थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 07 जनवरी 2026 को आवेदक बिजली किन्नर निवासी फाटक गली थाना सुरियावां जनपद भदोही द्वारा मंजू हाजी किन्नर व लाल चंद्र उर्फ पूजा किन्नर के विरुद्ध कस्बा सुरियावां क्षेत्र में "बधाई नहीं मांगने की" धमकी देने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। प्रार्थना पत्र की जांच के संबंध में आवेदिका बिजली किन्नर बधाई मांगने के लिए अपना क्षेत्र बढ़ाना चाहती हैं। किंतु आवेदिका बिजली किन्नर की गुरु मंजू हाजी द्वारा पूर्व में बधाई मांगने का क्षेत्र निर्धारित किया जा चुका था। किन्नर समुदाय के अन्य किन्नर बिजली किन्नर के इस मांग का विरोध कर रहे थे। धर्म परिवर्तन संबंधित आरोप असत्य एवं निराधार प्रतीत हो रहा है। प्रकरण बधाई मांगने हेतु क्षेत्र को लेकर है। क्षेत्राधिकारी भदोही द्वारा प्रकरण की जांच की जा रही है जांचोंपरांत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। *श्री शुभम अग्रवाल,* अपर पुलिस अधीक्षक भदोही की बाईट~
थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 07 जनवरी 2026 को आवेदक बिजली किन्नर निवासी फाटक गली थाना सुरियावां जनपद भदोही द्वारा मंजू हाजी किन्नर व लाल चंद्र उर्फ पूजा किन्नर के विरुद्ध कस्बा सुरियावां क्षेत्र में "बधाई नहीं मांगने की" धमकी देने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। प्रार्थना पत्र की जांच के संबंध में आवेदिका बिजली किन्नर बधाई मांगने के लिए अपना क्षेत्र बढ़ाना चाहती हैं। किंतु आवेदिका बिजली किन्नर की गुरु मंजू हाजी द्वारा पूर्व में बधाई मांगने का क्षेत्र निर्धारित किया जा चुका था। किन्नर समुदाय के अन्य किन्नर बिजली किन्नर के इस मांग का विरोध कर रहे थे। धर्म परिवर्तन संबंधित आरोप असत्य एवं निराधार प्रतीत हो रहा है। प्रकरण बधाई मांगने हेतु क्षेत्र को लेकर है। क्षेत्राधिकारी भदोही द्वारा प्रकरण की जांच की जा रही है जांचोंपरांत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। *श्री शुभम अग्रवाल,* अपर पुलिस अधीक्षक भदोही की बाईट~
- *यूपी- सलमान खान तो अच्छे एक्टर हैं,मैंने शाहरुख खान के लिए कहा था,यूपी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह।*1
- बदायूं म्याऊं: बाजार में चावल ग्राहक लेने आया, तो आपस में दुकानदार ही भिंड गए, #latestnews #news1
- Post by Sandeep Pal2
- चाइनीज मांझे से डॉक्टर की गर्दन कटी, तड़पकर मौत: जौनपुर में बाइक से घर लौट रहे थे, स्किन के साथ हड्डी भी कटी1
- babura chamar basti me raste ko lekar deli vivad ho raha hai yaha par gadi ati hai to raste me ake khade ho jate hai aur prasashan se guhar lagate hai to ake mamla sant kar ke chali jati hai lekin ham logo ko ane jane ko bahot dikkat hai aur raste kedono side ghur lagaye huye hai aur adhe chakrot par ki hauda rakhe huye hai hame sarkar se nivedan hai rasta dilalajay1
- वाराणसी P WD सुल्तानपुर से कबीरपुर जाने आने की परेशानी जनता की जलकल विभाग मनमानी कर है न विधायक विचार प्रधान नहीं2
- मिर्जापुर के लल्ला घाट पर मटरू महावीर मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार ,और साथ ही बच्चों और बूढ़ों के लिए ओपेन जिम की भी हुई शुरुआत। घाट का सुंदरीकरण भी किया गया, जिससे वहां की जनता बहुत खुश है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने किया, जिसमें भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा, वार्ड के सभासद धीरज सोनकर, और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। संगीत जागरण के कलाकारों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। व साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया3
- लंका थाना अंतर्गत थाना प्रभारी राजकुमार और उनकी टीम ने हीरोइन तस्करी करने वाले को पकड़ातस्करी1
- मिर्जापुर: सौतेली मां और भाई की कर दी हत्या,मिर्जापुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, #crime #viral1