खैरागढ़ क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल बना मौत का कारण, बाइक हादसे में 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, 19 जनवरी सोमवार को सुबह 11 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि खैरागढ़ क्षेत्र में एक बार फिर निर्माणाधीन सड़क और पुल पर लापरवाही जानलेवा साबित हुई। 18 जनवरी की देर रात खैरागढ़,राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर माइन स्टोन स्कूल के सामने स्थित निर्माणाधीन पुल के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। मृतक की पहचान ग्राम टेकापार खुर्द निवासी रितिक यादव (20 वर्ष), पिता आत्माराम यादव, के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रितिक देर रात खैरागढ़ से अपने गांव टेकापार खुर्द बाइक क्रमांक सीजी 8 एफ 4590 से लौट रहा था। इसी दौरान निर्माणाधीन पुल के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सीधे पुल से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि रितिक को गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था। सुबह जब निर्माण कार्य में लगे मजदूर पुल पर पहुंचे, तो उन्होंने युवक का शव पड़ा देखा। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खैरागढ़ सिविल अस्पताल भेजा गया। परिजनों ने बताया कि मृतक के माता-पिता रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। रितिक अपने छोटे भाई और बहन के साथ घर पर रहता था। उसकी असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में शोक की लहर है और परिजन बदहवास हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि निर्माणाधीन सड़कों और पुलों पर सुरक्षा इंतजामों की भारी अनदेखी को लेकर प्रशासन के लिए भी एक गंभीर चेतावनी माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य स्थलों पर संकेतक, बैरिकेडिंग और प्रकाश व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
खैरागढ़ क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल बना मौत का कारण, बाइक हादसे में 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, 19 जनवरी सोमवार को सुबह 11 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि खैरागढ़ क्षेत्र में एक बार फिर निर्माणाधीन सड़क और पुल पर लापरवाही जानलेवा साबित हुई। 18 जनवरी की देर रात खैरागढ़,राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर माइन स्टोन स्कूल के सामने स्थित निर्माणाधीन पुल के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। मृतक की पहचान ग्राम टेकापार खुर्द निवासी रितिक यादव (20 वर्ष), पिता आत्माराम यादव, के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रितिक देर रात खैरागढ़ से अपने गांव टेकापार खुर्द बाइक क्रमांक सीजी 8 एफ 4590 से लौट रहा था। इसी दौरान निर्माणाधीन पुल के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सीधे पुल से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि रितिक को गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था। सुबह जब निर्माण कार्य में लगे मजदूर पुल पर पहुंचे, तो उन्होंने युवक का शव पड़ा देखा। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खैरागढ़ सिविल अस्पताल भेजा गया। परिजनों ने बताया कि मृतक के माता-पिता रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। रितिक अपने छोटे भाई और बहन के साथ घर पर रहता था। उसकी असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में शोक की लहर है और परिजन बदहवास हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि निर्माणाधीन सड़कों और पुलों पर सुरक्षा इंतजामों की भारी अनदेखी को लेकर प्रशासन के लिए भी एक गंभीर चेतावनी माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य स्थलों पर संकेतक, बैरिकेडिंग और प्रकाश व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
- ठेलकाडीह थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, एक व्यक्ति गिरफ्तार, 19 जनवरी सोमवार को दोपहर 12 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि केसीजी जिले के थाना ठेलकाडीह क्षेत्र अंतर्गत देवार पारा में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करते एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर प्रधान आरक्षक नरेन्द्र कुमार ठाकुर ने टीम के साथ केके इलेक्ट्रॉनिक दुकान के पास रेड कार्रवाई की। आरोपी संदीप पुरी गोस्वामी (22 वर्ष) के कब्जे से 10 पौवा जम्मू स्पेशल व्हीस्की व बिक्री रकम 400 रुपये, कुल कीमत 16 सौ रुपये जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(ब) के तहत मामला दर्ज किया गया। मामला जमानती होने पर आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया।1
- चौंदाटोला में भीषण आग 5 किसानों का लगभग 1500 बेट पैरा जलकर राख लांजी- लांजी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत टेमनी के ग्राम चौंदाटोला में लगभग 1500 बेट खेत में रखा पैरा जलने की सूचना प्राप्त हुई थी जहां फायर ब्रिगेड वाहन ने घटना स्थल पर पंहुचकर ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। इस संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे ग्राम के नक्टया पिता बुटया कावरे, चेतन पिता चेपट्या कावरे, गणपत पिता गोबा कावरे, राधेलाल पिता कारूलाल कावरे एवं छत्रपाल पिता हनसा बाहे सभी निवासी चौंदाटोला टेमनी इन पांचों किसानों का लगभग 1500 बेट पैरा नक्ट्या पिता बुटया कावरे के घर के पीछे खेत मे रखा हुआ था। नक्ट्या कावरे अपने परिवार के लोगो के साथ अपने खेत गया हुआ था जहां गन्ने की पिराई प्रारंभ थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई घर के पीछे खेत में रखे पैरा से धुंआ निकल रहा। तभी स्थानीय लोग मौका स्थल पर पंहुचे इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता महेश मातरे के द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जहां फायर मेन अशोक रामटेक्कर अपने साथी फायर मेन के साथ मौका स्थल पर पंहुचे तथा ग्रामीणो की सहायता से आग पर काबू पाया गया लेकिन इस दौरान जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लगभग 1500 बेट पैरा जलकर राख हो चुका था। बतादे कि इस दौरान ग्राम बिजली भी नहीं थी जिस कारण घरो के मोटर पंप प्रारंभ नहीं कर पाये यह भी एक कारण रहा जिससे किसानों का पैरा नहीं बचाया जा सका। इस संबध में पटवारी तथा कोटवार को भी सूचना दी जा चुकी है। किसानो ने मांग की है कि उक्त नुकसानी का मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिये।1
- शिकागो से ऑरलैंडो आ रहे विमान की लैंडिंग के दौरान नोज़ व्हील अचानक अलग हो गया। ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को सुरक्षित रोक लिया, जिससे सभी यात्रियों की जान बच गई। बड़ा हादसा टल गया।1
- देवरबीजा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम घोटमर्रा में एक कार से 25 किलो गांजा जब्त किया गया हैं ।चौकी प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम घोटमर्रा स्थित एक खेत में छापामार कार्रवाई की गई यहां कार से 25 किलो गांजा कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए समेत परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त किया गया है मामले में आरोपी जागेश वर्मा उर्फ जग्गू को निवासी नयापारा बेमेतरा को गिरफ्तार किया गया है।1
- सोसायटी नहीं मानेगी डॉगेश भाई😜😆 #Viral #Trending #Reels #ExplorePage #ForYou #FYP #ViralVideo #TrendAlert #MustWatch #InternetFamous #CrazyVideo #Unbelievable #CuteAnimals #AnimalLove #FunnyReels1
- मुस्लिम समुदाय द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया1
- रायपुर में 6वीं पास युवक कुलदीप भतपहरी ने क्रिप्टो और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 26 लोगों से 1.35 करोड़ से अधिक की ठगी की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कंप्यूटर और मोबाइल जब्त किए।1
- खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने ग्राम मजगांव में ग्रामीणों से की भेंट, सुनी जनसमस्याएं, 19 जनवरी सोमवार को दोपहर 3 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने आज 19 जनवरी को छुईखदान विकासखंड के ग्राम मजगांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और गांव की प्रमुख समस्याओं व विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की। भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, बिजली, आवास, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। विधायक वर्मा ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और जनसमस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विकास योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विचार किया गया।1