जनपद पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में खाद की मांग को लेकर पहुंचे किसान की नहीं हुई सुनवाई, 4 घंटे धरने पर बैठा रहा किसान सोहागपुर जनपद पंचायत में आज मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया था जिसमें माछा निवासी किसान धर्मेश ठाकुर खाद न मिलने की समस्या को लेकर पहुंचा। जहां किसान की समस्या का निराकरण नहीं हो सका। किसान मंगलवार दोपहर 3:00 बजे तक जनसुनवाई हाल में धरने पर बैठा रहा। किसान ने आरोप लगाया कि जब वह उसकी समस्या को लेकर एसडीएम मैडम के पास पहुंचा तो उनके द्वारा समस्या नहीं सुनी गई और चुप रहने को कहा गया। किसान ने बताया कि वह पिछले मंगलवार को भी जनसुनवाई में खाद की समस्या की शिकायत लेकर आया था परंतु एक सप्ताह बीच जाने के बाद भी खाद न मिलने के कारण वह आज पुनः जनसुनवाई में अपनी समस्या दोबारा कहने आया जहां एसडीएम द्वारा उनकी बात नहीं सुनी गई जिससे नाराज होकर वह धरने पर बैठ गया और मंगलवार दोपहर 3:00 बजे तक धरने पर बैठा रहा। कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा ADA अधिकारी से किसान की बात कराने के बाद किसान को तत्काल खाद मिलने का आश्वासन मिला जिसके बाद किसान धरने से उठा।
जनपद पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में खाद की मांग को लेकर पहुंचे किसान की नहीं हुई सुनवाई, 4 घंटे धरने पर बैठा रहा किसान सोहागपुर जनपद पंचायत में आज मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया था जिसमें माछा निवासी किसान धर्मेश ठाकुर खाद न मिलने की समस्या को लेकर पहुंचा। जहां किसान की समस्या का निराकरण नहीं हो सका। किसान मंगलवार दोपहर 3:00 बजे तक जनसुनवाई हाल में धरने पर बैठा रहा। किसान ने आरोप लगाया कि जब वह उसकी समस्या को लेकर एसडीएम मैडम के पास पहुंचा तो उनके द्वारा समस्या नहीं सुनी गई और चुप रहने को कहा गया। किसान ने बताया कि वह पिछले मंगलवार को भी जनसुनवाई में खाद की समस्या की शिकायत लेकर आया था परंतु एक सप्ताह बीच जाने के बाद भी खाद न मिलने के कारण वह आज पुनः जनसुनवाई में अपनी समस्या दोबारा कहने आया जहां एसडीएम द्वारा उनकी बात नहीं सुनी गई जिससे नाराज होकर वह धरने पर बैठ गया और मंगलवार दोपहर 3:00 बजे तक धरने पर बैठा रहा। कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा ADA अधिकारी से किसान की बात कराने के बाद किसान को तत्काल खाद मिलने का आश्वासन मिला जिसके बाद किसान धरने से उठा।
- जनपद पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में खाद की मांग को लेकर पहुंचे किसान की नहीं हुई सुनवाई, 4 घंटे धरने पर बैठा रहा किसान सोहागपुर जनपद पंचायत में आज मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया था जिसमें माछा निवासी किसान धर्मेश ठाकुर खाद न मिलने की समस्या को लेकर पहुंचा। जहां किसान की समस्या का निराकरण नहीं हो सका। किसान मंगलवार दोपहर 3:00 बजे तक जनसुनवाई हाल में धरने पर बैठा रहा। किसान ने आरोप लगाया कि जब वह उसकी समस्या को लेकर एसडीएम मैडम के पास पहुंचा तो उनके द्वारा समस्या नहीं सुनी गई और चुप रहने को कहा गया। किसान ने बताया कि वह पिछले मंगलवार को भी जनसुनवाई में खाद की समस्या की शिकायत लेकर आया था परंतु एक सप्ताह बीच जाने के बाद भी खाद न मिलने के कारण वह आज पुनः जनसुनवाई में अपनी समस्या दोबारा कहने आया जहां एसडीएम द्वारा उनकी बात नहीं सुनी गई जिससे नाराज होकर वह धरने पर बैठ गया और मंगलवार दोपहर 3:00 बजे तक धरने पर बैठा रहा। कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा ADA अधिकारी से किसान की बात कराने के बाद किसान को तत्काल खाद मिलने का आश्वासन मिला जिसके बाद किसान धरने से उठा।1
- कलेक्टर ने सर्जिकल वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा की तथा अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही उपचार सुविधाओं एवं दवाइयों के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने मरीजों को समय पर उपचार एवं आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री मीना ने स्थापना शाखा, अकाउंट्स शाखा, आवक-जावक कक्ष, ब्लड बैंक, आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर (ओटी), भोजनशाला, लॉन्ड्री कक्ष एवं मेडिसिन इन्वेंटरी सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्वच्छता, सुव्यवस्था एवं मरीजों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।1
- स्वर्गीय गंगाबाई मथुरा प्रसाद जी की पुण्यतिथि में उदयपुरा नगर में चल रहा हनुमान मंदिर में श्री महापुराण रुद्री निर्माण आज 30 दिसंबर को आखिरी दिन दर्शन करे रुद्री निर्माण सुबह 8 से 12 कथा1 से 4 ,,1
- दो बाइक में आपस में हुईं टक्कर तीन लोग घायल, 112 वाहन ने पहुंचाया अस्पताल, एक युवक का पैर हुआ फेक्चर, शराब के नशे में होकर आमला से डेहरी जा रहे थे युवक1
- राष्ट्रीय हिंदू सेना संगठन के नगर संयोजक ने गौ सेवा संकल्प के साथ गौ सेवा कर मनाया जन्मदिन संगठन के बड़ी संख्या में युवा हुए सम्मिलित । विधानसभा प्रभारी लखन वर्मा ने केक कटकर दी बधाई1
- केसला दूधी नदी पर अवैध खनन माफिया कर रहे उत्खनन जनपद अध्यक्ष ने उठाए सवाल, कलेक्ट्रेट में की शिकायत1
- असीम खान द्वारा छिन्दवाड़ा गिल्ली-डंडा, लट्टू, पतंग, कंचे, पिट्टू और बैल गाड़ी का सफर नववर्ष को बनाएगा यादगार देवगढ़ महोत्सव 31 से ऐतिहासिक किले के परिसर में आएगी पर्यटकों की बहार मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड व जिला प्रशासन की संयुक्त पहल से हो रहा आयोजन मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए जा रहे पर्यटन ग्राम देवगढ़ में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देवगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 31 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 02 जनवरी 2026 तक चलेगा, इसमें पर्यटकों के लिए ग्रामीण खेलों के साथ बैलगाड़ी का सफर, होम स्टे विजिट और संतरे के बागानों में चाय जैसे मनभावन इंवेट शामिल होंगे। यह देवगढ़ महोत्सव नए साल के आगमन को यादगार बनाएगा। कलेक्टर हरेंद्र नारायन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में तीन दिवसीय देवगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन के साथ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, जय भवानी ग्राम विकास समिति देवगढ़ व जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त प्रयासों से हो रहे देवगढ़ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। टूरिज्म बोर्ड के डायरेक्टर (कौशल) डॉ.डीपी सिंह ने बताया कि देवगढ़ महोत्सव का उद्देश ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना है, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए देवगढ़ महोत्सव में पतंग उड़ाने, रस्सीकूद, कंचे, पिट्टू, गिल्ली-डंडा और बैलगाड़ी का सफर व संतरे के बाग में चाय जैसे इंवेट शामिल किए गए हैं।1
- पचमढ़ी महोत्सव में आर्मी बैंड की मधुर धुनों ने और वीवा डांस ग्रुप की नृत्य प्रस्तुतियों ने बांधा समा पचमढ़ी महोत्सव मैं आज दिन सोमवार को रात 9:30 बजे पचमढ़ी की वादियां आर्मी बैंड की सु मधुर धुनो से सम्मोहित रही। पचमढ़ी महोत्सव में आर्मी बैड ने अपने चिर परिचित अंदाज में फिल्मी गीतों पर आकर्षक थुनों की प्रस्तुति दी। जिसकी सभी लोगों ने सराहना की। पर्यटकों भाव विभोर हो गए। पर्यटक और भी ज्यादा आनंदित और भाव विभोर हो गए जब वि वा डांस ग्रुप के कलाकारों ने अपने नृत्य की छटा में बिखेरी। पचमढ़ी की वादियां आकर्षक गीतो और नृत्य से सरोवर रही। मुंबई से आई और वॉइस ऑफ इंडिया में अपनी प्रस्तुति देकर चर्चा में आई विनती सिंह एवं दिव्यांश वर्मा की जोड़ी ने अपने गीतों से सभी उपस्थित लोगों, पर्यटकों और सैलानियों का मन मोह लिया। पचमढ़ी महोत्सव में दूर-दूर से आए पर्यटक और सैलानी शामिल हुए। पहले दिन सभी ने आकर्षक कार्निवाल का आनंद लिया था, उसके बाद सैलानियों ने दूसरे दिन सुश्री ऋतभंरा कुशवाहा के शास्त्रीय नृत्य और राजा रिचो के स्टैंड अप कॉमेडी का लुफ्त उठाया था। मुंबई से आए कलाकारों ने अपनी गातो की आकर्षक प्रस्तुति दी थी जिसका भी पर्यटन ने लुफ्त उठाया था। आज आर्मी बैंड के द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति और सुमधुर फिल्मी गीतों की धुनों ने पर्यटकों का आनंद दुगना कर दिया। वीवा डांस ग्रुप के कलाकारों ने विभिन्न नृत्य शैलियों का प्रदर्शन किया। देर रात तक चले नृत्य प्रदर्शन मे पर्यटक स्वयं शामिल होकर अपने आप को झूमने से और नृत्य करने से रोक नहीं पाए। सदाबहार सिंगर अनिल नगरूरकर ने 90 के दशक के गीत एवं आधुनिक फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी जिसे सुनकर सभी लोग सम्मोहित हुए और अपने आप को नृत्य करने से रोक नहीं पाए। पचमढ़ी महोत्सव में पचमढ़ी की सैर करने आए बच्चों ने भी शामिल होकर नृत्य और संगीत का आनंद लिया। नृत्य और संगीत ने पर्यटकों और सैलानियों का मन मोह लिया। बच्चों के लिए तो विशेष तौर पर यह आकर्षण का केंद्र रहा। जिसका पचमढ़ी के लोगों ने भी पर्यटकों के साथ जमकर लुफ्त उठाया। पचमढ़ी महोत्सव में आकर्षक लोक नृत्य , गीत संगीत शास्त्री नृत्य , बॉलीवुड प्रस्तुतियां , बॉलीवुड की डांस प्रस्तुति और आर्मी बैंड के मधुर धुनो ने चार चांद लगा दिए। देर रात तक पर्यटको ने पचमढ़ी महोत्सव का आनंद लिया। पचमढ़ी महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर विविध प्रकार के फूड के स्टाल भी लगाए गए थे। जिस पर विविध प्रकार के व्यंजन से बने व्यंजनो का सभी लोगों ने आनंद लिया विशेष कर बच्चों के लिए मोमोज और चाऊमीन के स्टाल लगाए गए हैं। पर्यटक इन फूड स्टालों पर पहुंचकर देसी और विदेशी तथा स्थानीय व्यंजनों का भरपूर लुफ्त उठा रहे हैं। पचमढ़ी महोत्सव के सुचारू आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी बेहतर व्यवस्थाएं की गई है। पचमढ़ी के स्थानीय निवासियों , पर्यटकों और सैलानियों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। ठंड से बचाव की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही सभी के सुख सुविधाओं का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है। सभी पर्यटकों प्रशासन द्वारा की जा रही है व्यवस्था पर संतुष्टि व्यक्त कर रहे हैं और इसकी भरपूर सराहना भी कर रहे हैं । पर्यटकों का कहना है कि इस बार भीषण ठंड के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था से उनके मन में और आनंद दुगना कर दिया है। वह बिना किसी परेशानी के पचमढ़ी महोत्सव का पूरा लुफ्त उठा रहे हैं। 0001