अवधी कॉमेडी और समरसता भोज ने जोड़ा समाज कादीपुर में समरसता का संदेश अवधी कलाकारों ने बांधा समां सद्भावना ट्रस्ट का सामाजिक आयोजन कादीपुर में सद्भावना चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित समरसता भोज सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया। रघुवर रेस्टोरेंट एंड मैरिज लॉन में हुए इस आयोजन में समाज के हर वर्ग की भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम में पीके अवधी कॉमेडी और बलराम पांडे अवधी कॉमेडी के लोकप्रिय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को खूब हंसाया और सकारात्मक संदेश दिया। हास्य के माध्यम से सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का प्रयास किया गया। आयोजन को सत्यनाथ मठ के महंत कपाली बाबा जी महाराज का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुआ, जिससे कार्यक्रम को आध्यात्मिक गरिमा भी मिली। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश सिंह और प्रमोद मिश्रा उर्फ मुन्ना जी की मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने समरसता भोज में सहभागिता कर सामाजिक एकजुटता का संदेश दिया। समरसता भोज न केवल सामाजिक मेलजोल का मंच बना, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि संस्कृति, हास्य और सेवा के जरिए समाज को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है।
अवधी कॉमेडी और समरसता भोज ने जोड़ा समाज कादीपुर में समरसता का संदेश अवधी कलाकारों ने बांधा समां सद्भावना ट्रस्ट का सामाजिक आयोजन कादीपुर में सद्भावना चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित समरसता भोज सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया। रघुवर रेस्टोरेंट एंड मैरिज लॉन में हुए इस आयोजन में समाज के हर वर्ग की भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम में पीके अवधी कॉमेडी और बलराम पांडे अवधी कॉमेडी के लोकप्रिय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को खूब हंसाया और सकारात्मक संदेश दिया। हास्य के माध्यम से सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का प्रयास किया गया। आयोजन को सत्यनाथ मठ के महंत कपाली बाबा जी महाराज का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुआ, जिससे कार्यक्रम को आध्यात्मिक गरिमा भी मिली। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश सिंह और प्रमोद मिश्रा उर्फ मुन्ना जी की मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने समरसता भोज में सहभागिता कर सामाजिक एकजुटता का संदेश दिया। समरसता भोज न केवल सामाजिक मेलजोल का मंच बना, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि संस्कृति, हास्य और सेवा के जरिए समाज को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है।
- खुर्जा में गुरु गोविंद सिंह के जन्म प्रकाशोत्सव पर नगर में किया गया कीर्तन का आयोजन - श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन में बच्चों ने दिखाएं अजब गजब करतब - मैं हूं परम पुरख को दासा, देखन आयो जगत तमाशा...... खुर्जा। नगर में सोमवार को दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359 वें जन्म प्रकाशोत्सव पर नगर में निकाला गया भव्य नगर कीर्तन। नगर कीर्तन में आकर्षक झाकियों के साथ करतब दिखाने वाले समूह भी मौजूद रहे। बच्चों के खतरनाक करतब देख लोग दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए। जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया और प्रसाद वितरण किया गया। श्री गुरुद्वारा सिंह सभा के तत्वावधान में गुरु गोबिंद सिंह महाराज के 359 वां जन्म प्रकाशोत्सव के अवसर पर बाल कवि दरबार, कवि दरबार, कीर्तन दरबार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। वाहेगुरु की खालसा, वाहेगुरु की फतेह की गूंज से माहौल भक्ति में हो गया। प्रकाशोत्सव पर गुरुवाणी एवं कीर्तन के साथ लंगर का आयोजन किया गया। इसमें सिख समुदाय के अलावा अन्य वर्ग के लोगों की भी भागीदारी रही। इस अवसर पर विशेष दीवान सजा। इसमें ''मैं हूं परम पुरख को दासा'', देखन आयो जगत तमाशा, वाहो वाहनों गोविंद सिंह आपे गुरु चेला'' सरीखे शबद कीर्तन से संगत निहाल हो उठी। सुभाष मार्ग स्थित गुरुद्वारा से सोमवार दोपहर को भव्य नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली गई। शहर में अनेक स्थानों पर तोरण द्वार बनाए गए। समाजसेवी संस्थाओं ने कैंप लगा पुष्प वर्षा एवं जलपान की व्यवस्था रखी। शोभा यात्रा सुभाष रोड, ककराला चौराहा, कबाड़ी बाजार, फत्तो वाली गेट, पदम सिंह गेट, वाल्मीकि चौक, पुरानी तहसील होते हुए खुर्जा बस अड्डा के सामने सचदेवा कोल्ड स्टोर पर समाप्त हुई। जहां लंगर की विशेष व्यवस्था की गई है। श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर दूर दराज से आये संगत ने भाग लिया। इस दौरान उद्घोष से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान नगर कीर्तन में चल रहे जत्थों ने अपने अपने करतब दिखाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। नगर कीर्तन के दौरान समाज के लोगों में खासा उत्साह देखा गया। वहीं नगर कीर्तन के आगे संगत ने पानी का छिड़काव कर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ भी किया। श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को लेकर आज नगर में भव्य नगर कीर्तन बैंडबाजों के साथ निकाला गया। इस दौरान नगर कीर्तन का कई जगह लोगों एवं सामाजिक संस्थाओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। प्रकाश पर्व पर निकाले गए नगर कीर्तन के दौरान ऑनेस्ट क्लब के अजमेर सिंह वालिया, डीसी गुप्ता, शेखर वर्मा, विनीत आर्या द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और प्रसाद वितरण कर संगत के लोगों बैंडबाजों को मूमेंट देकर सम्मानित किया। इसी के साथ ही स्वामी हरिदास संकीर्तन मंडल खुर्जा के प्रमोद भारद्वाज गुरुजी टीम भारतवर्षीय ब्राह्मण समाज, श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट, श्री जी परिवार, नेशनल शोशल क्लब सहित अनेक संस्थाओं ने नगर कीर्तन में पुष्प वर्षा कर जलपान की व्यवस्था करते हुए हिस्सा लिया। गुरु का दीवान सजाकर टूट लंगर चला इसमे दूर दराज के अलावा आस पड़ोस से भी संगत को भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर सतनाम सिंह सलूजा, एडवोकेट मनी सलूजा, हरमीत सिंह, मनप्रीत सिंह, अमित अरोरा, सनी, गोल्डी, हरजीत सिंह टीटू, पुनीत साहनी,आदि ने सहयोग किया। -------1
- जिला कटनी मध्य प्रदेश शीतला प्रसाद की रिपोर्ट कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्रके गैर तलाई से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक माँ ने अपने बेटे को झूठे बलात्कार जैसे गंभीर अपराध में फँसाने की साजिश का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर निष्पक्ष जाँच की माँग की है। कटनी जिले के ग्राम गैरतलाई निवासी शीला चौधरी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि उनके पुत्र ओम प्रकाश चौधरी को देवगवा निवासी महिला के द्वारा सुनियोजित तरीके से बलात्कार के झूठे मामले में फँसाया जा रहा है। पीड़िता के अनुसार, 5 जनवरी 2026 को ओम प्रकाश चौधरी पंजाब नेशनल बैंक गैरतलाई के पास सब्जी खरीद रहा था, तभी सब्जी विक्रेता महिला से दाम को लेकर मामूली विवाद हो गया। विवाद के दौरान कथित रूप से मारपीट और पैसे छीनने की कोशिश हुई, जिसे मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शांत कराया। हालाँकि बाद में उसी महिला ने थाना बरही में ओम प्रकाश के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करा दी। शीला चौधरी का आरोप है कि घटना के तीन दिन बाद ग्राम की सरपंच रमा कुमारी कोल कुछ लोगों के साथ उनके घर पहुँची और मामला खत्म कराने के बदले एक लाख रुपये की माँग की। पैसे न देने पर उनके बेटे को बलात्कार जैसे गंभीर अपराध में फँसाने की धमकी दी गई। पीड़िता का यह भी कहना है कि संबंधित महिला पहले ही पुलिस के समक्ष बयान दे चुकी है कि उसके साथ कोई गंभीर या अपमानजनक घटना नहीं हुई थी और यह केवल आपसी विवाद था, इसके बावजूद दबाव बनाकर झूठा बयान दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है। शीला चौधरी ने सरपंच और उसके सहयोगियों पर पूर्व में भी लोगों को झूठे मामलों में फँसाकर समझौते के नाम पर धन वसूली के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच, धमकी, अवैध वसूली और साजिश में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की माँग की है। इस मामले मे एडिशनल एस पी संतोष डेहरिया का कहना है शिकायत प्राप्त हुई है जांच की जाएगी जो भी दोषी है उस पर कार्यवाही की जाएगी बाइट – शीला चौधरी (माँ): “मेरा बेटा ओम प्रकाश निर्दोष है। हमें झूठे केस में फँसाया जा रहा है। मुझे न्याय चाहिए।” बाइट – ओम प्रकाश चौधरी: फिलहाल पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का इंतज़ार है। पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।1
- Post by Navneet Pratab1
- अयोध्या जिले में ब्लाक बीकापुर अंतर्गत दशरथपुर गांव में जरूरतमंद गरीबों को समाजसेवी ने ठंड से बचाव हेतु बांटे कंबल। नर सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है,सुनीलकुमार समाजसेवी। समाजसेवी व डाक्टर राजेंद्र प्रसाद विकास समिति बनी क्षेत्र में चर्चा का विषय। ईश्वर ने स्वस्थ रखा तो अपने जीवन काल में दस लाख कंबल बांटने का लक्ष्य है1
- अपना जौनपुर1
- शिक्षिका की रसोई में गला रेतकर निर्मम हत्या #ambedkar_nagar1
- हमीरपुर | भरुआ सुमेरपुर — BREAKING NEWS “चादर और फादर से बच्चों को रखें दूर, बचपन से दें धर्म व संस्कार की शिक्षा” — महंत राजूदास भरुआ सुमेरपुर कस्बे में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ी, अयोध्या के महंत राजूदास महाराज ने हिंदू समाज की एकता और बच्चों में बचपन से धर्म व संस्कारों की शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि हिंदू समाज एकजुट नहीं रहा तो भविष्य में गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। भगवान श्रीराम के आदर्शों का उल्लेख करते हुए उन्होंने सभी हिंदुओं से साथ लेकर चलने की अपील की। महंत राजूदास महाराज ने अभिभावकों से बच्चों को जागरूक रखने और उन्हें बचपन से ही धर्म-कर्म के संस्कार देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे राष्ट्र और सनातन परंपराएं सुरक्षित रहेंगी। सम्मेलन में उन्होंने देश-विदेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं के उदाहरण देते हुए एकजुटता की आवश्यकता बताई और मातृशक्ति से बच्चों के संस्कार निर्माण में भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कस्बे में हिंदू बेटी से जुड़े कथित दुष्कर्म, लव जिहाद और धर्मांतरण के मामलों का उल्लेख करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही समाज को सतर्क रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम जी ने भी विचार रखे और सनातन विरोधी गतिविधियों पर कार्रवाई तथा हिंदुओं की एकजुटता पर बल दिया। सम्मेलन की अध्यक्षता बाबूलाल अहिरवार ने की। इस अवसर पर जिला प्रचारक धनंजय जी, संघ चालक कैलाश दुबे, नगर कार्यवाहक उमेश शिवहरे, विहिप जिलाध्यक्ष रामदत्त पांडेय, पूर्व विधायक युवराज सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे, नीतू द्विवेदी, रणबीर सिंह लाला, महेश गुप्ता दीपू सहित बजरंग दल, विहिप, गौ रक्षा दल के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।1
- अयोध्या जिले के एक कांग्रेस कार्यकर्ता शरद शुक्ला द्वारा जिला प्रशासन को जिला प्रशासन कोचेतावनी देते हुए बताया गया की यदि 48 घंटे के भीतर गांधी पार्क में स्थित गांधी जी की प्रतिमा ठीक नहीं कराई गई तो इसी प्रतिमा के नीचे बैठकर "सत्याग्रह" शुरू करूंगा!1
- ग्वालटोली मे भव्य दस्तारबंदी मदरसा इस्लामिया अशर्फिया कि सरपरस्ती मे 6 बच्चो को पहनाई गई पगड़ी उत्तर प्रदेश,कानपुर नगर कानपुर, ग्वालटोली के मछली वाला हाता मे स्थित मदरसा इस्लामिया अशर्फिया ने एक गरिमामय दस्तारबंदी समारोह का आयोजन किया गया जिसमे किछौछा शरीफ के इस्लामिक स्कॉलर हजरत अल्लामा मौलाना पीर सैय्यद जामी अशरफ साहब तशरीफ लाए और उन्होंने बयान किया की हमारा पहला मदरसा माँ की गोद है आधी रोटी खाए मगर बच्चों को पढ़ाए और हमारे प्यारे नबी की तालीम और उनके बताए हुए रास्ते पर चलना और उनके अहले बैत और सहाबा से सच्ची मोहब्बत करने मे ही हमारी भलाई और कामयाबी है. जलसा का आगाज कुरान शरीफ की तिलावत से कारी फैसल अलीमी ने किया. कारी इसराइल अख्तर मसूदी ने निज़ामत करि नूर अली और शोएब अजहरी ने नात शरीफ का नज़राना पेश किया .आखिर मे देश की अमन और शांति के लिए दुआ भी की गई. जलसे मे मुफ्ती ए आज़म कानपुर मुफ्ती इलयास खान नूरी साहब सय्यद अकमल मिया अशरफी साहब सय्यद मोहम्मद अहमद अशरफी साहब. क़ाज़ी ए शहर कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही साहब कारी मेहंदी हसन.साहब मोहम्मद अहमद रज़ा अशरफी मौलाना जुनैद हाफिज मुशीर हाफिज जावेद हाफिज सैफ, मोहम्मद आसिफ और अन्य लोग मौजूद रहे.1