सरगुजा महाराज आदित्येश्वर शरण सिंह देव (आदि बाबा), जो छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव के वारिस हैं, जशपुर जिले के दौरे पर रहे। कोतबा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इसके बाद उनका काफिला कांसाबेल स्थित शर्मा निवास पहुँचा, जहाँ स्थानीय कांग्रेस नेता, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और जिलेभर से पहुंचे कांग्रेसियों ने उनका स्वागत-सत्कार किया। शर्मा निवास में आदि बाबा ने नाश्ता ग्रहण कर कार्यकर्ताओं से विभिन्न राजनीतिक व जनहित के मुद्दों पर चर्चा की और शर्मा परिवार सहित उपस्थित लोगों से भेंट-मुलाकात की। जशपुर टाइम्स से विशेष बातचीत में आदि बाबा ने धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों का 100% धान खरीदी करने में टालमटोल कर रही है, लेकिन कांग्रेस किसानों के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ती रहेगी। इसके पश्चात वे अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हुए और बगीचा विधानसभा क्षेत्र के कुतमा पंचायत में आयोजित युवा कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। 📍 स्थान : कोतबा | कांसाबेल | बगीचा (जशपुर) 📰 रिपोर्ट : Jashpur Times 👉 चैनल को Like | Share | Subscribe करें Jashpur Times – सच सब तक #AadiBaba #AdityeshwarSinghDeo #JashpurNews #SurgujaMaharaj #DhanKharidi #ChhattisgarhPolitics #YouthCongress #JashpurTimes
सरगुजा महाराज आदित्येश्वर शरण सिंह देव (आदि बाबा), जो छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव के वारिस हैं, जशपुर जिले के दौरे पर रहे। कोतबा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इसके बाद उनका काफिला कांसाबेल स्थित शर्मा निवास पहुँचा, जहाँ स्थानीय कांग्रेस नेता, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और जिलेभर से पहुंचे कांग्रेसियों ने उनका स्वागत-सत्कार किया। शर्मा निवास में आदि बाबा ने नाश्ता ग्रहण कर कार्यकर्ताओं से विभिन्न राजनीतिक व जनहित के मुद्दों पर चर्चा की और शर्मा परिवार सहित उपस्थित लोगों से भेंट-मुलाकात की। जशपुर टाइम्स से विशेष बातचीत में आदि बाबा ने धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों का 100% धान खरीदी करने में टालमटोल कर रही है, लेकिन कांग्रेस किसानों के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ती रहेगी। इसके पश्चात वे अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हुए और बगीचा विधानसभा क्षेत्र के कुतमा पंचायत में आयोजित युवा कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। 📍 स्थान : कोतबा | कांसाबेल | बगीचा (जशपुर) 📰 रिपोर्ट : Jashpur Times 👉 चैनल को Like | Share | Subscribe करें Jashpur Times – सच सब तक #AadiBaba #AdityeshwarSinghDeo #JashpurNews #SurgujaMaharaj #DhanKharidi #ChhattisgarhPolitics #YouthCongress #JashpurTimes
- कांसाबेल में ड्राइवर महासंघ का सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान पुलिस भी कर रही सहयोग1
- धान के वजन में मिली गड़बड़ी, कलेक्टर के निर्देश पर प्रभारी पर गिरी गाज.. छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। इसी कड़ी में अंबिकापुर के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गेरसा में बड़ी कार्रवाई की गई है। निरीक्षण में खुली पोल बीते 07 जनवरी को कलेक्टर अजीत वसंत ने गेरसा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया था। जांच के दौरान विपणन संघ के नए बोरों में भरे धान के वजन में भारी अंतर पाया गया। मानक वजन के विपरीत एक बोरे में मात्र 35.600 किलोग्राम धान ही भरा मिला, जो निर्धारित नियमों का स्पष्ट उल्लंघन था। तत्काल कार्रवाई और नई नियुक्ति फड़ प्रभारी की इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर ने उन्हें तत्काल पद से हटाने के निर्देश दिए। आदेश का पालन करते हुए समिति ने सुमित गुप्ता को धान खरीदी कार्य से पृथक कर दिया है। उनके स्थान पर समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर देव चरण सिंह को नया धान खरीदी प्रभारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर की चेतावनी1
- छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए प्रस्तावित बजट को लेकर शीघ्र ही मंत्री स्तरीय बैठक आयोजित की जानी है, जिसमें आगामी बजट की रूपरेखा के साथ-साथ पिछले एक वर्ष की समीक्षा और आने वाले समय की कार्ययोजना तय की जाएगी। शुक्रवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार इसी बैठक को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने अपनी प्रमुख मांगों को बजट में शामिल किए जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ (पंजीयन क्रमांक 409) के पदाधिकारियों ने जशपुर के अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संघ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों को बजट में समुचित स्थान देने की मांग की। इस अवसर पर जशपुर परियोजना अध्यक्ष अंजना टोप्पो, जिला संरक्षक यशोमती बाई, आशा भगत एवं सरिता तिर्की उपस्थित रहीं। संघ पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि प्रस्तावित बजट में उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।1
- सरगुजा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां महज दो माह के मासूम बच्चे को फर्जी गोदनामा बनाकर ठगीपूर्वक ले जाने का आरोप लगा है। यह मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता बसंती देवी, पति विजय सिंह, का आरोप है कि गौतम अग्रवाल, पिता अशोक अग्रवाल, उम्र लगभग 38 वर्ष, द्वारा धोखाधड़ी करते हुए फर्जी तरीके से गोदनामा तैयार कराया गया। आरोप है कि स्टाम्प पेपर पर गलत जानकारी देकर बसंती देवी से दस्तखत करवा लिए गए, जिसके बाद उनका दो माह का बच्चा उनसे अलग कर लिया गया। पीड़िता बसंती देवी का कहना है कि वह आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर है और आरोपी ने इसी का फायदा उठाया। उन्हें यह विश्वास दिलाया गया कि कागजी प्रक्रिया केवल सहायता से संबंधित है, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनके बच्चे को गोद लेने के नाम पर दस्तावेज तैयार कर लिए गए हैं। इस घटना के बाद से पीड़िता अपने मासूम बच्चे को वापस पाने के लिए थाना, प्रशासन और अन्य शासकीय कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है। बावजूद इसके अब तक उसे कोई ठोस राहत नहीं मिल पाई है। पीड़िता ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाते हुए मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और उसका बच्चा उसे सुरक्षित वापस दिलाया जाए। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि नाबालिग बच्चों की सुरक्षा और गोद लेने की प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं को भी उजागर करता है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर प्रकरण को कितनी गंभीरता से लेता है और पीड़िता को कब तक न्याय मिल पाता है। रिपोर्ट: देवेंद्र मरकाम MD न्यूज़, ब्यूरो चीफ सरगुजा (छत्तीसगढ़) मो. 78790095982
- चैनपुर के छीछवानी गांव में एक ऐसी घटना घटी है, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया है!1
- शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 70910778981
- बलरामपुर तहसील में अवैध वसूली का सनसनीखेज मामला, पत्रकार भी बना शिकार बलरामपुर तहसील से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ सरकारी कार्यालय में खुलेआम अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगा है। नियमों के अनुसार जिस कार्य की सरकारी फीस मात्र ₹10 निर्धारित है, उसी कार्य के लिए ₹500 तक की मांग किए जाने की बात सामने आई है। इस मामले की खास बात यह है कि शिकायतकर्ता कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि खुद एक पत्रकार हैं, जिन्हें क्षेत्र के लोग अच्छी तरह से जानते और पहचानते हैं। पत्रकार द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, उनसे काम के बदले ₹500 की मांग की गई, जिसमें से उनके पास ₹200 थे और शेष ₹300 की व्यवस्था करने का दबाव बनाया गया।2
- जशपुर पुलिस का बड़ा खुलासा आईफोन के लालच में रिश्तों से गद्दारी!भतीजी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर की 51 लाख से अधिक की चोरी —अब तक 5आरोपी गिरफ्तार, कार, सोना, नकदी और मोबाइल बरामद1