logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

सारेगामा विनर इशिता विश्वकर्मा के मधुर गीतों के साथ हुआ पचमढ़ी महोत्सव का समापन पचमढ़ी महोत्सव के अंतिम आज दिन मंगलवार को रात 9:30 बजे सारेगामापा विनर इशिता विश्वकर्मा के मधुर गीतों की प्रस्तुतियों ने सुनने वाले श्रोताओं का मन मोह लिया, दूर-दूर से पचमढ़ी आए हुए पर्यटकों एवं सैलानियों तथा स्थानीय पचमढ़ी निवासियों ने इशिता विश्वकर्मा के द्वारा गाए गए गीतो का आनंद लिया और इसी के साथ ही चार दिवसीय पचमढ़ी महोत्सव का समापन हुआ। पचमढ़ी महोत्सव का अंतिम दिन शानदार रहा। फास्ट गुजराती साग्स पर कलाकारों ने बॉलीवुड डांस की अद्भुत प्रस्तुति दी। जिसकी सभी ने सराहना की। बॉलीवुड डांस प्रस्तुतियों ने पर्यटकों को देर रात तक बांधे रखा। बॉलीवुड डांस को देखकर पर्यटकों ने भरपूर प्रशंसा की और कलाकारों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया। कई पर्यटकों ने बॉलीवुड डांसरों के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस भी किया। वॉइस ऑफ इंडिया फेम दीपांशी रॉक्सी के नाम भी रहा, जिन्होंने अपने आधुनिक बॉलीवुड सोंग्स पर परफॉर्मेंस कर सभी उपस्थित लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। उनके गाए सोंग्स ने ऐसा समां बांधा की सभी देखने वाले और सुनने वाले देर रात तक इन सोंग्स का लुफ्त उठाते रहे। स्थानीय कलाकारों ने भी पंजाबी गीत और हिंदी गीतों की प्रस्तुति दी, साथ ही बॉलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध गीतों को गाकर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। डांस ग्रुप ने '' गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के सॉन्ग डोलिरा डोलिरा रे एवं ढोल तारो ढोल बाजे के गाने पर तेज गति का आकर्षण शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान एंकर सौम्या सिंह ने पूरे समय दर्शकों को अपनी बातों से मंत्रमुग्ध किया। कलाकारों के दल ने पधारो मारो देश केसरिया बालम आओ नी पधारो मारो देश पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुत की। प्रस्तुति एक लय एक ताल पर तेज गति से किया गया। शानदार नृत्य ने पर्यटकों को अपार उत्साह से भर दिया। और सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सभी देखने वाले दर्शकों ने ताली बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। सारेगामा फेम विनर इशिता विश्वकर्मा ने लता मंगेशकर के अमर गीतों को गाकर दर्शकों, पर्यटकों और सैलानियों को भाव विभोर और कर दिया। सभी ने उनकी आवाज की भरपूर सराहना की। वॉइस ऑफ इंडिया फेम दीपांशी रॉक्सी ने देर रात तक बॉलीवुड फिल्म के आधुनिक गीतों को अपनी आवाज दी और उनकी आवाज ने ऐसा समां बांध की सभी थिरकने से अपने आप को नहीं रोक पाए। दीपांशी रॉक्सी ने क्रेजी किया रे गीत के अलावा अन्य गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। समापन समारोह के अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पिपरिया श्री आकिप खान सहित संबंधित अधिकारीगण, पचमढ़ी मेला समिति के पदाधिकारी गण, बड़ी संख्या में पर्यटक और सैलानी गण, पचमढ़ी के स्थानीय निवासीगण उपस्थित रहे। मिलेटस से बने व्यंजन, रेशम के वस्त्र एवं हर्बल औषधि रहे आकर्षण का केंद्र पचमढ़ी महोत्सव का आयोजन 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया गया। इस चार दिवसीय आयोजन में विभिन्न जिलों से आए हुए एमएसएमई के एवं स्थानीय व्यवसायी गणों ने अपने फूड स्टॉल, औषधि एवं अन्य वास्तुकला के स्टाल लगाए थे। मिलेट्स( मोटे अनाज) से बने विविध व्यंजन, रेशम के वस्त्र एवं विभिन्न प्रकार की औषधि से बने हर्बल औषधि प्रोडक्ट पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र में रहे। मध्य प्रदेश वित्त एवं विकास निगम के अंतर्गत डिंडोरी से आए हुए स्व सहायता समूह के सदस्यों ने मिलेट्स (मोटे अनाज) से बने उत्पाद ज्वार, बाजरा, कोदो, कुटकी का प्रदर्शन किया था इससे बने व्यंजन इडली डोसा नूडल्स लोगों द्वारा बहुत पसंद किए गए और लोगों ने इसका जमकर लुफ्त उठाया और खरीदारी भी की। नरसिंहपुर के करेली से आए ऑर्गेनिक फार्मर्स ने अपने प्रसिद्ध गुड से बने उत्पादन, दाल से बने पकवान और ऑर्गेनिक दाल का स्टॉल लगाया था। जिसको सभी लोगों ने पसंद किया और मौके पर ही खरीदा भी। देवास से आए श्री दीप ज्योति किसान प्रोड्यूसर कंपनी ऑर्गेनिक दाल, लहसुन, मक्का का आटा, ऑर्गेनिक हल्दी लेकर आए थे जिसे हाथो हाथ लोगों ने खरीदा। पचमढ़ी महोत्सव में रेशम विभाग में भी अपने ईरी मलबेरी टसर मूंगा से बने रेशमी वस्त्रों जिनमे साड़ी सलवार सूट जेंट्स जैकेट आदि का प्रदर्शन किया था। इसकी भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। उद्यानिकी विभाग ने भी आत्मनिर्भर भारत की थीम पर आधारित ऑर्गेनिक तिलपट्टी कुकीज आटा से बने व्यंजन कैंडी, गुड़ के गजक, आम और पिंड खजूर का अचार, लसूड़े का अचार, नमकीन, मुरमुरा आदि का स्टॉल लगाया था। मैकल सूता स्व सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि उनका समूह मधुमक्खी का पालन करता है। इस बार वे शुद्ध शहद पचमढ़ी वासियों के लिए लेकर आए थे। वही बच्चों के आकर्षण के लिए विभिन्न रंग बिरंगे खिलौने, ड्राइंग, झूले और ट्रेन मौजूद था जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। सिवनी मालवा के ग्राम बारह सोल के स्व सहायता समूह ने मिलेटस से बने उत्पादन की प्रदर्शनी लगाई थी। पचमढ़ी उत्सव में विभिन्न स्थानों से आए व्यवसायी गणों ने हर्बल औषधि जिनमे तेल क्रीम और आयुर्वेदिक औषधियां से बनी विभिन्न रोगों को दूर करने वाली दवाइयां एवं औषधि तेल का स्टॉल लगाया था। हर्बल औषधि स्टाल में भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। विभिन्न व्यापारियों ने ऊनी कपड़े, मुंबई की स्पेशल भेल, मनिहारी की दुकान, रंग-बिरंगे विभिन्न प्रकार के लेडिस पर्स एवं बैग, खिलौने, सूती वस्त्र एवं विभिन्न खान-पान के स्टाल लगाए थे जिसका सभी पर्यटकों ने जायजा लिया।

4 hrs ago
user_Raj malviya
Raj malviya
Journalism Hoshangabad Nagar, Narmadapuram•
4 hrs ago

सारेगामा विनर इशिता विश्वकर्मा के मधुर गीतों के साथ हुआ पचमढ़ी महोत्सव का समापन पचमढ़ी महोत्सव के अंतिम आज दिन मंगलवार को रात 9:30 बजे सारेगामापा विनर इशिता विश्वकर्मा के मधुर गीतों की प्रस्तुतियों ने सुनने वाले श्रोताओं का मन मोह लिया, दूर-दूर से पचमढ़ी आए हुए पर्यटकों एवं सैलानियों तथा स्थानीय पचमढ़ी निवासियों ने इशिता विश्वकर्मा के द्वारा गाए गए गीतो का आनंद लिया और इसी के साथ ही चार दिवसीय पचमढ़ी महोत्सव का समापन हुआ। पचमढ़ी महोत्सव का अंतिम दिन शानदार रहा। फास्ट गुजराती साग्स पर कलाकारों ने बॉलीवुड डांस की अद्भुत प्रस्तुति दी। जिसकी सभी ने सराहना की। बॉलीवुड डांस प्रस्तुतियों ने पर्यटकों को देर रात तक बांधे रखा। बॉलीवुड डांस को देखकर पर्यटकों ने भरपूर प्रशंसा की और कलाकारों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया। कई पर्यटकों ने बॉलीवुड डांसरों के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस भी किया। वॉइस ऑफ इंडिया फेम दीपांशी रॉक्सी के नाम भी रहा, जिन्होंने अपने आधुनिक बॉलीवुड सोंग्स पर परफॉर्मेंस कर सभी उपस्थित लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। उनके गाए सोंग्स ने ऐसा समां बांधा की सभी देखने वाले और सुनने वाले देर रात तक इन सोंग्स का लुफ्त उठाते रहे। स्थानीय कलाकारों ने भी पंजाबी गीत और हिंदी गीतों की प्रस्तुति दी, साथ ही बॉलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध गीतों को गाकर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। डांस ग्रुप ने '' गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के सॉन्ग डोलिरा डोलिरा रे एवं ढोल तारो ढोल बाजे के गाने पर तेज गति का आकर्षण शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान एंकर सौम्या सिंह ने पूरे समय दर्शकों को अपनी बातों से मंत्रमुग्ध किया। कलाकारों के दल ने पधारो मारो देश केसरिया बालम आओ नी पधारो मारो देश पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुत की। प्रस्तुति एक लय एक ताल पर तेज गति से किया गया। शानदार नृत्य ने पर्यटकों को अपार उत्साह से भर दिया। और सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सभी देखने वाले दर्शकों ने ताली बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। सारेगामा फेम विनर इशिता विश्वकर्मा ने लता मंगेशकर के अमर गीतों को गाकर दर्शकों, पर्यटकों और सैलानियों को भाव विभोर और कर दिया। सभी ने उनकी आवाज की भरपूर सराहना की। वॉइस ऑफ इंडिया फेम दीपांशी रॉक्सी ने देर रात तक बॉलीवुड फिल्म के आधुनिक गीतों को अपनी आवाज दी और उनकी आवाज ने ऐसा समां बांध की सभी थिरकने से अपने आप को नहीं रोक पाए। दीपांशी रॉक्सी ने क्रेजी किया रे गीत के अलावा अन्य गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। समापन समारोह के अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पिपरिया श्री आकिप खान सहित संबंधित अधिकारीगण, पचमढ़ी मेला समिति के पदाधिकारी गण, बड़ी संख्या में पर्यटक और सैलानी गण, पचमढ़ी के स्थानीय निवासीगण उपस्थित रहे। मिलेटस से बने व्यंजन, रेशम के वस्त्र एवं हर्बल औषधि रहे आकर्षण का केंद्र पचमढ़ी महोत्सव का आयोजन 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया गया। इस चार दिवसीय आयोजन में विभिन्न जिलों से आए हुए एमएसएमई के एवं स्थानीय व्यवसायी गणों ने अपने फूड स्टॉल, औषधि एवं अन्य वास्तुकला के स्टाल लगाए थे। मिलेट्स( मोटे अनाज) से बने विविध व्यंजन, रेशम के वस्त्र एवं विभिन्न प्रकार की औषधि से बने हर्बल औषधि प्रोडक्ट पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र में रहे। मध्य प्रदेश वित्त एवं विकास निगम के अंतर्गत डिंडोरी से आए हुए स्व सहायता समूह के सदस्यों ने मिलेट्स (मोटे अनाज) से बने उत्पाद ज्वार, बाजरा, कोदो, कुटकी का प्रदर्शन किया था इससे बने व्यंजन इडली डोसा नूडल्स लोगों द्वारा बहुत पसंद किए गए और लोगों ने इसका जमकर लुफ्त उठाया और खरीदारी भी की। नरसिंहपुर के करेली से आए ऑर्गेनिक फार्मर्स ने अपने प्रसिद्ध गुड से बने उत्पादन, दाल से बने पकवान और ऑर्गेनिक दाल का स्टॉल लगाया था। जिसको सभी लोगों ने पसंद किया और मौके पर ही खरीदा भी। देवास से आए श्री दीप ज्योति किसान प्रोड्यूसर कंपनी ऑर्गेनिक दाल, लहसुन, मक्का का आटा, ऑर्गेनिक हल्दी लेकर आए थे जिसे हाथो हाथ लोगों ने खरीदा। पचमढ़ी महोत्सव में रेशम विभाग में भी अपने ईरी मलबेरी टसर मूंगा से बने रेशमी वस्त्रों जिनमे साड़ी सलवार सूट जेंट्स जैकेट आदि का प्रदर्शन किया था। इसकी भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। उद्यानिकी विभाग ने भी आत्मनिर्भर भारत की थीम पर आधारित ऑर्गेनिक तिलपट्टी कुकीज आटा से बने व्यंजन कैंडी, गुड़ के गजक, आम और पिंड खजूर का अचार, लसूड़े का अचार, नमकीन, मुरमुरा आदि का स्टॉल लगाया था। मैकल सूता स्व सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि उनका समूह मधुमक्खी का पालन करता है। इस बार वे शुद्ध शहद पचमढ़ी वासियों के लिए लेकर आए थे। वही बच्चों के आकर्षण के लिए विभिन्न रंग बिरंगे खिलौने, ड्राइंग, झूले और ट्रेन मौजूद था जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। सिवनी मालवा के ग्राम बारह सोल के स्व सहायता समूह ने मिलेटस से बने उत्पादन की प्रदर्शनी लगाई थी। पचमढ़ी उत्सव में विभिन्न स्थानों से आए व्यवसायी गणों ने हर्बल औषधि जिनमे तेल क्रीम और आयुर्वेदिक औषधियां से बनी विभिन्न रोगों को दूर करने वाली दवाइयां एवं औषधि तेल का स्टॉल लगाया था। हर्बल औषधि स्टाल में भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। विभिन्न व्यापारियों ने ऊनी कपड़े, मुंबई की स्पेशल भेल, मनिहारी की दुकान, रंग-बिरंगे विभिन्न प्रकार के लेडिस पर्स एवं बैग, खिलौने, सूती वस्त्र एवं विभिन्न खान-पान के स्टाल लगाए थे जिसका सभी पर्यटकों ने जायजा लिया।

More news from Narmadapuram and nearby areas
  • नर्मदापुरम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई क्षेत्र में 3 साल के नर तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है के परिक्षेत्र के कामती मढ़ई बीट में तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है जिससे हड़काम मच गया सूचना मिलते ही फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा एवं सहायक संचालक आशीष खोपरागढ़ रेंजर राहुल उपाध्याय वन्यप्राणी डॉ समेत स्टाफ और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची घटना स्थान के आसपास टीम ने निरीक्षण किया तेंदुए के शरीर पर चोटों के निशान मिले पसलियां और रीढ़ की हड्डी टूटी हुई है टीम को मौके पर भाग के पग मार्ग मिले हैं बाग से तेंदुए की लड़ाई होने की आशंका है देर शाम को तेंदुआ का प्रोटोकॉल अनुसार पोस्टमार्टम हुआ और फिर उसे जलाया गया
    1
    नर्मदापुरम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई क्षेत्र में 3 साल के नर तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है  के परिक्षेत्र के कामती मढ़ई बीट में तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है जिससे हड़काम मच गया सूचना मिलते ही फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा एवं सहायक संचालक आशीष खोपरागढ़ रेंजर राहुल उपाध्याय वन्यप्राणी डॉ समेत स्टाफ और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची घटना स्थान के आसपास टीम ने निरीक्षण किया तेंदुए के शरीर पर चोटों के निशान मिले पसलियां और रीढ़ की हड्डी टूटी हुई है टीम को मौके पर भाग के पग मार्ग मिले हैं बाग से तेंदुए की लड़ाई होने की आशंका है देर शाम को तेंदुआ का प्रोटोकॉल अनुसार पोस्टमार्टम हुआ और फिर उसे जलाया गया
    user_Raj malviya
    Raj malviya
    Journalism Hoshangabad Nagar, Narmadapuram•
    3 hrs ago
  • जनपद पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में खाद की मांग को लेकर पहुंचे किसान की नहीं हुई सुनवाई, 4 घंटे धरने पर बैठा रहा किसान सोहागपुर जनपद पंचायत में आज मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया था जिसमें माछा निवासी किसान धर्मेश ठाकुर खाद न मिलने की समस्या को लेकर पहुंचा। जहां किसान की समस्या का निराकरण नहीं हो सका। किसान मंगलवार दोपहर 3:00 बजे तक जनसुनवाई हाल में धरने पर बैठा रहा। किसान ने आरोप लगाया कि जब वह उसकी समस्या को लेकर एसडीएम मैडम के पास पहुंचा तो उनके द्वारा समस्या नहीं सुनी गई और चुप रहने को कहा गया। किसान ने बताया कि वह पिछले मंगलवार को भी जनसुनवाई में खाद की समस्या की शिकायत लेकर आया था परंतु एक सप्ताह बीच जाने के बाद भी खाद न मिलने के कारण वह आज पुनः जनसुनवाई में अपनी समस्या दोबारा कहने आया जहां एसडीएम द्वारा उनकी बात नहीं सुनी गई जिससे नाराज होकर वह धरने पर बैठ गया और मंगलवार दोपहर 3:00 बजे तक धरने पर बैठा रहा। कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा ADA अधिकारी से किसान की बात कराने के बाद किसान को तत्काल खाद मिलने का आश्वासन मिला जिसके बाद किसान धरने से उठा।
    1
    जनपद पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में खाद की मांग को लेकर पहुंचे किसान की नहीं हुई सुनवाई, 4 घंटे धरने पर बैठा रहा किसान
सोहागपुर जनपद पंचायत में आज मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया था जिसमें माछा निवासी किसान धर्मेश ठाकुर खाद न मिलने की समस्या को लेकर पहुंचा। जहां किसान की समस्या का निराकरण नहीं हो सका। किसान मंगलवार दोपहर 3:00 बजे तक जनसुनवाई हाल में धरने पर बैठा रहा। किसान ने आरोप लगाया कि जब वह उसकी समस्या को लेकर एसडीएम मैडम के पास पहुंचा तो उनके द्वारा समस्या नहीं सुनी गई और चुप रहने को कहा गया। किसान ने बताया कि वह पिछले मंगलवार को भी जनसुनवाई में खाद की समस्या की शिकायत लेकर आया था परंतु एक सप्ताह बीच जाने के बाद भी खाद न मिलने के कारण वह आज पुनः जनसुनवाई में अपनी समस्या दोबारा कहने आया जहां एसडीएम द्वारा उनकी बात नहीं सुनी गई जिससे नाराज होकर वह धरने पर बैठ गया और मंगलवार दोपहर 3:00 बजे तक धरने पर बैठा रहा। कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा ADA अधिकारी से किसान की बात कराने के बाद किसान को तत्काल खाद मिलने का आश्वासन मिला जिसके बाद किसान धरने से उठा।
    user_सोहागपुर न्यूज़
    सोहागपुर न्यूज़
    Journalist सोहागपुर, नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश•
    9 hrs ago
  • *खेल महाकुंभ में शिक्षा और खेल का संगम, पंजाबी-हरियाणवी थीम ने मोहा मन* बनखेड़ी। “खेल के साथ शिक्षा ही वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। खेलों में पारंगत विद्यार्थी न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करता है, बल्कि अपने माता-पिता और शिक्षण संस्था का नाम भी रोशन करता है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों की अहम भूमिका है।” ये प्रेरणादायी उद्गार इंदौर के एसडीएम एवं बनखेड़ी ग्राम सरीलारंधीर के प्रतिष्ठित शुक्ला परिवार के अजय शुक्ला ने संत रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल, बनखेड़ी में आयोजित खेल महाकुंभ के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने बच्चों को खेलों के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संत रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे खेल महाकुंभ के पंचम दिवस मंगलवार को पंजाबी एवं हरियाणवी थीम के साथ सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक पंजाबी नृत्य रहा, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। खेल गतिविधियों के अंतर्गत बालक एवं बालिकाओं के कबड्डी मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्साह और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। प्री-प्राइमरी वर्ग के नन्हे बच्चों द्वारा आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही। छोटे-छोटे बच्चे विभिन्न रूपों में मंच पर आए, जिन्हें देखकर दर्शकों और पालकों ने जमकर तालियां बजाईं। वहीं कक्षा 11वीं कला संकाय के विद्यार्थियों ने भारतीय संविधान की प्रमुख धाराओं की जानकारी देकर शैक्षणिक जागरूकता का संदेश दिया। सुबह के सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में गिरधर सांवल, राजेन्द्र शर्मा, शैलेश जैन, सुशील सोनी, मुकेश सराठे एवं पत्रकार सतीश अहिरवार उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। द्वितीय पहर में आयोजित कार्यक्रमों में स्लो साइकिल रेस, रस्साकशी सहित अन्य रोचक प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। इस अवसर पर आनंद त्रिपाठी, अशोक भार्गव, अरविंद पांडे, आनंद पलिया, कदीर खान, नवीन बसेड़िया, मुकेश पांडे, दिलीप साहू, आशीष राकेश सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। संस्था के प्राचार्य सुमित कुमार मिश्रा ने समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। खेल महाकुंभ के दौरान पालकों के लिए भी विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें उन्होंने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया गया। अतिथियों एवं पालकों ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडल, आई एवं ब्लड टेस्ट कैंप, बैंक प्रबंधन तथा न्यूज रूम का अवलोकन कर उनकी प्रतिभा की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि खेल महाकुंभ का अंतिम दिवस बुधवार को भव्य ग्रैंड फिनाले के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की विरासत को आगे बढ़ाने वाले उनके सुपुत्र अशोक ध्यानचंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और बच्चों को प्रोत्साहित
    1
    *खेल महाकुंभ में शिक्षा और खेल का संगम, पंजाबी-हरियाणवी थीम ने मोहा मन*
बनखेड़ी। “खेल के साथ शिक्षा ही वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। खेलों में पारंगत विद्यार्थी न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करता है, बल्कि अपने माता-पिता और शिक्षण संस्था का नाम भी रोशन करता है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों की अहम भूमिका है।”
ये प्रेरणादायी उद्गार इंदौर के एसडीएम एवं बनखेड़ी ग्राम सरीलारंधीर के प्रतिष्ठित शुक्ला परिवार के अजय शुक्ला ने संत रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल, बनखेड़ी में आयोजित खेल महाकुंभ के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने बच्चों को खेलों के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
संत रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे खेल महाकुंभ के पंचम दिवस मंगलवार को पंजाबी एवं हरियाणवी थीम के साथ सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक पंजाबी नृत्य रहा, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। खेल गतिविधियों के अंतर्गत बालक एवं बालिकाओं के कबड्डी मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्साह और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।
प्री-प्राइमरी वर्ग के नन्हे बच्चों द्वारा आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही। छोटे-छोटे बच्चे विभिन्न रूपों में मंच पर आए, जिन्हें देखकर दर्शकों और पालकों ने जमकर तालियां बजाईं। वहीं कक्षा 11वीं कला संकाय के विद्यार्थियों ने भारतीय संविधान की प्रमुख धाराओं की जानकारी देकर शैक्षणिक जागरूकता का संदेश दिया।
सुबह के सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में गिरधर सांवल, राजेन्द्र शर्मा, शैलेश जैन, सुशील सोनी, मुकेश सराठे एवं पत्रकार सतीश अहिरवार उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। द्वितीय पहर में आयोजित कार्यक्रमों में स्लो साइकिल रेस, रस्साकशी सहित अन्य रोचक प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। इस अवसर पर आनंद त्रिपाठी, अशोक भार्गव, अरविंद पांडे, आनंद पलिया, कदीर खान, नवीन बसेड़िया, मुकेश पांडे, दिलीप साहू, आशीष राकेश सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
संस्था के प्राचार्य सुमित कुमार मिश्रा ने समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। खेल महाकुंभ के दौरान पालकों के लिए भी विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें उन्होंने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया गया।
अतिथियों एवं पालकों ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडल, आई एवं ब्लड टेस्ट कैंप, बैंक प्रबंधन तथा न्यूज रूम का अवलोकन कर उनकी प्रतिभा की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि खेल महाकुंभ का अंतिम दिवस बुधवार को भव्य ग्रैंड फिनाले के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की विरासत को आगे बढ़ाने वाले उनके सुपुत्र अशोक ध्यानचंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और बच्चों को प्रोत्साहित
    user_Sandeep Mehra
    Sandeep Mehra
    Journalist Pipariya, Narmadapuram•
    3 hrs ago
  • शैतान।दजजाल के आने की आहट।
    1
    शैतान।दजजाल के आने की आहट।
    user_Naved khan
    Naved khan
    Reporter Huzur, Bhopal•
    2 hrs ago
  • हरदा टिमरनी/- जिला हरदा के एस.पी.के निर्देशन पर टिमरनी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में पुलिस दल के द्वारा अंग्रेजी नव वर्ष के चलते क्षेत्र के समस्त ढाबों, होटलों पर सघन सर्चिंग चेकिंग अभियान चलाया जा रहा।नववर्ष के उत्साह जे चलते मादक पदार्थो का सेवन ज्यादा बढ़ जाता है ,शांति सुरक्षा बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन सतर्क।साथ ही सभी से जिला प्रशासन ने अपील भी की है कि अधिक उत्साह के चलते मादक पदार्थो का सेवन न करे न नशे में वाहन चलाये,जो कि दुर्घटनाओं का कारण बनती है।किंतु यही कार्यवाही प्रशासन सख्ती के साथ हमेशा करते रहे तो आवश्यकता ही न पड़े विशेष परिस्थितियों में सर्चिंग की।मीडिया भी सभी से अपील करती है है कि शांति व्यवस्थाओं को बनाये रखे,मादक पदार्थो का सेवन कर इस नए वर्ष का लुफ्त ले।
    4
    हरदा
टिमरनी/-
जिला हरदा के एस.पी.के निर्देशन पर टिमरनी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में पुलिस दल के द्वारा अंग्रेजी नव वर्ष के चलते क्षेत्र के समस्त ढाबों, होटलों पर सघन सर्चिंग चेकिंग अभियान चलाया जा रहा।नववर्ष के उत्साह जे चलते मादक पदार्थो का सेवन ज्यादा बढ़ जाता है ,शांति सुरक्षा बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन सतर्क।साथ ही सभी से जिला प्रशासन ने अपील भी की है कि अधिक उत्साह के चलते मादक पदार्थो का सेवन न करे न नशे में वाहन चलाये,जो कि दुर्घटनाओं का कारण बनती है।किंतु यही कार्यवाही प्रशासन सख्ती के साथ हमेशा करते रहे तो आवश्यकता ही न पड़े विशेष परिस्थितियों में सर्चिंग की।मीडिया भी सभी से अपील करती है है कि शांति व्यवस्थाओं को बनाये रखे,मादक पदार्थो का सेवन कर इस नए वर्ष का लुफ्त ले।
    user_संदीप अग्रवाल Agrawal
    संदीप अग्रवाल Agrawal
    Journalist हरदा, हरदा, मध्य प्रदेश•
    4 hrs ago
  • पुलिस कप्तान सांई एस कृष्णा थोटा के निर्देशन में पुलिस में अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई अंतर्गत सोहागपुर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के विरुध्द सबसे बडी कार्यवाही की है। इस कार्रवाई में 11 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की है जिसकी अनुमानित कीमत 64 लाख 65 हजार से ज्यादा है। इसके साथ ही शराब परिवहन में उपयोग करने वाले ट्रक को भी जब्त कर लिया है। रविवार को मुखबिर द्वारा ग्राम करनपुर थाना सोहागपुर में बडी मात्रा में शराब परिवहन के संबंध में सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सोहागपुर द्वारा दल बल के साथ तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर ट्रक का जायजा लिया गया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करना पाया गया । तलाशी के दौरान पुलिस ने कुल 11,229.59 लीटर अवैध शराब कुल कीमत 64,65,638 रु सहित परिवहन में प्रयुक्त ट्रक क्र. 5398 कीमत तकरीबन 4,00,000 कुल मशरुका 68,65,638 रु का जब्त कर आरोपी ट्रक चालक देवेन्द्र गिर गोस्वामी पिता रतन गिर गोस्वामी निवासी ग्राम नानूखेडा, हाटपीपल्या, देवास के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । चालक देवेन्द्र गिर गोस्वामी फरार हो गया।। प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई में एसडीओपी सोहागपुर संजू चौहान, थाना प्रभारी सोहागपुर उषा मराबी, उनि सुरेश चौहान, आकाशदीप पचाया, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र मांझी, नरेन्द्र पटेल, विनोद नागर, हेमंत चौधरी, शिवशंकर पटेल, आरक्षक मनोहर दायमा, विवेक सोनपुरे, राहुल पदम, राजेन्द्र सिंह तोमर, अजमेर सिंह परिहार, दिनेश धुर्वे, संदीप चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।
    4
    पुलिस कप्तान सांई एस कृष्णा थोटा के निर्देशन में पुलिस में अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई अंतर्गत सोहागपुर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के विरुध्द सबसे बडी कार्यवाही की है। इस कार्रवाई में 11 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की है जिसकी अनुमानित कीमत 64 लाख 65 हजार से ज्यादा है। इसके साथ ही शराब परिवहन में उपयोग करने वाले ट्रक को भी जब्त कर लिया है। रविवार को मुखबिर द्वारा ग्राम करनपुर थाना सोहागपुर में बडी मात्रा में शराब परिवहन के संबंध में सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सोहागपुर द्वारा दल बल के साथ तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर ट्रक का जायजा लिया गया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करना पाया गया । तलाशी के दौरान पुलिस ने कुल 11,229.59 लीटर अवैध शराब कुल कीमत 64,65,638 रु सहित परिवहन में प्रयुक्त ट्रक क्र. 5398 कीमत तकरीबन 4,00,000 कुल मशरुका 68,65,638 रु का जब्त कर
आरोपी ट्रक चालक देवेन्द्र गिर गोस्वामी पिता रतन गिर गोस्वामी निवासी ग्राम नानूखेडा, हाटपीपल्या, देवास के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । चालक देवेन्द्र गिर गोस्वामी फरार हो गया।। प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई में
एसडीओपी सोहागपुर संजू चौहान, थाना प्रभारी सोहागपुर उषा मराबी, उनि सुरेश चौहान, आकाशदीप पचाया, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र मांझी, नरेन्द्र पटेल, विनोद नागर, हेमंत चौधरी, शिवशंकर पटेल, आरक्षक मनोहर दायमा, विवेक सोनपुरे, राहुल पदम, राजेन्द्र सिंह तोमर, अजमेर सिंह परिहार, दिनेश धुर्वे, संदीप चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।
    user_हीरालाल गढ़वाल नर्मदापुरम बनखेड़ी
    हीरालाल गढ़वाल नर्मदापुरम बनखेड़ी
    Appliance Rental Agency बनखेड़ी, नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश•
    4 hrs ago
  • सीहोर: निजी कंपनी ने लाखों खर्च कर नदी पर बनाया रास्ता, जिम्मेदारों पर उठे सवाल कोलार नदी पर जर्जर पुल की मरम्मत नहीं, निजी कंपनी ने कर दिया कार्य भैरुंदा । जब जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे रहे, तब एक निजी कंपनी ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मिसाल पेश की है। भैरुंदा तहसील से करीब 15 किलोमीटर दूर कोलार नदी पर निजी कंपनी यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स कंसोर्टियम एवं पावर मैक प्रा.लि. द्वारा लगभग करीब ₹25 से 30 लाख रुपये की लागत से अस्थायी रास्ता तैयार किया गया है। यह अस्थायी मार्ग करीब 500 मीटर लंबा है। जो ग्राम छिदगांव, बड़गांव, आंबा, बाबरी, डीमावर, खडग़ांव को तहसील मुख्यालय से जोड़ता है। वर्ष 2009 में यह पुल बना था। लेकिन अब यह पुल के पूरी तरह जर्जर हो जाने के बावजूद संबंधित विभाग द्वारा आज तक कोई ठोस मरम्मत नहीं कराई गई। जिससे ग्रामीणों को हर वर्ष बारिश के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कंपनी द्वारा खोपरा, मिट्टी, मुरम और गिट्टी डालकर चार लाइन का मार्ग बनाया गया है। साथ ही पानी की निकासी के लिए 24 पुलियों का निर्माण भी किया गया है। कंपनी ने यह कार्य मात्र 24 घँटे में कर दिया। जिसके बाद अब कंपनी के इस कार्य की सराहना हो रही है। इस कार्य मे कंपनी के जनरल मैनेजर विनोद कुमार, मैनेजर दिनेश कुमार, मैनेजर रमेश अन्ना, राहुल रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्राम पंचायत छिदगांव काछी के सरपंच उदयराम कुशवाह ने भी बताया कि नदी पर बना पुराना पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे आवागमन में परेशानी होती है। वही रेत कंपनी ने रास्ता बनाया गया यह काबिलेतारीफ है। वही कंपनी के जनरल मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि कोलार नदी पर बना पुल पूरी तरह खराब हो चुका है। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए कंपनी ने यह अस्थायी व्यवस्था की है। ताकि आवागमन बाधित न हो। उन्होंने बताया कि 2022 में भी कंपनी द्वारा इस मार्ग की मरम्मत कराई गई थी। बारिश के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने से यह मार्ग हर साल बंद हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रशासनिक कार्यों के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कंपनी की इस पहल से क्षेत्र में राहत मिली है और स्थानीय लोग इसकी सराहना कर रहे हैं, वहीं जिम्मेदार विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
    1
    सीहोर: निजी कंपनी ने लाखों खर्च कर नदी पर बनाया रास्ता, जिम्मेदारों पर उठे सवाल
कोलार नदी पर जर्जर पुल की मरम्मत नहीं, निजी कंपनी ने कर  दिया कार्य
भैरुंदा ।   जब जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे रहे, तब एक निजी कंपनी ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मिसाल पेश की है। भैरुंदा तहसील से करीब 15 किलोमीटर दूर कोलार नदी पर निजी कंपनी यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स कंसोर्टियम एवं पावर मैक प्रा.लि. द्वारा लगभग करीब ₹25 से 30 लाख रुपये की लागत से अस्थायी रास्ता तैयार किया गया है।
यह अस्थायी मार्ग करीब 500 मीटर लंबा है। जो ग्राम छिदगांव, बड़गांव, आंबा, बाबरी, डीमावर, खडग़ांव को तहसील मुख्यालय से जोड़ता है। वर्ष 2009 में यह पुल बना था। लेकिन अब यह पुल के पूरी तरह जर्जर हो जाने के बावजूद संबंधित विभाग द्वारा आज तक कोई ठोस मरम्मत नहीं कराई गई। जिससे ग्रामीणों को हर वर्ष बारिश के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कंपनी द्वारा खोपरा, मिट्टी, मुरम और गिट्टी डालकर चार लाइन का मार्ग बनाया गया है। साथ ही पानी की निकासी के लिए 24 पुलियों का निर्माण भी किया गया है। कंपनी ने यह कार्य मात्र 24 घँटे में कर दिया। जिसके बाद अब कंपनी के इस कार्य की सराहना हो रही है। इस कार्य मे कंपनी के जनरल मैनेजर विनोद कुमार, मैनेजर दिनेश कुमार, मैनेजर रमेश अन्ना, राहुल रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका है।  ग्राम पंचायत छिदगांव काछी के सरपंच उदयराम कुशवाह ने भी बताया कि नदी पर बना पुराना पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे आवागमन में परेशानी होती है। वही रेत कंपनी ने रास्ता बनाया गया यह काबिलेतारीफ है। 
वही कंपनी के जनरल मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि कोलार नदी पर बना पुल पूरी तरह खराब हो चुका है। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए कंपनी ने यह अस्थायी व्यवस्था की है। ताकि आवागमन बाधित न हो। उन्होंने बताया कि 2022 में भी कंपनी द्वारा इस मार्ग की मरम्मत कराई गई थी। बारिश के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने से यह मार्ग हर साल बंद हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रशासनिक कार्यों के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कंपनी की इस पहल से क्षेत्र में राहत मिली है और स्थानीय लोग इसकी सराहना कर रहे हैं, वहीं जिम्मेदार विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
    user_सीहोर समाचार
    सीहोर समाचार
    Reporter सीहोर नगर, सीहोर, मध्य प्रदेश•
    7 hrs ago
  • पचमढ़ी में नए साल पर रोड पर केक ना काटे पचमढ़ी थाना प्रभारी ने वीडियो जारी कर पर्यटकों से की अपील पचमढ़ी मैं नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पचमढ़ी में पुलिस विशेष निगरानी रखेगी जिला एसपी साइन कृष्णा छोटा के निर्देश पर आज मंगलवार को शाम 7:30 बजे थाना प्रभारी ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील जारी की है पचमढ़ी थाना प्रभारी कदम सिंह मौर्य ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से पर्यटकों को सचेत किया है कि उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर केक ना काटे और ना ही वाहनों के बोनट पर बैठकर जस्ट मने इससे आम रास्ता बाधित होता है और अन्य नागरिकों को भी परेशानी होती है होटल और अन्य प्रतिष्ठानों से डीजे का उपयोग सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अनुसार करने की अपील की गई है पचमढ़ी के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगी ताकि सार्वजनिक रास्तों पर किसी भी तरह की हरदम बाजी ना हो कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी नए साल के स्वागत के लिए पचमढ़ी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच चुके हैं अधिकांश होटल पूरी तरह से बुक है और नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर है पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पचमढ़ी उत्सव भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न उत्पादकों के स्टाइल लगाए गए हैं
    1
    पचमढ़ी में नए साल पर रोड पर केक ना काटे पचमढ़ी थाना प्रभारी ने वीडियो जारी कर पर्यटकों से की अपील 
पचमढ़ी मैं नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पचमढ़ी में पुलिस विशेष निगरानी रखेगी जिला एसपी साइन कृष्णा छोटा के निर्देश पर आज मंगलवार को शाम 7:30 बजे थाना प्रभारी ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील जारी की है पचमढ़ी थाना प्रभारी कदम सिंह मौर्य ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से पर्यटकों को सचेत किया है कि उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर केक ना काटे और ना ही वाहनों के बोनट पर बैठकर जस्ट मने इससे आम रास्ता बाधित होता है और अन्य नागरिकों को भी परेशानी होती है होटल और अन्य प्रतिष्ठानों से डीजे का उपयोग सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अनुसार करने की अपील की गई है पचमढ़ी के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगी ताकि सार्वजनिक रास्तों पर किसी भी तरह की हरदम बाजी ना हो कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी नए साल के स्वागत के लिए पचमढ़ी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच चुके हैं अधिकांश होटल पूरी तरह से बुक है और नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर है पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पचमढ़ी उत्सव भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न उत्पादकों के स्टाइल लगाए गए हैं
    user_Raj malviya
    Raj malviya
    Journalism Hoshangabad Nagar, Narmadapuram•
    3 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.