*कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ अभियान/एसआईआर जागरूकता के अंतर्गत की चौपाल* *एसआईआर प्रक्रिया भाजपा की सुनियोजित साजिश:- ओमकार सिंह* *मनरेगा बचाने को कांग्रेस करेगी हरसंभव प्रयास:- सुनीता सिंह* बदायूं। आज कांग्रेस नेताओं ने दातागंज क्षेत्र के ग्राम सराय में एसआईआर जागरूकता/मनरेगा बचाओ अभियान के अंतर्गत चौपाल की, कांग्रेस नेताओं में पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह, जिला प्रवक्ता उपासना चौहान, ब्लाक अध्यक्ष सोनपाल वर्मा शामिल हुए, कार्यक्रम का आयोजन जिला कांग्रेस महासचिव मोरपाल प्रजापति ने किया। चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि एसआईआर जागरूकता हर मतदाता की आवश्यकता है, मतदाताओं को नई मतदाता सूची में अपने नाम का पुन:निरिक्षण करना चाहिए, एसआईआर प्रक्रिया चुनाव आयोग का प्रयोग कर बड़ी सोची समझी साजिश है। जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह ने कहा कि मनरेगा योजना गांव गरीब और किसान की आवश्यकताओं को पूर्ति हेतु कांग्रेस की प्राथमिक योजना थी कांग्रेस मनरेगा योजना बचाने को गांव से लेकर संसद तक हरसंभव प्रयास कर रही है जन जन में जाकर सरकार की गलत नीतियों से जनता को जागरूक कर रही है। जिला प्रवक्ता उपासना चौहान ने कहा मोदी सरकार का तानाशाही रवैया हावी है, सरकार की जनता के प्रति जबावदेही शुन्य है, सरकार ईडी सीबीआई इनकम टैक्स पुलिस और चुनाव आयोग के बल पर सिस्टम को हैक कर रही है। कार्यक्रम के आयोजक जिला महासचिव मोरपाल प्रजापति व पंचायत राज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापति,ब्लाक अध्यक्ष सोनपाल वर्मा ने कहा कि योगी सरकार के प्रशासन ने जिस प्रकार हिन्दू धर्म शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी का अपमान किया है हिंदू समाज में रोष व्याप्त है, जनता 2027 में इन्हें एहसास कराएगी, तदोपरांत आयोजक ने ग्रामीणों का धन्यवाद किया। चौपाल कार्यक्रम में मुकेश सिंह पूर्व प्रधान, दीपू सिंह, चिंटू सिंह, नवाब हुसैन, डॉ मुनेंद्र,डॉ इरफान हुसैन नियामत अंसारी, गुड्डू खान, राजवीर सिंह सागर,नन्हे सक्सेना, रानू बरेठा लुक्का भाई, देवेंद्र सिंह, राजपाल सिंह,महेंद्र सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के महासचिव गौरव सिंह राठौर ने किया।
*कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ अभियान/एसआईआर जागरूकता के अंतर्गत की चौपाल* *एसआईआर प्रक्रिया भाजपा की सुनियोजित साजिश:- ओमकार सिंह* *मनरेगा बचाने को कांग्रेस करेगी हरसंभव प्रयास:- सुनीता सिंह* बदायूं। आज कांग्रेस नेताओं ने दातागंज क्षेत्र के ग्राम सराय में एसआईआर जागरूकता/मनरेगा बचाओ अभियान के अंतर्गत चौपाल की, कांग्रेस नेताओं में पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह, जिला प्रवक्ता उपासना चौहान, ब्लाक अध्यक्ष सोनपाल वर्मा शामिल हुए, कार्यक्रम का आयोजन जिला कांग्रेस महासचिव मोरपाल प्रजापति ने किया। चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि एसआईआर जागरूकता हर मतदाता की आवश्यकता है, मतदाताओं को नई मतदाता सूची में अपने नाम का पुन:निरिक्षण करना चाहिए, एसआईआर प्रक्रिया चुनाव आयोग का प्रयोग कर बड़ी सोची समझी साजिश है। जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह ने कहा कि मनरेगा योजना गांव गरीब और किसान की आवश्यकताओं को पूर्ति हेतु कांग्रेस की प्राथमिक योजना थी कांग्रेस मनरेगा योजना बचाने को गांव से लेकर संसद तक हरसंभव प्रयास कर रही है जन जन में जाकर सरकार की गलत नीतियों से जनता को जागरूक कर रही है। जिला प्रवक्ता उपासना चौहान ने कहा मोदी सरकार का तानाशाही रवैया हावी है, सरकार की जनता के प्रति जबावदेही शुन्य है, सरकार ईडी सीबीआई इनकम टैक्स पुलिस और चुनाव आयोग के बल पर सिस्टम को हैक कर रही है। कार्यक्रम के आयोजक जिला महासचिव मोरपाल प्रजापति व पंचायत राज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापति,ब्लाक अध्यक्ष सोनपाल वर्मा ने कहा कि योगी सरकार के प्रशासन ने जिस प्रकार हिन्दू धर्म शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी का अपमान किया है हिंदू समाज में रोष व्याप्त है, जनता 2027 में इन्हें एहसास कराएगी, तदोपरांत आयोजक ने ग्रामीणों का धन्यवाद किया। चौपाल कार्यक्रम में मुकेश सिंह पूर्व प्रधान, दीपू सिंह, चिंटू सिंह, नवाब हुसैन, डॉ मुनेंद्र,डॉ इरफान हुसैन नियामत अंसारी, गुड्डू खान, राजवीर सिंह सागर,नन्हे सक्सेना, रानू बरेठा लुक्का भाई, देवेंद्र सिंह, राजपाल सिंह,महेंद्र सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के महासचिव गौरव सिंह राठौर ने किया।
- बदायूं जिले के विकास खण्ड उझानी के गांव बसंतनगर के प्रधान, सचिव और खण्ड विकास अधिकारी की लाहपरवाही के चलते गांव के गलियारों में बरसात और नाली के गंदे पानी के निकास की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गांव के गलियारों में गंदे पानी का भराव हो गया है जो ग्रामीणों के आवागमन में बड़ी बाधा बना हुआ है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव में पानी निकास की व्यवस्था कराने की पुरजोर मांग की है।1
- *कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ अभियान/एसआईआर जागरूकता के अंतर्गत की चौपाल* *एसआईआर प्रक्रिया भाजपा की सुनियोजित साजिश:- ओमकार सिंह* *मनरेगा बचाने को कांग्रेस करेगी हरसंभव प्रयास:- सुनीता सिंह* बदायूं। आज कांग्रेस नेताओं ने दातागंज क्षेत्र के ग्राम सराय में एसआईआर जागरूकता/मनरेगा बचाओ अभियान के अंतर्गत चौपाल की, कांग्रेस नेताओं में पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह, जिला प्रवक्ता उपासना चौहान, ब्लाक अध्यक्ष सोनपाल वर्मा शामिल हुए, कार्यक्रम का आयोजन जिला कांग्रेस महासचिव मोरपाल प्रजापति ने किया। चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि एसआईआर जागरूकता हर मतदाता की आवश्यकता है, मतदाताओं को नई मतदाता सूची में अपने नाम का पुन:निरिक्षण करना चाहिए, एसआईआर प्रक्रिया चुनाव आयोग का प्रयोग कर बड़ी सोची समझी साजिश है। जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह ने कहा कि मनरेगा योजना गांव गरीब और किसान की आवश्यकताओं को पूर्ति हेतु कांग्रेस की प्राथमिक योजना थी कांग्रेस मनरेगा योजना बचाने को गांव से लेकर संसद तक हरसंभव प्रयास कर रही है जन जन में जाकर सरकार की गलत नीतियों से जनता को जागरूक कर रही है। जिला प्रवक्ता उपासना चौहान ने कहा मोदी सरकार का तानाशाही रवैया हावी है, सरकार की जनता के प्रति जबावदेही शुन्य है, सरकार ईडी सीबीआई इनकम टैक्स पुलिस और चुनाव आयोग के बल पर सिस्टम को हैक कर रही है। कार्यक्रम के आयोजक जिला महासचिव मोरपाल प्रजापति व पंचायत राज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापति,ब्लाक अध्यक्ष सोनपाल वर्मा ने कहा कि योगी सरकार के प्रशासन ने जिस प्रकार हिन्दू धर्म शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी का अपमान किया है हिंदू समाज में रोष व्याप्त है, जनता 2027 में इन्हें एहसास कराएगी, तदोपरांत आयोजक ने ग्रामीणों का धन्यवाद किया। चौपाल कार्यक्रम में मुकेश सिंह पूर्व प्रधान, दीपू सिंह, चिंटू सिंह, नवाब हुसैन, डॉ मुनेंद्र,डॉ इरफान हुसैन नियामत अंसारी, गुड्डू खान, राजवीर सिंह सागर,नन्हे सक्सेना, रानू बरेठा लुक्का भाई, देवेंद्र सिंह, राजपाल सिंह,महेंद्र सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के महासचिव गौरव सिंह राठौर ने किया।1
- Post by राजेश कुमार वर्मा1
- 🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ | जनपद न्यूज़ 24 यूपी | उझानी (बदायूं) ग्राम पंचायत बसंत नगर में जलभराव और कीचड़ से हाहाकार, ग्रामीण बेहाल जनपद बदायूं की तहसील व थाना उझानी क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड उझानी के ग्राम पंचायत बसंत नगर, पोस्ट कुरऊ में जलभराव और कीचड़ की गंभीर समस्या ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। बारिश के बाद गांव की मुख्य गलियों और रास्तों में जगह-जगह गंदा पानी और कीचड़ जमा है। हालात ऐसे हैं कि पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है, वहीं दोपहिया और चारपहिया वाहन बार-बार फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। 📢 ग्रामीणों का आरोप ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम पंचायत और संबंधित अधिकारियों को शिकायत दी गई, लेकिन न तो नाली की सफाई हुई और न ही जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था की गई। 👶 सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों बुजुर्गों महिलाओं मरीजों को अस्पताल ले जाने में 🛑 स्वास्थ्य पर खतरा जलभराव के कारण मच्छर, बदबू और संक्रामक बीमारियों का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग मौन साधे बैठे हैं।2
- यूपी में बदायूं जिले के बिल्सी कस्बे में सवर्ण समाज के लोगों ने UGC एक्ट के विरोध में निकाला जुलूस1
- Post by Vijay singh1
- 77वें गणतंत्र दिवस पर बिल्सी में तिरंगा यात्रा भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने निकाली बिल्सी। बदायूँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने 26 जनवरी 2026 दिन सोमवार को भाकियू चढूनी के तहसील अध्यक्ष रामसिंह व ब्लॉक अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में 26 जनवरी की तिरंगा यात्रा बिल्सी में निकाली गई। जिसे बिल्सी खैरी बस स्टैंड से ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ भाकियू चढूनी ने मार्च निकाला जिसमें आसपास से भारी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही और इस यात्रा को 77वा गणतंत्र दिवस के रूप में तिरंगा यात्रा बिल्सी में निकाली गई। जो अटल चौक से होते हुए अंबियापुर चौराहे पर तिरंगा झंडा लगाकर पुष्प अर्पित कर जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने कहा देश को तरक्की और उन्नति की ओर बढ़ाने के लिए हमें भाईचारा अमन शांति से रहना होगा। और देश की तरक्की के लिए एक साथ काम करना होगा जो भी भेदभाव हैं देशभक्ति के लिए व अपने देश के लिए हमें भूलना होगा। अपने बच्चों को देश की उन्नति के लिए शिक्षित करना होगा जिससे तभी हमारा देश आगे बढ़ सकेगा। इस अवसर पर जिला महासचिव बीयीशु दास, नूरुद्दीन ठेकेदार, रजनेश उपाध्याय, ब्लॉक यादवेंद्र सिंह यादव, राम रहीस यादव, बब्बू खा किसान नेता, रईस मलिक,अजय सैनी, शहंशाह, प्रेम सिंह, शैलेश,हरपाल,वसीम, अनवीर आदि मौजूद रहे।1
- बदायूं।(शुरू ऐप)। जिले के थाना दातागंज के गांव ढिलवारी में मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त बरेली जिले के फरीदपुर निवासी के रूप में हुई है। बरेली के मौहल्ला महादेव निवासी नंदकिशोर ने पीएम हाउस पहुंच कर शव शिनाख्त 35 वर्षीय पुत्र विजनेश के रूप में की और बताया कि वह अपनी बहन के घर आने को निकला था लेकिन वह अपनी बहन के घर तो न पहुंचा। उसकी मौत पर पिता बोले यह तो पुलिस की जांच में सामने आ सकता है।1