चतरा मोड़ पर बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने 50 हजार रुपए उड़ाए, सीसीटीवी से होगी पहचान गया/डोभी से महेंद्र कुमार की रिपोर्ट बुधवार को चतरा मोड़ पर दिनदहाड़े उचक्कों ने बाइक की डिक्की तोड़कर 50 हजार रुपये उड़ा लिए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के ओरमा गांव निवासी पिंटू पासवान के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी के साथ बाराचट्टी स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार रुपये की निकासी कर लौट रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार चतरा मोड़ पर गुपचुप के ठेला के पास दंपती कुछ देर के लिए रुके और गुपचुप खाने लगे। इसी दौरान एक पल्सर बाइक पर सवार दो उचक्के वहां पहुंचे और मौका पाकर बाइक की डिक्की तोड़ दी। डिक्की में रखे नकदी को लेकर दोनों उचक्के जीटी रोड होते हुए शेरघाटी की ओर फरार हो गए। घटना का एहसास होते ही पीड़ित ने शोर मचाया। पीड़ित ने डोभी थाना में घटना की लिखित सूचना दी है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिल चुकी है। नगर पंचायत द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि उचक्कों की पहचान कर शीघ्र कार्रवाई की जा सके। पुलिस आसपास के इलाकों में भी पूछताछ कर रही है।
चतरा मोड़ पर बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने 50 हजार रुपए उड़ाए, सीसीटीवी से होगी पहचान गया/डोभी से महेंद्र कुमार की रिपोर्ट बुधवार को चतरा मोड़ पर दिनदहाड़े उचक्कों ने बाइक की डिक्की तोड़कर 50 हजार रुपये उड़ा लिए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के ओरमा गांव निवासी पिंटू पासवान के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी के साथ बाराचट्टी स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार रुपये की निकासी कर लौट रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार चतरा मोड़ पर गुपचुप के ठेला के पास दंपती कुछ देर के लिए रुके और गुपचुप खाने लगे। इसी दौरान एक पल्सर बाइक पर सवार दो उचक्के वहां पहुंचे और मौका पाकर बाइक की डिक्की तोड़ दी। डिक्की में रखे नकदी को लेकर दोनों उचक्के जीटी रोड होते हुए शेरघाटी की ओर फरार हो गए। घटना का एहसास होते ही पीड़ित ने शोर मचाया। पीड़ित ने डोभी थाना में घटना की लिखित सूचना दी है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिल चुकी है। नगर पंचायत द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि उचक्कों की पहचान कर शीघ्र कार्रवाई की जा सके। पुलिस आसपास के इलाकों में भी पूछताछ कर रही है।
- गयाजी जिले के गुरुआ प्रखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत फर्जी लाभार्थियों पर रोक लगाने और वास्तविक किसानों तक लाभ पहुंचाने के लिए किसान पंजीकरण और ई-केवाईसी का कार्य तेजी से चल रहा है। अंचलाधिकारी मोहम्मद अतहर जमीन ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का पंजीकरण अनिवार्य है।1
- vlog Jharkhand barhi singhrawan #vlog #myneevlog1
- diselvlog #excaveter1
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1
- *चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती का विनष्टीकरण, लगभग 70 एकड़ में लगी फसल नष्ट* दिनांक 21.01.2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम सिकदा में वन विभाग एवं चौपरण पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग सिकदा के बिभिन इलाका में करीब 70 एकड़ में अवैध रूप से लगी अफीम की खेती को चिन्हित करते हुए मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। यह इलाका बिहार से सटे फल्गु नदी के किनारे अवस्थित है । *बरामदगी :* घटनास्थल से निम्नलिखित वस्तुएँ बरामद कर मौके पर ही नष्ट की गईं 1. 15 डिलीवरी पाइप अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों के नाम-पता का सत्यापन किया जा रहा है। दोषियों की पहचान के उपरान्त उनके विरुद्ध कांड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर अग्रतर कार्रवाई जारी है। *संयुक्त अभियान में शामिल अधिकारी/कर्मी :* 1. श्री अजित कुमार बिमल sdpo बरही 2. श्री चंद्रशेखर पु0नि0 बरही अंचल 3. सरोज सिंह चौधरी थाना प्रभारी चौपरण 7. Si सुबिन्दर राम 8. SI रतन टुडू 7. Asi बदल महतो एवं सशत्र बल 8. बनपाल कुलदीप कुमार उल्लेखनीय है कि ड्रोन के माध्यम से दुर्गम इलाका को चिन्हित कर विनिष्ट किया जा रहा है । अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।4
- हजारीबाग (बरही)। उत्पाद विभाग ने स्पिरिट तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 लीटर स्पिरिट जब्त की है। यह कार्रवाई बरही थाना क्षेत्र के करसो के समीप की गई। सहायक उत्पाद आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से अवैध रूप से स्पिरिट की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर रात में छापामारी की गई, जहां कार से चार जार में रखी 80 लीटर स्पिरिट बरामद की गई। इस दौरान दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। सहायक उत्पाद आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि अवैध शराब निर्माण या तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।1
- Post by Sahodar Mandal1
- चढ़ते फगुनमा छोड़ देनी गे 🎙️🐯Singer :- Ravi Tiger🐯🎙️ 🙏ये साँग पे सब लोग एक वीडियो बनाये🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬 #भोजपुरी न्यू सॉन्ग #trending #trendingsong #viralpost #reels1
- Jehanabad ke kinari panchayat ke bhudhan tali village ka men road hai1