इंदरगढ़/दतिया..... नगर के श्री बावड़ी सरकार धाम पर भव्य संगीतमय श्री राम कथा का विशाल आयोजन किया जा रहा है,जिसकी आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई,कलश यात्रा गायत्री माता मंदिर से प्रारंभ होकर ,ग्वालियर चौराहा मेन बाजार,भांडेर तिराहा ,होते हुए बावड़ी सरकार मंदिर सेवड़ा रोड पर पहुंचकर सम्पन्न हुई,कलश यात्रा में बावड़ी सरकार महंत श्री दूध खोय सरकार गणेश दास जी महाराज के साथ कथा परीक्षित रामजी शुक्ला सिर पर रामायण पुराण, सैकड़ों महिला सिर पर कलश रखकर एवं पुरुष हाथो में ध्वजा पताका लेकर कलश यात्रा में शामिल रहे.... नगरवासियों द्वारा कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया....... श्री रामकथा का 25 जनवरी से 3 फरवरी तक दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक कथा व्यास द्वारा भक्तों रसपान कराया जाएगा,श्री रामकथा के समापन पर नगर वासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा.... "" जय श्री सीताराम ""
इंदरगढ़/दतिया..... नगर के श्री बावड़ी सरकार धाम पर भव्य संगीतमय श्री राम कथा का विशाल आयोजन किया जा रहा है,जिसकी आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई,कलश यात्रा गायत्री माता मंदिर से प्रारंभ होकर ,ग्वालियर चौराहा मेन बाजार,भांडेर
तिराहा ,होते हुए बावड़ी सरकार मंदिर सेवड़ा रोड पर पहुंचकर सम्पन्न हुई,कलश यात्रा में बावड़ी सरकार महंत श्री दूध खोय सरकार गणेश दास जी महाराज के साथ कथा परीक्षित रामजी शुक्ला सिर पर रामायण पुराण, सैकड़ों
महिला सिर पर कलश रखकर एवं पुरुष हाथो में ध्वजा पताका लेकर कलश यात्रा में शामिल रहे.... नगरवासियों द्वारा कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया....... श्री रामकथा का 25 जनवरी से
3 फरवरी तक दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक कथा व्यास द्वारा भक्तों रसपान कराया जाएगा,श्री रामकथा के समापन पर नगर वासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा.... "" जय श्री सीताराम ""
- कृपाराम मिष्ठान भंडार से खास बातचीत राहुल पाठक के साथ लक्ष्य न्यूज़ पर1
- दतिया। बसंत पंचमी पर रतन मेगा मॉल मैनेजिंग डायरेक्टर अमित अग्रवाल द्वारा अनोखा आयोजन। ASP भारत की खबर✍️1
- गोली जैसी आवाज़ निकालने वाली बुलटों की धरपकड़ में लगी पुलिस 50 बुलट पकड़ी डेढ़ लाख बसूला जुर्माना1
- Post by Kshatr Pal shivhare1
- SSP झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति ने सभी जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन परिसर पर चलाया चेकिंग अभियान1
- झांसी। रियल एस्टेट और इंटीरियर की दुनिया को नई पहचान देने वाले “गौर इंटीरियर” शोरूम का शुभारंभ रविवार को शहर के इलाईट चौराहा स्थित 48 चैंबर के निकट किया गया। शोरूम का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधीर सिंह गौर ने किया। दोनों अतिथियों ने आधुनिक इंटीरियर की सराहना करते हुए संचालकों को शुभकामनाएं दीं। गौर इंटीरियर शोरूम में गृह उपयोगी एवं साज-सज्जा से जुड़े अत्याधुनिक उत्पादों की व्यापक रेंज उपलब्ध है। इस अवसर पर शोरूम के संचालक रवींद्र सिंह गौर (राजा साहब), सीनियर जर्नलिस्ट, उनके पुत्र संजय सिंह गौर एवं अखिल सिंह गौर ने बताया कि यहां यूपीवीसी विंडोज एंड डोर्स, मॉड्यूलर किचन, वुडन व स्टेनलेस स्टील वार्डरोब, वैनिटी, वुडन फ्लोरिंग सहित आधुनिक इंटीरियर से जुड़े सभी कार्य किए जाते हैं। गौरतलब है कि सीनियर जर्नलिस्ट रवींद्र सिंह गौर के पुत्र संजय सिंह गौर रियल एस्टेट के व्यवसाय के साथ अब इंटीरियर सेवाओं के माध्यम से झांसी की जनता को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। शुभारंभ अवसर पर भाजपा नेता गोकुल दुबे, अरविन्द वशिष्ठ, दिगंत चतुर्वेदी, प्रियांशु डे, वरिष्ठ पत्रकार शीतल तिवारी, रामकुमार साहू, रामकिशन अकेला, महेश पटेरिया, झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा, राजेश चौरसिया, आलोक घोष, रवि साहू, दुर्गा शंकर दीक्षित, अरविंद भार्गव, मुकेश तिवारी, अमित साहू, आरके सेन, प्रवीण भार्गव सहित अनेक पत्रकार एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और शोरूम संचालकों को शुभकामनाएं दीं।1
- लगातार संवेदनशील जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा1
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीडा) झांसी में तेजी से आकार लेने की ओर अग्रसर है। नोएडा की तर्ज पर विकसित की जा रही इस इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के लिए अब तक 24,000 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है, जबकि किसानों को मुआवजे के रूप में लगभग 3400 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। डगरवाहा के निकट करीब 1250 एकड़ क्षेत्र में बीडा का एक्टिवेशन एरिया विकसित किया जा रहा है। बीडा झांसी शहर के समीप रक्सा क्षेत्र के आसपास लगभग 56,000 एकड़ में प्रस्तावित एक विशाल टाउनशिप है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और निजी व सार्वजनिक क्षेत्र की कई बड़ी इकाइयों ने यहां निवेश में रुचि दिखाई है। इस इंडस्ट्रियल टाउनशिप में मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर निवेश आने की संभावना है, जिससे बुंदेलखंड में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी। बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ संजय कुमार खत्री ने बताया कि बीडा की शुरुआत डगरवाहा के पास एक्टिवेशन एरिया से की जाएगी। यहां लगभग 1250 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है, जहां सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज, ग्रुप हाउसिंग और रेजिडेंशियल एरिया विकसित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि फरवरी के अंत या मार्च से विकास कार्य शुरू होने की संभावना है। बीडा न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को हासिल करने में भी अहम भूमिका निभाएगा।1
- mandora kalan moth jhansi up2