बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण को मिली स्वीकृति सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी के लगातार किए जा रहे सतत प्रयासों का सकारात्मक परिणाम मिला है। बनखेड़ी में अंडर ब्रिज निर्माण को रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि सांसद श्री चौधरी ने लोकसभा में लगातार इस विषय को प्रभावी ढंग से उठाया था और उनके द्वारा बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण हेतु लगातार प्रयास भी किया गया था। तत संबंध में सांसद श्री चौधरी ने रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव को 15 दिसंबर को पत्र में लिखा जिसमें उन्होंने रेल मंत्री को अवगत कराया था कि संसदीय क्षेत्र नर्मदापुरम -- नरसिंहपुर अंतर्गत बनखेड़ी नगर में जहां 132 ग्रामों के नागरिकों की निर्भरता है वहां रेलवे क्रॉसिंग पर अत्यधिक यातायात के कारण आम जन, छात्र, किसान एवं व्यापारियों को गंभीर आवागमन संबंधी समस्याओं का प्रतिदिन सामना करना पड़ता है। नगर की प्रमुख सुविधा रेलवे लाइन के पास स्थित है। रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण से बनखेड़ी में सुरक्षित एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा साथ ही लोगों को दो से तीन किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर लगाने से भी मुक्ति मिलेगी तथा बनखेड़ी नगर के 13 वार्ड सीधे गाडरवारा एवं जबलपुर मार्ग से जुड़ सकेंगे। इसके लिए सांसद ने रेल मंत्री से बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की थी। आज सांसद श्री चौधरी के सतत प्रयासों को रेलवे बोर्ड द्वारा मंजूर करते हुए इटारसी जबलपुर रेलखंड के बीच बनखेड़ी में अंडर ब्रिज निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस निर्णय से क्षेत्र के विद्यार्थियों किसानों व्यापारियों एवं आम नागरिकों के लिए सुरक्षित सुगम एवं निर्बाध आवागमन सुनिश्चित होगा और साथ ही वर्षों से आ रही यातायात समस्या का स्थाई समाधान भी होगा।
बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण को मिली स्वीकृति सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी के लगातार किए जा रहे सतत प्रयासों का सकारात्मक परिणाम मिला है। बनखेड़ी में अंडर ब्रिज निर्माण को रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि सांसद श्री चौधरी ने लोकसभा में लगातार इस विषय को प्रभावी ढंग से उठाया था और उनके द्वारा बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण हेतु लगातार प्रयास भी किया गया था। तत संबंध में सांसद श्री चौधरी ने रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव को 15 दिसंबर को पत्र में लिखा जिसमें उन्होंने रेल मंत्री को अवगत कराया था कि संसदीय क्षेत्र नर्मदापुरम -- नरसिंहपुर अंतर्गत बनखेड़ी नगर में जहां 132 ग्रामों के नागरिकों की निर्भरता है वहां रेलवे क्रॉसिंग पर अत्यधिक यातायात के कारण आम जन, छात्र, किसान एवं व्यापारियों को गंभीर आवागमन संबंधी समस्याओं का प्रतिदिन सामना करना पड़ता है। नगर की प्रमुख सुविधा रेलवे लाइन के पास स्थित है। रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण से बनखेड़ी में सुरक्षित एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा साथ ही लोगों को दो से तीन किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर लगाने से भी मुक्ति मिलेगी तथा बनखेड़ी नगर के 13 वार्ड सीधे गाडरवारा एवं जबलपुर मार्ग से जुड़ सकेंगे। इसके लिए सांसद ने रेल मंत्री से बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की थी। आज सांसद श्री चौधरी के सतत प्रयासों को रेलवे बोर्ड द्वारा मंजूर करते हुए इटारसी जबलपुर रेलखंड के बीच बनखेड़ी में अंडर ब्रिज निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस निर्णय से क्षेत्र के विद्यार्थियों किसानों व्यापारियों एवं आम नागरिकों के लिए सुरक्षित सुगम एवं निर्बाध आवागमन सुनिश्चित होगा और साथ ही वर्षों से आ रही यातायात समस्या का स्थाई समाधान भी होगा।
- पचमढ़ी में नए साल पर रोड पर केक ना काटे पचमढ़ी थाना प्रभारी ने वीडियो जारी कर पर्यटकों से की अपील पचमढ़ी मैं नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पचमढ़ी में पुलिस विशेष निगरानी रखेगी जिला एसपी साइन कृष्णा छोटा के निर्देश पर आज मंगलवार को शाम 7:30 बजे थाना प्रभारी ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील जारी की है पचमढ़ी थाना प्रभारी कदम सिंह मौर्य ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से पर्यटकों को सचेत किया है कि उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर केक ना काटे और ना ही वाहनों के बोनट पर बैठकर जस्ट मने इससे आम रास्ता बाधित होता है और अन्य नागरिकों को भी परेशानी होती है होटल और अन्य प्रतिष्ठानों से डीजे का उपयोग सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अनुसार करने की अपील की गई है पचमढ़ी के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगी ताकि सार्वजनिक रास्तों पर किसी भी तरह की हरदम बाजी ना हो कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी नए साल के स्वागत के लिए पचमढ़ी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच चुके हैं अधिकांश होटल पूरी तरह से बुक है और नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर है पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पचमढ़ी उत्सव भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न उत्पादकों के स्टाइल लगाए गए हैं1
- Post by SATYA MAHAJAN1
- केसला दूधी नदी पर अवैध खनन माफिया कर रहे उत्खनन जनपद अध्यक्ष ने उठाए सवाल, कलेक्ट्रेट में की शिकायत1
- ग्राम पंचायत देतपोन में शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन परिवहन की अनुमति की आड़ में खनन, किसके संरक्षण में हो रहा खनन साईं खेड़ा। ग्राम पंचायत देतपोन में शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह पूरा खेल किसके संरक्षण में संचालित हो रहा है। नियमों को ताक पर रखकर शासकीय भूमि से मिट्टी का उत्खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से खुलेआम परिवहन किया जा रहा है, जिससे शासन को राजस्व हानि के साथ-साथ पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। उल्लेखनीय है कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार के खनन के लिए कलेक्टर एवं जिला खनिज अधिकारी से विधिवत अनुमति, खनन पट्टा, परमिट तथा रॉयल्टी जमा करना अनिवार्य होता है, लेकिन यहां इन नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। परिवहन की अनुमति, उत्खनन की नहीं — फिर भी खनन जारी प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित पक्ष को केवल मिट्टी के परिवहन की अनुमति दी गई थी, न कि उत्खनन की। अनुमति पत्र के बिंदु क्रमांक-2 के तहत स्पष्ट है कि यदि अनुमति की शर्तों का उल्लंघन होता है, तो उक्त अनुमति स्वतः निरस्त मानी जाएगी। इसके बावजूद मौके पर शासकीय भूमि से सीधे उत्खनन किया जाना गंभीर नियम उल्लंघन है। तारीखों में भी बड़ा विरोधाभास ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो साक्ष्य 29 तारीख के बताए जा रहे हैं, जिनमें खुलेआम उत्खनन होता दिखाई दे रहा है, जबकि संबंधित अनुमति 30 तारीख को जारी की गई। ऐसे में अनुमति से पूर्व ही उत्खनन किया जाना पूरे मामले को और अधिक संदिग्ध बनाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं, जिससे यह संदेह और गहराता जा रहा है कि अवैध उत्खनन को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। विशेषज्ञों के अनुसार यह कृत्य MMDR Act 1957 एवं मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 2015 का स्पष्ट उल्लंघन है, जिसके अंतर्गत खनिज व वाहन जब्ती, भारी जुर्माना एवं एफआईआर दर्ज करने का प्रावधान है। ग्रामीणों एवं सामाजिक संगठनों ने कलेक्टर से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर परिवहन अनुमति को तत्काल निरस्त किया जाए, दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो तथा शासकीय भूमि को अवैध उत्खनन व कब्जे से मुक्त कराया जाए। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले में कब तक और क्या ठोस कदम उठाता है। माइनिंग अधिकारी ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया जब इस विषय पर खनिज अधिकारी ओपी बघेल को व्हाट्सएप के माध्यम से विषय की जानकारी दी गई तथा उनसे फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहिए तो उन्होंने फोन ना उठाते हुए विषय पर जवाब देने से बचते नजर आए । इनका कहना है - माइनिंग इंस्पेक्टर को बताइए प्रथम दृष्टया उनकी जांच का विषय है अतुल श्रीवास्तव तहसीलदार साईं खेड़ा2
- रेडिएंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का हुआ आयोजन जनप्रतिनिधियों ने अनुशासन एवं स्कूल की बढ़ती प्रगति को लेकर संचालक विकास जैन की की सराहना दी बधाई1
- असीम खान द्वारा छिन्दवाड़ा गिल्ली-डंडा, लट्टू, पतंग, कंचे, पिट्टू और बैल गाड़ी का सफर नववर्ष को बनाएगा यादगार देवगढ़ महोत्सव 31 से ऐतिहासिक किले के परिसर में आएगी पर्यटकों की बहार मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड व जिला प्रशासन की संयुक्त पहल से हो रहा आयोजन मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए जा रहे पर्यटन ग्राम देवगढ़ में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देवगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 31 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 02 जनवरी 2026 तक चलेगा, इसमें पर्यटकों के लिए ग्रामीण खेलों के साथ बैलगाड़ी का सफर, होम स्टे विजिट और संतरे के बागानों में चाय जैसे मनभावन इंवेट शामिल होंगे। यह देवगढ़ महोत्सव नए साल के आगमन को यादगार बनाएगा। कलेक्टर हरेंद्र नारायन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में तीन दिवसीय देवगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन के साथ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, जय भवानी ग्राम विकास समिति देवगढ़ व जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त प्रयासों से हो रहे देवगढ़ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। टूरिज्म बोर्ड के डायरेक्टर (कौशल) डॉ.डीपी सिंह ने बताया कि देवगढ़ महोत्सव का उद्देश ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना है, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए देवगढ़ महोत्सव में पतंग उड़ाने, रस्सीकूद, कंचे, पिट्टू, गिल्ली-डंडा और बैलगाड़ी का सफर व संतरे के बाग में चाय जैसे इंवेट शामिल किए गए हैं।1
- पचमढ़ी महोत्सव के अंतिम आज दिन मंगलवार को रात 9:30 बजे सारेगामापा विनर इशिता विश्वकर्मा के मधुर गीतों की प्रस्तुतियों ने सुनने वाले श्रोताओं का मन मोह लिया, दूर-दूर से पचमढ़ी आए हुए पर्यटकों एवं सैलानियों तथा स्थानीय पचमढ़ी निवासियों ने इशिता विश्वकर्मा के द्वारा गाए गए गीतो का आनंद लिया और इसी के साथ ही चार दिवसीय पचमढ़ी महोत्सव का समापन हुआ। पचमढ़ी महोत्सव का अंतिम दिन शानदार रहा। फास्ट गुजराती साग्स पर कलाकारों ने बॉलीवुड डांस की अद्भुत प्रस्तुति दी। जिसकी सभी ने सराहना की। बॉलीवुड डांस प्रस्तुतियों ने पर्यटकों को देर रात तक बांधे रखा। बॉलीवुड डांस को देखकर पर्यटकों ने भरपूर प्रशंसा की और कलाकारों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया। कई पर्यटकों ने बॉलीवुड डांसरों के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस भी किया। वॉइस ऑफ इंडिया फेम दीपांशी रॉक्सी के नाम भी रहा, जिन्होंने अपने आधुनिक बॉलीवुड सोंग्स पर परफॉर्मेंस कर सभी उपस्थित लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। उनके गाए सोंग्स ने ऐसा समां बांधा की सभी देखने वाले और सुनने वाले देर रात तक इन सोंग्स का लुफ्त उठाते रहे। स्थानीय कलाकारों ने भी पंजाबी गीत और हिंदी गीतों की प्रस्तुति दी, साथ ही बॉलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध गीतों को गाकर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। डांस ग्रुप ने '' गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के सॉन्ग डोलिरा डोलिरा रे एवं ढोल तारो ढोल बाजे के गाने पर तेज गति का आकर्षण शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान एंकर सौम्या सिंह ने पूरे समय दर्शकों को अपनी बातों से मंत्रमुग्ध किया। कलाकारों के दल ने पधारो मारो देश केसरिया बालम आओ नी पधारो मारो देश पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुत की। प्रस्तुति एक लय एक ताल पर तेज गति से किया गया। शानदार नृत्य ने पर्यटकों को अपार उत्साह से भर दिया। और सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सभी देखने वाले दर्शकों ने ताली बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। सारेगामा फेम विनर इशिता विश्वकर्मा ने लता मंगेशकर के अमर गीतों को गाकर दर्शकों, पर्यटकों और सैलानियों को भाव विभोर और कर दिया। सभी ने उनकी आवाज की भरपूर सराहना की। वॉइस ऑफ इंडिया फेम दीपांशी रॉक्सी ने देर रात तक बॉलीवुड फिल्म के आधुनिक गीतों को अपनी आवाज दी और उनकी आवाज ने ऐसा समां बांध की सभी थिरकने से अपने आप को नहीं रोक पाए। दीपांशी रॉक्सी ने क्रेजी किया रे गीत के अलावा अन्य गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। समापन समारोह के अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पिपरिया श्री आकिप खान सहित संबंधित अधिकारीगण, पचमढ़ी मेला समिति के पदाधिकारी गण, बड़ी संख्या में पर्यटक और सैलानी गण, पचमढ़ी के स्थानीय निवासीगण उपस्थित रहे। मिलेटस से बने व्यंजन, रेशम के वस्त्र एवं हर्बल औषधि रहे आकर्षण का केंद्र पचमढ़ी महोत्सव का आयोजन 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया गया। इस चार दिवसीय आयोजन में विभिन्न जिलों से आए हुए एमएसएमई के एवं स्थानीय व्यवसायी गणों ने अपने फूड स्टॉल, औषधि एवं अन्य वास्तुकला के स्टाल लगाए थे। मिलेट्स( मोटे अनाज) से बने विविध व्यंजन, रेशम के वस्त्र एवं विभिन्न प्रकार की औषधि से बने हर्बल औषधि प्रोडक्ट पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र में रहे। मध्य प्रदेश वित्त एवं विकास निगम के अंतर्गत डिंडोरी से आए हुए स्व सहायता समूह के सदस्यों ने मिलेट्स (मोटे अनाज) से बने उत्पाद ज्वार, बाजरा, कोदो, कुटकी का प्रदर्शन किया था इससे बने व्यंजन इडली डोसा नूडल्स लोगों द्वारा बहुत पसंद किए गए और लोगों ने इसका जमकर लुफ्त उठाया और खरीदारी भी की। नरसिंहपुर के करेली से आए ऑर्गेनिक फार्मर्स ने अपने प्रसिद्ध गुड से बने उत्पादन, दाल से बने पकवान और ऑर्गेनिक दाल का स्टॉल लगाया था। जिसको सभी लोगों ने पसंद किया और मौके पर ही खरीदा भी। देवास से आए श्री दीप ज्योति किसान प्रोड्यूसर कंपनी ऑर्गेनिक दाल, लहसुन, मक्का का आटा, ऑर्गेनिक हल्दी लेकर आए थे जिसे हाथो हाथ लोगों ने खरीदा। पचमढ़ी महोत्सव में रेशम विभाग में भी अपने ईरी मलबेरी टसर मूंगा से बने रेशमी वस्त्रों जिनमे साड़ी सलवार सूट जेंट्स जैकेट आदि का प्रदर्शन किया था। इसकी भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। उद्यानिकी विभाग ने भी आत्मनिर्भर भारत की थीम पर आधारित ऑर्गेनिक तिलपट्टी कुकीज आटा से बने व्यंजन कैंडी, गुड़ के गजक, आम और पिंड खजूर का अचार, लसूड़े का अचार, नमकीन, मुरमुरा आदि का स्टॉल लगाया था। मैकल सूता स्व सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि उनका समूह मधुमक्खी का पालन करता है। इस बार वे शुद्ध शहद पचमढ़ी वासियों के लिए लेकर आए थे। वही बच्चों के आकर्षण के लिए विभिन्न रंग बिरंगे खिलौने, ड्राइंग, झूले और ट्रेन मौजूद था जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। सिवनी मालवा के ग्राम बारह सोल के स्व सहायता समूह ने मिलेटस से बने उत्पादन की प्रदर्शनी लगाई थी। पचमढ़ी उत्सव में विभिन्न स्थानों से आए व्यवसायी गणों ने हर्बल औषधि जिनमे तेल क्रीम और आयुर्वेदिक औषधियां से बनी विभिन्न रोगों को दूर करने वाली दवाइयां एवं औषधि तेल का स्टॉल लगाया था। हर्बल औषधि स्टाल में भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। विभिन्न व्यापारियों ने ऊनी कपड़े, मुंबई की स्पेशल भेल, मनिहारी की दुकान, रंग-बिरंगे विभिन्न प्रकार के लेडिस पर्स एवं बैग, खिलौने, सूती वस्त्र एवं विभिन्न खान-पान के स्टाल लगाए थे जिसका सभी पर्यटकों ने जायजा लिया।1
- राष्ट्रीय हिंदू सेना संगठन के नगर संयोजक ने गौ सेवा संकल्प के साथ गौ सेवा कर मनाया जन्मदिन संगठन के बड़ी संख्या में युवा हुए सम्मिलित । विधानसभा प्रभारी लखन वर्मा ने केक कटकर दी बधाई1
- शासकीय संदीप विद्यालय जैसीनगर में सागर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने बच्चों को निशुल्क साइकिल वितरित की साइकिल पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।1