समाचार केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 सेवाओं की बड़ी घोषणा अब स्पीड पोस्ट से मात्र 24 और 48 घंटे में होगी डिलीवरी- सिंधिया पिछोर में आधुनिक किया उप-डाकघर का लोकार्पण और ₹1.11 करोड़ की नई इमारत का शिलान्यास शिवपुरी, 10 जनवरी 2026/ केंद्रीय संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी जिले के पिछोर में इंडिया पोस्ट की दो नई सेवाओं स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 की घोषणा की जिनसे क्रमशः 24 और 48 घंटे में डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय कार्यक्रम के माध्यम से की गई यह घोषणा डाक सेवाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इस अवसर पर सिंधिया ने कहा कि स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 समयबद्ध, भरोसेमंद और तेज़ डिलीवरी का नया मानक स्थापित करेंगी। दरअसल केन्द्रीय मंत्री ने ₹2 लाख की लागत से नवीनीकृत पिछोर उप-डाकघर का लोकार्पण किया और ₹1 करोड़ 11 लाख की लागत से प्रस्तावित नए उप-डाकघर भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये बड़ी घोषणाएं की। सिंधिया ने कहा कि लखपति दीदी बनाने में डाक विभाग का योगदान होगा। दीदियों को हम लैपटॉप देंगे कंप्यूटर देंगे घर-घर जाकर सेविंग बैंक का खाता खोल सकती हैं जिससे हर दीदी 15 हजार रुपए से 30 हजार रू प्रतिमाह कमा सकती है। अब हर समान डिलीवरी का काम मेरा डाकिया करेगा, मेरा संकल्प है कि अंतरराष्ट्रीय जगत के डाक विभागों से भी सर्वश्रेष्ठ मेरे भारत का डाक विभाग होगा। संसदीय क्षेत्र में जितने भी 51 डाकघर हैं, सबका आधुनिकीकरण 15 महीनों में किया गया है। इस मौके पर पिछोर विधायक प्रीतम लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, नगर परिषद् पिछोर अध्यक्ष कविता पाठक, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल विनीत माथुर, निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय भोपाल पवन डालमिया, सहायक निदेशक मध्य प्रदेश परिमंडल एस.के.पांडेय, एसडीएम पिछोर ममता शाक्य, अधीक्षक डाकघर शिवपुरी एच.एस.भिलवार, अधीक्षक डाकघर गुना ओ.पी.चतुर्वेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया। समाचार क्रमांक 47/2026 ---00---
समाचार केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 सेवाओं की बड़ी घोषणा अब स्पीड पोस्ट से मात्र 24 और 48 घंटे में होगी डिलीवरी- सिंधिया पिछोर में आधुनिक किया उप-डाकघर का लोकार्पण और ₹1.11 करोड़ की नई इमारत का शिलान्यास शिवपुरी, 10 जनवरी 2026/ केंद्रीय संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी जिले के पिछोर में इंडिया पोस्ट की दो नई सेवाओं स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 की घोषणा की जिनसे क्रमशः 24 और 48 घंटे में डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय कार्यक्रम के माध्यम से की गई यह घोषणा डाक सेवाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इस अवसर पर सिंधिया ने कहा कि स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 समयबद्ध, भरोसेमंद और तेज़ डिलीवरी का नया मानक स्थापित करेंगी। दरअसल केन्द्रीय मंत्री ने ₹2 लाख की लागत से नवीनीकृत पिछोर उप-डाकघर का लोकार्पण किया और ₹1 करोड़ 11 लाख की लागत से प्रस्तावित नए उप-डाकघर भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये बड़ी घोषणाएं
की। सिंधिया ने कहा कि लखपति दीदी बनाने में डाक विभाग का योगदान होगा। दीदियों को हम लैपटॉप देंगे कंप्यूटर देंगे घर-घर जाकर सेविंग बैंक का खाता खोल सकती हैं जिससे हर दीदी 15 हजार रुपए से 30 हजार रू प्रतिमाह कमा सकती है। अब हर समान डिलीवरी का काम मेरा डाकिया करेगा, मेरा संकल्प है कि अंतरराष्ट्रीय जगत के डाक विभागों से भी सर्वश्रेष्ठ मेरे भारत का डाक विभाग होगा। संसदीय क्षेत्र में जितने भी 51 डाकघर हैं, सबका आधुनिकीकरण 15 महीनों में किया गया है। इस मौके पर पिछोर विधायक प्रीतम लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, नगर परिषद् पिछोर अध्यक्ष कविता पाठक, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल विनीत माथुर, निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय भोपाल पवन डालमिया, सहायक निदेशक मध्य प्रदेश परिमंडल एस.के.पांडेय, एसडीएम पिछोर ममता शाक्य, अधीक्षक डाकघर शिवपुरी एच.एस.भिलवार, अधीक्षक डाकघर गुना ओ.पी.चतुर्वेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया। समाचार क्रमांक 47/2026 ---00---
- नकुड़ के केल्विन स्कूल में पहुंचे जौनपुर से सांसद बाबू सिंह कुशवाह, दिया जोरदार भाषण #JanAdhikarParty #गरीब_हो_या_धनवान_सब_की_शिक्षा_एक_समान #जिसकी_जितनी_जनसंख्या_उसकी_उतनी_हिस्सेदारी #BabuSinghKushwaha #PDA #highlights #jap #highlightseveryone #janadhikarpaartyuttarpradesh #highlight #PDA जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी गरीब हो या हो धनवान, सब की शिक्षा एक समान जन अधिकार पार्टी जिंदाबाद माननीय श्री बाबू सिंह कुशवाहा जिंदाबाद माननीया श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा जिंदाबाद #foryou #viralpost2025 #viralvideoシ #nonfollowers #trendingnow1
- प्रदीप जैन बोले- महात्मा गांधी से नफरत करती है भाजपा1
- झांसी की, अनीता चौधरी के कातिल ने बताई सच्चाई1
- पवार ग्री क्षेत्र मैं होने बाले पंच कल्याणक महोत्सव के बारे मैं जानकारी दे मुनि महाराज जी 12-1-2026से शूरू होने जा रहा है पंच कल्याणक महोत्सव और 17-1-2026 तक अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे1
- झाँसी महोत्सव मेले मे पेसे के लेन देन को लेकर फिर हुई जमकर मारपीट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल1
- झांसी के करोत थाना अंतर्गत गरौठा मढां रोड स्थित पर बड़ी माता मंदिर से आज रात के अंधेरे में चोर ने मारा धाबा माता के सिंगार में चढ़े सोने चांदी के जेवर उतार लिये तब सुबह पूजा करने गए लोगों द्वारा देखा गया तब मंदिर का ताला टूटा पड़ा था वह माता के आभूषण चोरी कर ले गए चोर गरौठा पुलिस को लोगों द्वारा सूचित किया तब आज सुबह पुलिस द्वारा छानबीन की गई मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोर चोरी करते पाया गया निशान देही पर चोर ग्राम गोहाना का निकाला पुलिस ने चोर को पकड़ के थाना लाया गया जहां थाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी कुछ दिन पहले रात के समय ग्राम गोहाना में बकरियां चोरी भी की गई थी उनका अभी तक सुराग नहीं लगा1
- समाचार केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 सेवाओं की बड़ी घोषणा अब स्पीड पोस्ट से मात्र 24 और 48 घंटे में होगी डिलीवरी- सिंधिया पिछोर में आधुनिक किया उप-डाकघर का लोकार्पण और ₹1.11 करोड़ की नई इमारत का शिलान्यास शिवपुरी, 10 जनवरी 2026/ केंद्रीय संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी जिले के पिछोर में इंडिया पोस्ट की दो नई सेवाओं स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 की घोषणा की जिनसे क्रमशः 24 और 48 घंटे में डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय कार्यक्रम के माध्यम से की गई यह घोषणा डाक सेवाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इस अवसर पर सिंधिया ने कहा कि स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 समयबद्ध, भरोसेमंद और तेज़ डिलीवरी का नया मानक स्थापित करेंगी। दरअसल केन्द्रीय मंत्री ने ₹2 लाख की लागत से नवीनीकृत पिछोर उप-डाकघर का लोकार्पण किया और ₹1 करोड़ 11 लाख की लागत से प्रस्तावित नए उप-डाकघर भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये बड़ी घोषणाएं की। सिंधिया ने कहा कि लखपति दीदी बनाने में डाक विभाग का योगदान होगा। दीदियों को हम लैपटॉप देंगे कंप्यूटर देंगे घर-घर जाकर सेविंग बैंक का खाता खोल सकती हैं जिससे हर दीदी 15 हजार रुपए से 30 हजार रू प्रतिमाह कमा सकती है। अब हर समान डिलीवरी का काम मेरा डाकिया करेगा, मेरा संकल्प है कि अंतरराष्ट्रीय जगत के डाक विभागों से भी सर्वश्रेष्ठ मेरे भारत का डाक विभाग होगा। संसदीय क्षेत्र में जितने भी 51 डाकघर हैं, सबका आधुनिकीकरण 15 महीनों में किया गया है। इस मौके पर पिछोर विधायक प्रीतम लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, नगर परिषद् पिछोर अध्यक्ष कविता पाठक, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल विनीत माथुर, निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय भोपाल पवन डालमिया, सहायक निदेशक मध्य प्रदेश परिमंडल एस.के.पांडेय, एसडीएम पिछोर ममता शाक्य, अधीक्षक डाकघर शिवपुरी एच.एस.भिलवार, अधीक्षक डाकघर गुना ओ.पी.चतुर्वेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया। समाचार क्रमांक 47/2026 ---00---2
- झांसी , की अनीता चौधरी का कातिल मुकेश झा गिरफ्तार1
- झाँसी जिले के गरौठा मढ़ां रोड पर स्थित बड़ी माता मंदिर से अज्ञात चोर ने मंदिर का ताला तोड़कर माता के श्रृंगार में चढ़ाए गए सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए और मौके से फरार हो गया1