आज #जनपद_आगरा के थाना सैया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाग किशोरा बिराई निवासी श्री कपूर चंद कुशवाहा जी (मंडल उपाध्यक्ष जाप) के भतीजे #नरेंद्र_कुशवाहा पुत्र श्री ओमवीर कुशवाहा जी के आवास पर पीड़ित परिवार से मिलने जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा जी पहुंचीं। पीड़ित परिवार ने बताया कि दिनांक 2 जनवरी 2026 को नरेंद्र कुशवाहा दूध देने के लिए टेंपो से जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस चौकी जीवनी मंडी के दरोगा रवि कुमार सहित चार अन्य पुलिसकर्मी उनके पास पहुंचे और टेंपो को चौकी ले चलने को कहा। प्रार्थी द्वारा यह बताने पर कि टेंपो कोई अन्य व्यक्ति (धीरज) चलाता है, इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें जबरन पकड़कर चौकी ले जाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, नाखून उखाड़े, तथा गंभीर शारीरिक चोटें पहुंचाईं। इसके बाद पीड़ित के विरुद्ध झूठा चालान भी कर दिया गया। यह घटना मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है और प्रशासन की अमानवीय व आपराधिक कार्यप्रणाली को दर्शाती है, जो किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा जी ने कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और सरकार व उच्च प्रशासन से मांग की, कि इस प्रकरण का संज्ञान लेकर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। जन अधिकार पार्टी पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। Babu Singh Kushwaha Shivkanya Kushwaha Samajwadi Party UP Tak India TV India Today ABP News Aaj Tak Dr. Bhimrao Ambedkar Follower Agara, India
आज #जनपद_आगरा के थाना सैया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाग किशोरा बिराई निवासी श्री कपूर चंद कुशवाहा जी (मंडल उपाध्यक्ष जाप) के भतीजे #नरेंद्र_कुशवाहा पुत्र श्री ओमवीर कुशवाहा जी के आवास पर पीड़ित परिवार से मिलने जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा जी पहुंचीं। पीड़ित परिवार ने बताया कि दिनांक 2 जनवरी 2026 को नरेंद्र कुशवाहा दूध देने के लिए टेंपो से जा रहे
थे। इसी दौरान पुलिस चौकी जीवनी मंडी के दरोगा रवि कुमार सहित चार अन्य पुलिसकर्मी उनके पास पहुंचे और टेंपो को चौकी ले चलने को कहा। प्रार्थी द्वारा यह बताने पर कि टेंपो कोई अन्य व्यक्ति (धीरज) चलाता है, इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें जबरन पकड़कर चौकी ले जाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, नाखून उखाड़े, तथा गंभीर शारीरिक चोटें पहुंचाईं। इसके बाद पीड़ित के
विरुद्ध झूठा चालान भी कर दिया गया। यह घटना मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है और प्रशासन की अमानवीय व आपराधिक कार्यप्रणाली को दर्शाती है, जो किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा जी ने कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और सरकार व उच्च प्रशासन से मांग की, कि इस प्रकरण का संज्ञान लेकर दोषी पुलिसकर्मियों के
विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। जन अधिकार पार्टी पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। Babu Singh Kushwaha Shivkanya Kushwaha Samajwadi Party UP Tak India TV India Today ABP News Aaj Tak Dr. Bhimrao Ambedkar Follower Agara, India
- भगवत गीता 30 विचार रोज सुबह सुनें | Best Krishna Motivational Speech | Krishna Vani | Geeta1
- यूपी मेरठ गांव कपसाड में युवती का किडनैप और मां की हत्या 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं @1
- फिरोज़ाबाद में स्मार्ट सिटी की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। नगर निगम फिरोज़ाबाद द्वारा सेंट्रल बैंक से लेकर विनस ऑटो तक सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इस परियोजना पर ₹24 करोड़ से अधिक की लागत आएगी। इस कार्य के अंतर्गत विद्युत विभाग की सभी ओवरहेड लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। साथ ही फुटपाथ निर्माण, स्ट्रीट लाइट, कैरिजवे सुदृढ़ीकरण, लो-ओवर ब्रिजों के नीचे विकास कार्य और प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नगर निगम की मेयर श्रीमती कामिनी राठौर के नेतृत्व में हुए इस शिलान्यास कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मेयर ने शहरवासियों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें, तभी फिरोज़ाबाद पूरी तरह स्मार्ट सिटी बन पाएगा।1
- आलोक श्रीवास्तव सेक्स करता हैसेक्स सेक्स करता है सेक्स बिजनेस चलता है बिजनेस चलता है साला कुत्ता है हारामी है लड़कियों को बाहर देश में भेजता है सप्लाई करता है यह सब काम चोरी से करता है सतील दिमाग आप लोग कमेंट और शेयर कीजिए ताकि यह लोग पकड़े जाएं2
- मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी मैनपुरी प्रत्येक शुक्रवार को sp गणेश प्रसाद शाह के निर्देसानुसार महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया जाता है मैनपुरी महिला थाने में प्रत्येक शुक्रवार को sp गणेश प्रसाद शाह के निर्देसानुसार महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया जाता है जिसमें आज 28 फ़ाइलों पर सुननाई की गईं हैं परिवार परामर्श केंद्र के सभी सदस्यों द्वारा सभी फ़ाइलों पर सुनवाई की गईं और सभी सदस्यों ने टूटे हुए जोड़ों को जोड़ने का काम किया गया है जिससे कि सभी जोड़ी को बिदा करने का काम किया जाता हैं मैनपुरी से पत्रकार मोहित गुप्ता की रिपोर्ट7
- अग्निवीर सूरज यादव का पार्थिव शरीर फिरोजाबाद पहुंचा: परिजन प्राइवेट वाहन से शव ले जाने पर नाराज, सरकारी एंबुलेंस की मांग फिरोजाबाद। अग्निवीर सूरज यादव सिंह (23) का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह फिरोजाबाद पहुंचा। पश्चिम बंगाल में ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया था। उनका शव एक निजी एंबुलेंस से जरौली कट, एनएच-19, थाना टूंडला क्षेत्र में लाया गया। सूरज यादव सिंह पुत्र गंगा सिंह, ठार दंगल सिंह, थाना लाइनपार के निवासी थे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अग्निवीर का पार्थिव शरीर सरकारी एंबुलेंस से लाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन मौके पर सरकारी वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया। इसी बात को लेकर परिजन और ग्रामीण सरकारी एंबुलेंस की मांग पर अड़े हैं। निजी एंबुलेंस फिलहाल जरौली कट पर खड़ी है। पार्थिव शरीर के पहुंचने पर क्षेत्र में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर लगभग 4 से 5 हजार लोग मौजूद थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी टूंडला अमरीश कुमार और प्रभारी निरीक्षक टूंडला अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। वे हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। शहीद के सम्मान में अंतिम यात्रा की तैयारी के बीच पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।1
- मैनपुरी पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप में महात्मा गांधी गारंटी योजना का नाम बदलकर जी राम जी योजना कर दिया गया इसको लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया है उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने योजना को शुरू किया था और इसमें ₹100 दिए जाते थे ₹15 मजदूर तक मिलते थे1
- पश्चिम बंगाल में ड्यूटी के दौरान अग्निवीर की बीमारी से मौत 🔴 शव गांव पहुंचते ही उमड़ा जनसैलाब, पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम दर्शन फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव गुदाऊ की (ठार दंगल) निवासी अग्निवीर सूरज यादव (24) की पश्चिम बंगाल में ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। 🔹 पानागढ़ (पश्चिम बंगाल) में थी तैनाती 🔹 मंगलवार रात 9 बजे तक परिजनों से फोन पर की थी बातचीत 🔹 अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे परिजनों को तबीयत बिगड़ने की सूचना दी गई, कुछ ही देर बाद मौत की खबर आ गई। सूचना मिलते ही मां गुड्डी देवी, पिता गंगा सिंह यादव और भाई-बहन बेसुध हो गए।1