Shuru
Apke Nagar Ki App…
Slug - मिर्जापुर के लल्ला घाट पर विकास की नई शुरुआत, मंदिर जीणोद्धार ओपन जिम का मिर्जापुर के लल्ला घाट पर मटरू महावीर मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार ,और साथ ही बच्चों और बूढ़ों के लिए ओपेन जिम की भी हुई शुरुआत। घाट का सुंदरीकरण भी किया गया, जिससे वहां की जनता बहुत खुश है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने किया, जिसमें भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा, वार्ड के सभासद धीरज सोनकर, और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। संगीत जागरण के कलाकारों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। व साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया
Mirzapur Samachar
Slug - मिर्जापुर के लल्ला घाट पर विकास की नई शुरुआत, मंदिर जीणोद्धार ओपन जिम का मिर्जापुर के लल्ला घाट पर मटरू महावीर मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार ,और साथ ही बच्चों और बूढ़ों के लिए ओपेन जिम की भी हुई शुरुआत। घाट का सुंदरीकरण भी किया गया, जिससे वहां की जनता बहुत खुश है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने किया, जिसमें भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा, वार्ड के सभासद धीरज सोनकर, और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। संगीत जागरण के कलाकारों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। व साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- मिर्जापुर में मकर संक्रांति के अवसर पर मां विंध्यवासिनी धाम में विंध्य पंडा समाज की ओर से खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। वर्ष 1992 से चली आ रही इस परंपरा के तहत इस वर्ष मां को लगभग 51 कुंतल खिचड़ी का भोग लगाया गया, जिसे श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में बांटा गया।4
- Post by Bhagantubind4
- सिंधोरा डगमगपुर गौशाला के पास 10 घर हैं पर पानी और नाली नहीं है भाई यह वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें1
- वन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से आदिवासियों पर अत्याचार, सांसद सुदामा प्रसाद1
- थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 07 जनवरी 2026 को आवेदक बिजली किन्नर निवासी फाटक गली थाना सुरियावां जनपद भदोही द्वारा मंजू हाजी किन्नर व लाल चंद्र उर्फ पूजा किन्नर के विरुद्ध कस्बा सुरियावां क्षेत्र में "बधाई नहीं मांगने की" धमकी देने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। प्रार्थना पत्र की जांच के संबंध में आवेदिका बिजली किन्नर बधाई मांगने के लिए अपना क्षेत्र बढ़ाना चाहती हैं। किंतु आवेदिका बिजली किन्नर की गुरु मंजू हाजी द्वारा पूर्व में बधाई मांगने का क्षेत्र निर्धारित किया जा चुका था। किन्नर समुदाय के अन्य किन्नर बिजली किन्नर के इस मांग का विरोध कर रहे थे। धर्म परिवर्तन संबंधित आरोप असत्य एवं निराधार प्रतीत हो रहा है। प्रकरण बधाई मांगने हेतु क्षेत्र को लेकर है। क्षेत्राधिकारी भदोही द्वारा प्रकरण की जांच की जा रही है जांचोंपरांत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। *श्री शुभम अग्रवाल,* अपर पुलिस अधीक्षक भदोही की बाईट~1
- Post by Sandeep Pal2
- *"भारत गुलाम इसलिए हुआ कि जितने गद्दार थे, जन्म से हिंदू थे. जो जन्म से हिंदू है,हिन्दुत्व को मिटाना चाहते है,औरंगजेब की नाजायज औलादें है"-घनघोर कांग्रेसी और सपाई रहने के बाद भाजपाई बनने को अग्रसर, आचार्य प्रमोद कृष्णम् हिन्दू सम्मेलन में अपने आक्रामक विचार रखते हुए। वीडियो वायरल*1
- बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती के जन्मदिन के अवसर पर मिर्जापुर में "जनकल्याणकारी दिवस" मनाया गया। सिटी क्लब के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बीएसपी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और बहन मायावती के नेतृत्व में पार्टी की उपलब्धियों की चर्चा की। *मुख्य अतिथि ने किया बाबा साहब और मान्यवर काशीराम साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित* कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुड्डू राम ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर और मान्यवर काशीराम साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और कहा कि बहन मायावती के जन्मदिन पर हम सभी को शोषित, वंचित, दलित और पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए काम करने का संकल्प लेना चाहिए।4