Shuru
Apke Nagar Ki App…
गया, 22जनवरी 2026बोधगया काल चक्र मैदानं मे तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव के अवसर पर जिला पदाधिकारी गया के द्वारा सम्बोधित किया गया l
त्रिलोकी नाथ
गया, 22जनवरी 2026बोधगया काल चक्र मैदानं मे तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव के अवसर पर जिला पदाधिकारी गया के द्वारा सम्बोधित किया गया l
More news from Bihar and nearby areas
- अनुमंडल स्तरीय निराला बाल सरस्वती पुस्तकालय टिकारी का 46 वाॅ स्थापना दिवस समारोह रिकाबगंज में सोलास सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित अरविंद कुमार वर्मा, सदस्य जिला 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति,गया तथा ममता चौरसिया,वार्ड पार्षद, नगर परिषद टिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए अपने उद्गार भाषण में कहा कि यह पुस्तकालय विगत छेयालिस वर्षों से शिछा का दीप जलाते आया है,यह एतिहासिक नगरी टिकारी के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर है जहां पर स्तरीय साहित्य सामाग्री की उपलब्ध ता है।उन्होने युवा वर्ग से पुस्तकालय से जुडने की अपील की।अपने अधयछीय भाषण में पुस्तकालय अध्यक्ष जे.के.निराला ने कहा कि आज की कम्प्यूटर आधारित शिछा मात्र अछर ग्यान दे सकती है नैतिक ग्यान के लिए समाज में पुस्तकालय का स्थान जीवन्त होना आवश्यक है।युवा वर्ग पुसतको का अध्ययन कर स्तरीय ग्यान प्राप्त कर सकता है। आज के कार्यक्रम में कुमारी माधुरी,रामजी प्रसाद, व्यास जी उर्फ रामजी अकेला,मो. जफर बारी अंसारी उर्फ छोटु मियां,मिथलेश कुमार नंदवंशी, मनोज कुमार ठाकुर, अशोक कुमार, पवन कुमार, ठाकुर सुधीर, वीरेंद्र अवस्थी, आनन्द कुमार, राजु ठाकुर, श्याम सुंदर शर्मा मुखर्जी, मानवी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर आयोजित मेधा प्रतियोगिता परीछा में प्रथम स्थान पाने वाली सपना कुमारी,खुशी कुमारी,ज्योति कुमारी,पुजा कुमारी, शिवानी कुमारी सभी कन्या मध्य विद्यालय की छात्रा को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जयकिशोर कुमार निराला ने कहा कि यह संस्थान गरीब छात्रों के लिए विशेष छात्रवृति योजना का संचालन करने का प्रस्ताव आज की सभा में पारित करता है,जिससे मेधावी गरीब छात्रों को उच्च शिछा प्राप्ती में मदद मिलेगी।1
- गयाजी जिले के गुरुआ प्रखंड अंतर्गत चिलोर पंचायत के झरहा मटुआ में श्रीरामकृष्ण मठ द्वारा एक विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 1 फरवरी को मठ का उद्घाटन होगा, जिसके बाद 2 फरवरी से श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। यह कथा 8 फरवरी को संपन्न होगी। श्रीमद् भागवत कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। व्यास पीठ पर राजकोट स्थित श्रीरामकृष्णा आश्रम के श्री स्वामी गुणेशानंद जी महाराज विराजमान होंगे। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उपस्थित रहने और प्रसाद ग्रहण करने की उम्मीद है। कार्यक्रम के दौरान दूर-दूर से संत-महात्मा उपस्थित रहेंगे। साथ ही, प्रतिदिन भंडारे का भी आयोजन किया गया है। 1 फरवरी को होने वाले मठ के उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। आयोजन समिति के अनुसार, 2 फरवरी से शुरू होने वाली श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा में क्षेत्र के भक्तों को महात्माओं और साधु-संतों से आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा।1
- हमारे गई के मुखिया पंचायत सचिव का ध्यान उसपे नहीं है सिर्फ घुस खाने को बोल दो तो सबसे आगे रहेंगे2
- सबसे बड़े गायक कन्हैया जी का जादू1
- Post by Sahodar Mandal1
- गया जिले में सरकार ने आम लोगों तक महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए ' सबका सामान जीवन आसान ' कार्यक्रम शुरू किया है।इसके तहत प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को सभी विभागों में जनता दरबार आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।इसी क्रम में आमस प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार आयोजित किया गया। आमस प्रखंड कार्यालय में बीडीओ नीरज कुमार राय ने जनता दरबार लगाया।यहां वृद्धा पेंशन से संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे। जिन्हें बीडीओ ने उन्हें उचित परामर्श दिया। अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी अरशद मदनी ने जमाबंदी,परिमार्जन सहित अन्य भूमि से जुड़ी मामलों की सुनवाई की।उन्होंने ने जन सुनवाई में आए लोगों को सही जानकारी दी और उसकी समस्याओं का समाधान किया।वहीं अंचल में शिकायत लेकर पहुंच रैयत उपेंद्र यादव ने कहां शिविर लगाकर सिर्फ पेपर जमा किया जाता है।उसका निष्पादन नहीं किया जाता है। आमस में चिकित्सा प्रभारी की ओर से कोई शिविर का आयोजन नहीं किया गया था। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सौरव कुमार ने बताया कि कुछ किसान सरकारी योजनाओं व फॉर्मर ID से संबंधित जानकारी लेने आए थे जिन्हें जानकारी दी गई है। लोगों ने बताया कि प्रचार प्रसार के अभाव में कई लोग अपनी समस्याएं होने के बाबजूद जनता दरबार तक नहीं पहुंच सकें। वहीं बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि सोमवार की शिविर में ग्रामीण विकाश विभाग में चार व अंचल में 43 आवेदन प्राप्त हुए हैं।जिसे निष्पादन को लेकर जरूरी कागजात लिया गया है।अगला शिविर शुक्रवार को लगाया जाएगा।1
- Post by SATRANGI JEHANABADI LOCAL PUBLIC NEWS JOURANIST SHURU MEDIYA AGENT BIHAR FOLLOW AND SUBSACRIBE MY NEWS THANK YOU SO MUCH1
- गया, 22जनवरी 2026बोधगया काल चक्र मैदानं मे तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव के अवसर पर जिला पदाधिकारी गया के द्वारा सम्बोधित किया गया l1