Shuru
Apke Nagar Ki App…
गेरू घाटी में हुई सभा जीतू पटवारी ने क्या कहा
Allrounder Rahul Gupta
गेरू घाटी में हुई सभा जीतू पटवारी ने क्या कहा
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- बड़वानी में पुल की रेलिंग तोड़कर डेब नदी में गिरा सुपारी से भरा ट्रक, चालक के दबे होने की आशंका1
- आमखूट में विकास कार्यों की सौगात, बालक छात्रावास उद्घाटन पर विधायक सेना पटेल का भव्य स्वागत आलीराजपुर,,आमखूट / जोबट। जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सेना पटेल ने आज क्षेत्रीय दौरे के दौरान ग्राम आमखूट के बाड़ी कछला फलिया में नवनिर्मित बालक छात्रावास का विधिवत उद्घाटन किया। छात्रावास के शुभारंभ से क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों को सुरक्षित आवास एवं बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगा, जिससे शिक्षा को नई दिशा मिलेगी। विधायक निधि से ग्राम आमखूट के तड़वी फलिया में ₹9.60 लाख की लागत से निर्मित विद्युत डीपी तथा ग्राम आमखूट के वाड़ी कछला फलिया में पंचवी वित्त योजना के अंतर्गत एक अन्य विद्युत डीपी का भी लोकार्पण कर ग्रामीणों को समर्पित किया गया। इन कार्यों से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुदृढ़ होगी और आमजन को निरंतर विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा। विकास कार्यों की सौगात मिलने से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। विधायक सेना पटेल के आगमन पर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान ढोल-मंडल की थाप पर ग्रामीण पारंपरिक नृत्य करते हुए स्वागत में शामिल हुए। इस पर विधायक सेना पटेल ने ग्रामीणों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया और कहा कि “आपके प्रेम और सहयोग से ही मुझे अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।” विधायक सेना पटेल ने भाजपा सरकार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी भी। युवा पीढ़ी को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। विकास के नाम पर सिर्फ़ झूठे वादे किए जा रहे हैं, जबकि ग्रामीणों और युवाओं के लिए वास्तविक काम नहीं किया जा रहा।” विधायक सेना पटेल ने कहा कि “बालक छात्रावास और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं ग्रामीण बच्चों के भविष्य को मजबूत करती हैं। मेरा प्रयास है कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक बिना किसी भेदभाव के विकास पहुंचे।” उन्होंने आगे कहा कि “मेरे कार्यकाल के अभी दो वर्ष पूरे हुए हैं और मेरा संकल्प है कि हर गांव में कम से कम दो विकास कार्य अवश्य कराए जाएं। आप सभी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की मेहनत से ही मैं आपकी विधायक हूं। आप सब मेरा परिवार हैं और पूरी विधानसभा मेरा परिवार है।” दौरे के क्रम में विधायक सेना पटेल ग्राम पानगुड़ा में बाबा देव की 100 साल पुरानी मुर्तियो को बदलकर नई मुर्तियां को विधि विधान से (बाबा देव) पीढ़ी बदल कार्यक्रम में भी पहुंचीं,जहां बाबा देव के दर्शन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।आशीर्वाद प्राप्त की उपस्थित ग्रामीण जनों से संवाद किया कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमित बामनिया (कठ्ठिवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, मजदूर संघ), विजय चौहान (युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष), अंकिता मंडलोई (सरपंच, ग्राम पंचायत ) आमखूट), मनोज मेहडा,रायमल (उप सरपंच), भुचर (पूर्व सरपंच) शोहन शंकर लाल ,गमिर पटेल ,रमेश बघेल निमोरोत ,जिब्रायल ,नर्सिंग,वान्टेट ,लोडरीक ,भायला भाई ,ऐनोस , जीतू अजनार,सन्नी बामनिया सुमना लीला बामनिया रफीक शेठ दीनेश मन्डार ,रायमल उप सरपंच झेतरा सेठ ,विल्सन अयूब ,उदेसिग भाई ,नेल्सन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।4
- काका काकी का इतना प्यार ऐसा प्यार पूरी दुनिया में नहीं है पूरा वीडियो देखो हमने फेसबुक पर लेकर चढ़ाया हूं मध्य प्रदेश राणापुर जिला झाबुआ का वीडियो है बहुत शानदार1
- भोजशाला मे शांतिपूर्ण तरीके से दर्शन और हवन जारी वसंत पंचमी पर्व पर धार के भोजशाला परिसर में आज तड़के से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालू पहुँचकर मां वाग्देवी के दर्शन करने का सिलसिला जारी है। भोजशाला परिसर में हवन पूजन भी लगातार जारी है। जिला प्रशासन द्वारा भोजशाला परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए है। भोजशाला परिसर के पास ही पुलिस कंट्रोल रूम, अस्थाई चिकित्सालय और मीडिया सेंटर जैसी व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने इस दौरान अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भोजशाला परिसर का लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जनसंपर्क द्वारा जारी वीडियो1
- Post by PM NEWS1
- इंदौर में पुलिस की लापरवाही से 19 वर्षी युवक की जेल में हुई मृत्यु1
- गेरू घाटी में हुई सभा जीतू पटवारी ने क्या कहा1
- उज्जैन जिले के तराना में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद तनाव की स्थिति बन गई। विवाद के दौरान बसों में तोड़फोड़ की गई और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक प्रचारक सहित दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। 👉 घटना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें। 👉 वीडियो को LIKE, SHARE और SUBSCRIBE करें ताकि ऐसी अपडेट्स आपको मिलती रहें।1
- पुलिस कमिश्नर इंदौर ने हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर, की सभी से नियमो के पालन की अपील इंदौर शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु, आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में, अति. पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राजेश कुमार सिंह व पुलिस उपायुक्त (जोन4/ यातायात ) नगरीय इंदौर श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह 2026 के तहत नित नए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आज दिनांक 22 जनवरी 2026 को यातायात प्रबंधन पुलिस ने हेलमेट बाइक रैली का आयोजन किया। पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह ने रैली में सम्मिलित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा के लिए सदैव नियमों का पालन करने व दूसरों को भी सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने की अपील की। पुलिस कमिश्नर द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। हेलमेट बाइक रैली का नेतृत्व डीसीपी, यातायात श्री आनंद कलादगी ने किया। रैली पलासिया चौराहा से चलकर गीताभवन, मधुमिलन, रीगल सर्कल होते हुए राजवाड़ा से पुनः पलासिया सेल्फी पॉइंट पर पहुँची। बाइकर्स ने पंपलेट एवं तख्तियों के माध्यम से अन्य वाहन चालकों से अपील की कि वे दोपहिया पर हो सवार तो हेलमेट पहने, चार पहिया में सवार हो तो सीट बेल्ट लगाए, तेज गति से वाहन नहीं चलाये, अनावश्यक हॉर्न नहीं बजायें, रेड लाइट का पालन करें, वाहन चलाते मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करे आदि संदेशों की तख्तिया लिए यातायात नियमो के पालन की अपील की गई। डीसीपी, यातायात श्री कलादगी ने हेलमेट बाइक रैली को सफल बनाने के लिए सम्मिलित सभी जिम्मेदार प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर सराहना की। रैली में यातायात के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री संतोष कुमार कौल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री नरेश अन्नोटिया, सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी यातायात एवं निरीक्षक गण सहित इन्दौर पुलिस, यातायात प्रबंधन पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी के साथ-साथ ट्रैफिक प्रहरी, बाईकर्स, जिम्मेदार नागरिक सम्मिलित हुए। यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए आगामी दिनों में नित नए कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। नागरिको से यातायात नियमो का पालन करने की अपील की जाएगी। मुश्ताक शेख की रिपोर्ट1