ग्वालटोली मे भव्य दस्तारबंदी मदरसा इस्लामिया अशर्फिया कि सरपरस्ती मे 6 बच्चो को पहनाई गई पगड़ी उत्तर प्रदेश,कानपुर नगर कानपुर, ग्वालटोली के मछली वाला हाता मे स्थित मदरसा इस्लामिया अशर्फिया ने एक गरिमामय दस्तारबंदी समारोह का आयोजन किया गया जिसमे किछौछा शरीफ के इस्लामिक स्कॉलर हजरत अल्लामा मौलाना पीर सैय्यद जामी अशरफ साहब तशरीफ लाए और उन्होंने बयान किया की हमारा पहला मदरसा माँ की गोद है आधी रोटी खाए मगर बच्चों को पढ़ाए और हमारे प्यारे नबी की तालीम और उनके बताए हुए रास्ते पर चलना और उनके अहले बैत और सहाबा से सच्ची मोहब्बत करने मे ही हमारी भलाई और कामयाबी है. जलसा का आगाज कुरान शरीफ की तिलावत से कारी फैसल अलीमी ने किया. कारी इसराइल अख्तर मसूदी ने निज़ामत करि नूर अली और शोएब अजहरी ने नात शरीफ का नज़राना पेश किया .आखिर मे देश की अमन और शांति के लिए दुआ भी की गई. जलसे मे मुफ्ती ए आज़म कानपुर मुफ्ती इलयास खान नूरी साहब सय्यद अकमल मिया अशरफी साहब सय्यद मोहम्मद अहमद अशरफी साहब. क़ाज़ी ए शहर कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही साहब कारी मेहंदी हसन.साहब मोहम्मद अहमद रज़ा अशरफी मौलाना जुनैद हाफिज मुशीर हाफिज जावेद हाफिज सैफ, मोहम्मद आसिफ और अन्य लोग मौजूद रहे.
ग्वालटोली मे भव्य दस्तारबंदी मदरसा इस्लामिया अशर्फिया कि सरपरस्ती मे 6 बच्चो को पहनाई गई पगड़ी उत्तर प्रदेश,कानपुर नगर कानपुर, ग्वालटोली के मछली वाला हाता मे स्थित मदरसा इस्लामिया अशर्फिया ने एक गरिमामय दस्तारबंदी समारोह का आयोजन किया गया जिसमे किछौछा शरीफ के इस्लामिक स्कॉलर हजरत अल्लामा मौलाना पीर सैय्यद जामी अशरफ साहब तशरीफ लाए और उन्होंने बयान किया की हमारा पहला मदरसा माँ की गोद है आधी रोटी खाए मगर बच्चों को पढ़ाए और हमारे प्यारे नबी की तालीम और उनके बताए हुए रास्ते पर चलना और उनके अहले बैत और सहाबा से सच्ची मोहब्बत करने मे ही हमारी भलाई और कामयाबी है. जलसा का आगाज कुरान शरीफ की तिलावत से कारी फैसल अलीमी ने किया. कारी इसराइल अख्तर मसूदी ने निज़ामत करि नूर अली और शोएब अजहरी ने नात शरीफ का नज़राना पेश किया .आखिर मे देश की अमन और शांति के लिए दुआ भी की गई. जलसे मे मुफ्ती ए आज़म कानपुर मुफ्ती इलयास खान नूरी साहब सय्यद अकमल मिया अशरफी साहब सय्यद मोहम्मद अहमद अशरफी साहब. क़ाज़ी ए शहर कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही साहब कारी मेहंदी हसन.साहब मोहम्मद अहमद रज़ा अशरफी मौलाना जुनैद हाफिज मुशीर हाफिज जावेद हाफिज सैफ, मोहम्मद आसिफ और अन्य लोग मौजूद रहे.
- *आयुक्त महोदय द्वारा दिव्यांग जनों को कंबल वितरण* संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत आयुक्त महोदय द्वारा मूकबधिर एवं श्रवण बाधित जरूरतमंद दिव्यांग जनों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर आयुक्त महोदय ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप समाज के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। कंबल पाकर दिव्यांग जनों के चेहरे पर प्रसन्नता दिखाई दी।1
- Post by ━━╬٨ـﮩﮩ❤٨ـﮩﮩـ╬━❤️❥❥═══ 🅚🅡🅘🅢🅗🅝🅐 🅚🅤🅜🅐🅡══1
- अवधी कॉमेडी और समरसता भोज ने जोड़ा समाज कादीपुर में समरसता का संदेश अवधी कलाकारों ने बांधा समां सद्भावना ट्रस्ट का सामाजिक आयोजन कादीपुर में सद्भावना चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित समरसता भोज सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया। रघुवर रेस्टोरेंट एंड मैरिज लॉन में हुए इस आयोजन में समाज के हर वर्ग की भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम में पीके अवधी कॉमेडी और बलराम पांडे अवधी कॉमेडी के लोकप्रिय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को खूब हंसाया और सकारात्मक संदेश दिया। हास्य के माध्यम से सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का प्रयास किया गया। आयोजन को सत्यनाथ मठ के महंत कपाली बाबा जी महाराज का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुआ, जिससे कार्यक्रम को आध्यात्मिक गरिमा भी मिली। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश सिंह और प्रमोद मिश्रा उर्फ मुन्ना जी की मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने समरसता भोज में सहभागिता कर सामाजिक एकजुटता का संदेश दिया। समरसता भोज न केवल सामाजिक मेलजोल का मंच बना, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि संस्कृति, हास्य और सेवा के जरिए समाज को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है।1
- शिक्षिका की रसोई में गला रेतकर निर्मम हत्या #ambedkar_nagar1
- Post by Raju.u.p.441
- अमेठी। संग्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सरैया बड़गांव में सती महारानी जन कल्याण ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क नेत्र जाँच और स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और आंखों की जांच कराई। गांव के बुजुर्ग, महिलाएं और गरीब परिवारों के लोग सुबह से ही लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। शिविर की आयोजक और मुख्य अतिथि युवराज अनंत विक्रम सिंह (पूर्व विधायक प्रतिनिधि) और विशिष्ट अतिथि बहुरानी शाम्भवी सिंह रहीं। दोनों ने पूरे समय शिविर स्थल पर मौजूद रहकर व्यवस्थाएं देखीं और लोगों से सीधे बातचीत कर उनकी परेशानियां सुनीं। उन्होंने कहा कि गांव-गरीब की सेहत और सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बहुरानी शाम्भवी सिंह ने कहा कि देहात के गरीब और जरूरतमंद लोगों तक इलाज पहुंचाना उनका सामाजिक फर्ज है। जब तक आखिरी आदमी को भी सही इलाज नहीं मिलेगा, तब तक ऐसे शिविर चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। युवराज अनंत विक्रम सिंह ने कहा कि उनके लिए राजनीति सेवा का जरिया है। क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और जनकल्याण से जुड़े काम आगे भी लगातार कराए जाएंगे, ताकि कोई भी इलाज और सुविधा से वंचित न रहे। शिविर में कुल 315 लोगों की आंखों की जांच की गई। जांच के बाद 33 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए अमेठी आई हॉस्पिटल भेजा गया। साथ ही 12 पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। शुगर जांच की सुविधा भी दी गई। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संग्रामपुर राजेश शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन विहारी शुक्ला, सुरेश सिंह, छवि नारायण सिंह, संजय सिंह, रमेश सिंह, फैजाबाद मौर्य, अशोक सिंह, अंकित सिंह, रामनाथ विश्वकर्मा, विजय गुप्ता, रामगरीब कोरी, गज्जे, गौरव सिंह गुलालगढ़ सहित कई लोग मौजूद रहे। शिविर में आए लोगों को डाबर कंपनी की ओर से जूस बांटा गया और जरूरतमंदों को कंबल भी दिए गए। अंत में आयोजकों ने डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और सहयोग करने वालों का आभार जताया। बृजेश मिश्रा अमेठी2
- 🚩 जागरूक बनें, सही चुनें! 🚩 ✅ लालच को कहें ना, विकास को कहें हाँ। ✅ गाँव के उज्ज्वल भविष्य के लिए ईमानदार वोट दें। ✅ 5 साल के विकास के लिए आज सही फैसला लें। फैसला आपका, भविष्य गाँव का! 1
- सुल्तानपुर: मनरेगा योजना पर क्या बोले पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश सिंह #JagdishSingh #Sultanpur1
- खुर्जा में गुरु गोविंद सिंह के जन्म प्रकाशोत्सव पर नगर में किया गया कीर्तन का आयोजन - श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन में बच्चों ने दिखाएं अजब गजब करतब - मैं हूं परम पुरख को दासा, देखन आयो जगत तमाशा...... खुर्जा। नगर में सोमवार को दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359 वें जन्म प्रकाशोत्सव पर नगर में निकाला गया भव्य नगर कीर्तन। नगर कीर्तन में आकर्षक झाकियों के साथ करतब दिखाने वाले समूह भी मौजूद रहे। बच्चों के खतरनाक करतब देख लोग दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए। जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया और प्रसाद वितरण किया गया। श्री गुरुद्वारा सिंह सभा के तत्वावधान में गुरु गोबिंद सिंह महाराज के 359 वां जन्म प्रकाशोत्सव के अवसर पर बाल कवि दरबार, कवि दरबार, कीर्तन दरबार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। वाहेगुरु की खालसा, वाहेगुरु की फतेह की गूंज से माहौल भक्ति में हो गया। प्रकाशोत्सव पर गुरुवाणी एवं कीर्तन के साथ लंगर का आयोजन किया गया। इसमें सिख समुदाय के अलावा अन्य वर्ग के लोगों की भी भागीदारी रही। इस अवसर पर विशेष दीवान सजा। इसमें ''मैं हूं परम पुरख को दासा'', देखन आयो जगत तमाशा, वाहो वाहनों गोविंद सिंह आपे गुरु चेला'' सरीखे शबद कीर्तन से संगत निहाल हो उठी। सुभाष मार्ग स्थित गुरुद्वारा से सोमवार दोपहर को भव्य नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली गई। शहर में अनेक स्थानों पर तोरण द्वार बनाए गए। समाजसेवी संस्थाओं ने कैंप लगा पुष्प वर्षा एवं जलपान की व्यवस्था रखी। शोभा यात्रा सुभाष रोड, ककराला चौराहा, कबाड़ी बाजार, फत्तो वाली गेट, पदम सिंह गेट, वाल्मीकि चौक, पुरानी तहसील होते हुए खुर्जा बस अड्डा के सामने सचदेवा कोल्ड स्टोर पर समाप्त हुई। जहां लंगर की विशेष व्यवस्था की गई है। श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर दूर दराज से आये संगत ने भाग लिया। इस दौरान उद्घोष से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान नगर कीर्तन में चल रहे जत्थों ने अपने अपने करतब दिखाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। नगर कीर्तन के दौरान समाज के लोगों में खासा उत्साह देखा गया। वहीं नगर कीर्तन के आगे संगत ने पानी का छिड़काव कर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ भी किया। श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को लेकर आज नगर में भव्य नगर कीर्तन बैंडबाजों के साथ निकाला गया। इस दौरान नगर कीर्तन का कई जगह लोगों एवं सामाजिक संस्थाओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। प्रकाश पर्व पर निकाले गए नगर कीर्तन के दौरान ऑनेस्ट क्लब के अजमेर सिंह वालिया, डीसी गुप्ता, शेखर वर्मा, विनीत आर्या द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और प्रसाद वितरण कर संगत के लोगों बैंडबाजों को मूमेंट देकर सम्मानित किया। इसी के साथ ही स्वामी हरिदास संकीर्तन मंडल खुर्जा के प्रमोद भारद्वाज गुरुजी टीम भारतवर्षीय ब्राह्मण समाज, श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट, श्री जी परिवार, नेशनल शोशल क्लब सहित अनेक संस्थाओं ने नगर कीर्तन में पुष्प वर्षा कर जलपान की व्यवस्था करते हुए हिस्सा लिया। गुरु का दीवान सजाकर टूट लंगर चला इसमे दूर दराज के अलावा आस पड़ोस से भी संगत को भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर सतनाम सिंह सलूजा, एडवोकेट मनी सलूजा, हरमीत सिंह, मनप्रीत सिंह, अमित अरोरा, सनी, गोल्डी, हरजीत सिंह टीटू, पुनीत साहनी,आदि ने सहयोग किया। -------1