कन्नौद मे पत्रकारो ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा . आष्टा और भोपाल मे पत्रकारो को प्रताडित करने की घटना पर रोष प्रकट किया कन्नौद,मप्र के आष्टा और भोपाल मे पत्रकारो से पुलिस ने दुर्व्यवहार करते हुए प्रताडित किया था मप्र मे पत्रकारो पर बढते हमले प्रताडना और अभद्र व्यवहार की घटना पर रोष प्रकट करते हुये पत्रकारो ने मंगलवार दोपहर 1 बजे अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कन्हैया लाल तिलवारी को प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा जिसमे उल्लेख किया कि मप्र मे पत्रकार प्रताडना हमले अभद्र व्यवहार की घटनाये सतत बढ रही है जिससे पत्रकारो मे रोष तथा दशहत का वातावरण है सरकार पत्रकारो की सुरक्षा के प्रति गंभीर हो ऐसा प्रतित नही होता है सीहोर जिले के आष्टा मे पत्रकार जी न्यूज रिपोर्टर प्रमोद शर्मा घटना का कवरेज कर रहे थे कि पुलिस अधिकारी को इतना बुरा लगा कि उन्होंने उसका केमरा छिन कर प्रताडित किया कवरेज करने से रोका इसी घटना के विरोध मे राजधानी भोपाल मे मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे पत्रकारो पर भोपाल पुलिस ने उन्हे रोका तथा मारपीट करते हुये लाठी चार्ज कर दिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ जनता की सुरक्षा का प्रहरी माना जाता है लेकिन यहां पत्रकारो की स्वतंत्रता का गला घोटा जा रहा है वही अब तक दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही नही की गयी है अतः उचित और आवश्यक कार्यवाही की जाये . वही ज्ञापन की प्रतिलीपी मुख्यमंत्री मप्र सरकार को प्रेषित की गयी ज्ञापन का वाचन ओमप्रकाश परमार ने किया . इस अवसर पर पत्रकार रमेश डाबी, महेश साहू, आशिक माचीया, विनोद भूतडा, कैलाश परिहार, श्री राम पटेल, अतुल गुप्ता, मागीलाल मालवीय, भरत शर्मा, गणेश जायसवाल, हरिश दूबे, आदित्य श्रोत्रीय सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित थे। इस अवसर पर एसडीएम कन्हैयालाल तिलवारी ने कहा कि आपका ज्ञापन वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया जा रहा है
कन्नौद मे पत्रकारो ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा . आष्टा और भोपाल मे पत्रकारो को प्रताडित करने की घटना पर रोष प्रकट किया कन्नौद,मप्र के आष्टा और भोपाल मे पत्रकारो से पुलिस ने दुर्व्यवहार करते हुए प्रताडित किया था मप्र मे पत्रकारो पर बढते हमले प्रताडना और अभद्र व्यवहार की घटना पर रोष प्रकट करते हुये पत्रकारो ने मंगलवार दोपहर 1 बजे अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कन्हैया लाल तिलवारी को प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा जिसमे उल्लेख किया कि मप्र मे पत्रकार प्रताडना हमले अभद्र व्यवहार की घटनाये सतत बढ रही है जिससे पत्रकारो मे रोष तथा दशहत का वातावरण है सरकार पत्रकारो की सुरक्षा के प्रति गंभीर हो ऐसा प्रतित नही होता है सीहोर जिले के आष्टा मे पत्रकार जी न्यूज रिपोर्टर प्रमोद शर्मा घटना का कवरेज कर रहे थे कि पुलिस अधिकारी को इतना बुरा लगा कि उन्होंने उसका केमरा छिन कर प्रताडित किया कवरेज
करने से रोका इसी घटना के विरोध मे राजधानी भोपाल मे मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे पत्रकारो पर भोपाल पुलिस ने उन्हे रोका तथा मारपीट करते हुये लाठी चार्ज कर दिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ जनता की सुरक्षा का प्रहरी माना जाता है लेकिन यहां पत्रकारो की स्वतंत्रता का गला घोटा जा रहा है वही अब तक दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही नही की गयी है अतः उचित और आवश्यक कार्यवाही की जाये . वही ज्ञापन की प्रतिलीपी मुख्यमंत्री मप्र सरकार को प्रेषित की गयी ज्ञापन का वाचन ओमप्रकाश परमार ने किया . इस अवसर पर पत्रकार रमेश डाबी, महेश साहू, आशिक माचीया, विनोद भूतडा, कैलाश परिहार, श्री राम पटेल, अतुल गुप्ता, मागीलाल मालवीय, भरत शर्मा, गणेश जायसवाल, हरिश दूबे, आदित्य श्रोत्रीय सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित थे। इस अवसर पर एसडीएम कन्हैयालाल तिलवारी ने कहा कि आपका ज्ञापन वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया जा रहा है
- ना मस्जिद से आया पत्थर ना मंदिर से आया पत्थर1
- देवास के केलोद गांव में बुजुर्ग पर जानलेवा हमला परिजनों के अनुसार पुराने विवाद में गांव के दो लोगों ने मिलकर किया हमला, हमले में बुजुर्ग के हाथ-पैर टूटे, परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। गंभीर हालत में उपचार कर किया रेफर।1
- गलती किसकी है लाइव वीडियो में देखें।। वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें और कमेंट में अपनी राय जरुर दें।1
- भोपाल में सनकी आशिक की खौफनाक वारदात सामने आई है। होटल के ओपन एरिया में आरोपी ने अपनी प्रेमिका को बंधक बना लिया। युवती दोस्तों के साथ होटल आई थी। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी ने पिस्टल से फायर कर दिया। गोली युवती के कंधे में लगी। पुलिस ने युवती को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। मामला छोला थाना क्षेत्र का है।1
- वर्ष 2025 के आंकड़े सार्वजनिक किए इन्दौर नारकोटिक्स विंग मुख्यालय से क्या क्या कार्रवाई की गई इस वर्ष इसकी जानकारी दी डी एस पी संतोष हाडा ने1
- इंदौर में आयोजित हुआ धन्यवाद इंदौर कार्यक्रम , शहरवासियो ने डेंगू को दी मात4
- खाद्य सामग्री से भरे ट्रक मे लगी आग, सामान जलकर खाक, बड़ा हादसा टला इंदौर बैतुल फोरलेन हाइवे पर खातेगांव तहसील के संदलपुर मे रोड पर उस बक्त हड़कंप मच गया जब एक ट्रक मे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया और ट्रक धू धू होकर जलने लगा, घटना कि जानकारी लगते ही दमकल मौके पर पंहुची और आग पर काबू पा लिया गनिमत रही समय रहते आग पर काबू पा लिया अन्यथा किसी बड़ी अनहोनी से रोका नही जा सकता था फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया पर वताया जा रहा है ट्रक खाद्य सामग्री से भरा था।1
- एमजी रोड़ के काम की गति पर क्या बोले पंडित जी त्रिपाठी1
- कितना जहर घोलोगे। मुसलमान के खिलाफ। और कितनी नफरत फैलाओगे मुसलमान के नाम पर। चाहे कुछ भी कर लो। मुसलमान जिहाद करता रहेगा। जिहाद का सही मतलब। है अच्छाई करना। वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें और कमेंट में अपनी राय जरुर दें।1