Shuru
Apke Nagar Ki App…
लड़की कहती रही " हम जय श्री राम जोर से बोल देंगे लेकिन प्लीज ये सब मत करो ", मध्यप्रदेश के इंदौर मे क्रिसमस मना रहे प्रोग्राम मे हिंदूवादी संगठन के लोगो ने जमकर तोड़फोड़ की , तोड़फोड़ से बचने के लिए प्रोग्राम आयोजन कराने वाली महिला ने भावुक होकर कहा , हम जोर से जय श्री राम बोलते है , लेकिन ये सब ना करो , ये किसी की मेहनत है , किसी की ख़ुशी है ,
MAKKI TV NEWS
लड़की कहती रही " हम जय श्री राम जोर से बोल देंगे लेकिन प्लीज ये सब मत करो ", मध्यप्रदेश के इंदौर मे क्रिसमस मना रहे प्रोग्राम मे हिंदूवादी संगठन के लोगो ने जमकर तोड़फोड़ की , तोड़फोड़ से बचने के लिए प्रोग्राम आयोजन कराने वाली महिला ने भावुक होकर कहा , हम जोर से जय श्री राम बोलते है , लेकिन ये सब ना करो , ये किसी की मेहनत है , किसी की ख़ुशी है ,
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- 24 घंटे में सुलझा फुटी कोठी हत्या काण्ड चारों आरोपी गिरफतार।1
- लड़की कहती रही " हम जय श्री राम जोर से बोल देंगे लेकिन प्लीज ये सब मत करो ", मध्यप्रदेश के इंदौर मे क्रिसमस मना रहे प्रोग्राम मे हिंदूवादी संगठन के लोगो ने जमकर तोड़फोड़ की , तोड़फोड़ से बचने के लिए प्रोग्राम आयोजन कराने वाली महिला ने भावुक होकर कहा , हम जोर से जय श्री राम बोलते है , लेकिन ये सब ना करो , ये किसी की मेहनत है , किसी की ख़ुशी है ,1
- 27 दिसंबर को इंदौर के अधिकतर हिस्सों में पानी की टंकियां नहीं भरने की वजह से नर्मदा का पानी सप्लाई नहीं होगा1
- इंदौर में 27. दिसंबर 2025...को नर्मदा का पानी सप्लाई नहीं होगा भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को 27 दिसंबर 2025 को नर्मदा कापानी सप्लाई नहीं होगा क्योंकि नर्मदा के पंपों को सोलर पावर से जोड़ने की प्रक्रिया 26 दिसंबर 20 25 को हुई थी इस वजह से जलुद के पंप 26 तारीख को बंद रहे और इंदौर में नर्मदा की टंकियां नहीं भर पाए इस वजह से पानी सप्लाई में बाधा आई है1
- Post by प्रेस क्लब अध्यक्ष बेटमा रणजीत मंडलोई1
- अंतर्राष्ट्रीय पंचनाम जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मोहन जी भारती को वाट्सअप पर मिली जान से मारने की धमकी।। शिवरात्रि का कार्यक्रम नहीं करने का दिया संदेश।।। माकड़ौन से रिपोर्टर पत्रकार विजय देवड़ा तराना - मां अहिल्या की पावन धरा में बाबा तिलभांडेश्वर मंदिर के पीठाधीश महंत मोहन जी भारती को वाट्सअप के माध्यम से जान से मारने की धमकी भरा मैसेज प्राप्त हुआ।।तराना के गलियारों में हलचल शुरू हो गई।।ज्ञात हो कि महंत मोहन जी भारती श्री पंचनाम जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है जिस अखाड़े को सिंहस्थ में प्रथम स्नान की मान्यता प्राप्त है।।जैसे ही यह सूचना नगर में फैली महंत श्री के पास उनके भक्तों का तांता सा लग गया।।।जब पत्रकारों द्वारा महंत श्री से बातचीत की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि आने वाली शिवरात्रि पर तिलभांडेश्वर मंदिर प्रांगण में प्रसिद्ध गायक प्रकाश माली के भजनों की प्रस्तुति के उपलक्ष्य में एक बहुत ही विशाल कार्यक्रम होना है जिसमें लाखों की संख्या में भक्तों का आना तय है।।इस कार्यक्रम को नहीं करने को लेकर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वाट्सअप नम्बर 821057626568 से जान से मारने की धमकी महंत श्री को दी गई।।ओर उस पर साफ साफ लिखा गया कि आपके द्वारा अगर इस प्रकार के कार्यक्रम किए गए तो हम आपको नहीं छोड़ेंगे।। इस प्रकार की धमकी उनको पूर्व में भी दान पेटी में एक चिट्ठी के माध्यम से मिल चुकी है।।।महंत जी के द्वारा स्थानीय थाने पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दी गई धमकी के लिए आवेदन दिया गया।।।साइबर के माध्यम से इस व्यक्ति की ओर नंबर की जांच की जाएगी और जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।।।।मोहन जी भारती के द्वारा के पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन जी यादव को भी इस बारे में अवगत करा दिया गया है।।ओर सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस जवानों की भी मांग उनके द्वारा की गई है और जल्दी ही ऐसे अपराधी को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजने की अपील की।जिससे नगर में इस प्रकार के धर्म के कार्य होने पर कोई भी व्यक्ति विशेष की आगे ऐसे कृत्य करने की हिम्मत ना हो।।।महंत श्री ने ये भी अपील की है आने वाले कार्यक्रम में ओर भी संख्या बढ़ चढ़कर भाग ले ।।ओर यह संख्या लाखों तक पहुंचे। जिससे इस प्रकार की धमकी देने वालों को भी ये संदेश मिले कि सनातन पर उंगली उठाने से सनातनी दबने वाले नहीं है हम ओर भी बढ़चढ़कर इस कार्य को करेंगे।।।। महंत जी के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है इसके लिए हमने साइबर टीम को जिस नंबर से मैसेज आया है भेज दिया है उनके द्वारा मोबाइल नंबर के ip एड्रेस को निकाल कर आरोपी की तलाश की जाएगी। रामनारायण जी भदौरिया थाना प्रभारी तराना2
- Post by विजय द्विवेदी1
- इन्दौर में सिजिंग एजेंट की चाकू मारकर की हत्या युवती पर कमेंट करने पर हूआ था विवाद। इंदौर के द्वारकापुरी ,व अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के समीप सोमवार देर रात यश भान सिजिंग एजेंट की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। सिगरेट पीने के दौरान हुए विवाद के समझौते के बहाने उसे मिलने बुलाया गया था। युवती चारू परदेशी व उसके प्रेमी रोहित और दो अन्य साथियों ने मिलकर यश पर कई बार चाकू से हमले किए। जिससे यश भान घायल हो गया।घायल होने पर यश को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने यश भान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चारु परदेशी व रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस प्रशासन द्वारा केस की जांच की जा रही है।1