Shuru
Apke Nagar Ki App…
चुराह विधानसभा क्षेत्र में खराब मौसम के बावजूद आगजनी की एक बड़ी घटना सामने आई है। चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेरा के याकूब गांव (रलहेरा) में एक मकान में अचानक आग लग गई। प्रतिकूल मौसम और तेज़ हवाओं के चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे मकान से सटी पूरी गौशाला आग की चपेट में आ गई और जलकर पूरी तरह राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विषम परिस्थितियों के बावजूद आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की तत्परता से आग को आगे फैलने से रोक लिया गया, अन्यथा नुकसान और भी अधिक हो सकता था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रशासन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
Mohd Ashiq
चुराह विधानसभा क्षेत्र में खराब मौसम के बावजूद आगजनी की एक बड़ी घटना सामने आई है। चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेरा के याकूब गांव (रलहेरा) में एक मकान में अचानक आग लग गई। प्रतिकूल मौसम और तेज़ हवाओं के चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे मकान से सटी पूरी गौशाला आग की चपेट में आ गई और जलकर पूरी तरह राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विषम परिस्थितियों के बावजूद आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की तत्परता से आग को आगे फैलने से रोक लिया गया, अन्यथा नुकसान और भी अधिक हो सकता था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रशासन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
More news from Himachal Pradesh and nearby areas
- लगभग चार महीनों के लंबे अंतराल के बाद समूचे चंबा जिले में आज मौसम ने करवट ले ली है। देर रात से जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हुआ, वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ठंड एक बार फिर लौट आई है। इस बारिश और बर्फबारी ने जहां सूखे से जूझ रहे जिले को राहत दी है, वहीं किसानों और बागवानों के चेहरों पर भी खुशी साफ झलकने लगी है। जानकारी के अनुसार चंबा जिले के प्रमुख पर्यटक स्थलों डलहौजी, खजियार, डेनकुंड, लकड़मंडी सहित जनजातीय क्षेत्र भरमौर, पांगी घाटी, साचपास और चुराह क्षेत्र में देर रात से लगातार बारिश व बर्फबारी हो रही है। पर्यटक स्थल डलहौजी और खजियार में अब तक दो से तीन इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि जनजातीय क्षेत्र भरमौर, होली के उतराला तथा पांगी घाटी के साचपास क्षेत्र में चार से छह इंच तक बर्फबारी होने के समाचार प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि बीते चार महीनों से चंबा जिला सूखे की चपेट में था, जिससे कृषि और बागवानी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। ऐसे में देर रात हुई बारिश और बर्फबारी के बाद आज मौसम पूरी तरह खिल गया है। बदले हुए मौसम को देखकर किसानों, बागवानों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है और सभी ने इसे प्राकृतिक राहत के रूप में स्वागत किया है।1
- जोगिंदर नगर में बोलीं महिलाएं, रातों रात बंद कर दिया पोस्ट ऑफिस।1
- थाना प्लौन जल विद्युत परियोजना 191 मेगावाट के लिए पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन योजना का प्रारूप जारी, SDM पधर1
- --हमीरपुर न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप जिला न्यायालय परिसर को बम से उड़ने की मिली धमकी गुमनाम ईमेल के माध्यम से मिली है धमकी जिला न्यायिक परिसर को करवाया गया खाली मौके पर डीएसपी नितिन शर्मा और हरीश गुलरिया है मौजूद डॉग स्क्वाड से न्याय परिसर को खगाला गया हमीरपुर जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से शुक्रवार को हड़कंप मच गया। ईमेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और एहतियातन न्यायालय परिसर को तुरंत खाली करवा दिया गया। न्यायालय में मौजूद अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और आम लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। पूरे परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है। पुलिस के अनुसार यह एक गंभीर सुरक्षा मामला है और हर पहलू से जांच की जा रही है। ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। उधर न्यायिक परिसर को बस से उडाने की धमकी मिलने के बाद कोर्ट कम्रचारियों में हडंकप देखा गया है और कोर्ट परिसर के बाहर कर्मचारियों व लेागों का जमाबडा लग गया। वहीं जिला बार एसोसिएशन के सदस्य एस ठाकुर ने बताया कि जिला न्यायालय को धमकी भरी ई.मेल प्राप्त हुई है जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया और तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि सभी वकीलों और कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बलवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर को खाली करवाकर तलाशी ली जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि धमकी भरी ई.मेल कहां से और किसके द्वारा भेजी गई है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।2
- 🚨 UGC – BJP – CONGRESS 🚨 सवर्ण समाज के ख़िलाफ़ काले क़ानून देश में शिक्षा का नाम लेकर योग्यता की हत्या की जा रही है। UGC के आदेश हों या BJP–Congress की सरकारें — हर फ़ैसले में सवर्ण समाज को ही कटघरे में खड़ा किया गया। जहाँ मेहनत बोलनी चाहिए थी, वहाँ पहचान थोप दी गई। जहाँ अंक निर्णायक होने चाहिए थे, वहाँ राजनीति घुसा दी गई। ये सुधार नहीं हैं — ये साज़िश है। ये नीति नहीं — राजनीतिक सौदेबाज़ी है। कांग्रेस ने वर्षों तक सवर्ण समाज को अपराधी समझा, और BJP ने सत्ता में आकर उसी अन्याय को “सुधार” कहकर आगे बढ़ाया। एक ने दर्द दिया, दूसरे ने मरहम का झूठा वादा किया — नतीजा वही रहा: सवर्ण समाज हाशिए पर। जब वोट चाहिए — तब राष्ट्रवाद याद आता है। जब हक़ की बात आती है — तब चुप्पी, जेल और नोटिस मिलते हैं। UGC के फ़ैसले हों, या सरकार के अध्यादेश — हर बार बोझ सवर्ण युवाओं के कंधों पर ही क्यों? क्यों मेहनत को अपराध बनाया गया? क्यों योग्यता को शर्मसार किया गया? क्यों सवर्ण समाज को बलि का बकरा बनाया गया? अब बहुत हो चुका। ये लड़ाई किसी समाज के ख़िलाफ़ नहीं — ये लड़ाई अन्याय के ख़िलाफ़ है। ये चेतावनी है सत्ता के लिए: अगर काले क़ानून वापस नहीं लिए गए, अगर योग्यता को न्याय नहीं मिला, अगर सवर्ण समाज की आवाज़ को फिर दबाया गया — तो यह समाज वोट नहीं, हिसाब करेगा। अब न अंधभक्ति चलेगी, न डर की राजनीति। ✊ सवर्ण समाज जाग चुका है। ✊ अब जवाब चाहिए — वादे नहीं। जो सवर्ण समाज के हक़ में नहीं — वो सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुका है। ✍️ #ब्यास_ठाकुर ✊ #देवभूमि_क्षत्रिय_संगठन ✊ #सवर्ण_मोर्चा #UGC_काले_क़ानून #BJP_Congress_जवाब_दो #योग्यता_पर_वार_नहीं_सहेंगे #अब_चुप्पी_अपराध_है1
- Post by Dinesh Kumar1
- Manali 20261
- जिला चंबा के उपमंडल चुराह में हुई भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण क्षेत्र के कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति को देखते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) पूरी तरह सक्रिय हो गया है। विभाग के कर्मचारी और मशीनरी प्रभावित सड़कों पर पड़ी बर्फ हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं ताकि जल्द से जल्द यातायात बहाल किया जा सके। विभाग द्वारा प्राथमिकता के आधार पर मुख्य और महत्वपूर्ण मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम सामान्य होने तक अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन व लोक निर्माण विभाग का सहयोग करें। बर्फबारी से जहां एक ओर ठंड में इजाफा हुआ है, वहीं दुर्गम क्षेत्रों में चुनौतियां भी बढ़ गई1