*गंगरार थाना पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बडी कार्यवाही।* *कंटेनर में स्प्रिंग के कार्टुनो की आड में अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति गिरफतार।* *विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब के कुल 243 कार्टुन व तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर जब्त।* चित्तौड़गढ़, 27 नवम्बर। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ गंगरार थाना पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए एक कंटेनर से स्प्रिंग के कार्टुनो की आड में छुपाकर परिवहन किये जा रही विभिन्न ब्राडं की अवैध शराब के कुल 243 कार्टुन जब्त कर कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन में थानाधिकारी गंगरार लक्ष्मणलाल डांगी पु.नि. व पुलिस जाप्ता एएसआई शिवलाल, हैड कानि. प्रमोद कुमार, कानि. रोहिताश, गणपत, हरभान सिंह, मनोज कुमार व भेरूलाल द्वारा हाईवे रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दोरान एक संदिग्ध कंटेनर को रूकवाया जाकर नियमानुसार कन्टेनर की तलाशी ली गई तो कन्टेनर में स्प्रिग के कार्टुनो की आड में छुपाये हुए अवैध शराब के कार्टुन मिले। कार्टुनो की गिनती की गई तो कुल 243 अलग अलग ब्रांड की शराब की बोतले व पव्वे भरे हुए पाये गये जिन्हे जब्त कर कंटेनर चालक डीग भरतपुर जिले के गोपालगढ थाने के जोत रूहल्ला निवासी 20 वर्षीय हलीम खा पुत्र जमशेद खां मेव को गिरफ्तार किया गया एवं अवैध शराब में परिवहन में उपयोग किये जा रहे कंटेनर को जब्त किया जाकर अवैध शराब खरीद फरोख्त व परिवहन के संबध में अनुसधान किया जा रहा है।
*गंगरार थाना पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बडी कार्यवाही।* *कंटेनर में स्प्रिंग के कार्टुनो की आड में अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति गिरफतार।* *विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब के कुल 243 कार्टुन व तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर जब्त।* चित्तौड़गढ़, 27 नवम्बर। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ गंगरार थाना पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए एक कंटेनर से स्प्रिंग के कार्टुनो की आड में छुपाकर परिवहन किये जा रही विभिन्न ब्राडं की अवैध शराब के कुल 243 कार्टुन जब्त कर कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन में थानाधिकारी गंगरार लक्ष्मणलाल डांगी पु.नि. व पुलिस
जाप्ता एएसआई शिवलाल, हैड कानि. प्रमोद कुमार, कानि. रोहिताश, गणपत, हरभान सिंह, मनोज कुमार व भेरूलाल द्वारा हाईवे रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दोरान एक संदिग्ध कंटेनर को रूकवाया जाकर नियमानुसार कन्टेनर की तलाशी ली गई तो कन्टेनर में स्प्रिग के कार्टुनो की आड में छुपाये हुए अवैध शराब के कार्टुन मिले। कार्टुनो की गिनती की गई तो कुल 243 अलग अलग ब्रांड की शराब की बोतले व पव्वे भरे हुए पाये गये जिन्हे जब्त कर कंटेनर चालक डीग भरतपुर जिले के गोपालगढ थाने के जोत रूहल्ला निवासी 20 वर्षीय हलीम खा पुत्र जमशेद खां मेव को गिरफ्तार किया गया एवं अवैध शराब में परिवहन में उपयोग किये जा रहे कंटेनर को जब्त किया जाकर अवैध शराब खरीद फरोख्त व परिवहन के संबध में अनुसधान किया जा रहा है।
- "भारत का संविधान भारत की आत्मा" सॅविधान दिवस पर किया अनकों बहुजन प्रतिभाओं का सम्मान । सॅविधान दिवस,26 नवम्बर को राष्ट्रीय पर्व घोषित की मांग की,रहे इस दिन राष्ट्रीय अवकाश। सॅविधान दिवस पर जिले भर में अनेकों जगहों पर हूऐ पहली बार जागरूकता कार्यक्रम, किया बाबासाहेब अम्बेडकर को नमन। चितौड़गढ़ 27 नवम्बर, संविधान पार्क चितौड़गढ़ में 75 वे संविधान दिवस पर , संविधान भारत की आत्मा" विषय पर विचार गोष्ठी के आयोजन में मुख्य अतिथि राजस्व अपील आधिकारी सुरेश खटीक ने भारतीय संविधान दिवस की हीरक जयंती पर सभी को बधाई देते हुए संवैधानिक प्रावधानों पर मार्गदर्शन किया। कार्य संयोजक निर्मल देसाई ने इस कार्यक्रम के लिऐ बहूत महनत करते हूऐ, अनकों लोगों को संविधान की प्रतियां भेंट की। उल्लेखनीय लगातार जागरूकता लाने पर उन्हे बामसेफ पदाधिकारीगण तथा भारतीय दलित साहित्य अकादमी की ओर से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के सूत्रधार बाबु लाल जीनवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम के अध्यक्ष रमेश चंद्र बलाई ने संविधान दिवस पर सभी को शुभकामनाऐ दी। अति विशिष्ट अतिथि एस सी/एस टी रेलवे एम्पलोई संघ के अध्यक्ष एस आर गढ़वाल ने बहूजन वर्ग मे जागृती लाने तथा बाबासाहेब के योगदान को धन्य बताया । विशिष्ट अतिथि रमेश जाटव, ने संविधान का सदेव सम्मान करने तथा अपने हक अधिकारों को समझते हूऐ बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चलने का आहवान किया। अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश खोईवाल, सी डब्ल्यू सी सदस्य नीता लोट, संस्थापक अम्बेडकर विचार मंच छगन लाल चावला, अम्बा लाल सेरशिया ने विचार व्यक्त किए। इस दोरान भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिलाध्यक्ष एव स्वतंत्र लेखक मदन सालवी ओजस्वी ने बताया कि भारत मे सॅविधान से बढ कर ओर कोई विधान नही है, सारे सॅसार मे अनोखा जीवन मे सुख शांति समृध्दि प्रदान करता भारत का सॅविधान ,,बाबासाहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के त्याग , बलिदान के फल स्वरूप आज भारत मे असमानता अन्याय नफरत भेद-भाव समाप्त हो रहा है, यदि कोई भगवान है ,मानवता को जीवित करने वाला तो वो हे बाबासाहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर । ओजस्वी तथा अन्य प्रतिभाओ को सॅविधान की प्रति आदि भेंट कर सम्मान किया। समाज सेवा के लिए अखिल भारतीय वाल्मिकी महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश लोट, पूर्व पार्षद दिलीप बेनीवाल, तथा परिवार को शिक्षित करने, आगे बढाने पर राजेश कंडारा, सामाजिक न्याय के लिए अखिल भारतीय बैरवा समाज जिलाध्यक्ष रामेश्वर बैरवा, सेवानिवृत मोहन लाल आमेरिया, गणेश जाटोलिया, भूरा लाल सालवी, व अजाक जिलाध्यक्ष हंसराज सालवी, रक्त दान के लिए सोहन लाल नायक, मनोज बैरवा, अम्बेडकर दर्शन के लिए जगदीश सोलंकी,चन्द्र प्रकाश वर्मा, शंकर लाल भांबी, लक्ष्मी नारायण जोगपाल, महेश मेघवाल ,पहलवान सालवी तथा मत्युभोज एवं बाल विवाह के विरुद्ध अभियान के लिए कौशल किशोर बिलवाल का सम्मान किया गया। विचार गोष्ठी में ए ई एन हीरा लाल आर्य,सत्य नारायण चावला, मेवा लाल खोईवाल, सुरेश सालवी, किशन सालवी, प्रधान मीणा, जानकी लाल रैगर, एडवोकेट मुरलीधर घारू, मीणा समाज विकास संस्थान से चमन मीणा, भारतीय दलित साहित्य अकादमी जिला प्रवक्ता पार्वती सालवी, तथा दिनेश सालवी, रवि कांत, अम्बेडकर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष,नरेन्द्र लोट, गोपेश कोदली, सॅतोष ओजस्वी, अजाक महामंत्री अनिल बारेसा, सुसननाह सालवी, बहन महेरा, बहन गढवाल, कृषि वैज्ञानिक रतन खटीक, मोहन मेघवाल, राधेश्याम जटिया ने अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी में अम्बा लाल जीनगर, खेमराज जी मीणा, भंवर रावत,राजेन्द्र जीनगर, अजय रजक, गोपाल रैगर, बी एल मीणा, परमेश्वरी देवी, चेतन बैरवा, रतन लोट,जगदीश सालवी, रतन सालवी,श्याम लाल रैगर, गणेश रजक, मथुरा लाल सालवी,गिरिधारी लाल रैगर, रविन्द्र बैरवा,किशन लाल जटिया, सुभाष घारू, शिव कोदली, एडवोकेट किरण मीणा,राजेश महावर, ,प्यारे लाल रैगर, घीसू लाल, नारायण जटिया, सत्य नारायण जटिया, पुरन मीणा, विनोद कुमार खटीक,श्याम लाल मीणा, नारायण भील, चिराग सालवी, लादू लाल सालवी, श्याम लाल जटिया, सुरेश जटिया, सत्य नारायण, अशोक ओलेडिया, रामपाल रैगर , कैलाश बौद्ध, कैलाश सालवी, शम्भू मेघवाल,राधेश्याम जटिया भटवाड़ा , बडी संख्या में जागरूक युवा, पुरूष, महिलाऐं उपस्थित हो जागरूक हूऐ। सभी ने सॅविधान दिवस पर एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाऐ दी।अनेक गणमान्य जन ने सॅविधान पार्क का अवलोकन किया। और चितोडगढ मे संविधान पार्क की स्थापना पर प्रश्ननता व्यक्त की। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम मे दूर दूर से गणमान्य जन उपस्थित हूऐ। संचालन सत्यनारायण बारेठ ने किया , आभार गणेश रजक ने ज्ञापित किया। मदन सालवी ओजस्वी स्वतंत्र लेखक जिलाध्यक्ष भारतीय दलित साहित्य अकादमी चितोडगढ राजस्थान 95888-32673 27-11-20244
- *गंगरार थाना पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बडी कार्यवाही।* *कंटेनर में स्प्रिंग के कार्टुनो की आड में अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति गिरफतार।* *विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब के कुल 243 कार्टुन व तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर जब्त।* चित्तौड़गढ़, 27 नवम्बर। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ गंगरार थाना पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए एक कंटेनर से स्प्रिंग के कार्टुनो की आड में छुपाकर परिवहन किये जा रही विभिन्न ब्राडं की अवैध शराब के कुल 243 कार्टुन जब्त कर कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन में थानाधिकारी गंगरार लक्ष्मणलाल डांगी पु.नि. व पुलिस जाप्ता एएसआई शिवलाल, हैड कानि. प्रमोद कुमार, कानि. रोहिताश, गणपत, हरभान सिंह, मनोज कुमार व भेरूलाल द्वारा हाईवे रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दोरान एक संदिग्ध कंटेनर को रूकवाया जाकर नियमानुसार कन्टेनर की तलाशी ली गई तो कन्टेनर में स्प्रिग के कार्टुनो की आड में छुपाये हुए अवैध शराब के कार्टुन मिले। कार्टुनो की गिनती की गई तो कुल 243 अलग अलग ब्रांड की शराब की बोतले व पव्वे भरे हुए पाये गये जिन्हे जब्त कर कंटेनर चालक डीग भरतपुर जिले के गोपालगढ थाने के जोत रूहल्ला निवासी 20 वर्षीय हलीम खा पुत्र जमशेद खां मेव को गिरफ्तार किया गया एवं अवैध शराब में परिवहन में उपयोग किये जा रहे कंटेनर को जब्त किया जाकर अवैध शराब खरीद फरोख्त व परिवहन के संबध में अनुसधान किया जा रहा है।2
- चित्तौड़गढ़ का महल || vlog || chittodagh Ke mahal vlog1
- मेवाड़ के महाराणा विश्वराज सिंह जी मेवाड़ का रक्त से किया गया राजतिलक 🙏 Chittaurgarh, Mewad 📍1
- चित्तौड़गढ़ के फतह प्रकाश महल में 493 साल बाद हुआ मेवाड़ राजवंश का ख़ून की रश्म से राज्यविषेक1
- शिरोमणि राजस्थान रावत राजपूत महासभा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी मेवाड़ महाराणा के राजतिलक पर पधारे।1
- Alirajpur to Ajmer day3 left journey1