झुथाहेडा कला गांव में मुख्यमार्ग में भरा पानी ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन पंचायत समिति बैजूपड़ा की ग्राम पंचायत बैजूपाडा के गांव झुथाहेडा कला में कुछ महिनो पूर्व मुख्यमार्ग पर सड़क बनाई गई थी जो कुछ ही दिनों में बैठ गई और जगह-जगह पानी भराव के कारण दो पहिया वाहन चालक व स्कूल के बच्चे कर कई बार चोटिल हो गये। इसको लेकर शनिवार शाम 5 बजेमुख्य गांव में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय मीणा छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश झुथाहेडा ने बताया ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि को कई बार अवगत कराने के बाद भी ,अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। गांव के मंदिर से लेकर बैरवा मोहल्ला तक सड़क बनाने की काफी पुरानी मांग है लेकिन अभी तक भी सड़क बनाने की बात को लेकर जनप्रतिनिधि मोन है । गांव के मुख मार्ग पर स्थित देवनारायण स्थान के आगे हमेशा पानी भरा रहता है जिससे धार्मिक आस्था भी आहत हो रही है। प्रत्येक गांव में मुख्य मार्ग के दोनों तरफ नालियां बनाई जाती है लेकिन जनप्रतिनिधियों को सड़क बनाते समय नाली बनाने की बात कही थी लेकिन नाली बनाने के नाम पर आश्वासन मिला जो अब तक भी नहीं बनी है कहीं कहीं विकास कार्यों को लेकर गांव के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है जो की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है लोकतंत्र में इस तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए अगर जल्द ही मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो पंचायत मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान जगलाल पटेल, रामफुल मीणा,रामफल मीणा, हरिओम ,टिंकल, धर्म सिंह जारवाल,मौनू झुथाहेडा, कालुराम, अनिल झुथाहेडा, मुकेश,लाला, आदि लोग मौजूद रहे।
झुथाहेडा कला गांव में मुख्यमार्ग में भरा पानी ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन पंचायत समिति बैजूपड़ा की ग्राम पंचायत बैजूपाडा के गांव झुथाहेडा कला में कुछ महिनो पूर्व मुख्यमार्ग पर सड़क बनाई गई थी जो कुछ ही दिनों में बैठ गई और जगह-जगह पानी भराव के कारण दो पहिया वाहन चालक व स्कूल के बच्चे कर कई बार चोटिल हो गये। इसको लेकर शनिवार शाम 5 बजेमुख्य गांव में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय मीणा छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश झुथाहेडा ने बताया ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि को कई बार अवगत कराने के बाद भी ,अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। गांव के मंदिर से लेकर बैरवा मोहल्ला तक सड़क बनाने की काफी पुरानी मांग है लेकिन अभी तक भी सड़क बनाने की बात को लेकर जनप्रतिनिधि मोन है । गांव के मुख मार्ग पर स्थित देवनारायण स्थान के आगे हमेशा पानी भरा रहता है जिससे धार्मिक आस्था भी आहत हो रही है। प्रत्येक गांव में मुख्य मार्ग के दोनों तरफ नालियां बनाई जाती है लेकिन जनप्रतिनिधियों को सड़क बनाते समय नाली बनाने की बात कही थी लेकिन नाली बनाने के नाम पर आश्वासन मिला जो अब तक भी नहीं बनी है कहीं कहीं विकास कार्यों को लेकर गांव के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है जो की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है लोकतंत्र में इस तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए अगर जल्द ही मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो पंचायत मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान जगलाल पटेल, रामफुल मीणा,रामफल मीणा, हरिओम ,टिंकल, धर्म सिंह जारवाल,मौनू झुथाहेडा, कालुराम, अनिल झुथाहेडा, मुकेश,लाला, आदि लोग मौजूद रहे।
- पहले करते थे रेकी फिर डालते थे डकैती व्यापारी से लूट करने वाले पांच बदमाशों को निहालगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार एक बाल अपचारी को पकड़ा दो देसी कट्टा 315 दो मोटरसाइकिल बरामद धौलपुर निहालगंज पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा किया पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद 100 से अधिक सीसी फुटेज को चेक किया तब निहालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली निहालगंज थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कमला नगर कॉलोनी निवासी व्यापारी गणेशी लाल ने निहालगंज थाना में उपस्थित होकर मामला दर्ज कराया कि मैं अपनी दुकान बढ़कर घर को जा रहा था तभी शाम के वक्त 5 से 6 लोग लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं मामले को संज्ञान में लेकर निहालगंज पुलिस ने बड़ी मस्कत के पास सीसी फुटेज चेक करके पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वही उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल साथ में दो देसी कट्टे 315 बोर बरामद किए हैं पांच लोगों को किया गिरफ्तार एक बाल अपचारी को पकड़ा है3
- ❤️🔥💖1
- Galta ghat mandir rameshchandtetva1
- Happy 😊 Birthday 🎁 Boss Dhundhiram Meena ji dhundhirammeena rasjagmohanmeena1
- Aankhiya te maregi1