Shuru
Apke Nagar Ki App…
दो बाइक में आपस में हुईं टक्कर तीन लोग घायल, 112 वाहन ने पहुंचाया अस्पताल, एक युवक का पैर हुआ फेक्चर, शराब के नशे में होकर आमला से डेहरी जा रहे थे युवक
AMLA NEWS
दो बाइक में आपस में हुईं टक्कर तीन लोग घायल, 112 वाहन ने पहुंचाया अस्पताल, एक युवक का पैर हुआ फेक्चर, शराब के नशे में होकर आमला से डेहरी जा रहे थे युवक
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- छिंदवाड़ा जिले के सिक्योरिटी गार्ड चौकीदार के पद में काम करने वाले निजी श्रमिकों के शोषण एवं हनन निरंतर जारी है आपको बताते चले कि छिंदवाड़ा के व्यावसायिक स्थल कारखाने तथा सरकारी उपक्रम में निजी प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड चौकीदार रात दिन से मेहनत करके अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं लेकिन ठेकेदार एवं मलिक उनका शोषण निरंतर जारी कर रहा है श्रम विभाग भी उनकी और विशेष ध्यान नहीं दे रहा है नियम के दायरे के अनुसार निजी क्षेत्र में काम करने वाले सिक्योरिटी चौकीदारों को साप्ताहिक छुट्टी से भी वंचित किया जा रहा है । उन्हें कोई अतिरिक्त लाभ एवं सामूहिक बीमा की तथा इसी ऐसी कोई व्यवस्था नहीं दी जा रही है श्रमिक संगठन एवं जनप्रतिनिधि से विशेष आग्रह है कि उन्हें भी सदस्य डिकर उनकी आवाज को उठाया जाए । श्रमिक संगठन एवं केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नियम कानून एवं उच्च सुविधा सिर्फ खाना पूर्ति एवं कागज में ही शो हो रही है छिंदवाड़ा मंडल शिवानी बैतूल बालाघाट जैसे छोटे जिलों में काम कर रहे सिक्योरिटी गार्ड्स का हनन शोषण निरंतर जारी है इस पर विशेष ध्यान देने की व्यवस्था प्रशासनिक अधिकारी एवं श्रमिक संगठनों से विशेष मांग करते हुए कहा गया है कि सिक्योरिटी गार्ड चौकीदारों के लिए एक अलग कानून तथा विशेष टोल फ्री नंबर जारी किया जाए जिससे वह अपनी शिकायत संबंधित अधिकारी एवं जनपद से भी तक पहुंच सके । #समाचार1
- बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण को मिली स्वीकृति सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी के लगातार किए जा रहे सतत प्रयासों का सकारात्मक परिणाम मिला है। बनखेड़ी में अंडर ब्रिज निर्माण को रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि सांसद श्री चौधरी ने लोकसभा में लगातार इस विषय को प्रभावी ढंग से उठाया था और उनके द्वारा बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण हेतु लगातार प्रयास भी किया गया था। तत संबंध में सांसद श्री चौधरी ने रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव को 15 दिसंबर को पत्र में लिखा जिसमें उन्होंने रेल मंत्री को अवगत कराया था कि संसदीय क्षेत्र नर्मदापुरम -- नरसिंहपुर अंतर्गत बनखेड़ी नगर में जहां 132 ग्रामों के नागरिकों की निर्भरता है वहां रेलवे क्रॉसिंग पर अत्यधिक यातायात के कारण आम जन, छात्र, किसान एवं व्यापारियों को गंभीर आवागमन संबंधी समस्याओं का प्रतिदिन सामना करना पड़ता है। नगर की प्रमुख सुविधा रेलवे लाइन के पास स्थित है। रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण से बनखेड़ी में सुरक्षित एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा साथ ही लोगों को दो से तीन किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर लगाने से भी मुक्ति मिलेगी तथा बनखेड़ी नगर के 13 वार्ड सीधे गाडरवारा एवं जबलपुर मार्ग से जुड़ सकेंगे। इसके लिए सांसद ने रेल मंत्री से बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की थी। आज सांसद श्री चौधरी के सतत प्रयासों को रेलवे बोर्ड द्वारा मंजूर करते हुए इटारसी जबलपुर रेलखंड के बीच बनखेड़ी में अंडर ब्रिज निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस निर्णय से क्षेत्र के विद्यार्थियों किसानों व्यापारियों एवं आम नागरिकों के लिए सुरक्षित सुगम एवं निर्बाध आवागमन सुनिश्चित होगा और साथ ही वर्षों से आ रही यातायात समस्या का स्थाई समाधान भी होगा।1
- नर्मदापुरम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई क्षेत्र में 3 साल के नर तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है के परिक्षेत्र के कामती मढ़ई बीट में तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है जिससे हड़काम मच गया सूचना मिलते ही फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा एवं सहायक संचालक आशीष खोपरागढ़ रेंजर राहुल उपाध्याय वन्यप्राणी डॉ समेत स्टाफ और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची घटना स्थान के आसपास टीम ने निरीक्षण किया तेंदुए के शरीर पर चोटों के निशान मिले पसलियां और रीढ़ की हड्डी टूटी हुई है टीम को मौके पर भाग के पग मार्ग मिले हैं बाग से तेंदुए की लड़ाई होने की आशंका है देर शाम को तेंदुआ का प्रोटोकॉल अनुसार पोस्टमार्टम हुआ और फिर उसे जलाया गया1
- पुलिस कप्तान सांई एस कृष्णा थोटा के निर्देशन में पुलिस में अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई अंतर्गत सोहागपुर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के विरुध्द सबसे बडी कार्यवाही की है। इस कार्रवाई में 11 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की है जिसकी अनुमानित कीमत 64 लाख 65 हजार से ज्यादा है। इसके साथ ही शराब परिवहन में उपयोग करने वाले ट्रक को भी जब्त कर लिया है। रविवार को मुखबिर द्वारा ग्राम करनपुर थाना सोहागपुर में बडी मात्रा में शराब परिवहन के संबंध में सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सोहागपुर द्वारा दल बल के साथ तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर ट्रक का जायजा लिया गया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करना पाया गया । तलाशी के दौरान पुलिस ने कुल 11,229.59 लीटर अवैध शराब कुल कीमत 64,65,638 रु सहित परिवहन में प्रयुक्त ट्रक क्र. 5398 कीमत तकरीबन 4,00,000 कुल मशरुका 68,65,638 रु का जब्त कर आरोपी ट्रक चालक देवेन्द्र गिर गोस्वामी पिता रतन गिर गोस्वामी निवासी ग्राम नानूखेडा, हाटपीपल्या, देवास के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । चालक देवेन्द्र गिर गोस्वामी फरार हो गया।। प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई में एसडीओपी सोहागपुर संजू चौहान, थाना प्रभारी सोहागपुर उषा मराबी, उनि सुरेश चौहान, आकाशदीप पचाया, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र मांझी, नरेन्द्र पटेल, विनोद नागर, हेमंत चौधरी, शिवशंकर पटेल, आरक्षक मनोहर दायमा, विवेक सोनपुरे, राहुल पदम, राजेन्द्र सिंह तोमर, अजमेर सिंह परिहार, दिनेश धुर्वे, संदीप चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।4
- हरदा टिमरनी/- जिला हरदा के एस.पी.के निर्देशन पर टिमरनी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में पुलिस दल के द्वारा अंग्रेजी नव वर्ष के चलते क्षेत्र के समस्त ढाबों, होटलों पर सघन सर्चिंग चेकिंग अभियान चलाया जा रहा।नववर्ष के उत्साह जे चलते मादक पदार्थो का सेवन ज्यादा बढ़ जाता है ,शांति सुरक्षा बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन सतर्क।साथ ही सभी से जिला प्रशासन ने अपील भी की है कि अधिक उत्साह के चलते मादक पदार्थो का सेवन न करे न नशे में वाहन चलाये,जो कि दुर्घटनाओं का कारण बनती है।किंतु यही कार्यवाही प्रशासन सख्ती के साथ हमेशा करते रहे तो आवश्यकता ही न पड़े विशेष परिस्थितियों में सर्चिंग की।मीडिया भी सभी से अपील करती है है कि शांति व्यवस्थाओं को बनाये रखे,मादक पदार्थो का सेवन कर इस नए वर्ष का लुफ्त ले।4
- गो कशी बर्रा थाना छपरा में हुई है जिसमें एक विशेष जाति के लोगों ने की है अगर इसकी जगह मुस्लिम समाज के लोग होते तो शहर का माहौल कितना खराब होता आगजनी होती और मकान तोड़ने का हंगामा होता1
- नारियों मेंआत्मविश्वास बढ़ाने के साथ बोलने की कला विकसित करने का बताया मंत्र देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की छात्राओं ने दिया चौरई के विद्यालय में योग एवं आध्यात्मिक प्रशिक्षण1
- छिंदवाड़ा शहर का तेजी से बिजनेस के रूप में एक अलग पहचान बना रहा होटल एकॉर्ड1
- पचमढ़ी में नए साल पर रोड पर केक ना काटे पचमढ़ी थाना प्रभारी ने वीडियो जारी कर पर्यटकों से की अपील पचमढ़ी मैं नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पचमढ़ी में पुलिस विशेष निगरानी रखेगी जिला एसपी साइन कृष्णा छोटा के निर्देश पर आज मंगलवार को शाम 7:30 बजे थाना प्रभारी ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील जारी की है पचमढ़ी थाना प्रभारी कदम सिंह मौर्य ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से पर्यटकों को सचेत किया है कि उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर केक ना काटे और ना ही वाहनों के बोनट पर बैठकर जस्ट मने इससे आम रास्ता बाधित होता है और अन्य नागरिकों को भी परेशानी होती है होटल और अन्य प्रतिष्ठानों से डीजे का उपयोग सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अनुसार करने की अपील की गई है पचमढ़ी के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगी ताकि सार्वजनिक रास्तों पर किसी भी तरह की हरदम बाजी ना हो कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी नए साल के स्वागत के लिए पचमढ़ी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच चुके हैं अधिकांश होटल पूरी तरह से बुक है और नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर है पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पचमढ़ी उत्सव भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न उत्पादकों के स्टाइल लगाए गए हैं1