Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्राम शोभापुर में बस ड्राइवर एवं कंडक्टर का यात्रियों से हुआ विवाद सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शोभापुर में रविवार रात 7:30 बजे के लगभग एक बस क्रमांक MP 04 PA 2120 में बैठे यात्रियों एवं बस कंडक्टर और ड्राइवर के बीच विवाद हो गया। सूत्रों ने बताया कि जिसके बाद बस कंडक्टर और ड्राइवर ने यात्रियों से मारपीट की जिससे दो से तीन लोग यात्री हो गए। ड्राइवर एवं कंडक्टर दोनों बस को ग्राम शोभापुर के रामलीला मैदान के पास छोड़कर भाग गए। बस में विवाद होते देखा मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर और कंडक्टर के भागने के बाद बस शोभापुर चौकी में खड़ी की गई है। पुलिस विवाद का कारण जानने का प्रयास और मामले की जांच की कर रही है।
सोहागपुर न्यूज़
ग्राम शोभापुर में बस ड्राइवर एवं कंडक्टर का यात्रियों से हुआ विवाद सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शोभापुर में रविवार रात 7:30 बजे के लगभग एक बस क्रमांक MP 04 PA 2120 में बैठे यात्रियों एवं बस कंडक्टर और ड्राइवर के बीच विवाद हो गया। सूत्रों ने बताया कि जिसके बाद बस कंडक्टर और ड्राइवर ने यात्रियों से मारपीट की जिससे दो से तीन लोग यात्री हो गए। ड्राइवर एवं कंडक्टर दोनों बस को ग्राम शोभापुर के रामलीला मैदान के पास छोड़कर भाग गए। बस में विवाद होते देखा मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर और कंडक्टर के भागने के बाद बस शोभापुर चौकी में खड़ी की गई है। पुलिस विवाद का कारण जानने का प्रयास और मामले की जांच की कर रही है।
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शोभापुर में रविवार रात 7:30 बजे के लगभग एक बस क्रमांक MP 04 PA 2120 में बैठे यात्रियों एवं बस कंडक्टर और ड्राइवर के बीच विवाद हो गया। सूत्रों ने बताया कि जिसके बाद बस कंडक्टर और ड्राइवर ने यात्रियों से मारपीट की जिससे दो से तीन लोग यात्री हो गए। ड्राइवर एवं कंडक्टर दोनों बस को ग्राम शोभापुर के रामलीला मैदान के पास छोड़कर भाग गए। बस में विवाद होते देखा मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर और कंडक्टर के भागने के बाद बस शोभापुर चौकी में खड़ी की गई है। पुलिस विवाद का कारण जानने का प्रयास और मामले की जांच की कर रही है।1
- बनखेड़ी के दो क्षेत्रों में जमकर हुई मारपीट चले लाठी डंडे शिकायत पर मामला दर्ज बनखेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो स्थानों से मारपीट के दो मामले थाने में दर्ज किए गए है जिसमें विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। थाना निरीक्षक विजय सनस ने रविवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बनखेड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम चांदोंन के फरियादी मुन्ना लाल पिता पंचम सिंह कुशवाहा उम्र 55 वर्ष ने लाल जी कुशवाहा एवं अमित धोबी के खिलाफ शनिवार शाम 4:30 बजे पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल करने की शिकायत दर्ज कराई है वहीं दूसरे मामले में आवास कालोनी निवासी पप्पू उर्फ भूरा यादव उम्र 40 वर्ष ने अजय उर्फ छोटू विश्वकर्मा एवं लखन विश्वकर्मा दोनों के पिता मनमोद विश्वकर्मा के खिलाफ पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है दिनों ही मामले में शिकायत दर्ज कर धारा 296 बी, 115,2, 118,1, 351,3 3,5 बी एन एस के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।1
- Pratap Singh Thakur Congress media prabhari Bharat block1
- आज जिला जनसंपर्क से शाम 6:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशी की विधायक स्वेच्छानुदान निधि से कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने 55 व्यक्तियों को इलाज हेतु 3 लाख 22 हजार रुपए की सहायता राशि की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक स्वेच्छानुदान निधि से इलाज हेतु तहसील पिपरिया अंतर्गत राज गोस्वामी, अरविंद कुशवाहा, कुंदन सिंह को चार-चार हजार रुपए की चिकित्सा/शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार तहसील बनखेड़ी अंतर्गत सुखदेव उइके, मांगीलाल धुर्वे, अक्षय चौधरी, राज मेहर, लीलाबाई कपाड़िया, आरती किरार, सुषमा बाई ठाकुर, तहसील पिपरिया अंतर्गत सत्यनारायण रघुवंशी, ललित राय, विनीत विश्वकर्मा, नीरज रघुवंशी, महेंद्र सिंह, सविता रघुवंशी, रोशनी, राजू कहार, वर्षा, तुलसी साहू, सीमा बाई, मनोज, छाया, अनिकेत राय, अनीता, कविता कहार, सुखराम अहिरवार, मीना बाथरे, नगर पालिका बनखेड़ी अंतर्गत मधु लता नामदेव, रामप्यारी साहू, अरुण यादव, श्याम यादव, नगर पालिका परिषद पिपरिया अंतर्गत लक्ष्मी कहार, मुन्नी बाई, कामाक्षी नायडू, कविता सोनी, शालिनी अहिरवार, निधि सोनी, ऋतिक भार्गव, पूर्वा तोरणिया, कलाबाई रघुवंशी, सोनू सोनी, पूनम त्रिवेदी, आकाश त्रिवेदी, यशोदा बाथरे को 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। तहसील पिपरिया अंतर्गत कीर्ति सोनी, रोहित, देवेंद्र विश्वकर्मा, आनंद कुमार, दिनेश कुमार, अंकित, विवेक कहार, नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रीति, पुष्पा पटेल को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। 0001
- https://outsourcemp.blogspot.com/?m=1 अस्थाई, आउटसोर्स कर्मचारी साथी इससे जुडें, *जानकारी भरकर सदस्यता लें, जो संगठन के रजिस्ट्रेशन एवं शासन से मान्यता के लिए जरूरी है।* यह संगठन की अधिकृत साईड है, इससे संगठन की वास्तविक ताकत का आंकलन करने में मदद मिलेगी। इसमें कुछ जरूरी जानकारी मांगी गई हैं, उनमें आपकी नौकरी की स्थिति के साथ *आप कितने वोट प्रभावित कर सकते हैं*, यह कालम भी है, जिसे जरूर भरें। आपका साथी वासुदेव शर्मा1
- “यहाँ भाषण नहीं, मैदान ने तालियाँ बटोरी—सिलवानी में खेल बना सियासत से बड़ा, रायसेन जिले की सिलवानी–बेगमगंज में सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन हुआ। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया। क्रिकेट और कबड्डी में विजेताओं को लाखों के पुरस्कार दिए गए। ✅FOLLOW | ⏏️SHARE |✍️COMMENT |👍LIKE1
- सिलवानी-बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र के शासकीय कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित 'सांसद खेल महोत्सव' क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन देखिए सिर्फ DD NEWS MP दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर रायसेन जिला संवाददाता विनीत माहेश्वरी 99813223431
- बीती रात हुई दुर्घटना में तीन नाबालिक बालकों की मौत के मामले में ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज सोहागपुर में बीती रात चौधरी पेट्रोल पंप माय सिटी के पास में रोड पर नीले रंग का स्वराज 744 XT कंपनी का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 05 ZG 3634 के चालक के द्वारा लापरवाहीपूर्वक में बिना किसी संकेतक के ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ा कर दिया था जिसमें धान भरी हुई थी। उक्त ट्रैक्टर में बीती रात ग्राम आमदेही निवासी मनु राज पिता प्रवीण रघुवंशी 15 वर्ष,अश्विन पिता ललित रघुवंशी 15 वर्ष एवं शिव पिता रामेश्वर रघुवंशी 14 वर्ष जो अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 05 ZJ 3240 पर सोहागपुर से घर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर की ट्राली में पीछे तरफ से टकराने से सिर में आई चोटों के कारण तीनों नाबालिग बालको की मृत्यु हो गई थी जिस पर धारा 106 (1) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत होने से ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध रविवार शाम 4:00 बजे के लगभग प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही आज रविवार को मृत बालको का पंचनामा पीएम आदि की कार्यवाही की गई l प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना दौरान ट्रैक्टर चालक के अलावा ट्रैक्टर ट्रॉली मालिक की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी और विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी। धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस थाने में खड़ा कराया गया है।1