Shuru
Apke Nagar Ki App…
Shivpuri
Shivam Rawat
Shivpuri
More news from Shivpuri and nearby areas
- शिवपुरी जिले के गांधी आश्रम में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार की नीतियों और मनरेगा के स्वरूप को कमजोर करने के विरोध में रैली निकाली1
- शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेटा में बीती रात को शेर देखा गया जिसे ग्रामीण द्वारा भगाया जा रहा था1
- *बिजली न जलाने पर भी 33 हजार का नोटिस, पीड़ित ने 1076 पर की शिकायत* टहरौली (झांसी) टहरौली क्षेत्र के ग्राम घुरैया में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पीड़ित हल्के कुशवाहा उपभोक्ता का आरोप है कि उसके घर में लंबे समय से बिजली का उपयोग नहीं किया जा रहा है, इसके बावजूद विद्युत विभाग के टहरौली जेई द्वारा उसे 33 हजार रुपये का नोटिस थमा दिया गया। पीड़ित का कहना है कि उसके घर पर कई वर्षों से ताला लगा हुआ है और वह अपने खेत पर परिवार के साथ रहता है तो कैसे बिजली जल रही है और न ही कोई विद्युत उपकरण का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद भी अचानक भारी-भरकम बिल का नोटिस मिलने से वह हैरान और परेशान है। मामले से आहत होकर पीड़ित ने उत्तर प्रदेश सरकार की जनसुनवाई हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के दौरान पीड़ित ने बताया कि बिना किसी जांच और सत्यापन के विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है, जो पूरी तरह अनुचित है। पीड़ित ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और गलत तरीके से भेजे गए नोटिस को तत्काल निरस्त किया जाए। अब देखना यह होगा कि 1076 पर की गई शिकायत के बाद प्रशासन और विद्युत विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।1
- *इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन झांसी टीम के द्वारा लेफ्टिनेंट विमलेंद्र सिंह विष्णु का भव्य स्वागत* लेफ्टिनेंट विमलेंद्र सिंह विष्णु सुपुत्र सूबेदार नरेंद्र कुमार यादव रिटायर्ड आर्मी, ओरछा का इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन झांसी टीम ने अपने अध्यक्ष कैप्टन जनक सिंह के साथ उनके घर पहुंचकर उनको फूल माला एवं बुके देकर सम्मानित किया। लेफ्टिनेंट विष्णु यादव 2018 में कुमाऊं रेजीमेंट में भरती हुए थे उसके बाद उन्होंने बहुत ही कड़ी मेहनत करके कमीशन लिया और मराठा लाइट इन्फेंट्री मे उनकी जॉइनिंग हुई। यह हम सभी पूर्व सैनिकों के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे साथी का बेटा आर्मी ऑफिसर बन गया है। हम सभी उनके परिवार को बधाई देते हैं और उनके बेटे को शुभ आशीर्वाद देते हैं कि वह जीवन में बहुत तरक्की करें और सेना के अंदर बड़े से बड़े पद को प्राप्त करें। इस मौके पर कैप्टन जनक सिंह, नायब सूबेदार मानसिंह यादव, नायब सूबेदार रमेश चंद्र शिवहरे, सूबेदार मेजर इंद्रपाल कुशवाहा, सूबेदार आर डी फौजी , सूबेदार मेजर घनश्याम दास, सूबेदार रविंद्र सिंह परिहार , वेटरन हसीर अहमद एवं नरेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।1
- जिला प्रशासन अशोकनगर के निर्देशन में न्यायालय तहसीलदार तहसील अशोकनगर के प्रकरण क्रमांक 0066/31 68/2025 26 आदेश 19 दिसंबर 2025 से ग्राम बरखेडी के सर्वे क्रमांक 233/1 रकबा 0.012 हे0 शासकीय भूमि पर से अतिक्रामक सुखवीरसिह पुत्र हरिसिंह एवं प्रकरण क्रमांक 0067/3-68/2025-26 आदेश 19 दिसंबर 2025 से ग्राम बरखेडी के सर्वे क्रमांक 226 में से रकबा 0.015 भाग पर शासकीय भूमि से अतिक्रामक मेहरवानसिह पुत्र सुल्तानसिह का अवैध निर्माण मौके पर से हटाया गया। उक्त शासकीय भूमि का चालू बाजार मूल्य लगभग 4 करोड रूपये है। Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Department Of Revenue, Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #AshokNagar1
- बबीना बी जे पी नेता के घर चोरी में बीती रात चोरों ने पंप हाउस निवासी एमईएस ठेकेदार एवम् भारतीय जनता पार्टी के नेता रितेंद्र टंडन पुत्र स्वर्गीय रामनाथ टंडन के हाईबे स्थित ऋषभ विहार कॉलोनी में प्लाट पर बने कमरे को निशाना बनाया है जहां से चोर ताला तोड़कर इनवर्टर, बैटरी, सिलेंडर, मिक्सी, सीलिंग फैन, एलईडी टीवी ब कवर्ड में रखे सोलह सौ रुपए नगदी ब अन्य सामान ले गए हैं सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल, एस आई सुनील त्रिपाठी, एस आई पवन प्रजापति ब हेड कोंस्टेवल ब्रजेश सिंह मौके पर पहुंच कर जायजा लिया पीड़ित ने थाने में प्रार्थनापत्र दे दिया है पुलिस जांच में जुटी है बबीना थाना प्रभारी के आते ही चोरों ने देदी चुनोती अब देखना यह होगा की जैसा नाम है बैसा काम लोगों को पसन्द आता है य नहीं4
- इन्दरगढ़/दतिया..... इन्दरगढ़ नगर के जाम ने फंसी दतिया भिंड सांसद महोदया संध्या राय,मीडिया से बोली मै ऊपर बात करूंगी इसके बारे में..... इन्दरगढ़ नगर के जाम की बिकराल समस्या का नहीं हो पा रहा उचित समाधान, यहां से प्रतिदिन अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गुजरते हैं, और जाम में भी फंसे रहते,फिर भी नहीं हो रहा जाम का इंतजाम??????2
- अरावली बचाओ -जीवन बचाओ और अपना पर्यावरण बचाओ जिससे आने वाली पीढ़ी जल जंगल जमीन देख सके उसका बचाव के लिए कुछ करना चाहिए है1