मध्य प्रदेश के दमोह जिला से सामने आई यह घटना प्यार, साहस और इंसानियत की मिसाल बन गई। आपने प्रेम कहानियां फिल्मों में जरूर देखी होंगी, लेकिन दमोह में एक गर्लफ्रेंड ने जो किया, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। अपने घायल बॉयफ्रेंड की जान बचाने के लिए युवती आधी रात को परिजनों को बिना बताए घर से निकल पड़ी। जिस हालात में वह दौड़ती हुई उसके पास पहुंची, वह हर किसी की आंखें नम कर देने वाला था। उसने न डर देखा, न समाज की परवाह की, बस एक ही मकसद था—अपने प्यार को बचाना। (यह घटना 12 मार्च 2022 की है।) उस रात करीब 11 बजे फोर्थ क्वार्टर इलाके में रहने वाला पार्थ कश्यप बाहर बैठा था। तभी करीब 20 लोग वहां पहुंचे और उससे बातचीत के दौरान विवाद करने लगे। बात बढ़ी और मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच किसी एक व्यक्ति ने पार्थ पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में वह वहां से भागा और अपनी गर्लफ्रेंड रसिया को फोन कर पूरी घटना बताई। खबर मिलते ही रसिया सब कुछ छोड़कर उसके पास पहुंची। उसने सबसे पहले चाकू निकाला, चुनरी से जख्म बांधा और उसे अस्पताल लेकर गई। इलाज के दौरान वह बॉयफ्रेंड से लिपटकर फूट-फूटकर रोती रही। बाद में रसिया ने आरोप लगाया कि यह हमला उसकी ही दोस्त अमीषा ने करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मध्य प्रदेश के दमोह जिला से सामने आई यह घटना प्यार, साहस और इंसानियत की मिसाल बन गई। आपने प्रेम कहानियां फिल्मों में जरूर देखी होंगी, लेकिन दमोह में एक गर्लफ्रेंड ने जो किया, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। अपने घायल बॉयफ्रेंड की जान बचाने के लिए युवती आधी रात को परिजनों को बिना बताए घर से निकल पड़ी। जिस हालात में वह दौड़ती हुई उसके पास पहुंची, वह हर किसी की आंखें नम कर देने वाला था। उसने न डर देखा, न समाज की परवाह की, बस एक ही मकसद था—अपने प्यार को बचाना। (यह घटना 12 मार्च 2022 की है।) उस रात करीब 11 बजे फोर्थ क्वार्टर इलाके में रहने वाला पार्थ कश्यप बाहर बैठा था। तभी करीब 20 लोग वहां पहुंचे और उससे बातचीत के दौरान विवाद करने लगे। बात बढ़ी और मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच किसी एक व्यक्ति ने पार्थ पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में वह वहां से भागा और अपनी गर्लफ्रेंड रसिया को फोन कर पूरी घटना बताई। खबर मिलते ही रसिया सब कुछ छोड़कर उसके पास पहुंची। उसने सबसे पहले चाकू निकाला, चुनरी से जख्म बांधा और उसे अस्पताल लेकर गई। इलाज के दौरान वह बॉयफ्रेंड से लिपटकर फूट-फूटकर रोती रही। बाद में रसिया ने आरोप लगाया कि यह हमला उसकी ही दोस्त अमीषा ने करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- बेहद दुःखद - निःशब्द महाराष्ट्र के सतारा में 8 घंटे पहले की पैदा हुई बेटी, स्ट्रेचर पर पत्नी, तिरंगे में लिपटे आर्मी जवान की अंतिम विदाई l वीर सपूत #प्रमोद_जाधव को शत शत नमन!! #Maharashtra1
- जिले के कान्हा नेशनल पार्क के पास मोच स्थित पेट्रोल पंप के सामने खड़ी कार में अचानक लगी आग, बाल बाल बच्चे कर में सवार पर्यटक जिले के कान्हा नेशनल पार्क के पास स्थित मोचा में रविवार को शाम 6:30 बजे पेट्रोल पंप पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पेट्रोल भरवाने आई पर्यटकों की खड़ी कार में अचानक आग लग गई। कार में छत्तीसगढ़ के पर्यटक सवार थे। आग लगते ही कार सवारों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पेट्रोल पंप कर्मचारियों और मौजूद लोगों ने जलती कार को धक्का देकर पेट्रोल पंप परिसर से बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।1
- मंडला में अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त! कलेक्टर सोमेश मिश्रा के नेतृत्व में सड़क किनारे हटाया गया अतिक्रमण ..... मंडला शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के उद्देश्य से कलेक्टर सोमेश मिश्रा के नेतृत्व में जिला प्रशासन का अमला रविवार को सड़कों पर उतरा। अभियान के दौरान शहर के प्रमुख बाजारों, मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण हटवाए गए। इस कार्रवाई का उद्देश्य यातायात को सुचारू बनाना और आम नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करना है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। ....1
- मंडला :- मंडला जिला इकाई द्वारा आज 11 जनवरी को मनाया गया सहकार भारती का स्थापना दिवस आज के कार्यक्रम में सभी सदस्य प्रमुख पदाधिकारी रहे उपस्थित। सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दिया अपना उद्बोधन कार्यकम हुआ रोनित खाना खजाना रेस्टोरेंट में।1
- shita.raptan.crikeat.trphi1
- सिहलवार खोरो/नार में आदिवासी करमा गीत और नृत्य करते हुए अपनी मातृभूमि की सेवा करते हुए परम्परा को जीवित रखते हुए गोंगो कर पहले सैला महोत्सव किया गया इसके बाद फिर पारम्परिक करमा गीत के साथ नृत्य करते हुए सब मातृ पितृ दोनों एक साथ मिलजुल कर प्रकृति वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति करते हैं।1
- 🔴 तहसीलदार को कुचलने की कोशिश: शहडोल में रेत माफिया का दुस्साहस, कार को मारी टक्कर, जान से मारने की धमकी . 📍शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में अवैध रेत खनन रोकने गई प्रशासनिक टीम पर रेत माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया। ब्यौहारी क्षेत्र में बुधवार रात अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर का पीछा कर रहे तहसीलदार शनि द्विवेदी की सरकारी बोलेरो को माफियाओं ने जानबूझकर टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की। इसके बाद सड़क पर रेत फैलाकर उनकी जान को और खतरे में डाल दिया गया। पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। . 🔹 कैसे हुआ हमला . घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खरपा तिराहे के पास की है। तहसीलदार शनि द्विवेदी अपनी टीम के साथ जंगल क्षेत्र से आ रहे रेत से लदे ट्रैक्टर को रोकने पहुंचे थे। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालक ने सरकारी वाहन को टक्कर मारी और भागने लगा। . पीछा किए जाने पर ट्रैक्टर-ट्राली में बैठे एक व्यक्ति ने फावड़े से ट्रॉली का डाला खोल दिया, जिसके बाद हाइड्रोलिक से ट्रॉली उठाकर तेज रफ्तार में सड़क पर रेत गिराते हुए वाहन भगाया गया। जिग-जैग ड्राइविंग और सड़क पर बिखरी रेत के कारण तहसीलदार की गाड़ी किसी भी समय पलट सकती थी। . 🔹 वीडियो में दिखी धमकी . घटना के वीडियो में साफ दिख रहा है कि सायरन बजाती सरकारी बोलेरो ट्रैक्टर का पीछा कर रही है। इसी दौरान ट्रैक्टर मालिक का बेटा बाइक से मौके पर पहुंचा और तहसीलदार से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता नजर आया। . 🔹 दो आरोपियों पर केस दर्ज . तहसीलदार शनि द्विवेदी की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर (MP 18 ZG 4011) से जुड़े मामले में कामता बैस (पिता: जमुना बैस) और अमरदीप बैस उर्फ झब्बू (पिता: कामता बैस), दोनों निवासी ग्राम सरवाही खुर्द, थाना ब्यौहारी, के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। . 🔹 पुलिस की कार्रवाई . ब्यौहारी थाना प्रभारी (प्रशिक्षु डीएसपी) ऋषभ चारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। तहसीलदार पर हमले के बाद पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में शामिल छह अन्य ट्रैक्टर भी जब्त किए हैं। . 🔹 प्रशासन सख्त . प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि सरकारी अधिकारियों पर हमला और अवैध रेत खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। . स्थान: ब्यौहारी, शहडोल 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- बिंझिया से कटरा मार्ग का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, अतिक्रमण को लेकर चेतावनी1