सण्डीला: जयघोष और तिरंगों की शान के साथ निकली भव्य यात्रा, उमड़ा जनसैलाब ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■ सण्डीला, हरदोई। सण्डीला की सड़कों पर आज राष्ट्रवाद का ऐसा ज्वार उमड़ा कि हर तरफ बस तिरंगा और 'भारत माता की जय' के नारे सुनाई दिए। अवसर था सण्डीला में आयोजित 'सातवीं हिन्द तिरंगा यात्रा' का, जो अत्यंत उत्साह और अनुशासन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई। विश्वनाथ मंदिर से घुय्यनबाग तक देशभक्ति का सफर - यात्रा का आगाज उन्नाव रोड स्थित विश्वनाथ मंदिर से हुआ। यहाँ से हाथों में तिरंगा लिए युवाओं और नागरिकों का काफिला नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ बेनीगंज रोड स्थित घुय्यनबाग पहुँचा, जहाँ यात्रा का समापन किया गया। पूरी यात्रा के दौरान “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण पूरी तरह देशभक्ति से ओत-प्रोत रहा। इन दिग्गजों की रही मौजूदगी - आयोजक पीयूष गुप्ता के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में समाज के हर वर्ग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से :- पूर्व विधायक राजकुमार अग्रवाल, संतोष अस्थाना, संचित अग्रवाल। कुंवर बृजेन्द्र सिंह, अमित गुप्ता, नीरज चौरसिया, अभय गुप्ता, लोकेश सैनी, नितीश जायसवाल रमन, मनोज अर्कवंशी, अमित शर्मा, ऋषभ खन्ना। विष्णु गुप्ता, पवन सिंह, डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, रानू गुप्ता। सण्डीला ग्रा०प०ए० के तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह सोमवंशी, अतुल तिवारी, रामगोपाल, एडवोकेट दीपक गुप्ता। दिव्यांश, विष्णु, मयंक, पवन, रवि चौधरी, मोहन गुप्ता, रजत राठौर, आदर्श, मानस, रुचिन सिंह और रजत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में देशप्रेमी शामिल हुए। प्रशासन ने संभाली कमान - शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सण्डीला पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद दिखा। प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर पाल और कस्बा चौकी प्रभारी ने भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा की कमान संभाली, जिससे यात्रा निर्बाध रूप से अपने गंतव्य तक पहुँची। आयोजक का वक्तव्य - आयोजक पीयूष गुप्ता ने यात्रा की अपार सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन, पुलिस बल, मीडिया और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा: "इस यात्रा का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्र के प्रति गर्व और एकजुटता की भावना को मजबूत करना है। ऐसे आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा देने और युवाओं में राष्ट्रप्रेम जगाने का सशक्त माध्यम हैं।"
सण्डीला: जयघोष और तिरंगों की शान के साथ निकली भव्य यात्रा, उमड़ा जनसैलाब ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■ सण्डीला, हरदोई। सण्डीला की सड़कों पर आज राष्ट्रवाद का ऐसा ज्वार उमड़ा कि हर तरफ बस तिरंगा और 'भारत माता की जय' के नारे सुनाई दिए। अवसर था सण्डीला में आयोजित 'सातवीं हिन्द तिरंगा यात्रा' का, जो अत्यंत उत्साह और अनुशासन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई। विश्वनाथ मंदिर से घुय्यनबाग तक देशभक्ति का सफर - यात्रा का आगाज उन्नाव रोड स्थित विश्वनाथ मंदिर से हुआ। यहाँ से हाथों में तिरंगा लिए युवाओं और नागरिकों का काफिला नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ बेनीगंज रोड स्थित घुय्यनबाग पहुँचा, जहाँ यात्रा का समापन किया गया। पूरी यात्रा के दौरान “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण पूरी तरह देशभक्ति से ओत-प्रोत रहा। इन दिग्गजों की रही मौजूदगी - आयोजक पीयूष गुप्ता के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में समाज के हर वर्ग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से :- पूर्व विधायक राजकुमार अग्रवाल, संतोष अस्थाना, संचित अग्रवाल। कुंवर बृजेन्द्र सिंह, अमित गुप्ता, नीरज
चौरसिया, अभय गुप्ता, लोकेश सैनी, नितीश जायसवाल रमन, मनोज अर्कवंशी, अमित शर्मा, ऋषभ खन्ना। विष्णु गुप्ता, पवन सिंह, डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, रानू गुप्ता। सण्डीला ग्रा०प०ए० के तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह सोमवंशी, अतुल तिवारी, रामगोपाल, एडवोकेट दीपक गुप्ता। दिव्यांश, विष्णु, मयंक, पवन, रवि चौधरी, मोहन गुप्ता, रजत राठौर, आदर्श, मानस, रुचिन सिंह और रजत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में देशप्रेमी शामिल हुए। प्रशासन ने संभाली कमान - शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सण्डीला पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद दिखा। प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर पाल और कस्बा चौकी प्रभारी ने भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा की कमान संभाली, जिससे यात्रा निर्बाध रूप से अपने गंतव्य तक पहुँची। आयोजक का वक्तव्य - आयोजक पीयूष गुप्ता ने यात्रा की अपार सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन, पुलिस बल, मीडिया और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा: "इस यात्रा का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्र के प्रति गर्व और एकजुटता की भावना को मजबूत करना है। ऐसे आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा देने और युवाओं में राष्ट्रप्रेम जगाने का सशक्त माध्यम हैं।"
- सण्डीला: जयघोष और तिरंगों की शान के साथ निकली भव्य यात्रा, उमड़ा जनसैलाब ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■ सण्डीला, हरदोई। सण्डीला की सड़कों पर आज राष्ट्रवाद का ऐसा ज्वार उमड़ा कि हर तरफ बस तिरंगा और 'भारत माता की जय' के नारे सुनाई दिए। अवसर था सण्डीला में आयोजित 'सातवीं हिन्द तिरंगा यात्रा' का, जो अत्यंत उत्साह और अनुशासन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई। विश्वनाथ मंदिर से घुय्यनबाग तक देशभक्ति का सफर - यात्रा का आगाज उन्नाव रोड स्थित विश्वनाथ मंदिर से हुआ। यहाँ से हाथों में तिरंगा लिए युवाओं और नागरिकों का काफिला नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ बेनीगंज रोड स्थित घुय्यनबाग पहुँचा, जहाँ यात्रा का समापन किया गया। पूरी यात्रा के दौरान “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण पूरी तरह देशभक्ति से ओत-प्रोत रहा। इन दिग्गजों की रही मौजूदगी - आयोजक पीयूष गुप्ता के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में समाज के हर वर्ग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से :- पूर्व विधायक राजकुमार अग्रवाल, संतोष अस्थाना, संचित अग्रवाल। कुंवर बृजेन्द्र सिंह, अमित गुप्ता, नीरज चौरसिया, अभय गुप्ता, लोकेश सैनी, नितीश जायसवाल रमन, मनोज अर्कवंशी, अमित शर्मा, ऋषभ खन्ना। विष्णु गुप्ता, पवन सिंह, डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, रानू गुप्ता। सण्डीला ग्रा०प०ए० के तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह सोमवंशी, अतुल तिवारी, रामगोपाल, एडवोकेट दीपक गुप्ता। दिव्यांश, विष्णु, मयंक, पवन, रवि चौधरी, मोहन गुप्ता, रजत राठौर, आदर्श, मानस, रुचिन सिंह और रजत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में देशप्रेमी शामिल हुए। प्रशासन ने संभाली कमान - शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सण्डीला पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद दिखा। प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर पाल और कस्बा चौकी प्रभारी ने भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा की कमान संभाली, जिससे यात्रा निर्बाध रूप से अपने गंतव्य तक पहुँची। आयोजक का वक्तव्य - आयोजक पीयूष गुप्ता ने यात्रा की अपार सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन, पुलिस बल, मीडिया और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा: "इस यात्रा का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्र के प्रति गर्व और एकजुटता की भावना को मजबूत करना है। ऐसे आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा देने और युवाओं में राष्ट्रप्रेम जगाने का सशक्त माध्यम हैं।"2
- जब गणतंत्र ही नहीं रहा तो गणतंत्र दिवस पर कविता लिख डाली, यही है वास्तविक स्तिथि! देश के हालात अत्यंत विचारणीय हैँ कि नहीं?1
- Post by Sumit kumar Kumar1
- #सोनी शुक्ला क्रांति लखनऊ उत्तर प्रदेश परमपूज्यरम पूज्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के साथ कुछ दानव प्रवृत्ति के अधिकारियों द्वारा किया गया अभद्र व्यवहार—यह केवल एक संत का नहीं, बल्कि सनातन धर्म का खुला अपमान है। उनके शिष्यों की शिखा पकड़कर अपमानित करना हमारी संस्कृति, मर्यादा और आस्था पर सीधा प्रहार है। मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से स्पष्ट मांग करती हूँ कि ऐसे अधिकारियों की तुरंत पहचान कर उन्हें कठोर दंड दिया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी सनातन परंपराओं और संत समाज और नारी शक्ति का अपमान करने का साहस न कर सकें। जनहित सर्व समाज सेवा समिति संपूर्ण भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष कवियत्री सोनी शुक्ला क्रांति लखनऊ उत्तर प्रदेश1
- प्रतापगढ़: 50 फीट ऊंचे टावर पर लगाए 13 स्पीकर, अज़ान के जवाब में गूंजा हनुमान चालीसा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अज़ान की तेज़ आवाज़ के विरोध में संघ के कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर 50 फीट ऊंचा टावर लगवाया है। इस टावर पर करीब 13 लाउडस्पीकर लगाए गए हैं, जिन पर अब सुबह-शाम हनुमान चालीसा बजाया जा रहा है। देखिए मौके की यह वायरल रिपोर्ट। #Pratapgarh #UttarPradesh #ViralVideo #HanumanChalisa #UPNews #PratapgarhNews #LocalNews1
- Pani Pi Lo fir baat Karen1
- Post by Anoopshukla1
- Post by Sumit kumar Kumar1
- Post by Soni Shukla1