दूसरे दिन सुश्री ऋतभंरा कुशवाहा के शास्त्रीय नृत्य और राजा रिचो के स्टैंड अप कॉमेडी का लुफ्त उठाया था। मुंबई से आए कलाकारों ने अपनी गातो की आकर्षक प्रस्तुति दी थी जिसका भी पर्यटन ने लुफ्त उठाया था। आज आर्मी बैंड के द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति और सुमधुर फिल्मी गीतों की धुनों ने पर्यटकों का आनंद दुगना कर दिया। वीवा डांस ग्रुप के कलाकारों ने विभिन्न नृत्य शैलियों का प्रदर्शन किया। देर रात तक चले नृत्य प्रदर्शन मे पर्यटक स्वयं शामिल होकर अपने आप को झूमने से और नृत्य करने से रोक नहीं पाए। सदाबहार सिंगर अनिल नगरूरकर ने 90 के दशक के गीत एवं आधुनिक फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी जिसे सुनकर सभी लोग सम्मोहित हुए और अपने आप को नृत्य करने से रोक नहीं पाए। पचमढ़ी महोत्सव में पचमढ़ी की सैर करने आए बच्चों ने भी शामिल होकर नृत्य और संगीत का आनंद लिया। नृत्य और संगीत ने पर्यटकों और सैलानियों का मन मोह लिया। बच्चों के लिए तो विशेष तौर पर यह आकर्षण का केंद्र रहा। जिसका पचमढ़ी के लोगों ने भी पर्यटकों के साथ जमकर लुफ्त उठाया। पचमढ़ी महोत्सव में आकर्षक लोक नृत्य , गीत संगीत शास्त्री नृत्य , बॉलीवुड प्रस्तुतियां , बॉलीवुड की डांस प्रस्तुति और आर्मी बैंड के मधुर धुनो ने चार चांद लगा दिए। देर रात तक पर्यटको ने पचमढ़ी महोत्सव का आनंद लिया। पचमढ़ी महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर विविध प्रकार के फूड के स्टाल भी लगाए गए थे। जिस पर विविध प्रकार के व्यंजन से बने व्यंजनो का सभी लोगों ने आनंद लिया विशेष कर बच्चों के लिए मोमोज और चाऊमीन के स्टाल लगाए गए हैं। पर्यटक इन फूड स्टालों पर पहुंचकर देसी और विदेशी तथा स्थानीय व्यंजनों का भरपूर लुफ्त उठा रहे हैं। पचमढ़ी महोत्सव के सुचारू आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी बेहतर व्यवस्थाएं की गई है। पचमढ़ी के स्थानीय निवासियों , पर्यटकों और सैलानियों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। ठंड से बचाव की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही सभी के सुख सुविधाओं का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है। सभी पर्यटकों प्रशासन द्वारा की जा रही है व्यवस्था पर संतुष्टि व्यक्त कर रहे हैं और इसकी भरपूर सराहना भी कर रहे हैं । पर्यटकों का कहना है कि इस बार भीषण ठंड के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था से उनके मन में और आनंद दुगना कर दिया है। वह बिना किसी परेशानी के पचमढ़ी महोत्सव का पूरा लुफ्त उठा रहे हैं। 0001