Shuru
Apke Nagar Ki App…
रील बनाने का जुनून अब खतरनाक पागलपन में बदलता जा रहा है। इसी चक्कर में रोज लोग अपनी जान तक गंवा रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों को अब भी अक्ल नहीं आ रही ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मऊ से सामने आया है, जहां एक युवक ने खतरनाक तरीके से रेल पटरी पर लेट कर ट्रेन को अपने ऊपर से गुजारते हुए रील बनाई वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया पूछताछ में उसने अपना नाम सुरेश राजभर बताया और कहा कि वह डांस सिखाता है और स्टंट करता है मऊ कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह के अनुसार युवक से पूछताछ के बाद उसे कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।
MAKKI TV NEWS
रील बनाने का जुनून अब खतरनाक पागलपन में बदलता जा रहा है। इसी चक्कर में रोज लोग अपनी जान तक गंवा रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों को अब भी अक्ल नहीं आ रही ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मऊ से सामने आया है, जहां एक युवक ने खतरनाक तरीके से रेल पटरी पर लेट कर ट्रेन को अपने ऊपर से गुजारते हुए रील बनाई वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया पूछताछ में उसने अपना नाम सुरेश राजभर बताया और कहा कि वह डांस सिखाता है और स्टंट करता है मऊ कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह के अनुसार युवक से पूछताछ के बाद उसे कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।
More news from Bihar and nearby areas
- रील बनाने का जुनून अब खतरनाक पागलपन में बदलता जा रहा है। इसी चक्कर में रोज लोग अपनी जान तक गंवा रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों को अब भी अक्ल नहीं आ रही ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मऊ से सामने आया है, जहां एक युवक ने खतरनाक तरीके से रेल पटरी पर लेट कर ट्रेन को अपने ऊपर से गुजारते हुए रील बनाई वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया पूछताछ में उसने अपना नाम सुरेश राजभर बताया और कहा कि वह डांस सिखाता है और स्टंट करता है मऊ कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह के अनुसार युवक से पूछताछ के बाद उसे कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।1
- गयाजी जिले के गुरुआ बाजार में अब सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश शेरघाटी के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मनीष कुमार ने बाजार में लगातार लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए जारी किया है। समस्या को लेकर डिजिटल मीडिया के पत्रकार 24 दिसंबर से लगातार गुरुआ बाजार में सड़क जाम की समस्या और उसके कारणों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इन रिपोर्टों में सड़क जाम के मुख्य कारणों में एक साथ पांच से छह भारी वाहनों का प्रवेश, ओवरलोडिंग से सड़कों का क्षतिग्रस्त होना, सड़क किनारे ऑटो-टेंपो का खड़ा होना और फुटपाथी दुकानदारों का अवैध कब्जा शामिल थे। लगातार प्रकाशित हो रही खबरों के बाद उच्च पदाधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया। शेरघाटी एसडीओ मनीष कुमार ने मंगलवार को गुरुआ बाजार का दौरा किया और सड़क जाम की समस्या का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने प्रखंड कार्यालय में एक समीक्षा बैठक भी की। बुधवार को एसडीओ मनीष कुमार ने गुरुआ बाजार क्षेत्र में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश पत्र जारी कर दिया। यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश की एक प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी गयाजी, वरीय पुलिस अधीक्षक गयाजी, अपर समाहर्ता गयाजी, नगर पुलिस अधीक्षक गयाजी, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था गयाजी, जिला खनन पदाधिकारी गयाजी और सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी गई है। अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष गुरुआ को भी निर्देश दिया गया है कि वे उपरोक्त स्थलों पर बैरिकेडिंग कराकर पुलिस बल तैनात करें और इस आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। सभी बालूघाट के संवेदकों को भी आदेश का पालन कराने को कहा गया है। एसडीओ ने बताया कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।1
- जर्मन इंजीनियरों ने एक अनोखी बस विकसित की है जो कुछ ही सेकंड में सड़क से पानी में चलने लगती है। यह उभयचर बस बिना रुके नदी में उतर सकती है और यात्रियों को उतारने की जरूरत नहीं होती। खास सील्ड ढांचा और जल-प्रोपल्शन प्रणाली इसे नाव की तरह संचालित करती है। बाढ़ प्रभावित शहरों और आपातकालीन हालात में यह तकनीक बेहद उपयोगी साबित हो सकती है।#technology #innovation #engineering #futuretech #transportation #smartmobility #amphibious #viralnews #trending1
- हसपुरा बीडीओ ने आवास सर्वे कार्य का सत्यापन किया1
- Post by Sahodar Mandal1
- फुल वीडियो के लिए लिंक टच करें यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें https://youtube.com/shorts/p9Vok9x_f7U?si=FaYJQQqdyxZOFkrq1
- वृद्धा पेंशन का e-KYC शुरू 🔔 जल्दी कराएं #वृद्धापेंशन #EKYC #PensionUpdate #SarkariYojana #PensionNews #SeniorCitizen #ViralShorts #GovernmentScheme1
- थाना में कार्यरत दो चौकीदार हुए सेवानिवृत्त दी गई विदाई गयाजी जिले के गुरुआ थाना में बुधवार को दिन विदाई समारोह का आयोजन बहुत ही धूम धाम के साथ की गई।यह कार्यक्रम थाना प्रभारी मनेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। आपको बता दें कि गुरुआ थाना में कार्यरत चौकीदार बालेश्वर पासवान एवं राजेन्द्र पासवान की सेवानिवृत होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया था थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि चौकीदार बालेश्वर पासवान एवं राजेन्द्र पासवान सरल स्वभाव के साथ साथ लगनशिल रहे अपनी कार्यकाल के उन्होंने अपने कार्य पर दृढ़ रहते थे। उन्होंने उनके उज्वल भविष्य की कामना करते है हुए दोनों चौकीदार को फूलो की माला पहनाकर अंगवस्त्र देकर मिठाई खिलाया वही मौजूद अन्य पुलिस पदाधिकारी ने भी उन्हें माला पहनाकर मिठाई खिलाकर उनके उज्वल भविष्य के कामना किया उक्त कार्यक्रम के मौके पर थाना प्रभारी मनेश कुमार,पुलिस पदाधिकारी निधि कुमारी, शिवनारायण उराव , मनोज कुमार, उमाशंकर प्रसाद रामकिशोर साह के साथ साथ चौकीदार महेंद्र यादव, राजेश कुमार,बबलू कुमार, प्रमोद कुमार,कौशल कुमार, अब्दुल्ला खा,अजय सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।1