Shuru
Apke Nagar Ki App…
खाद्य सामग्री से भरे ट्रक मे लगी आग, सामान जलकर खाक, बड़ा हादसा टला इंदौर बैतुल फोरलेन हाइवे पर खातेगांव तहसील के संदलपुर मे रोड पर उस बक्त हड़कंप मच गया जब एक ट्रक मे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया और ट्रक धू धू होकर जलने लगा, घटना कि जानकारी लगते ही दमकल मौके पर पंहुची और आग पर काबू पा लिया गनिमत रही समय रहते आग पर काबू पा लिया अन्यथा किसी बड़ी अनहोनी से रोका नही जा सकता था फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया पर वताया जा रहा है ट्रक खाद्य सामग्री से भरा था।
Rajendra shreevas
खाद्य सामग्री से भरे ट्रक मे लगी आग, सामान जलकर खाक, बड़ा हादसा टला इंदौर बैतुल फोरलेन हाइवे पर खातेगांव तहसील के संदलपुर मे रोड पर उस बक्त हड़कंप मच गया जब एक ट्रक मे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया और ट्रक धू धू होकर जलने लगा, घटना कि जानकारी लगते ही दमकल मौके पर पंहुची और आग पर काबू पा लिया गनिमत रही समय रहते आग पर काबू पा लिया अन्यथा किसी बड़ी अनहोनी से रोका नही जा सकता था फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया पर वताया जा रहा है ट्रक खाद्य सामग्री से भरा था।
More news from Dewas and nearby areas
- कन्नौद मे पत्रकारो ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा . आष्टा और भोपाल मे पत्रकारो को प्रताडित करने की घटना पर रोष प्रकट किया कन्नौद,मप्र के आष्टा और भोपाल मे पत्रकारो से पुलिस ने दुर्व्यवहार करते हुए प्रताडित किया था मप्र मे पत्रकारो पर बढते हमले प्रताडना और अभद्र व्यवहार की घटना पर रोष प्रकट करते हुये पत्रकारो ने मंगलवार दोपहर 1 बजे अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कन्हैया लाल तिलवारी को प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा जिसमे उल्लेख किया कि मप्र मे पत्रकार प्रताडना हमले अभद्र व्यवहार की घटनाये सतत बढ रही है जिससे पत्रकारो मे रोष तथा दशहत का वातावरण है सरकार पत्रकारो की सुरक्षा के प्रति गंभीर हो ऐसा प्रतित नही होता है सीहोर जिले के आष्टा मे पत्रकार जी न्यूज रिपोर्टर प्रमोद शर्मा घटना का कवरेज कर रहे थे कि पुलिस अधिकारी को इतना बुरा लगा कि उन्होंने उसका केमरा छिन कर प्रताडित किया कवरेज करने से रोका इसी घटना के विरोध मे राजधानी भोपाल मे मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे पत्रकारो पर भोपाल पुलिस ने उन्हे रोका तथा मारपीट करते हुये लाठी चार्ज कर दिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ जनता की सुरक्षा का प्रहरी माना जाता है लेकिन यहां पत्रकारो की स्वतंत्रता का गला घोटा जा रहा है वही अब तक दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही नही की गयी है अतः उचित और आवश्यक कार्यवाही की जाये . वही ज्ञापन की प्रतिलीपी मुख्यमंत्री मप्र सरकार को प्रेषित की गयी ज्ञापन का वाचन ओमप्रकाश परमार ने किया . इस अवसर पर पत्रकार रमेश डाबी, महेश साहू, आशिक माचीया, विनोद भूतडा, कैलाश परिहार, श्री राम पटेल, अतुल गुप्ता, मागीलाल मालवीय, भरत शर्मा, गणेश जायसवाल, हरिश दूबे, आदित्य श्रोत्रीय सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित थे। इस अवसर पर एसडीएम कन्हैयालाल तिलवारी ने कहा कि आपका ज्ञापन वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया जा रहा है2
- जंगल में रेल में सफर करते समय दरवाजे बंद रखिए बाकी वीडियो देखिए।1
- टिमरनी रिद्धी सिद्धी पब्लिक एवं किडज़ी स्कूल ने वार्षिक उत्सव का किया भव्य आयोजन यह कार्यक्रम उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी निशा सुनील दुबे, पार्षद प्रीति हिमांशु बंसल एवं शिक्षिका कल्पना योगेंद्र मौर्य शामिल हुईं। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय संचालिका रजनी प्रखर जैन ने बताया कि वार्षिक समारोह की तैयारियाँ विद्यालय में पिछले एक सप्ताह से लगातार चल रही थीं, जिनके लिए बच्चों और शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गीत एवं नाट्य प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसी अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शील्ड,पारितोषक प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टाफ के साथ-साथ अभिभावकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।4
- सीहोर: निजी कंपनी ने लाखों खर्च कर नदी पर बनाया रास्ता, जिम्मेदारों पर उठे सवाल कोलार नदी पर जर्जर पुल की मरम्मत नहीं, निजी कंपनी ने कर दिया कार्य भैरुंदा । जब जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे रहे, तब एक निजी कंपनी ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मिसाल पेश की है। भैरुंदा तहसील से करीब 15 किलोमीटर दूर कोलार नदी पर निजी कंपनी यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स कंसोर्टियम एवं पावर मैक प्रा.लि. द्वारा लगभग करीब ₹25 से 30 लाख रुपये की लागत से अस्थायी रास्ता तैयार किया गया है। यह अस्थायी मार्ग करीब 500 मीटर लंबा है। जो ग्राम छिदगांव, बड़गांव, आंबा, बाबरी, डीमावर, खडग़ांव को तहसील मुख्यालय से जोड़ता है। वर्ष 2009 में यह पुल बना था। लेकिन अब यह पुल के पूरी तरह जर्जर हो जाने के बावजूद संबंधित विभाग द्वारा आज तक कोई ठोस मरम्मत नहीं कराई गई। जिससे ग्रामीणों को हर वर्ष बारिश के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कंपनी द्वारा खोपरा, मिट्टी, मुरम और गिट्टी डालकर चार लाइन का मार्ग बनाया गया है। साथ ही पानी की निकासी के लिए 24 पुलियों का निर्माण भी किया गया है। कंपनी ने यह कार्य मात्र 24 घँटे में कर दिया। जिसके बाद अब कंपनी के इस कार्य की सराहना हो रही है। इस कार्य मे कंपनी के जनरल मैनेजर विनोद कुमार, मैनेजर दिनेश कुमार, मैनेजर रमेश अन्ना, राहुल रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्राम पंचायत छिदगांव काछी के सरपंच उदयराम कुशवाह ने भी बताया कि नदी पर बना पुराना पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे आवागमन में परेशानी होती है। वही रेत कंपनी ने रास्ता बनाया गया यह काबिलेतारीफ है। वही कंपनी के जनरल मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि कोलार नदी पर बना पुल पूरी तरह खराब हो चुका है। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए कंपनी ने यह अस्थायी व्यवस्था की है। ताकि आवागमन बाधित न हो। उन्होंने बताया कि 2022 में भी कंपनी द्वारा इस मार्ग की मरम्मत कराई गई थी। बारिश के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने से यह मार्ग हर साल बंद हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रशासनिक कार्यों के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कंपनी की इस पहल से क्षेत्र में राहत मिली है और स्थानीय लोग इसकी सराहना कर रहे हैं, वहीं जिम्मेदार विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।1
- ब्रेकिंग न्यूज़: देवास के बरोठा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज हत्या कैलोद के डाबरी चौराहे पर बुजुर्ग की डंडों से पीट-पीटकर हत्या आपसी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम, इलाके में मचा हड़कंप बरोठा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, मात्र 05 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार1
- चलती गाड़ी में से उतारा LED पुलिस ने इस तरह पकड़ा1
- कितना पैसा कमाना है की आप को मरे 30 दिन 😭 हो गए आपकी पत्नी मानसिक रोगी उसको मरे 4 दिन हो चुके आपके कोई हाल चाल लेने नहीं आ रहा😭😭 ओर आपके शवों की इतनी बुरी हालत की आपके अंदर कुछ नहीं बचा।। भगवान ऐसी मौत कभी किसी पति पत्नी को ना दे।। दो बच्चे दोनों अमेरिका लाखों डॉलर का पैकेज, पर मां बाप के लिए समय नहीं करोड़ों के घर में एक ही कमरे में दोनों पति पत्नी की लाश इतनी भयावह हालत में की हर किसी की रूह कांप जाए देख कर।।दाह संस्कार भी लोगो ने किया । 😭इंदौर की दिल दहला देने वाली घटना 😭।। वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें और कमेंट में अपनी राय जरुर दें।1
- *राजस्व और माइनिंग विभाग ने अवैध रेत खदान पर की कार्यवाही, 9 नाव एवं एक पनडुब्बी की जप्त* *नेमावर थाना क्षेत्र के ग्राम चीचली घाट पर अवैध बालू रेट खदान पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही* *खातेगांव एसडीएम तहसीलदार एवं माइनिंग अधिकारी पहुंचे चीचली अवैध रेत के घाट पर* देवास जिले के नेमावर थाना क्षेत्र के ग्राम चीचली में लंबे समय से पनडुब्बी एवं नाव के माध्यम से अवैध बालू रेत का उत्खनन एवं परिवहन लंबे समय से किया जा रहा था, खबर चलाने के बाद पत्रकार पर हमले के मामले भी सामने आए थे, खातेगांव नेमावर क्षेत्र के अधिकांश पत्रकार इस अवैध बालू रेत खदान को लेकर निरंतर खबर चला रहे थे, रेत के ओवर स्पीडिंग ट्रैक्टरों को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल था, पूरे मामले की शिकायत खातेगांव क्षेत्र के पत्रकारों ने एक शिकायती पत्र पर सिग्नेचर कर कलेक्टर देवास के नाम भी प्रेषित किया था, जिला कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए मीइनिंग और राजस्व विभाग को संयुक्त कार्यवाही के निर्देश दिए। आज सुबह माइनिंग इंस्पेक्टर सहित खातेगांव एसडीएम एवं तहसीलदार ग्राम चीचली अवैध रेत खदान के घाट पर पहुंचे और अवैध रेत उत्खनन करते हुए 9 नाव एवं एक पनडुब्बी को जप्त किया, जप्त की गई सारी सामग्री नेमावर थाने के अभीरक्षा में रखी गई है पूरे मामले में मीइनिंग एंड मिनरल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।4