Shuru
Apke Nagar Ki App…
मंडला :- मंडला जिला इकाई द्वारा आज 11 जनवरी को मनाया गया सहकार भारती का स्थापना दिवस आज के कार्यक्रम में सभी सदस्य प्रमुख पदाधिकारी रहे उपस्थित। सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दिया अपना उद्बोधन कार्यकम हुआ रोनित खाना खजाना रेस्टोरेंट में।
AKHILESH SONI
मंडला :- मंडला जिला इकाई द्वारा आज 11 जनवरी को मनाया गया सहकार भारती का स्थापना दिवस आज के कार्यक्रम में सभी सदस्य प्रमुख पदाधिकारी रहे उपस्थित। सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दिया अपना उद्बोधन कार्यकम हुआ रोनित खाना खजाना रेस्टोरेंट में।
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- इंदौर में कांग्रेस की न्याय यात्रा.. भागीरथपुरा में दूषित पानी से 21 लोगों की मौत... सरकार और नगर निगम पर लगाया नाकामी का आरोप..कांग्रेसी उत्तरे सड़कों पर1
- "मैं बैगा आदिवासी हूँ, मुझे डॉक्टर बनना है..." सीधी की अनामिका बैगा डॉक्टर बनना चाहती है, लेकिन गरीबी उसके आड़े आ रही है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में वह सुरक्षाकर्मियों से मिन्नतें करती रही कि "एक बार मिल लेने दीजिए", पर उसे रोक दिया गया। #anamika #SidhiNews #MPNews #drmohanyadav1
- मंडला जिला घुघरी ब्लॉक ग्राम पंचायत सुरेहली की सरपंच रिश्वत जल जीवन मिशन के तहत 10% पानी 10 लाख रुपया का घोटाला1
- सलवार खेरो में आदिवासी करमा गीत गाया गया जो गोंड आदिवासियों का परम्परागत प्राकृतिक धरोहर है1
- 🔴 तहसीलदार को कुचलने की कोशिश: शहडोल में रेत माफिया का दुस्साहस, कार को मारी टक्कर, जान से मारने की धमकी . 📍शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में अवैध रेत खनन रोकने गई प्रशासनिक टीम पर रेत माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया। ब्यौहारी क्षेत्र में बुधवार रात अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर का पीछा कर रहे तहसीलदार शनि द्विवेदी की सरकारी बोलेरो को माफियाओं ने जानबूझकर टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की। इसके बाद सड़क पर रेत फैलाकर उनकी जान को और खतरे में डाल दिया गया। पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। . 🔹 कैसे हुआ हमला . घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खरपा तिराहे के पास की है। तहसीलदार शनि द्विवेदी अपनी टीम के साथ जंगल क्षेत्र से आ रहे रेत से लदे ट्रैक्टर को रोकने पहुंचे थे। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालक ने सरकारी वाहन को टक्कर मारी और भागने लगा। . पीछा किए जाने पर ट्रैक्टर-ट्राली में बैठे एक व्यक्ति ने फावड़े से ट्रॉली का डाला खोल दिया, जिसके बाद हाइड्रोलिक से ट्रॉली उठाकर तेज रफ्तार में सड़क पर रेत गिराते हुए वाहन भगाया गया। जिग-जैग ड्राइविंग और सड़क पर बिखरी रेत के कारण तहसीलदार की गाड़ी किसी भी समय पलट सकती थी। . 🔹 वीडियो में दिखी धमकी . घटना के वीडियो में साफ दिख रहा है कि सायरन बजाती सरकारी बोलेरो ट्रैक्टर का पीछा कर रही है। इसी दौरान ट्रैक्टर मालिक का बेटा बाइक से मौके पर पहुंचा और तहसीलदार से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता नजर आया। . 🔹 दो आरोपियों पर केस दर्ज . तहसीलदार शनि द्विवेदी की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर (MP 18 ZG 4011) से जुड़े मामले में कामता बैस (पिता: जमुना बैस) और अमरदीप बैस उर्फ झब्बू (पिता: कामता बैस), दोनों निवासी ग्राम सरवाही खुर्द, थाना ब्यौहारी, के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। . 🔹 पुलिस की कार्रवाई . ब्यौहारी थाना प्रभारी (प्रशिक्षु डीएसपी) ऋषभ चारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। तहसीलदार पर हमले के बाद पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में शामिल छह अन्य ट्रैक्टर भी जब्त किए हैं। . 🔹 प्रशासन सख्त . प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि सरकारी अधिकारियों पर हमला और अवैध रेत खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। . स्थान: ब्यौहारी, शहडोल 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- *बालाघाट शहर के रिहायसी एरिया जयहिंद टॉकीज छेत्र में संचालित गुरुकृपा सेल्स कारपोरेशन में लगी भीषण आग, लाखो रुपये का सामान जलकर हुआ खाक*1
- जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से निकाली गई इंदिरा ज्योति यात्रा, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहर का किया भ्रमण, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित संबंधित रहे मौजूद जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से रविवार को शाम 4:30 बजे इंदिरा ज्योति यात्रा निकाली गई। यह यात्रा चार वर्षीय इंदिरा ज्योति अभियान के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के कार्यों, विचारों और क्रांतिकारी निर्णयों को जन-जन तक पहुँचाना है। इस अवसर पर अभियान के प्रमुख मार्गदर्शक, लेखक व विचारक भास्कर राव रोकड़े ने बताया कि 12 जुलाई 2024 को संविधान हत्या दिवस घोषित किए जाने के बाद इंदिरा गांधी के विरुद्ध दुष्प्रचार के विरोध में यह अभियान प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2026 से छिंदवाड़ा से शुरू हुई इंदिरा ज्योति यात्रा महाकौशल अंचल के विभिन्न जिलों से होते हुए आज मंडला पहुँची है। यात्रा के माध्यम से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंडला में विधायक नारायण पट्टा की अध्यक्षता में जिला आयोजन समिति गठित की गई है। इंदिरा ज्योति अभियान का लक्ष्य हर घर, हर द्वार तक इंदिरा गांधी के विचारों को पहुँचाते हुए सम्यक विकास और नवक्रांति का संदेश देना है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर अशोक मर्सकोले के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीएवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे1
- चैनल आज तक24×7 कटनी से संवाददाता मुकेश कुमार यादव की कलम से लोकेशन जिला कटनी शासकीय उच्चतर मूल्य मर्यादित प्रियदर्शनी सहकारिता समिति बिजरावगढ़ केंद्र बरही प्रभारी कपिल करेला केंद्र प्रभारी(m.k) के द्वारा खुलेआम किसानों को लूट रहे हैं सरकारी मानक रिकॉर्ड में 40 किलोग्राम बोरियों में पैकिंग करने का आदेश है जिसमें प्रभारी के द्वारा 41 किलो 500 ग्राम की भर्ती कराई जा रही है जिसमें भी किसानों को 39 किलो ग्राम की ही रसीद दी जाती है जिन किसानों की स्लॉट की डेट खत्म होने को है पर उनके वजह व्यापारियों की हजारों क्विंटल धान मोटी रकम लेकर वेयरहाउस गोदाम में शिफ्ट किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर किसानों के बोलने पर उनसे अभद्रता से बात कर मारपीट किया जा रहा है जबकि देश का ही अन्नदाता है किसान देश की अर्थव्यवस्था इन्हीं किसानों से चलती है फिर भी किसानों को ही चारों तरफ से घसीटा जा रहा है और भ्रष्टाचारीयों का ही बोलबाला है फिर भी इनके खिलाफकोई भी विभागीय कार्यवाही नहीं हो रही और यह लोग करोड़ों रुपए का हेरा फेरी कर अपने निजी प्रॉपर्टी बना रहे हैं किसान यूनिटी यूनियन की भी कोई सुनने वाला नहीं आपको दिखा रहे हैं आंखों देखा हाल सभी क्षेत्र वासियों और किसानों के साथ किसानों को न्याय मिले यही है प्रशासन से सवाल ना चले भ्रष्टाचारियों का राज2
- बिसनपुरा के अतिक्रमण हटाओ गौ माता राज्य माता को बचावो पटवारी हल्का 22 जय गौमाता राज्य माता4