Shuru
Apke Nagar Ki App…
शैतान।दजजाल के आने की आहट।
Naved khan
शैतान।दजजाल के आने की आहट।
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- जंगल में रेल में सफर करते समय दरवाजे बंद रखिए बाकी वीडियो देखिए।1
- पचमढ़ी में नए साल पर रोड पर केक ना काटे पचमढ़ी थाना प्रभारी ने वीडियो जारी कर पर्यटकों से की अपील पचमढ़ी मैं नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पचमढ़ी में पुलिस विशेष निगरानी रखेगी जिला एसपी साइन कृष्णा छोटा के निर्देश पर आज मंगलवार को शाम 7:30 बजे थाना प्रभारी ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील जारी की है पचमढ़ी थाना प्रभारी कदम सिंह मौर्य ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से पर्यटकों को सचेत किया है कि उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर केक ना काटे और ना ही वाहनों के बोनट पर बैठकर जस्ट मने इससे आम रास्ता बाधित होता है और अन्य नागरिकों को भी परेशानी होती है होटल और अन्य प्रतिष्ठानों से डीजे का उपयोग सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अनुसार करने की अपील की गई है पचमढ़ी के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगी ताकि सार्वजनिक रास्तों पर किसी भी तरह की हरदम बाजी ना हो कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी नए साल के स्वागत के लिए पचमढ़ी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच चुके हैं अधिकांश होटल पूरी तरह से बुक है और नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर है पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पचमढ़ी उत्सव भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न उत्पादकों के स्टाइल लगाए गए हैं1
- *राजस्व और माइनिंग विभाग ने अवैध रेत खदान पर की कार्यवाही, 9 नाव एवं एक पनडुब्बी की जप्त* *नेमावर थाना क्षेत्र के ग्राम चीचली घाट पर अवैध बालू रेट खदान पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही* *खातेगांव एसडीएम तहसीलदार एवं माइनिंग अधिकारी पहुंचे चीचली अवैध रेत के घाट पर* देवास जिले के नेमावर थाना क्षेत्र के ग्राम चीचली में लंबे समय से पनडुब्बी एवं नाव के माध्यम से अवैध बालू रेत का उत्खनन एवं परिवहन लंबे समय से किया जा रहा था, खबर चलाने के बाद पत्रकार पर हमले के मामले भी सामने आए थे, खातेगांव नेमावर क्षेत्र के अधिकांश पत्रकार इस अवैध बालू रेत खदान को लेकर निरंतर खबर चला रहे थे, रेत के ओवर स्पीडिंग ट्रैक्टरों को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल था, पूरे मामले की शिकायत खातेगांव क्षेत्र के पत्रकारों ने एक शिकायती पत्र पर सिग्नेचर कर कलेक्टर देवास के नाम भी प्रेषित किया था, जिला कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए मीइनिंग और राजस्व विभाग को संयुक्त कार्यवाही के निर्देश दिए। आज सुबह माइनिंग इंस्पेक्टर सहित खातेगांव एसडीएम एवं तहसीलदार ग्राम चीचली अवैध रेत खदान के घाट पर पहुंचे और अवैध रेत उत्खनन करते हुए 9 नाव एवं एक पनडुब्बी को जप्त किया, जप्त की गई सारी सामग्री नेमावर थाने के अभीरक्षा में रखी गई है पूरे मामले में मीइनिंग एंड मिनरल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।4
- हरदा टिमरनी/- जिला हरदा के एस.पी.के निर्देशन पर टिमरनी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में पुलिस दल के द्वारा अंग्रेजी नव वर्ष के चलते क्षेत्र के समस्त ढाबों, होटलों पर सघन सर्चिंग चेकिंग अभियान चलाया जा रहा।नववर्ष के उत्साह जे चलते मादक पदार्थो का सेवन ज्यादा बढ़ जाता है ,शांति सुरक्षा बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन सतर्क।साथ ही सभी से जिला प्रशासन ने अपील भी की है कि अधिक उत्साह के चलते मादक पदार्थो का सेवन न करे न नशे में वाहन चलाये,जो कि दुर्घटनाओं का कारण बनती है।किंतु यही कार्यवाही प्रशासन सख्ती के साथ हमेशा करते रहे तो आवश्यकता ही न पड़े विशेष परिस्थितियों में सर्चिंग की।मीडिया भी सभी से अपील करती है है कि शांति व्यवस्थाओं को बनाये रखे,मादक पदार्थो का सेवन कर इस नए वर्ष का लुफ्त ले।4
- किसानों के घाव का मरहम बन रहा सरसों की खेती, सरसों ने ओढ़ी पीली चादर ,खेतों पर छाई बसंत की बहार, लहलहा रही पीला सोना राजेश जामलिया मोहन बड़ोदिया। नगर सहित क्षेत्र में इन दिनों सरसों की फूलों को देख जहन में वापस ही उतर आया हो ,अंचल के खेतों में पीले फूलों से मिली सरसों की फसल इन दिनों राहगीरों को खूब लुभा रही है ।सर्दियों के साथ ही खेतों में सरसों के फूलों की पीली चादर बसंती छटा बिखेरने में लगी है। चारों तरफ हरियाली के ऊपर पीले फूलों की चादर बिछी है, सरसों की फसल में धानी चुनर पहने हरितमा सुशोभित गुलजार देख रही है ।वही पौधों के पंखुड़ियां में हरी पत्तियों व उनके ऊपर खीले पीले पीले फूल लोगों की नजरे ठीठका रही है। इसके साथ ही इलाके में कोयल का फूकना चिड़ियों का चहकना व भोरो का गुनगुनाना भी शुरू हो गया है ।सरसों की सुंदरता देख राहगीर फोटोग्राफ के लिए भी खेतों में जा रहे हैं । गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से क्षेत्र में सरसों की फसल का रकबा लगातार बढ़ रहा है। इन दिनों क्षेत्र के किसान सरसों की पैदावार अतिरिक्त आय के रूप में कर रहे हैं, किसानों के खेतों में लहलहा रही पीला सोना अतिरिक्त आय का जरिया बन रहा है ।क्षेत्र में पहले किसान सरसों का उत्पादन सीमित मात्रा में करते थे अब बड़े पैमाने पर सरसों की खेती शुरू कर दी गई है । सरसों की खेती किसानों के घाव की मरहम बन रही है प्रकृति के सौंदर्य में निखार इस समय प्रकृति के सौंदर्य में निखार दिखने लगा है वर्षों के पुराने पत्ते झड़कर उनमें नए-नए गुलाबी रंग के पल्लव मन को मुक्त रहे हैं ।बसंत ऋतु का प्रकृति साहित्य व मानव जीवन में विशेष महत्व है। बसंत का मौसम प्रत्येक प्राणी को आकर्षित करता है ।उसके आगमन का संदेश सरसों के खेतों में पहले पीले फूल दे रहे हैं। किसानों के घाव का मरहम बन रहा सरसों की खेती रवि फसल के सीजन में सरसों की फसल ले रहे अंचल के किसानों का कहना है कि अब सरसों में फूल भी निकल आए हैं लहराती फसल देखकर उन्हें इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद है ।सरसों की खेती उनके लिए अतिरिक्त आय का जरिया बन रहा है, क्योंकि इससे अच्छी आमदनी हो जाती है कई किसान सरसों का तेल खुद तैयार कर बाजार में बेचते हैं खासकर जब से मसूर की फसले प्रभावित होने लगी है तब से किस सरसों की फसलों की ओर अधिक आकर्षित हुए हैं और इनकी फसल लेना शुरू कर दिए ।तिलहन फसलों में सरसों की खेती कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने का एक बेहतर माध्यम बना है।।1
- जनपद पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में खाद की मांग को लेकर पहुंचे किसान की नहीं हुई सुनवाई, 4 घंटे धरने पर बैठा रहा किसान सोहागपुर जनपद पंचायत में आज मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया था जिसमें माछा निवासी किसान धर्मेश ठाकुर खाद न मिलने की समस्या को लेकर पहुंचा। जहां किसान की समस्या का निराकरण नहीं हो सका। किसान मंगलवार दोपहर 3:00 बजे तक जनसुनवाई हाल में धरने पर बैठा रहा। किसान ने आरोप लगाया कि जब वह उसकी समस्या को लेकर एसडीएम मैडम के पास पहुंचा तो उनके द्वारा समस्या नहीं सुनी गई और चुप रहने को कहा गया। किसान ने बताया कि वह पिछले मंगलवार को भी जनसुनवाई में खाद की समस्या की शिकायत लेकर आया था परंतु एक सप्ताह बीच जाने के बाद भी खाद न मिलने के कारण वह आज पुनः जनसुनवाई में अपनी समस्या दोबारा कहने आया जहां एसडीएम द्वारा उनकी बात नहीं सुनी गई जिससे नाराज होकर वह धरने पर बैठ गया और मंगलवार दोपहर 3:00 बजे तक धरने पर बैठा रहा। कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा ADA अधिकारी से किसान की बात कराने के बाद किसान को तत्काल खाद मिलने का आश्वासन मिला जिसके बाद किसान धरने से उठा।1
- गलती किसकी है लाइव वीडियो में देखें।। वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें और कमेंट में अपनी राय जरुर दें।1
- पचमढ़ी महोत्सव के अंतिम आज दिन मंगलवार को रात 9:30 बजे सारेगामापा विनर इशिता विश्वकर्मा के मधुर गीतों की प्रस्तुतियों ने सुनने वाले श्रोताओं का मन मोह लिया, दूर-दूर से पचमढ़ी आए हुए पर्यटकों एवं सैलानियों तथा स्थानीय पचमढ़ी निवासियों ने इशिता विश्वकर्मा के द्वारा गाए गए गीतो का आनंद लिया और इसी के साथ ही चार दिवसीय पचमढ़ी महोत्सव का समापन हुआ। पचमढ़ी महोत्सव का अंतिम दिन शानदार रहा। फास्ट गुजराती साग्स पर कलाकारों ने बॉलीवुड डांस की अद्भुत प्रस्तुति दी। जिसकी सभी ने सराहना की। बॉलीवुड डांस प्रस्तुतियों ने पर्यटकों को देर रात तक बांधे रखा। बॉलीवुड डांस को देखकर पर्यटकों ने भरपूर प्रशंसा की और कलाकारों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया। कई पर्यटकों ने बॉलीवुड डांसरों के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस भी किया। वॉइस ऑफ इंडिया फेम दीपांशी रॉक्सी के नाम भी रहा, जिन्होंने अपने आधुनिक बॉलीवुड सोंग्स पर परफॉर्मेंस कर सभी उपस्थित लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। उनके गाए सोंग्स ने ऐसा समां बांधा की सभी देखने वाले और सुनने वाले देर रात तक इन सोंग्स का लुफ्त उठाते रहे। स्थानीय कलाकारों ने भी पंजाबी गीत और हिंदी गीतों की प्रस्तुति दी, साथ ही बॉलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध गीतों को गाकर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। डांस ग्रुप ने '' गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के सॉन्ग डोलिरा डोलिरा रे एवं ढोल तारो ढोल बाजे के गाने पर तेज गति का आकर्षण शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान एंकर सौम्या सिंह ने पूरे समय दर्शकों को अपनी बातों से मंत्रमुग्ध किया। कलाकारों के दल ने पधारो मारो देश केसरिया बालम आओ नी पधारो मारो देश पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुत की। प्रस्तुति एक लय एक ताल पर तेज गति से किया गया। शानदार नृत्य ने पर्यटकों को अपार उत्साह से भर दिया। और सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सभी देखने वाले दर्शकों ने ताली बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। सारेगामा फेम विनर इशिता विश्वकर्मा ने लता मंगेशकर के अमर गीतों को गाकर दर्शकों, पर्यटकों और सैलानियों को भाव विभोर और कर दिया। सभी ने उनकी आवाज की भरपूर सराहना की। वॉइस ऑफ इंडिया फेम दीपांशी रॉक्सी ने देर रात तक बॉलीवुड फिल्म के आधुनिक गीतों को अपनी आवाज दी और उनकी आवाज ने ऐसा समां बांध की सभी थिरकने से अपने आप को नहीं रोक पाए। दीपांशी रॉक्सी ने क्रेजी किया रे गीत के अलावा अन्य गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। समापन समारोह के अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पिपरिया श्री आकिप खान सहित संबंधित अधिकारीगण, पचमढ़ी मेला समिति के पदाधिकारी गण, बड़ी संख्या में पर्यटक और सैलानी गण, पचमढ़ी के स्थानीय निवासीगण उपस्थित रहे। मिलेटस से बने व्यंजन, रेशम के वस्त्र एवं हर्बल औषधि रहे आकर्षण का केंद्र पचमढ़ी महोत्सव का आयोजन 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया गया। इस चार दिवसीय आयोजन में विभिन्न जिलों से आए हुए एमएसएमई के एवं स्थानीय व्यवसायी गणों ने अपने फूड स्टॉल, औषधि एवं अन्य वास्तुकला के स्टाल लगाए थे। मिलेट्स( मोटे अनाज) से बने विविध व्यंजन, रेशम के वस्त्र एवं विभिन्न प्रकार की औषधि से बने हर्बल औषधि प्रोडक्ट पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र में रहे। मध्य प्रदेश वित्त एवं विकास निगम के अंतर्गत डिंडोरी से आए हुए स्व सहायता समूह के सदस्यों ने मिलेट्स (मोटे अनाज) से बने उत्पाद ज्वार, बाजरा, कोदो, कुटकी का प्रदर्शन किया था इससे बने व्यंजन इडली डोसा नूडल्स लोगों द्वारा बहुत पसंद किए गए और लोगों ने इसका जमकर लुफ्त उठाया और खरीदारी भी की। नरसिंहपुर के करेली से आए ऑर्गेनिक फार्मर्स ने अपने प्रसिद्ध गुड से बने उत्पादन, दाल से बने पकवान और ऑर्गेनिक दाल का स्टॉल लगाया था। जिसको सभी लोगों ने पसंद किया और मौके पर ही खरीदा भी। देवास से आए श्री दीप ज्योति किसान प्रोड्यूसर कंपनी ऑर्गेनिक दाल, लहसुन, मक्का का आटा, ऑर्गेनिक हल्दी लेकर आए थे जिसे हाथो हाथ लोगों ने खरीदा। पचमढ़ी महोत्सव में रेशम विभाग में भी अपने ईरी मलबेरी टसर मूंगा से बने रेशमी वस्त्रों जिनमे साड़ी सलवार सूट जेंट्स जैकेट आदि का प्रदर्शन किया था। इसकी भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। उद्यानिकी विभाग ने भी आत्मनिर्भर भारत की थीम पर आधारित ऑर्गेनिक तिलपट्टी कुकीज आटा से बने व्यंजन कैंडी, गुड़ के गजक, आम और पिंड खजूर का अचार, लसूड़े का अचार, नमकीन, मुरमुरा आदि का स्टॉल लगाया था। मैकल सूता स्व सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि उनका समूह मधुमक्खी का पालन करता है। इस बार वे शुद्ध शहद पचमढ़ी वासियों के लिए लेकर आए थे। वही बच्चों के आकर्षण के लिए विभिन्न रंग बिरंगे खिलौने, ड्राइंग, झूले और ट्रेन मौजूद था जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। सिवनी मालवा के ग्राम बारह सोल के स्व सहायता समूह ने मिलेटस से बने उत्पादन की प्रदर्शनी लगाई थी। पचमढ़ी उत्सव में विभिन्न स्थानों से आए व्यवसायी गणों ने हर्बल औषधि जिनमे तेल क्रीम और आयुर्वेदिक औषधियां से बनी विभिन्न रोगों को दूर करने वाली दवाइयां एवं औषधि तेल का स्टॉल लगाया था। हर्बल औषधि स्टाल में भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। विभिन्न व्यापारियों ने ऊनी कपड़े, मुंबई की स्पेशल भेल, मनिहारी की दुकान, रंग-बिरंगे विभिन्न प्रकार के लेडिस पर्स एवं बैग, खिलौने, सूती वस्त्र एवं विभिन्न खान-पान के स्टाल लगाए थे जिसका सभी पर्यटकों ने जायजा लिया।1
- खाद्य सामग्री से भरे ट्रक मे लगी आग, सामान जलकर खाक, बड़ा हादसा टला इंदौर बैतुल फोरलेन हाइवे पर खातेगांव तहसील के संदलपुर मे रोड पर उस बक्त हड़कंप मच गया जब एक ट्रक मे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया और ट्रक धू धू होकर जलने लगा, घटना कि जानकारी लगते ही दमकल मौके पर पंहुची और आग पर काबू पा लिया गनिमत रही समय रहते आग पर काबू पा लिया अन्यथा किसी बड़ी अनहोनी से रोका नही जा सकता था फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया पर वताया जा रहा है ट्रक खाद्य सामग्री से भरा था।1