मोटर सायल अनियंत्रित होकर फिसली, एक घायल को किया गया रेफर लांजी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सावरीखुर्द में एक सडक़ हादसे में 22 वर्षीय युवक घायल हो गया जिसे उपचार हेतु सिविल अस्पताल लांजी लाया गया। घटना के संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम आलीटोला थाना किरनापुर निवासी रामप्रसाद पिता सुभाष कुम्हरे उम्र 22 वर्ष अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 50 एमवी 9318 से अपनी बहन के गांव खेडेपार सींघूटोला महाराष्ट्र जा रहा था तभी जैसे ग्राम सावरी खुर्द बोधीटोला मोड़ पंहुचा था तो अज्ञात कारण से वाहन अनियंत्रित हो गया जिससे वाहन चालक वाहन सहित झाडियों में जा गिरा जिसके चलते युवक को गंभीर चोटे आई है। स्थानीय लोगो के द्वारा घटना को देखते हुये तुुरंत दुर्घटना में घायल वाहन चालक की मदद करते हुये 108 एंबुलेंस की सहायता से युवक को सिविल अस्पताल लांजी लाया गया जहां उपस्थित डाक्टर अंकित तुरकर एवं स्टाफ के द्वारा युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे गोंदिया रिफर किया गया।
मोटर सायल अनियंत्रित होकर फिसली, एक घायल को किया गया रेफर लांजी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सावरीखुर्द में एक सडक़ हादसे में 22 वर्षीय युवक घायल हो गया जिसे उपचार हेतु सिविल अस्पताल लांजी लाया गया। घटना के संबध में प्राप्त
जानकारी के अनुसार ग्राम आलीटोला थाना किरनापुर निवासी रामप्रसाद पिता सुभाष कुम्हरे उम्र 22 वर्ष अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 50 एमवी 9318 से अपनी बहन के गांव खेडेपार सींघूटोला महाराष्ट्र जा रहा था तभी जैसे ग्राम सावरी खुर्द
बोधीटोला मोड़ पंहुचा था तो अज्ञात कारण से वाहन अनियंत्रित हो गया जिससे वाहन चालक वाहन सहित झाडियों में जा गिरा जिसके चलते युवक को गंभीर चोटे आई है। स्थानीय लोगो के द्वारा घटना को देखते हुये तुुरंत दुर्घटना
में घायल वाहन चालक की मदद करते हुये 108 एंबुलेंस की सहायता से युवक को सिविल अस्पताल लांजी लाया गया जहां उपस्थित डाक्टर अंकित तुरकर एवं स्टाफ के द्वारा युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे गोंदिया रिफर किया गया।
- सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की कलेक्टर ने की सुनवाई : सीएमओ एवं उपयंत्रियों का 02 दिन का वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर मीना द्वारा को सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों का रेण्डमली चयन कर संबंधित विभाग के अधिकारी एवं शिकायतकर्ता का समक्ष में बुलवाकर शिकायत को सुना जाता है और उस पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये जाते है। शिकायत के निराकरण में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित पर कार्यवाही के निर्देश भी दिये जाते है। इसी कड़ी में नगरीय क्षेत्र बालाघाट की सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की सुनवाई के दौरान पाया गया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बीडी कतरोलिया, उपयंत्री ज्योति एवं प्रीति द्वारा जल प्रदाय एवं अतिक्रमण संबंधी शिकायतों का उचित निराकरण दर्ज नही किया जा रहा है और भौतिक रूप से भी उन पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है। जिस पर कलेक्टर श्री मीना ने इन तीनों अधिकारियों का 02 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है। इस दौरान शिकायतकर्ता प्रशांत चौरसिया,आदर्श नेवारे, मोहित नागेश्वर की जल प्रदाय संबंधी शिकायतों, अनिल शर्मा की अतिक्रमण हटाने संबंधी व निलाजी चौहान की नालियों के पानी की निकासी व्यवस्था संबंधी शिकायतों का बंद कराया गया। इसके साथ ही नगर पालिका के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गए कि अवैध नल कनेक्शन काटे जाए और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण संबंधी शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की जाए। वार्ड नं. 32 नर्मदा नगर के आदित्य सिंह, वार्ड नं. 10 भटेरा चौकी के अनिल कुमार पटले की नल से पानी नही आने संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गए।1
- कवर्धा-तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 50 वर्षीय दिलीप पात्रे की मौके पर मौत, मौत के बाद गुस्साए परिजनों संघ सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस का नेशनल हाइवे रायपुर-जबलपुर पर हंगामा। पिछले 04 घाटों से अधिक समय से रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे सड़क बंद।1
- बोड़ला में मौनी अमावस्या विशेष पर विशाल हिंदू संगम की तैयारी जोरों पर कवर्धा। मौनी अमावस्या को आयोजित होने वाले हिंदू संगम की तैयारी जोरों पर है। इस विशाल आयोजन के लिए प्रांगण में यज्ञ मंडप व बेदियां तैयार की जा रही है। भोजन भंडारे के लिए अलग पंडाल की व्यवस्था की गई है। यज्ञाचार्य व यजमानों के लिए कुटिया बनाई जा है। हिंदू संगम की विधिवत शुरुआत 13 जनवरी को कलश यात्रा से किया जाएगा। शोभा यात्रा दोपहर 1 बजे से प्राचीन रामजानकी मंदिर से निकल कर नगर भ्रमण करते हुए संगम स्थल पहुंचेगा।1
- कवर्धा : बिलासपुर नेशनल हाइवे 30 में ट्रक के टक्कर से मौके पर ही दर्दनाक मौत।1
- बेमेतरा जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही अवैध धान की जप्त1
- घर में वज़न घटाने के लिए एक्सरसाइज कर रहे एक शख़्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। शुरुआत में वीडियो मज़ेदार लगता है, लेकिन अचानक फर्श टूटने से वह व्यक्ति नीचे वाली मंज़िल में गिर जाता है। यह हादसा देखते ही लोगों की हँसी चिंता में बदल गई। वीडियो फिटनेस के साथ-साथ घर की सुरक्षा को लेकर भी चेतावनी देता है। #WeightLossGoneWrong #ViralVideo #WorkoutFail #FitnessReality #ExerciseFail #ShockingVideo #TrendingReels #GymAtHome #RealityCheck1
- OMG 😱1
- कवर्धा में हिट एंड रन का सनसनीखेज मामला, तेज रफ्तार ट्रक ने ग्राम कोटवार को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, एनएच-30 पर चक्काजाम1