Shuru
Apke Nagar Ki App…
*सुनिए कुठौंद थाना इंस्पेक्टर के गोलीकांड मामले में क्या बोले SP जालौन और इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय के परिजन!!......* https://youtu.be/hEjKOXRP8Bo?si=lNV5EEBySIu_05xJ *वीडियो के अंत में चैनल को सब्सक्राइब, लाइक एवं शेयर करना ना भूलें..!!*
Harsh Samvad
*सुनिए कुठौंद थाना इंस्पेक्टर के गोलीकांड मामले में क्या बोले SP जालौन और इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय के परिजन!!......* https://youtu.be/hEjKOXRP8Bo?si=lNV5EEBySIu_05xJ *वीडियो के अंत में चैनल को सब्सक्राइब, लाइक एवं शेयर करना ना भूलें..!!*
More news from Jalaun and nearby areas
- जालौन: कुठोंद थाना प्रभारी ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी, उपचार के दौरान मृत्यु स्थान: जालौन जनपद, कुठोंद थाना क्षेत्र रिपोर्ट: शिवम पत्रकार उरई एवं हरिशंकर वर्मा, रामपुरा जालौन शाक्यसंदेश भारत दर्शन नेशनल न्यूज़ लीड इंडिया, उत्तर प्रदेश जालौन जिले से एक अत्यंत दुखद और संवेदनशील घटना सामने आई है। कुठोंद थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गंभीर अवस्था में उन्हें उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। कारण अभी अज्ञात, पुलिस ने जांच शुरू की सूत्रों के अनुसार, आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। अधिकारी का मोबाइल, कॉल डिटेल, घटना स्थल से बरामद साक्ष्य और अंतिम बातचीत भी जांच का हिस्सा होंगे। अनुभवी और लोकप्रिय अधिकारी थे राय अरुण कुमार राय उरई, कोंच सहित जालौन के विभिन्न थानों में प्रभारी निरीक्षक रह चुके थे। वे अपने हंसमुख, व्यवहारिक और कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनकी छवि एक कर्तव्यपरायण और मिलनसार अधिकारी की रही है। ऐसे अधिकारी का अचानक आत्मघाती कदम उठाना प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर कई प्रश्न खड़े करता है, जिनका उत्तर जांच से मिलेगा। मानसिक स्वास्थ्य पर उठे सवाल पुलिस सेवा अत्यधिक दबाव और तनाव भरा कार्यक्षेत्र है। लगातार संवेदनशील मामलों से जुड़ाव, ड्यूटी का दबाव और निजी परिस्थितियाँ कभी-कभी मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती हैं। हालांकि इस मामले में कोई कारण अभी सामने नहीं आया है, फिर भी यह घटना सुरक्षा बलों में मानसिक स्वास्थ्य सहायता व्यवस्था को मजबूत करने की ज़रूरत की ओर संकेत करती है। पत्रकारिता में सावधानी आवश्यक इस प्रकार की संवेदनशील घटनाओं में: तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग अफवाहों या अटकलों से दूरी मृतक अधिकारी और परिवार की गरिमा का सम्मान जांच पूरी होने तक निष्कर्ष न निकालना जिम्मेदार पत्रकारिता की मूल भावना है। शिवपाल सिंह न्यूज़ ऑनर।जालौन2
- जालौन: पिरोना के पास नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल जालौन। जिले के उरई क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर पिरोना के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों के बीच अचानक हुई टक्कर के चलते बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोटें आ गईं। घटना की सूचना पर राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार एवं अव्यवस्थित यातायात बड़ी वजह बन रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।1
- जालौन के कुठौंद थाने में शुक्रवार देर रात हुई घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की थाने परिसर में बने सरकारी आवास में सर्विस पिस्टल की गोली लगने से मौत हो गई। उनके आवास पर 9 एम.एम की पिस्तौल का खोखा बरामद हुआ है, जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के समय एक और बड़ी बात सामने आई है, बताया गया कि गोली चलने के तुरंत बाद एक महिला को इंस्पेक्टर के आवास से बाहर भागते हुए देखा गया। महिला को तेजी से परिसर से निकलते देखने के बाद पुलिस के सामने सवाल और भी गंभीर हो गए हैं। क्या इंस्पेक्टर किसी प्रेम-प्रसंग में फंसे थे? क्या मृतक ने खुद गोली मारी या फिर किसी तीसरे व्यक्ति ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की?1
- ब्रेकिंग न्यूज़ कालपी जालौन यमुना पुल की टूटी रेलिंग दे रही हादसों को दावत यमुना नदी के पुल की टूटी रेलिंग हादसों को दावत दे रही है। विभाग ने अभी तक इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की यमुना नदी के पुल पर एक तरफ की रेलिंग का पांच मीटर का हिस्सा टूट जाने से खतरा पैदा हो गया है। रात में निकलने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों के अलावा मोटर साइकिल से निकलने वाले राहगीरों के लिए कभी भी बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है।1
- हरिओम तिवारी संवाददाता औरैया खबर के लिए कांटेक्ट6396342987,90459818512
- भी खे स्वऱ मंदिर झींझक स्टेशन से खानपुर मार्ग ग्राम मुंडेरा किन्नर सिंह मौजा मे यह मंदिर आता है यह मंदिर 150 वर्ष पुराना है इस कुएं से सन 1995 में भी पानी पिया जाता था यहां के महंत बाबा जय नारायण दास1
- Urai Mandapam1
- जालौन: नेशनल हाइवे पर बाइक सवारों की जानलेवा स्टंटबाजी का वीडियो वायरल। उरई कोतवाली क्षेत्र, कालपी रोड, संकट मोचन मंदिर के पास का मामला1
- हरिओम तिवारी संवाददाता औरैया खबर के लिए कांटेक्ट6396342987,90459818512