Shuru
Apke Nagar Ki App…
कवर्धा : बिलासपुर नेशनल हाइवे 30 में ट्रक के टक्कर से मौके पर ही दर्दनाक मौत।
Deepesh Jangde
कवर्धा : बिलासपुर नेशनल हाइवे 30 में ट्रक के टक्कर से मौके पर ही दर्दनाक मौत।
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- Post by Laxminarayan namdev (UNA)2
- चिल्फी घाट में दो ट्रकों की आपस में हुई जबरदस्त टक्कर चालक स्टेरिंग में फंसा निकालने का किया जा रहा लगातार प्रयास कबीरधाम जिले के नेशनल हाईवे 30 रायपुर जबलपुर मार्ग में स्थित चिल्फी घाट में गुरुवार की रात 8:30 बजे के आसपास एक भीषण सड़क हादसा हो गया है सूत्रों के माने तो दो ट्रकों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गया है जिससे एक ट्रक की चालक स्टेरिंग में ही फंसा हुआ है जिसे निकालने की लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन खबर लगाने तक चालक नहीं निकल पाया है चिल्फी पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहगीरों की सहायता से चालक को बाहर निकालने की लगातार प्रयास किया जा रहा है हादसे के बाद दोनों और वाहनों की लंबी कटारे लग गई है जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गई है1
- सड़क घेरकर व्यापार करने वालों पर सख्त प्रहार, अवैध ठेले जब्त कवर्धा-नवीन बाजार में गुरूतेग बहादुर चौक से लेकर रेवाबंद मार्ग, विंध्यवासिनी मार्ग तक व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों द्वारा सड़क में अतिरिक्त बांस बल्ली लगाकर व्यवसाय किया जा रहा था जिससे आवागमन के साथ-साथ यातायात बाधित हो रहा था लगातार आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आज नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभापति, पार्षदगणों ने नगर पालिका अधिकारी, मानव बल के साथ अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने की कार्यवाही किया गया।1
- कवर्धा : 26 हजार क्विंटल, 7 करोड़ की धान चूहे और दीमक खा गए। 🤔1
- कोलगेट1
- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, राजनांदगांव, रायपुर और मध्यप्रदेश के रीवा जिला न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है।1
- *चाबी मड़ई में अवैध वसूली की हदें पार* *पंचायत की मिलीभगत से चल रहा खेल, बिना बाइक खड़ी किए भी काटी जा रही रसीद* मंडला–डिंडोरी जाने वाली आम जनता बेहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल चाबी मड़ई के दौरान बाइक स्टैंड के नाम पर की जा रही अवैध वसूली अब खुली लूट का रूप ले चुकी है। हालात यह हैं कि जो बाइक स्टैंड में खड़ी ही नहीं की जा रही, उसकी भी जबरन रसीद काटी जा रही है। मंडला–डिंडोरी , मेंहदवानी मार्ग से गुजरने वाले बाइक चालकों को रोककर उनसे जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि केवल रास्ते से गुजरने भर पर ही बाइक स्टैंड की रसीद थमा दी जा रही है। चाहे कोई मड़ई देखने रुका हो या नहीं, बाइक खड़ी की हो या नहीं—हर हाल में पैसे वसूले जा रहे हैं। इस मनमानी से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे गंभीर आरोप यह है कि यह पूरी वसूली ग्राम पंचायत की मिलीभगत से हो रही है। न तो कोई रेट लिस्ट लगाई गई है, न ही वैध अनुमति सार्वजनिक की गई है, इसके बावजूद खुलेआम वसूली जारी है। मामला अब सोशल मीडिया तक पहुंच चुका है। अवैध वसूली के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें राहगीरों से जबरन रसीद काटते और पैसे लेते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों और राहगीरों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया तो हालात और बिगड़ सकते हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या वायरल वीडियो के बाद प्रशासन और पंचायत हरकत में आएंगे, या फिर चाबी मड़ई में आम जनता इसी तरह परेशान होती रहेगी।1
- तरेगाँव थाना में जप्त किए समानों का किया नष्टीकरण1