Shuru
Apke Nagar Ki App…
*भाई म्हारा तो मौज कर दी🔥 चौरटापुर में संत रामपाल जी महाराज का चमत्कार 🔥* _जब चौरटापुर गाँव बाढ़ में डूबा था, परिवार बिखर गए थे, और उम्मीद की कोई किरण नहीं थी..._ *तब संत रामपाल जी महाराज ने सुनी पुकार* किसानों ने कहा - *ऐसी मदद तो कोई किसी की करता ही नहीं इब म्हारा पानी लिकड़ेगा, म्हारा टाबर घर आवैगा 👨👩👧👦🌱* *🔗 पूरा वीडियो यहां देखें:* https://youtu.be/h30dcRRIFkE *❤️ इंसानियत की इस मिसाल को ज़रूर देखें और शेयर करें*
User5961
*भाई म्हारा तो मौज कर दी🔥 चौरटापुर में संत रामपाल जी महाराज का चमत्कार 🔥* _जब चौरटापुर गाँव बाढ़ में डूबा था, परिवार बिखर गए थे, और उम्मीद की कोई किरण नहीं थी..._ *तब संत रामपाल जी महाराज ने सुनी पुकार* किसानों ने कहा - *ऐसी मदद तो कोई किसी की करता ही नहीं इब म्हारा पानी लिकड़ेगा, म्हारा टाबर घर आवैगा 👨👩👧👦🌱* *🔗 पूरा वीडियो यहां देखें:* https://youtu.be/h30dcRRIFkE *❤️ इंसानियत की इस मिसाल को ज़रूर देखें और शेयर करें*
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- कोरबा में भाजपा नेता अक्षय गर्ग हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी मुस्ताक अहमद और उसके तीन साथियों ने व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा और राजनीतिक रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने महज 8 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपियों ने बेरहमी से अक्षय गर्ग पर हमला किया था। सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।1
- यह पत्रकार है: प्रेस क्लब बलौदा बाजार : थाना सिटी कोतवाली में पूर्व शिकायत में आवेदन लंबित है1
- बलौदाबाजार पलारी में अब एक शिकायत पर झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर होगी कार्यवाही - BMO डा.पंकज वर्मा..1
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए।#dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- अंबिकापुर: मंत्री और विधायक पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो गिरफ्तार, भाजपा महिला मोर्चा की शिकायत पर हुई कार्रवाई सरगुजा जिले के सीतापुर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई भाजपा महिला मोर्चा सीतापुर की लिखित शिकायत के बाद की गई है। महिला मोर्चा के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उक्त इन्फ्लुएंसर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एवं सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के खिलाफ अत्यंत आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस पहुँची है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा महिला मोर्चा ने 25 दिसंबर 2025 को सीतापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आकांक्षा टोप्पो के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया। डिजिटल साक्ष्यों की प्रारंभिक जांच और आरोपों की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपी इन्फ्लुएंसर को हिरासत में ले लिया है। भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर किसी भी जनप्रतिनिधि के खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग स्वीकार्य नहीं है। पुलिस प्रशासन अब इस मामले में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।1
- चकरभाठा थाना क्षेत्र में अपने ही भाई बहु की इज्जत लूटने की कोशिश कर रहा था आरोपी जेट बहू ने आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बताइए इज्जत आज शुक्रवार की शाम 4 बजे ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नव विवाहिता महिला ने शुक्रवार की शाम 4:00 बजे के करीब डायल 112 को फोन से सूचना दी की उनके जेठ जब वह घर पर कोई नहीं था तो उनके साथ जबरदस्ती इज्जत लूटने का प्रयास कर रहे थे प्रार्थना महिला अपने जेठ को बार-बार बोलती रही कि छोड़ भैया छोड़ दो लेकिन आरोपी जेठ के सिर पर तो शराब के नशे में हैवानियत सवार था और वह अपने भाई बहु की इज्जत लूटने में तुला हुआ था तभी महिला ने समझदारी दिखाते हुए अपने जेठ के आंख में मिर्च पाउडर डाल दी जिसकी वजह से महिला की इज्जत बच पाई और तुरंत एक कमरे में खुद को बंद कर डायल 112 को सूचना दी इसके बाद डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां महिला एक कमरे में बंद मिला और उसका जेठ अपने आंखों को पानी से धोता मिला जिसने बताया कि उसके बहू ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया है और मामला को पारिवारिक विवाद बताते हुए बचने का प्रयास कर रहा था इसके बाद प्रार्थी महिला और उसके जेठ दोनों को चकरभाठा थाना लाया गया जहां महिला की शिकायत पर आरोपी जेठ को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है1
- ब्रह्म पुराण का बहुत बड़ा खुलासा1
- बिल्हा से बिल्हा मोड तक बन रहे सड़क निर्माण के डिवाइडर पर हो रहा था भ्रष्टाचार अब सीसी रोड निर्माण पर भी उजागर होने लगा भ्रष्टाचार क्या है मामला देखिए पूरी रिपोर्ट आज शुक्रवार की शाम 5:45 पर बिल्हा के पत्रकार मनहरण बंजारे जी से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की बिलासपुर जिले के बिल्हा नगर में बिल्हा रेलवे फाटक से बिल्हा मोड तक किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा रोड के बीच में बन रहे डिवाइडर पर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा था जिसकी खबर हमारे द्वारा पब्लिक एप न्यूज़ पर प्रमुखता से दिखाई थी खबर लगने के बाद कुछ हद तक सही ढंग से काम करना शुरू किया गया लेकिन बिल्हा फटक से बिल्हा मोड़ तक कुछ दूरी तक सडक निर्माण का कार्य सीसी रोड का किया जा रहा है जो कि कुछ ही दिन पहले बनाया गया है रोड बनने और गाड़ी चलने के बाद ऊपर से गिट्टी रेती और सीमेंट अलग से निकलना शुरू हो गया है जिससे साफ-साफ कह सकते हैं कि निर्माण कार्य पूरा हुआ ही नहीं और रोड उखाड़ना मतलब भ्रष्टाचार का खेल शुरू कर दिया गया है आसपास के नगर वासियों ने बताया कि जहां से रेती गिट्टी और सीमेंट का मिश्रण करके लाया जा रहा है वहीं से ही खराब मात्रा में मिश्रण कर लाया जा रहा है जिसके कारण सीसी रोड में अभी से ऊपर परत उखड़ने जैसा दिखना शुरू हो गया है फिलहाल अभी इसकी शिकायत अधिकारियों को किसी के द्वारा नहीं किया गया है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार सडक निर्माण मे हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ बिल्हा के जागरूक नगर वासी जल्द ही शिकायत करने की बात कर रहे हैं1
- Post by Manju geet lahare Manju geet lahare1