पूर्व सैनिकों विद्यार्थियों एवं समाजसेवियों ने दी जम्मू कश्मीर में सड़क दुर्घटना आज पचमढ़ी रोड स्थित संकल्प क्लासेज में पूर्व सैनिकों, समाजसेवियों एवं विद्यार्थियों ने जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सड़क दुर्घटना में शहीद जवानों को आज शनिवार को शाम 6:30 बजे श्रृद्धांजलि दी। विदित है कि दो दिन पूर्व जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना का वाहन खाई में गिर गया था. इस हादसे में 10 जवान शहीद हुए थे जबकि अन्य जवान घायल हो गए थे. यह दुर्घटना जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में हुई थी जहां पर सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया था. डोडा जिले के भद्रवाह-चांबा के करीब खानी टॉप इलाके में यह दुर्घटना हुई दुर्घटना में सेना का बुलेट प्रूफ वाहन कुल 17 जवानों को लेकर के ऊंचाई वाले पोस्ट की तरफ जा रहा था. तभी ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में पलट गई. सेना और दुर्घटना के तत्काल बाद सेना तथा स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू कर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया तथा घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके उन्हें उधमपुर सैन्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। शहीद जवान आतंकवादी अभियान विरोधी दल राष्ट्रीय रायफल्स की चौथी बटालियन के थे। श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केशर सिंह चौधरी, बलराम पाटर, साहब सिंह कहार,चरण सिंह रघुवंशी, हीरालाल अहिरवार,उमेश साहू,तुलसीराम अहिरवार, से.नि. शिक्षक एम.एल. नायक एवं विनोद कुमार शर्मा , गिरधर आडवाणी, सहित संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थी शामिल हुए।
पूर्व सैनिकों विद्यार्थियों एवं समाजसेवियों ने दी जम्मू कश्मीर में सड़क दुर्घटना आज पचमढ़ी रोड स्थित संकल्प क्लासेज में पूर्व सैनिकों, समाजसेवियों एवं विद्यार्थियों ने जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सड़क दुर्घटना में शहीद जवानों को आज शनिवार को शाम 6:30 बजे श्रृद्धांजलि दी। विदित है कि दो दिन पूर्व जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना का वाहन खाई में गिर गया था. इस हादसे में 10 जवान शहीद हुए थे जबकि अन्य जवान घायल हो गए थे. यह दुर्घटना जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में हुई थी जहां पर सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया था. डोडा जिले के भद्रवाह-चांबा के करीब खानी टॉप इलाके में यह दुर्घटना हुई दुर्घटना में सेना का बुलेट प्रूफ वाहन कुल 17 जवानों को लेकर के ऊंचाई वाले पोस्ट की तरफ जा रहा था. तभी ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में पलट गई. सेना और दुर्घटना के तत्काल बाद सेना तथा स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू कर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया तथा घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके उन्हें उधमपुर सैन्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। शहीद जवान आतंकवादी अभियान विरोधी दल राष्ट्रीय रायफल्स की चौथी बटालियन के थे। श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केशर सिंह चौधरी, बलराम पाटर, साहब सिंह कहार,चरण सिंह रघुवंशी, हीरालाल अहिरवार,उमेश साहू,तुलसीराम अहिरवार, से.नि. शिक्षक एम.एल. नायक एवं विनोद कुमार शर्मा , गिरधर आडवाणी, सहित संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थी शामिल हुए।
- मां नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान ड्रोन संचालन पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं इसके बावजूद भी आज मां नर्मदा के सेठानी घाट पर ड्रोन उड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है1
- ग्राम पंचायत भांंगिया में ग्राम सभा में वार्ड मेंबर भी नहीं आते हैं और सचिव जी आदि अधूरी ग्राम सभा में से उठकर चले जाते हैं ऐसे होती है हमारे यहां ग्राम सभा हमारे ग्राम पंचायत भांंगिया में ग्राम सभा के नाम पर सिर्फ मजाक किया जाता है इसके अलावा कुछ नहीं1
- सामूहिक श्रमदान करके दुधी नदी पर अन्हाई के पास 500 बोरियों का विशाल बोरी बंधान बनाया बनखेड़ी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् की नवांकुर संस्था सरस्वती ग्रामोदय शिक्षा विकास समिति गोबिंद नगर ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश के ग्राम विकास पखवाड़ा अंतर्गत सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वाबलंबन एवं स्वदेशी, शिक्षा एवं संस्कार, नशामुक्त समाज,गौ संरक्षण,के विषयों को लेकर सेक्टर सहित विकास खंड के विभिन्न ग्रामों में गतिविधियां आयोजित करती रहती है।इसी क्रम में सामूहिक श्रमदान के माध्यम से ग्राम अन्हाई के पास दुधी नदी पर जल संचयन को लेकर बोरी बंधान का निर्माण किया गया। ओमकार सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में संपन्न इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था सरस्वती ग्रामोदय शिक्षा विकास समिति गोबिंद नगर व भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोबिंद नगर व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अन्हाई की सहभागिता रही।इस अवसर पर अन्हाई से सरपंच प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा,गब्बर कुशवाहा सुरेश विश्वकर्मा,रिषभ कुशवाहा मोहित पटैल संतोष पटैल, तीरथ पटैल, वलवान पटैल, टीकाराम बडकुर मदन कुशवाहा, विनोद पटैल महेंद्र सिंह राजपूत, परामर्शदाता मकरन सिंह कुशवाहा, गोबिंद पटैल, ज्योति ,श्री मंत पटैल, प्रस्फुटन समितियों के सदस्य,सी एम सी एल डी पी के विद्यार्थी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।1
- भोपाल में बड़ा हादसा टल जिन्नौरी कप्तान शादी हॉल के सामन तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।1
- बिग ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल एक वायरल खबर आ रही है भोपाल बरखेड़ी ऐशबाग स्टेडियम जवाहर कॉलोनी क्वार्टर में रहने वाली है इस चोर को पहचान लीजिए अगर यह कर आपको कहीं भी दिखती है सावधान रहिए2
- NEWS INDIA56 को लाइक और शेयर करे1
- मध्य प्रदेश के सीहोर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, अंतिम संस्कार की राख में मिली जली हुई सर्जिकल कैंची। परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। जांच जारी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार।1
- अमृत सेवा समिति द्वारा संचालित हो रही सरकारी अस्पताल में शीत ऋतु में हर आज शनिवार को शाम को 7 बजे अमृत दूध बिस्किट सेवा वितरण में आज माहेश्वरी सोशल ग्रुप मातृ शक्ति द्वारा दूध बिस्किट सेवा वितरण किया गया अनेक समाज की भलाई में सहयोग करने वाली माहेश्वरी सोशल ग्रुप द्वारा सुबह अस्पताल पहुंच कर सेवा की अमृत सेवा समिति द्वारा संचालित अनेक सेवाओं में अनेक संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है इसी कड़ी में माहेश्वरी सोशल ग्रुप मातृ शक्ति सेवा में आज सुबह अस्पताल पहुंच कर सेवा की अमृत सेवा समिति सेवकों द्वारा सभी माहेश्वरी समाज मातृ शक्ति को हार्दिक आभार व्यक्त किया सोशल ग्रुप मातृ शक्ति द्वारा अमृत सेवा समिति द्वारा संचालित अनेक सेवाओं में सहयोग करने की बात रखी,,अनेक जरूरतमंद सेवाओं में सहयोगी बनेंगे ग्रुप में सीमा गट्टानी,रुचि सोडाणी, प्रीति भट्टर ,तृप्ति चांडक ,मोना मोहता , निधि राठी, पूजा हुरकट, रश्मि गोदानी, वर्षा गोदानी उपस्थित रही,, अमृत सेवा समिति द्वारा सुबह दूध बिस्किट सेवा और शाम को अमृत भोजन सेवा वितरण किया जा रहा है अमृत सेवक सुखदेव सिंह कालोटी ने बताया अमृत सेवा में इस शीत ऋतु में आखिरी नेकी की दीवार गांव मैली में आयोजित होगी सभी सहयोगियों का नेकी की दीवार में सेवाएं देने की अपील करती है अमृत सेवा में उदय राजपूत, मनोज सिलावट, मनोज नागोत्रा सुजीत पटवा ,प्रदीप बेलवंशी,गोपाल साहू संजय शुक्ला, सुभाष अग्रवाल बेनी प्रजापति संजय गुरु, राजू रघुवंशी यशु गंगेले अनुराग मालपानी कमलेश भाऊ अनेक सेवक सेवा में जुटे हुए है1