सामूहिक श्रमदान करके दुधी नदी पर अन्हाई के पास 500 बोरियों का विशाल बोरी बंधान बनाया बनखेड़ी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् की नवांकुर संस्था सरस्वती ग्रामोदय शिक्षा विकास समिति गोबिंद नगर ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश के ग्राम विकास पखवाड़ा अंतर्गत सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वाबलंबन एवं स्वदेशी, शिक्षा एवं संस्कार, नशामुक्त समाज,गौ संरक्षण,के विषयों को लेकर सेक्टर सहित विकास खंड के विभिन्न ग्रामों में गतिविधियां आयोजित करती रहती है।इसी क्रम में सामूहिक श्रमदान के माध्यम से ग्राम अन्हाई के पास दुधी नदी पर जल संचयन को लेकर बोरी बंधान का निर्माण किया गया। ओमकार सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में संपन्न इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था सरस्वती ग्रामोदय शिक्षा विकास समिति गोबिंद नगर व भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोबिंद नगर व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अन्हाई की सहभागिता रही।इस अवसर पर अन्हाई से सरपंच प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा,गब्बर कुशवाहा सुरेश विश्वकर्मा,रिषभ कुशवाहा मोहित पटैल संतोष पटैल, तीरथ पटैल, वलवान पटैल, टीकाराम बडकुर मदन कुशवाहा, विनोद पटैल महेंद्र सिंह राजपूत, परामर्शदाता मकरन सिंह कुशवाहा, गोबिंद पटैल, ज्योति ,श्री मंत पटैल, प्रस्फुटन समितियों के सदस्य,सी एम सी एल डी पी के विद्यार्थी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
सामूहिक श्रमदान करके दुधी नदी पर अन्हाई के पास 500 बोरियों का विशाल बोरी बंधान बनाया बनखेड़ी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् की नवांकुर संस्था सरस्वती ग्रामोदय शिक्षा विकास समिति गोबिंद नगर ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश के ग्राम विकास पखवाड़ा अंतर्गत सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वाबलंबन एवं स्वदेशी, शिक्षा एवं संस्कार, नशामुक्त समाज,गौ संरक्षण,के विषयों को लेकर सेक्टर सहित विकास खंड के विभिन्न ग्रामों में गतिविधियां आयोजित करती रहती है।इसी क्रम में सामूहिक श्रमदान के माध्यम से ग्राम अन्हाई के पास दुधी नदी पर जल संचयन को लेकर बोरी बंधान का निर्माण किया गया। ओमकार सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में संपन्न इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था सरस्वती ग्रामोदय शिक्षा विकास समिति गोबिंद नगर व भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोबिंद नगर व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अन्हाई की सहभागिता रही।इस अवसर पर अन्हाई से सरपंच प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा,गब्बर कुशवाहा सुरेश विश्वकर्मा,रिषभ कुशवाहा मोहित पटैल संतोष पटैल, तीरथ पटैल, वलवान पटैल, टीकाराम बडकुर मदन कुशवाहा, विनोद पटैल महेंद्र सिंह राजपूत, परामर्शदाता मकरन सिंह कुशवाहा, गोबिंद पटैल, ज्योति ,श्री मंत पटैल, प्रस्फुटन समितियों के सदस्य,सी एम सी एल डी पी के विद्यार्थी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
- doston yah Jo baat mein bata raha hun bahut sahi1
- नरसिंहपुर - शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी के सर्टिफिकेट विवाद पर बोले शंकराचार्य सदानंद सरस्वती जी महाराज कहा,प्रमाण की आवश्यकता नही1
- 108 जननी एम्बुलेंस' से सागौन की तस्करी, 6 तस्कर दबोचे गए गोटेगांव | नरसिंहपुर वन विभाग ने आधी रात को एक फिल्मी अंदाज में कार्रवाई करते हुए 108 जननी एम्बुलेंस के जरिए की जा रही सागौन की बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया है। तस्करों ने वन विभाग की टीम को चकमा देने के लिए मरीजों को लाने-ले जाने वाले आपातकालीन वाहन का इस्तेमाल किया, लेकिन मुस्तैद टीम ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया। 1
- गणतंत्र दिवस को लेकर हुई फाइनल रिहर्सल कलेक्टर एसपी हुए शामिल1
- उप तहसील बोरदेही के ग्राम मालेगाव के प्राथमिक स्कूल के दो माह से हैंडपंप बंद होने के कारण बच्चों के पलकों में नारजगी ग्राम पंचायत के द्वारा जल संसाधन विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई हेड पंप में सुधार नहीं किया गया जिससे बच्चे दुर से पानी लाने को मजबूर है4
- छिंदवाड़ा छिन्दवाड़ा जिले के परासिया विधान सभा क्षेत्र के चान्दामेटा पंकज स्टेडियम में न्यू ब्लैक डायमंड ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ 1 फरवरी से होगा प्रत्येक वर्ष पंकज स्टेडियम चांदामेटा जिला छिंदवाड़ा तहसील परासिया मध्यप्रदेश का यहा फुटबाल टूर्नामेंट क्षेत्र का मुख्य टूर्नामेंट में शामिल है । आयोजन समिति अध्यक्ष - परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक ने टूर्नामेंट के संबंध में मुख्य जानकारियां दी ।1
- आज पचमढ़ी रोड स्थित संकल्प क्लासेज में पूर्व सैनिकों, समाजसेवियों एवं विद्यार्थियों ने जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सड़क दुर्घटना में शहीद जवानों को आज शनिवार को शाम 6:30 बजे श्रृद्धांजलि दी। विदित है कि दो दिन पूर्व जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना का वाहन खाई में गिर गया था. इस हादसे में 10 जवान शहीद हुए थे जबकि अन्य जवान घायल हो गए थे. यह दुर्घटना जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में हुई थी जहां पर सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया था. डोडा जिले के भद्रवाह-चांबा के करीब खानी टॉप इलाके में यह दुर्घटना हुई दुर्घटना में सेना का बुलेट प्रूफ वाहन कुल 17 जवानों को लेकर के ऊंचाई वाले पोस्ट की तरफ जा रहा था. तभी ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में पलट गई. सेना और दुर्घटना के तत्काल बाद सेना तथा स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू कर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया तथा घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके उन्हें उधमपुर सैन्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। शहीद जवान आतंकवादी अभियान विरोधी दल राष्ट्रीय रायफल्स की चौथी बटालियन के थे। श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केशर सिंह चौधरी, बलराम पाटर, साहब सिंह कहार,चरण सिंह रघुवंशी, हीरालाल अहिरवार,उमेश साहू,तुलसीराम अहिरवार, से.नि. शिक्षक एम.एल. नायक एवं विनोद कुमार शर्मा , गिरधर आडवाणी, सहित संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थी शामिल हुए।1
- नरसिंहपुर - श्री मुक्तानन्द संस्कृत पाठशाला के कायाकल्प का संकल्प: कैबिनेट मंत्री बोले 'मुख्यमंत्री नहीं होने देंगे राशि की कमी1
- रायसेन की vip कॉलोनी में रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी के घर पर हुई चोरी1