**गोपालन को लेकर,खाटूश्याम गोशाला समिति,भुवाखेड़ी की बैठक समपन्न।* *खाटू श्याम गोशाला के पास की पहाड़ी पर होगा,खाटूश्याम जी का मंदिर निर्माण।* छबड़ा:खाटूश्याम गो शाला समिति भुवाखेड़ी की बैठक अध्यक्ष रमेश चन्द धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुयीं।बैठक में गो शाला में हो रहे गोपालन ओर गोशाला की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।बैठक में धरणीधर जयंती पर स्थानीय विधायक महोदय प्रताप सिंह सिंघवी को खाटूश्याम गो शाला में गोवंश के लिए शुध्द पेयजल हेतु ट्यूबवेल मय मोटर बिजली कनेक्शन,बाउंड्री वाल,जल स्टॉक ठन्की,पशु खेल,नन्दीशाला ओर गो शाला की सुविधाओं के विस्तार हेतु, धनराशि उपलब्ध कराने हेतु,ज्ञापन दिया गया था लेकिन विधायक महोदय द्वारा अभी तक स्थानीय गोशाला के विस्तार एवं सुविधाओं के लिए विधायक कोष से अभी तक आश्वासन के अलावा कोई राहत प्रदान नही की गयीं,जबकि भुवाखेड़ी के ग्रामवासियों ने अपने बलबूते ही 30 लाख रुपये का चन्दा इकठ्ठा कर लगभग 300 लावारिश गोवंश के लिए विशाल चारे का स्टॉक भण्डार निर्माण कर स्वयं के बलबूते ही पानी का भी इन्तजाम कर पिछले 11 मास से लगभग 300 गायों का पालन-पोषण किया जा रहा है।खाटूश्याम गो शाला समिति भुवाखेड़ी द्वारा,झरखेड़ी केम्प में खसरा नम्बर 30 की गैर मुमकिन पहाड़ की 16 बीघा भूमि गोवंश की रक्षार्थ चरागाह के रूप में गो शाला समिति को आवण्ठन के लिए आवेदन कर रखा है लेकिन अभी तक स्थानीय उपखण्ड अधिकारी,तहसील प्रशासन द्वारा गोशाला,चरागाह हेतू भूमि का आवण्ठन कर पट्टा नही सौंपा गया।गो शाला की ई मेल से राज्य के मुख्यमंत्री महोदय,गोपालन मंत्री,ऊर्जा मंत्री सहित विधायक,सांसद,प्रधान महोदय को भी गोशाला के लिए आर्थिक और भौतिक संसाधनों के विस्तार की मांग को लेकर गीशाला की मदद करने हेतु अवगत कराया जा चुका है।गोशाला समिति के सदस्त,रामस्वरूप,रामनिवास,रघुवीर,बनवारी,रूपनारायण,रामनिवास,मोहन लाल,बाबूलाल,प्रेमनारायण,जगदीश,बलराम,हेमराज सहित समस्त ग्राम वासी भुवाखेड़ी के गो रक्षकों ओर अन्य सदस्यों नें राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से गोवंश के हित में निर्णय कर,खाटूश्याम गोशाला की आर्थिक रूप से मदद करने की अपील की गयीं।विधित हो वर्तमान सत्र में किसानों की खरीब की फसलें खराब हो चुकी है,गोपालन हेतु आमजन से दान मिलने की संभावनाएं कम है।आगामी दिनों गोवंश की ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए गोवंश की रक्षार्थ खाटूश्याम बाबा के मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन/शिलान्यास) के लिए अमीरपुर खेड़ी(भुवाखेड़ी)सादली की पहाड़ी पर 3 या 4 नवंबर 2025, सोमवार, को दोपहर 3:06 बजे से अगले दिन सुबह 2:06 बजे के बीच गोशाला की पहाड़ी पर मन्दिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कर लगे पेड़ो को बचाने और नये पेड़-पौधों को लगाकर,उपयोगी वृक्षारोपण करने का,निर्णय लिया गया।
**गोपालन को लेकर,खाटूश्याम गोशाला समिति,भुवाखेड़ी की बैठक समपन्न।* *खाटू श्याम गोशाला के पास की पहाड़ी पर होगा,खाटूश्याम जी का मंदिर निर्माण।* छबड़ा:खाटूश्याम गो शाला समिति भुवाखेड़ी की बैठक अध्यक्ष रमेश चन्द धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुयीं।बैठक में गो शाला में हो रहे गोपालन ओर गोशाला की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।बैठक में धरणीधर जयंती पर स्थानीय विधायक महोदय प्रताप सिंह सिंघवी को खाटूश्याम गो शाला में गोवंश के लिए शुध्द पेयजल हेतु ट्यूबवेल मय मोटर बिजली कनेक्शन,बाउंड्री वाल,जल स्टॉक ठन्की,पशु खेल,नन्दीशाला ओर गो शाला की सुविधाओं के विस्तार हेतु, धनराशि उपलब्ध कराने हेतु,ज्ञापन दिया गया था लेकिन विधायक महोदय द्वारा
अभी तक स्थानीय गोशाला के विस्तार एवं सुविधाओं के लिए विधायक कोष से अभी तक आश्वासन के अलावा कोई राहत प्रदान नही की गयीं,जबकि भुवाखेड़ी के ग्रामवासियों ने अपने बलबूते ही 30 लाख रुपये का चन्दा इकठ्ठा कर लगभग 300 लावारिश गोवंश के लिए विशाल चारे का स्टॉक भण्डार निर्माण कर स्वयं के बलबूते ही पानी का भी इन्तजाम कर पिछले 11 मास से लगभग 300 गायों का पालन-पोषण किया जा रहा है।खाटूश्याम गो शाला समिति भुवाखेड़ी द्वारा,झरखेड़ी केम्प में खसरा नम्बर 30 की गैर मुमकिन पहाड़ की 16 बीघा भूमि गोवंश की रक्षार्थ चरागाह के रूप में गो शाला
समिति को आवण्ठन के लिए आवेदन कर रखा है लेकिन अभी तक स्थानीय उपखण्ड अधिकारी,तहसील प्रशासन द्वारा गोशाला,चरागाह हेतू भूमि का आवण्ठन कर पट्टा नही सौंपा गया।गो शाला की ई मेल से राज्य के मुख्यमंत्री महोदय,गोपालन मंत्री,ऊर्जा मंत्री सहित विधायक,सांसद,प्रधान महोदय को भी गोशाला के लिए आर्थिक और भौतिक संसाधनों के विस्तार की मांग को लेकर गीशाला की मदद करने हेतु अवगत कराया जा चुका है।गोशाला समिति के सदस्त,रामस्वरूप,रामनिवास,रघुवीर,बनवारी,रूपनारायण,रामनिवास,मोहन लाल,बाबूलाल,प्रेमनारायण,जगदीश,बलराम,हेमराज सहित समस्त ग्राम वासी भुवाखेड़ी के गो रक्षकों ओर अन्य सदस्यों नें राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से गोवंश के हित में निर्णय कर,खाटूश्याम गोशाला की आर्थिक रूप
से मदद करने की अपील की गयीं।विधित हो वर्तमान सत्र में किसानों की खरीब की फसलें खराब हो चुकी है,गोपालन हेतु आमजन से दान मिलने की संभावनाएं कम है।आगामी दिनों गोवंश की ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए गोवंश की रक्षार्थ खाटूश्याम बाबा के मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन/शिलान्यास) के लिए अमीरपुर खेड़ी(भुवाखेड़ी)सादली की पहाड़ी पर 3 या 4 नवंबर 2025, सोमवार, को दोपहर 3:06 बजे से अगले दिन सुबह 2:06 बजे के बीच गोशाला की पहाड़ी पर मन्दिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कर लगे पेड़ो को बचाने और नये पेड़-पौधों को लगाकर,उपयोगी वृक्षारोपण करने का,निर्णय लिया गया।
- User8433Antah, Baran😡on 4 November
- #kotalive कल सुबह-सबह कोटा के केशवपुरा चौराहे पर दो बाइक सवार भिड़ गए... इनके झगड़े के बीच एंबुलेंस काफी देर तक फंसी रही...1
- मुंगावली में चौरसिया कैंटीन के ताले तोड़कर हजारों का माल ओर नकदी ले उड़े अज्ञात चोर मुंगावली। नगर के स्टेशन रोड महावीर हाईस्कूल एवं पेट्रोल पंप के सामने चौरसिया केन्टीन पर बीते रात अज्ञात चोरों ने शटर के ताले तोड़कर हजारों रुपए के खाने पीने का सामान और नकदी रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार राहुल चौरसिया ने बताया कि वह रात्रि 11.30 अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। आज सुवह जव उनके पिता दुकान पर पहुँचे तो देखा कि दुकान के ताले टूटे व गायब मिले जव दुकान का शटर खोलकर देखा तो दुकान से हजारों का माल गायब था जिसमें मेगी के पेकेट, नमकीन के पेकेट, पानी पाउन के पैकेट, पहेली पाउच के पैकेट, भेल के छोटे वाले पैकेट, विस्कुंट एवं अन्य तामान व नगदी करीब 2000/- रूपये के नौट एवं करीब 3 हजार रूपये की चिल्लर जिसमें 10,5,2,1 रुपये के सिक्के मौके पर से गायब मिले। दुकानदार ने आस पास तलाश किया लेकिन कोई सही पानकारी नहीं मिली। इसके बाद दुकान संचालक राहुल चौरसिया थाने में शिकायत करने पहुंचे और वहां पर एक लिखित आवेदन पुलिस को देकर आए। अब सोचने वाली बात यह है कि नगर की 24 घंटे व्यस्त रहने वाली मेन स्टेशन रोड पर ही चोरी की वारदातें हो रही है तो लगता है कि कहीं ना कहीं चोरों में पुलिस और कानून का खोफ खत्म होता जा रहा है और इनके हौसले बुलंद दिख रहे हैं। अगर जल्द ही पुलिस प्रशासन ने नगर में हो रही इन चोरीयो को रोकने के लिए ओर चोरों के खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठाया तो भविष्य में चोरों के हौसले और भी बुलंद हो सकते हैं ओर चोरियां भी बढ़ सकती हैं जिससे नगरवासियो को कई दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।4
- Post by User10231
- थाने से लेकर गांधी चौराहा से लेकर महावीर चौक तक पैदल मार्च निकाला गया थाना प्रभारी अनूप यादव1
- रिपोर्ट, हरिकृष्ण सोनी एडिटर इन चीफ जिला सागर।mob,7049459405, — थाना बांदरी, जिला सागर दिनांक: 19 दिसंबर 2025 *सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं भयानक पोस्ट फैलाने पर पुलिस की त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही* सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन में भय व भ्रम की स्थिति को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री संजीव उइके के निर्देशन में लगातार निगरानी एवं सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खुरई श्री सचिन परते के नेतृत्व में थाना बांदरी पुलिस को दिनांक 18.12.2025 को साइबर कंट्रोल से सूचना प्राप्त हुई कि संजय पिता कमलेश विश्वकर्मा, निवासी रजवांस, थाना बांदरी द्वारा स्वयं के द्वारा जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना बांदरी पुलिस ने तत्परता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल कार्यवाही की और मौके पर पहुंचकर संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संजय विश्वकर्मा ने स्वीकार किया कि उसने सोशल मीडिया पर लाइक एवं व्यू बढ़ाने के उद्देश्य से कीटनाशक की खाली व साफ डिब्बी में गाय का दूध भरकर पीने का वीडियो बनाया एवं उसे जहरीला पदार्थ सेवन दर्शाते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। तथ्यों की पुष्टि एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पुलिस द्वारा संजय विश्वकर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मालथोन ले जाया गया, जहां उपस्थित चिकित्सक द्वारा परीक्षण उपरांत उसे पूर्णतः स्वस्थ घोषित किया गया। उक्त घटना के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि सोशल मीडिया पर फैलाया गया वीडियो पूर्णतः भ्रामक, तथ्यहीन एवं जनमानस में भय उत्पन्न करने वाला था, जिस पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। *उल्लेखनीय भूमिका* उक्त त्वरित एवं सराहनीय कार्यवाही में उप निरीक्षक गनपत सिंह बुंदेला, प्रधान आरक्षक जोगेन्द्र राजपूत, प्रधान आरक्षक दीपक शुक्ला, प्रधान आरक्षक हेतराम, प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार, आरक्षक अरविंद एवं आरक्षक रामप्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। *पुलिस की आमजन से अपील* सागर पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि: सोशल मीडिया पर भ्रामक, झूठी या सनसनीखेज पोस्ट न करें। इस प्रकार की पोस्ट से आपका एवं अन्य लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता है। सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध दंडात्मक एवं वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है। सागर पुलिस सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखते हुए कानून-व्यवस्था, जन-सुरक्षा एवं सामाजिक शांति बनाए रखने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।1
- बीना। नगर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। साध्वी प्रभा भक्ति ज़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन1
- #protest ढाका में 17 दिसंबर को भारतीय दूतावास के बाहर जुलाई ओइक्या नाम को संगठन का विरोध प्रदर्शन...1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ और पब्लिक एप का सुबह का ताजा अपडेट। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हेड रमेश गांधी ने आज सुबह सर्किट हाउस में यूडीएच मंत्री झवर सिंह खर्रा से विशेष भेटवार्ता की।1
- चारों ने माता रानी का श्रृंगार चुरा लिया1