पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की पताका अब जापान में फहरेगी।जापान के एक संत को आज हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में अखाड़े ने अपना महामंडलेश्वर बनाया ।संतई रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से जापानी मूल के आदित्यानंद गिरी को पंचायती निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया। पट्टाभिषेक कार्यक्रम में मौजूद सभी अथिति साधु-संतों ने चादर विधि के अनुसार स्वामी आदित्यानंद गिरी को चादर ओढ़ाकर उनका पट्टाभिषेक किया। महामंडलेश्वर पद पर नियुक्त होने के बाद आदित्यानंद गिरि महाराज ने कहा कि उनके लिए यह यह गौरवपूर्ण है। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि अखाड़े के महामंडलेश्वर पद पर आसीन हुए आदित्यानंद गिरि संत समाज और हिंदू समाज को एक नई दिशा देंगे। उन्होंने कहा की अगली धर्म संसद भी जापान में होगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरी ने कहा कि पूरी दुनिया सनातन संस्कृति को अपना रही है। महामंडलेश्वर स्वामी आदित्यानंद गिरि पूरे विश्व में सनातन धर्म संस्कृति की पताका फहराएंगे। श्रीमहंत महेश पुरी ने कहा कि महामंडलेश्वर पर पर आसीन हुए आदित्यानंद पुरी सम्पूर्ण विश्व को सनातन परंपरा से जोड़ने का कार्य करेंगे। इस अवसर श्रीमहंत दर्शन भारती सहित अनेक संत मौजूद थे।
पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की पताका अब जापान में फहरेगी।जापान के एक संत को आज हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में अखाड़े ने अपना महामंडलेश्वर बनाया ।संतई रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से जापानी मूल के आदित्यानंद गिरी को पंचायती निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया। पट्टाभिषेक कार्यक्रम में मौजूद सभी अथिति साधु-संतों ने चादर विधि के अनुसार स्वामी आदित्यानंद गिरी को चादर ओढ़ाकर उनका पट्टाभिषेक किया। महामंडलेश्वर पद पर नियुक्त होने के बाद आदित्यानंद गिरि महाराज ने कहा कि उनके लिए यह यह गौरवपूर्ण है। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि अखाड़े के महामंडलेश्वर पद पर आसीन हुए आदित्यानंद गिरि संत समाज और हिंदू समाज को एक नई दिशा देंगे। उन्होंने कहा की अगली धर्म संसद भी जापान में होगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरी ने कहा कि पूरी दुनिया सनातन संस्कृति को अपना रही है। महामंडलेश्वर स्वामी आदित्यानंद गिरि पूरे विश्व में सनातन धर्म संस्कृति की पताका फहराएंगे। श्रीमहंत महेश पुरी ने कहा कि महामंडलेश्वर पर पर आसीन हुए आदित्यानंद पुरी सम्पूर्ण विश्व को सनातन परंपरा से जोड़ने का कार्य करेंगे। इस अवसर श्रीमहंत दर्शन भारती सहित अनेक संत मौजूद थे।
- हरिद्वार नगर निगम मेयर किरण जैसल ने आज सुभाष घाट,मोतीबाजार, कुशा घाट, बड़ा बाजार आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया।इस दौरान व्यापारियों ने उन्हें बाजारों में साफ-सफाई से जुड़ी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। लोगों ने उन्हें सार्वजनिक शौचालयों में यात्रियों से अधिक पैसे वसूलने की शिकायतों से भी अवगत कराया। समस्याओं को सुनकर मेयर ने अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।इस मौके पर व्यापारी नेता राजीव पाराशर, राजू वधावन,शलभ मित्तल, सुमित शर्मा, अरुण अग्रवाल पार्षद हिमांशु गुप्ता आदि मौजूद थे।1
- एक साधारण सा सवाल कमेंट में बताएं क्या हवेल मछली दूध देती है या नहीं1
- जय जवान जय किसान सम्मानित साथियों आज किसान मजदूर महासंग्राम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोबीन अहमद जी जिला बिजनौर गंगा के क्षेत्र ब्लॉक मौहम्मदपुर देवमल, ग्राम तिमरपुर मे पहुंचे और वहाँ पर खुरशीद अहमद जी को ब्लॉक उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया जिससे कि गांव के लोगो मे बहुत उत्साह नजर आया ओर काफी लोगो ने सदस्यता भी जॉइन की1
- बेहट पेट्रोल पंप के सामने मिला अज्ञात युवक का शव, पहचान नहीं | Saharanpur Breaking News1
- सूरत, अलथाण में 17 साल की लड़की अपनी माँ के कड़े शब्दों से परेशान होकर बिल्डिंग की छत पर पहुँच गई। वह बालकनी पर खड़ी थी, और बिल्डिंग के बड़े हाथ जोड़कर उससे नीचे आने की विनती कर रहे थे। एक दादा ने प्यार से कहा, “बेटा, तू रोज आरती करती है, तू मेरी बेटी है, बस मुझ पर भरोसा कर और नीचे आ जा।” मकान मालिक ने कहा, “अगर तू नीचे आई तो हम तेरी शादी की पूरी जिम्मेदारी लेंगे, हम तेरी धूमधाम से शादी कराएंगे, लेकिन प्लीज ऐसा मत कर।”1
- मुजफ्फरनगर हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर शिव चौक पर वकीलों द्वारा बाजार बंद कराया गया1
- दुखद हादसा: बिजनौर में फैक्ट्री दुर्घटना, जांच में जुटा प्रशासन 🙏एक हादसा, कई सवाल… बिजनौर फैक्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर #BijnorNews #FactoryIncident #BreakingNews #PublicSafety #Update1
- हरिद्वार में अब कोहरे का आगाज हो चुका है हालांकि चालीस दिन चलने वाले चीले की शुरुआत 25 दिसंबर के आसपास होगी। आज सुबह लोगों ने जब आंखें खोली तो शहर को कोहरे से घिरा पाया। हालात यह रहे कि धुंध के कारण आसपास की वस्तुएं , इमारतें भी धुंध में छिपी नजर आई। हरकी पैड़ी पर एक ओर से गंगा का दूसरा किनारा भी नजर नहीं आ रहा था।धुंध के कारण दृश्यता प्रभावित होने से सड़कों पर वाहन भी धीमे चलते नजर आए। मौसम विभाग ने हरिद्वार सहित देहरादून,पौड़ी, चंपावत, नैनीताल में अभी ऐसा मौसम बने रहने का अनुमान जताया है। उधर हरिद्वार में ठंड बढ़ने से अभिभावकों ने छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की है।1