डंपर ने बाइक सवार को रौंदा,मौके पर युवक की दर्दनाक मौत,20 मीटर घसीटा शव, परिजनों में हड़कंप बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदोई उन्नाव मार्ग स्थित जक्तापुर गांव के सामने हरियाली ढाबा के निकट डफर ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि शव कई मीटर तक घिसटता चला गया।मिली जानकारी के अनुसार बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के भवानी खेड़ा गांव निवासी अमरसिंह का 20 वर्षीय बेटा सुजीत आज दोपहर एक बजे मल्लावां क्षेत्र के सुनासीर नाथ मंदिर में दर्शन करने गया था.जहां से वापस अपने मौसिया रामपाल निवासी अहिरन पुरवा आया था.जहां से वापस अपने घर लौट रहा था.इसी दौरान जकतापुर गांव के पहले सफीपुर निवासी राजीव सिंह पुत्र हरिराज सिंह उम्र 21 वर्ष की बाइक में डफर ने टक्कर मारी.उसी दौरान आगे चल रहे सुजीत की बाइक में टक्कर मार दी.जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.मृतक सुजीत अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर का था.बड़ा भाई सुनील ,सुधीर,सबसे छोटा अंकुल जिसमें दो भाइयों की शादी हो चुकी है।जिसमें मृतक सुजीत की शादी तय हो चुकी है।कल रविवार शाम 6 बजे दिल्ली से अपने घर लौटा था.घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।वही कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया डंफर व चालक को पुलिस ने मौके पकड़ लिया है.साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
डंपर ने बाइक सवार को रौंदा,मौके पर युवक की दर्दनाक मौत,20 मीटर घसीटा शव, परिजनों में हड़कंप बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदोई उन्नाव मार्ग स्थित जक्तापुर गांव के सामने हरियाली ढाबा के निकट डफर ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि शव कई मीटर तक घिसटता चला गया।मिली जानकारी के अनुसार बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के भवानी खेड़ा गांव निवासी अमरसिंह का 20 वर्षीय बेटा सुजीत आज दोपहर एक बजे मल्लावां क्षेत्र के सुनासीर नाथ मंदिर में दर्शन करने गया था.जहां से वापस अपने मौसिया रामपाल निवासी अहिरन पुरवा आया था.जहां से वापस अपने घर लौट रहा था.इसी दौरान जकतापुर गांव के पहले सफीपुर निवासी राजीव सिंह पुत्र हरिराज सिंह उम्र 21 वर्ष की बाइक में डफर ने टक्कर मारी.उसी दौरान आगे चल रहे सुजीत की बाइक में टक्कर मार दी.जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.मृतक सुजीत अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर का था.बड़ा भाई सुनील ,सुधीर,सबसे छोटा अंकुल जिसमें दो भाइयों की शादी हो चुकी है।जिसमें मृतक सुजीत की शादी तय हो चुकी है।कल रविवार शाम 6 बजे दिल्ली से अपने घर लौटा था.घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।वही कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया डंफर व चालक को पुलिस ने मौके पकड़ लिया है.साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- User10534Andaman and Nicobar Islands😤on 6 August
- Post by Manoj Singh1
- *आरपीएफ रांची द्वारा नवजात शिशु को सुरक्षित बचाया गया* कमांडेंट श्री पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ रांची द्वारा ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 20.12.2025 को जांच के दौरान आरपीएफ पोस्ट रांची में ड्यूटी पर तैनात शिफ्ट अधिकारी एएसआई अरुण कुमार एवं महिला कांस्टेबल राखी कुमारी द्वारा रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर जीआरपी/रांची के समीप ओवरब्रिज के नीचे एक लगभग 03 माह के नवजात शिशु बालक को लावारिस अवस्था में पाया गया। घटना की सूचना तत्काल जीआरपी/रांची को दी गई। महिला कांस्टेबल राखी कुमारी द्वारा शिशु को सुरक्षित रूप से जीआरपी/रांची लाया गया तथा उसे सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया। इसके पश्चात आसपास मौजूद यात्रियों से पूछताछ की गई, किंतु कोई भी व्यक्ति शिशु के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सका। आगे की जांच के क्रम में स्टेशन परिसर के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, जिसमें एक अज्ञात पुरुष व्यक्ति शिशु को लेकर जाते हुए दिखाई दिया। हालांकि, फुटेज में शिशु को रखने का सटीक स्थान स्पष्ट नहीं था तथा उक्त व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी। इसके आधार पर रेलवे स्टेशन परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में व्यापक खोजबीन की गई, लेकिन संबंधित व्यक्ति का पता नहीं चल सका। सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के उपरांत शिशु बालक को जीआरपी/रांची की उपस्थिति में चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (सीडब्ल्यूसी), रांची को सुरक्षित रूप से सुपुर्द कर दिया गया।1
- बिजूपाड़ा कारकट चोरा के पास सड़क हादसा।1
- Post by Seema Kumari1
- यें गरीब किसान अपना जमीन बचाने के लिए अपना जान लगा देना पड़ रहा है जमीन के लिए फिर भी बच जाये हाय रे हार सोना झारखंड1
- Post by Parkashnageasiya Parkashnageasiya1
- विधानसभा में चर्चा संत रामपाल जी महाराज का1
- मेरा काम1
- "झारखंड में 'कोहरे का कोहराम': रांची समेत 20 जिलों में अलर्ट, रद्द हुईं 14 उड़ानें; जानें अपनी ट्रेन का हाल"1